SBI Cash Withdrawal Limit कितनी है एक दिन में बैंक से कितना पैसा निकाल सकते हैं?

बैंक में हर व्यक्ति का अकाउंट होता है और वो उससे रोजाना लेनदेन करता है. लेकिन कभी आपने सोचा है कि आप एक दिन में ATM से और बैंक ब्रांच से कितना कैश निकाल सकते हैं. हम आपको बताने वाले हैं SBI Cash Withdrawal Limit के बारे में. क्योंकि अधिकतर लोगों के अकाउंट सिर्फ SBI में ही है. 

अगर आपका अकाउंट भी SBI में है और आप रोजाना लेनदेन करते हैं तो आपको जरूर जानना चाहिए की आप SBI Branch से एक दिन में कितना पैसा निकाल सकते हैं और आप SBI और Non SBI ATM से एक दिन में कितना Cash Withdrawal कर सकते हैं. 

बैंक से कितना पैसा निकाल सकते हैं?

बैंक से आप चाहे जितना पैसा निकाल सकते हैं. बस आपके अकाउंट में पैसा होना चाहिए और बैंक के पास उतना कैश होना चाहिए जितनी आपको जरूरत है. लेकिन फिर भी बैंक से पैसा निकालने के कुछ रुल्स हैं जिन्हें आपको मानना पड़ता है. 

SBI Home Branch से पैसा निकालने के नियम – SBI cash withdrawal limit from home branch

Home Branch उस ब्रांच को कहा जाता है जिसमें आपका अकाउंट होता है. वो चाहे सेविंग अकाउंट हो या करंट अकाउंट. आपने जिस बैंक अकाउंट में ओपन करवाया था वही आपकी Home Branch कहलाती है. यदि आपका अकाउंट SBI में है तो आपके लिए अकाउंट से पैसा निकालने के लिए नियम इस प्रकार है. 

– आप होमब्रांच से एक दिन में चाहे जितने पैसे निकाल सकते हैं, बशर्ते रकम आपके अकाउंट में हो. 

– आप कैश पर्ची की मदद से सिर्फ 50 हजार रुपये एक दिन में निकाल सकते हो.  

– 50 हजार से अधिक रकम निकालने के लिए आपको चेक का प्रयोग करना होगा. 

– आप होम ब्रांच से एक महीने में चार बार कैश निकाल सकते हैं. यदि आप इससे ज्यादा बार कैश निकालते हैं तो आपको 15 रुपये प्रत्येक बार देना होते हैं जो आपके अकाउंट से ही कट जाते हैं. 

– आपकी होम ब्रांच पर सभी तरह के गैर वित्तीय लेनदेन बैलेंस इंक्वायरी, एटीएम पिन बदलना, मिनी स्टेटमेंट निकालना वगैरह निशुल्क होते हैं.

– आप होम ब्रांच से एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में पैसे भी निशुल्क ट्रांसफर कर सकते हैं. इसके अलावा ATM की मदद से भी निशुल्क कर सकते हैं. 

SBI Non Home Branch से पैसा निकालने के नियम 

Non Home Branch उस ब्रांच को कहते हैं जो SBI की वो शाखा होती है जिसमें आपका अकाउंट नहीं होता है. कभी मान लीजिए की आपको किसी दूसरे शहर में पैसे निकालने की जरूरत पड़ गई तो आप SBI की दूसरी शाखा में जाकर पैसे निकाल सकते हैं.

एक SBI Account holder अपनी Passbook और Withdrawal form के साथ एक दिन में Non Home Branch से 25 हजार रुपये तक निकाल सकता है. ये सीमा Home Branch में  50 हजार रुपये होती है. इसके अलावा आप चेक के माध्यम से एक दिन में 1 लाख रुपये तक निकाल सकते हैं.  

SBI ATM Cash Withdrawal Limit

SBI Account Holder अपने डेबिट कार्ड की मदद से भी पैसा निकाल सकते हैं. इसके लिए वे ATM जाकर अपने खाते से पैसा निकाल सकते हैं. आपको ब्रांच पर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. लेकिन ATM से आप एक दिन में कुछ लिमिटेड रकम ही निकाल सकते हैं. 

SBI के ATM से कैश निकालने की लिमिट सामान्य तौर पर 10 हजार रुपये होती है, लेकिन कुछ ATM पर आपको ये लिमिट 15 से 20 हजार रुपये निकालने की भी मिल सकती है. आप अपने कार्ड के आधार पर एक दिन में 20 हजार से 50 हजार रुपये तक निकाल सकते हैं. बस एक बात का ध्यान रखें कि 10 हजार से ज्यादा की रकम निकालने पर आपको OTP देना होगा जो आपके रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर पर आएगा.  

इसके अलावा आप ATM Machine से सिर्फ एक महीने में सिर्फ 4 बार ही पैसे निकाल सकते हैं. इससे ज्यादा बार निकालने पर आपको हर लेनदेन पर 15 रुपये GST का भुगतान करना होता है. ये चार्ज आपके अकाउंट से कट जाता है.  

कितने कैश पर TDS लगता है?

आपके अकाउंट में जमा धन को निकालना आपका अधिकार है लेकिन एक वित्तीय वर्ष में यदि आप बैंक से ज्यादा मात्रा में कैश निकलते हैं तो उस पर आपको टैक्स देना होता है जिसे TDS यानि Tax Deducted at Source कहा जाता है. 

ये नियम इनकम टैक्स रिटर्न फ़ाइल करने वालों के लिए अलग है और नहीं फ़ाइल करने वालों के लिए अलग है. 

– जो लोग इनकम टैक्स रिटर्न फ़ाइल नहीं करते हैं. यदि वे एक वित्तीय वर्ष में 20 लाख रुपये से अधिक रकम अपने खाते से कैश निकालते हैं तो उस पर 2 प्रतिशत TDS काट लिया जाता है. 

– इनकम टैक्स रिटर्न फ़ाइल नहीं करने वाले यदि साल भर में एक करोड़ रुपये कैश निकालते हैं तो उस पर 5 प्रतिशत TDS देना पड़ता है. 

– यदि आप ITR File करते हैं तो 1 करोड़ रुपये से अधिक रकम निकालने पर आपको 2 प्रतिशत TDS देना पड़ता है.  

ATM Cash Withdrawal Limit कैसे बढ़ाएं?

आप चाहे तो ATM से कैश निकालने की लिमिट को बढ़ा सकते हैं. भारत में कुछ गिने-चुने बैंक ही आपको ये सुविधा देते हैं. इनमें स्टेट बैंक ऑफ इंडिया भी शामिल है. 

एटीएम से कैश निकालने की लिमिट के लिए आप नेट बैंकिंग लॉगिन करके.  e-Services के टैब में जाकर ATM Card Services पर क्लिक करें. यहाँ आपको ATM Cash Withdrawal Limit बढ़ाने का ऑप्शन मिल जाएगा. 

इसके अलावा आप चाहे तो बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके कैश लिमिट को बढ़ सकते हैं.  

आपका खाता किसी भी बैंक में हो, हर बैंक के अपने कुछ नियम होते हैं और उन नियम के आधार पर ही रोजाना कैश निकालने की लिमिट को तय किया जाता है. आप एक साथ ढेर सारा कैश यदि बैंक से निकालने जाएंगे तो हो सकता है आपको कुछ समय तक इंतज़ार करना पड़े.

SBI Arogya Supreme : इलाज के खर्च की चिंता है तो लें एसबीआई की ये पॉलिसी

SBI ATM Pin Generate कैसे करें?

SBI YONO App क्या है Account कैसे खोलें बिना ATM कार्ड के पैसे कैसे निकालें

हो सकता है बैंक के पास कैश मौजूद न हो और वो आपको कुछ देर रुकने के लिए कहे. तब आपको थोड़ी असुविधा हो सकती है. इससे बचने के लिए आपको जिस व्यक्ति को ये पैसा देना है आप उसके नाम पर चेक इश्यू कर सकते हैं, जिसे वो सीधे अपने खाते में जमा कर सकता है.

Related Posts

1 अप्रैल से बदल जाएंगे क्रेडिट कार्ड के नियम, जान लीजिए ये नियम

क्रेडिट कार्ड जरूरत कम और फैशन बहुत ज्यादा बन गया है आज के समय में अधिकतर व्यक्ति एक से अधिक क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते हैं हालांकि…

UPI Credit Line Service)

अकाउंट में नहीं है पैसे फिर भी ऐसे कर सकते हैं Online Payment

हम किसी दुकान पर कुछ सामान लेने जाते हैं तो कई बार अनजाने में हम पैसे ले जाना भूल जाते हैं उस समय हम अपने मोबाइल से…

payment fails on Google Pay how you will get refund

Google Pay पर पेमेंट हुआ फेल तो ऐसे मिलेगा रिफ़ंड

भारत में काफी सारे लोग गूगल पे का उपयोग करते हैं. कई बार जब आप Google Pay का उपयोग करते हैं और किसी को Payment करते हैं…

systematic-investment-plan-sip-kya-hai-kaise-sip-mai-paisa-investment-kare

SIP क्या है सिप में निवेश के फायदे Investment का तरीका

क्या आपने म्यूचुअल फ़ंड (Mutual Fund) का नाम सुना है? अगर सुना है तो आपने सिप (SIP) नाम भी सुना होगा. आजकल म्यूचुअल फ़ंड और सिप ये…

home credit personal loan

Home Credit Personal Loan के लिए कैसे अप्लाई करें?

बुरा समय आने पर उधार की जरूरत कई बार पड़ती है. ऐसे में कई बार कुछ लोग हमारी मदद कर देते हैं लेकिन कई बार हमें उधार…

digital marketing

Digital Marketing क्या है, Digital Marketing में Career कैसे बनाएं?

आज के समय में सबके पास स्मार्टफोन और इंटरनेट है. कोई भी व्यक्ति यदि कोई चीज खरीदना चाहता है तो वो सबसे पहले उसे इंटरनेट पर सर्च…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *