Salaried Customer के लिए SBI का Pre-Approved Loan (SBI Personal Loan)

कोरोना वायरस के चलते पिछले 1 महीने से ज्यादा देश में लॉक डाउन लागू किया हुआ है. जिसके कारण कामकाज पूरी तरह से ठप हो गया है. सारे कारखाने बिजनेस नौकरियां बंद है अर्थव्यवस्था पर भी गहरा संकट मंडराता नजर आ रहा है.

आम आदमी के लिए मुसीबत का समय साबित हो रहा है हालांकि सरकार ने गरीब वर्ग के लिए आर्थिक पैकेज की घोषणा की है व उनके खाते में सहायता राशि डाली जा चुकी है साथ साथ सरकार इस संकट से निपटने के लिए कई प्रयास कर रही है.  सरकार द्वारा कई प्रकार की सुविधाएं व सेवाओं की शुरुआत की जा चुकी है.

(पिछले कुछ दिनो पहले Media Reports ओर Social Media यह खबर आई थी की (SBI) भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) ने लोगों को आर्थिक सहायता के लिए सस्ता लोन देने की योजना बनाई है. यह लोन बहुत आसानी से आपको मिल सकता है इस Bank Loan के लिए आपको कहीं जाने की आवश्यकता भी नहीं है. लोन की राशि आपको मात्र 45 मिनट में ही आपके बैंक खाते में आ जाएगी.. लोगों की सहायता के लिए देश के सबसे बड़े बैंक SBI का लोन लेने के बाद में यह लोन आपको तुरंत ही अगले महीने से नहीं चुकाना है. इसके लिए आपको 6 महीने का समय दिया जाएगा 6 महीने बाद आपकी EMI की शुरुआत होगी .एकदम से आप पर किसी प्रकार का कोई अतिरिक्त भार नहीं पड़ेगा एसबीआई का Emergency Personal Loan आपको मिल सकता है)

SBI ने इस खबर पर स्पष्ट किया कि वो Yono Platform के जरिए Customers को कोई Emergency loan नहीं ऑफर कर रहा है. 

State Bank of India यह जानकारी May 10, 2020 को अपने ट्वीट मै दी है 

SBI इस प्रकार कोई Loan Scheme नहीं चला रहा है. हम अपने Customers को भी आग्रह कर कि वो ऐसे किसी Rumor या इस प्रकार की फेक न्यूज़ पर पर ध्यान न दें.

SBI ने बताया कि Salaried Customer Pre-approved Loan के लिए Yono Platform के जरिए Apply कर सकते हैं

आगे हम आपको बता रहे है की अगर आपको SBI loan की जरूरत है तो आप बैंक के द्वारा दिये गए लोन ऑफर को देख सकते व ऑनलाइन लोन लेने के लिए अप्लाई कर सकते जिससे आपकी कुछ हद तक COVID-19 Crisis परेशानियां थोड़ी कम हो सकती है आइए जानते हैं SBI की लोन सुविधा के बारे में.

SBI में लोन के लिए कैसे अप्लाई करें. How to Apply SBI Personal loan

एसबीआई लोन प्राप्त करने के लिए सबसे पहले आपको आपके बैंक अकाउंट में Registered Mobile Number से एक मैसेज करना होगा.

Message box में टाइप करें

SMS “PAPL<space><last 4 digits of Account No.>” to 567676 to check your eligibility

इस मैसेज में आपको यह बता दिया जाएगा कि आप लोन के लिए (SBI Personal Loan Eligibility) योग्य के हैं या नहीं है. जिस आधार पर आपको Loan दिया जाएगा अगर आपको रिप्लाई आ जाता है कि आप Loan लिए लोन के पात्र हैं और राशि भी आपको बता दी जाएगी.

-आगे आप SBI YONO App के माध्यम से Click on Avail Now पर क्लिक करें.
-Time Period & Loan Amount सिलेक्ट करें.
-आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर OTP आएगा.
-और कुछ समय  में आपके Bank Account में पैसे ट्रांसफर कर दिए जाएंगे.

SBI Loan Interest Rate

यह loan योजना सिर्फ अपने Customers के लिए है यह एक पर्सनल लोन है. इस पर आपको बहुत ही कम ब्याज दर देना होगा एसबीआई लोन के लिए ग्राहकों को 10.50% p.a.की ब्याज दर होगी.

SBI Personal Loan से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए SBI की ऑफिशल वेबसाइट (Pre Approved Personal Loans on YONO) पर जाकर इसकी पूरी जानकारी ले सकते हैं या एसबीआई की हेल्पलाइन की मदद ले सकते हैं.लोन लेने के पहले बैंक की सभी शतों ओर नियम को अच्छी तरह समझ ले. 

Related Posts

1 अप्रैल से बदल जाएंगे क्रेडिट कार्ड के नियम, जान लीजिए ये नियम

क्रेडिट कार्ड जरूरत कम और फैशन बहुत ज्यादा बन गया है आज के समय में अधिकतर व्यक्ति एक से अधिक क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते हैं हालांकि…

UPI Credit Line Service)

अकाउंट में नहीं है पैसे फिर भी ऐसे कर सकते हैं Online Payment

हम किसी दुकान पर कुछ सामान लेने जाते हैं तो कई बार अनजाने में हम पैसे ले जाना भूल जाते हैं उस समय हम अपने मोबाइल से…

payment fails on Google Pay how you will get refund

Google Pay पर पेमेंट हुआ फेल तो ऐसे मिलेगा रिफ़ंड

भारत में काफी सारे लोग गूगल पे का उपयोग करते हैं. कई बार जब आप Google Pay का उपयोग करते हैं और किसी को Payment करते हैं…

systematic-investment-plan-sip-kya-hai-kaise-sip-mai-paisa-investment-kare

SIP क्या है सिप में निवेश के फायदे Investment का तरीका

क्या आपने म्यूचुअल फ़ंड (Mutual Fund) का नाम सुना है? अगर सुना है तो आपने सिप (SIP) नाम भी सुना होगा. आजकल म्यूचुअल फ़ंड और सिप ये…

home credit personal loan

Home Credit Personal Loan के लिए कैसे अप्लाई करें?

बुरा समय आने पर उधार की जरूरत कई बार पड़ती है. ऐसे में कई बार कुछ लोग हमारी मदद कर देते हैं लेकिन कई बार हमें उधार…

digital marketing

Digital Marketing क्या है, Digital Marketing में Career कैसे बनाएं?

आज के समय में सबके पास स्मार्टफोन और इंटरनेट है. कोई भी व्यक्ति यदि कोई चीज खरीदना चाहता है तो वो सबसे पहले उसे इंटरनेट पर सर्च…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *