Sim Swap कैसे होता है, Sim Swapping से कैसे बचें?

Technology के बढ़ने के साथ-साथ इससे जुड़े क्राइम भी काफी तेजी से बढ़ने लगे हैं. इन्हीं क्राइम में से एक क्राइम है SIM Swapping (Subscriber Identification Module) आए दिन इससे जुड़ी खबरे देखने को मिलती है जिसमें सिम स्वैपिंग के जरिये लाखों-करोड़ों रुपये अकाउंट से उड़ा लिए जाते हैं और आपको कानों-कान खबर भी नहीं लगती. आप चाहे तो इनसे बच सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको पता होना चाहिए की सिम स्वैपिंग क्या है? सिम स्वैपिंग कैसे होती है? सिम स्वैपिंग से कैसे बचें? सिम स्वैपिंग होने पर क्या करें? What is SIM Swapping In Hindi अगर आप ये सब जानते हैं तो आप सिम स्वैपिंग का शिकार होने से बच सकते हैं.

सिम स्वैपिंग क्या है? 

सीधे तौर पर कहा जाए तो ये एक तरह की हैकिंग है. सिम स्वैपिंग होने पर आपका जो नंबर है वो बंद हो जाता है और हैकर आपके नंबर को अपनी सिम पर एक्टिवेट कर लेता है. अब वो आपकी सिम का जो भी इस्तेमाल करना चाहे कर सकता है.

जैसे इस नंबर से वो किसी को धमकी दे सकता है, फिरौती के लिए रकम मांग सकता है, आपका बैंक अकाउंट खाली कर सकता है. आपके किसी जरूरी डॉकयुमेंट में फेरबदल कर सकता है. हैकर चाहे तो वो सारे काम कर सकता है जो एक Mobile Number से किए जा सकते हैं.

बस आप ये समझ लीजिये कि आपका कोई ऐसा मोबाइल नंबर है जो आपने बैंक, आधार कार्ड, पासपोर्ट सभी जगह रजिस्टर्ड करवा रखा है. अब वो नंबर किसी और के हाथ में चला गया है तो वो उस नंबर से अब जितने भी काम किए जा सकते हैं वो कर सकता है.

सिम स्वैपिंग कैसे होती है?

सिम स्वैपिंग करने का कोई एक तरीका नहीं है. लोग इसे करने के लिए कई अलग-अलग तरीकों का उपयोग करते हैं. लेकिन जो तरीका सबसे ज्यादा उपयोग किया जाता है उसके बारे में हम आपको बता रहे हैं.

अभी तक सिम स्वैपिंग के जो सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं उनमें कारण फोन कॉल को ही बताया गया है. अगर आपको इससे बचना है तो आपको फोन कॉल से ही सावधान रहना पड़ेगा.

कई बार आपके मोबाइल पर नेटवर्क आना बंद हो जाते हैं या हैकर द्वारा आपके सिम में समस्या उत्पन्न कर दी जाती है. इसके बाद हैकर खुद फोन करके कहते हैं कि आपका सिम पुराना हो गया है इसलिए आप नया सिम कार्ड करा लीजिये. नहीं तो आपके फोन में नेटवर्क की समस्या बनी रहेगी. हैकर आपको घर बैठे सिम कार्ड अपडेट करने का लालच देते हैं और आप उसमें फंस जाते हैं. ऐसे में वो आपसे आपकी डिटेल्स लेकर आपके मोबाइल पर एक OTP भेजकर सिम स्वैपिंग कर लेते हैं.

सिम स्वैपिंग क्यों की जाती है?

सिम स्वैपिंग करने के पीछे सीधा सा कारण होता है आपकी डिटेल्स और आपका पैसा चुराना. आजकल हर व्यक्ति का अकाउंट उसके मोबाइल नंबर से लिंक होता है. अगर किसी व्यक्ति के पास मोबाइल नंबर है तो समझ लीजिये उसका पूरा अकाउंट उस व्यक्ति के कब्जे में है. वो चाहे जितने पैसे निकाल सकता है. इसी तरह मोबाइल नंबर से वो आपकी आधार डिटेल्स चुरा सकता है.

सिम स्वैपिंग से कैसे बचें?

Sim Swapping से आप आसानी से बच सकते हैं इसके लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होता है. How to Avoid Victim of SIM Swap Fraud

1) How to Protect Your SIM Swap Attack यदि आपके मोबाइल के नेटवर्क में कोई समस्या आ रही है तो आप खुद कंपनी को दूसरे नंबर से कॉल करके इसकी शिकायत कर सकते हैं. आप खुद जानते होंगे कि कंपनी खुद आपको इस समस्या के लिए कॉल नहीं करेगी. अगर कंपनी की ओर से कोई बात करता है तो आप उस पर विश्वास न करें.

2) नेटवर्क समस्या को लेकर यदि कोई कॉल आपके पास आता है और वो आपसे आपकी पर्सनल डिटेल्स मांगता है तो उसे बिलकुल भी अपनी कोई डिटेल्स न दें. अपना नाम बताना तो ठीक है लेकिन उन्हें अपना एड्रेस, आधार नंबर बिलकुल न बताएं. अगर वो कंपनी से है तो उनके पास ये डिटेल्स पहले से ही मौजूद होगी.

3) अगर आपके मोबाइल पर इस तरह के कॉल बार-बार आ रहे हैं और आप इससे परेशान हो चुके हैं तो उन नंबर को आप ब्लॉक कर दें. उनसे परेशान होकर अपने मोबाइल को बंद न करें. अगर आप मोबाइल बंद कर देंगे या सिम को बंद कर देंगे तो हैकर आसानी से आपकी सिम क्लोन कर लेंगे और आपको पता भी नहीं चलेगा. ऐसे में सिम कंपनी आपको अलर्ट भी नहीं कर पाएँगी.

4) सिम अपडेट करने के लिए यदि कोई व्यक्ति कॉल पर आपसे किसी भी प्रकार का OTP भेजकर मांगता है तो उसे अपना ओटीपी बिलकुल भी शेयर न करें. अगर आपको सिम अपडेट ही कराना है तो आप सिम कंपनी के ऑफिस जाकर अपनी सिम को नई सिम में अपडेट करवा सकते हैं.

सिम स्वैप हो गया कैसे जानें?

मान लेते हैं कि आपका सिम स्वैप का क्लोन हो चुका है तो आप इसके बारे में कैसे जान पाएंगे. सिम स्वैप हो गया है ये जानने के लिए देखें कि क्या आपके मोबाइल में नेटवर्क आना बंद हो चुके हैं, आप कॉल या मैसेज कर पा रहे हैं या नहीं. अगर ऐसी समस्या 4 से 5 घंटे तक बनी है और आपके एरिया में अन्य लोगों के मोबाइल पर नेटवर्क आ रहे हैं तो समझ जाइए कि आपका सिम स्वैप हो चुका है.

सिम स्वैप होने पर क्या करें?

सिम स्वैप होने पर घबराइए मत क्योंकि घबराने से आपका सिम वापस नहीं आ जाएगा. सिम स्वैप होने पर आपको तत्काल कुछ एक्शन लेने होंगे जिनसे आपका नुकसान होने से बच सके.

1) सिम स्वैप होने का पता चलते ही आप सबसे पहले अपने बैंक में संपर्क करें. आपने जिस भी बैंक के अकाउंट के साथ अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर करवा रखा है उस बैंक के हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके सारी जानकारी दें और अपने खाते को होल्ड पर रखने के लिए कहें ताकि कोई भी आपके खाते से पैसे न निकाल पाये.

2) सिम स्वैप होने का पता लगते ही आपको अपने सिम ऑपरेटर के आउटलेट पर जाकर बताना चाहिए कि आपका सिम कार्ड गुम हो चुका है और आप उसे तुरंत ब्लॉक करवाना चाहते हैं. सिम ऑपरेटर आपको तुरंत सिम कार्ड को ब्लॉक करके नया सिम कार्ड दे देगा और आपका सिम कार्ड फिर से आपके पास चालू हो जाएगा.

इस तरह बिना SIM Card के करें Call

ऐसे लगाए पता किसके नाम पर है Sim Card Register

OTT Platform क्या है? कैसे इस्तेमाल करें?

Hard Disk Partition क्या है, हार्ड डिस्क पार्टिशन कैसे करते हैं?

जाने क्या होता है PUK CODE और कैसे UNBLOCK करें

सिम स्वैप होने की घटना आजकल काफी ज्यादा हो गई है. ये आपके भी साथ हो सकता है. इसलिए अगर कोई भी सिम ऑपरेटर के नाम से आपको कॉल करे और आपसे आपकी पर्सनल डीटेल मांगे या किसी तरह का ओटीपी मांगे तो उसे न दें. आप जितने ज्यादा सतर्क रहेंगे आपके लिए उतना ज्यादा अच्छा रहेगा. सिम स्वैपिंग की घटना से आपको कोई दूसरा व्यक्ति नहीं बचेगा बल्कि आपको खुद ही इससे बचना पड़ेगा. अगर आपका सिम स्वैप हो जाए तो उसके लिए तुरंत एक्शन लें. 

Related Posts

वैलेंटाइन डे पर इन गैजेट्स से करे अपने पार्टनर को खुश

7 तारीख से ही वेलेंटाइन वीक शुरू हो जाता है ऐसे में लड़का हो या फिर लड़की दोनों ही एक दूसरे को कई तरह के सरप्राइज गिफ्ट दे कर उन्हे खुश करना चाहते है, लेकिन कई बार वह इस दुविधा मे पढ़ जाते है की वह अपने प्यार को क्या सरप्राइज गिफ्ट दे की वह यादगार बन जाए।

10 हजार रुपये से कम में आने वाले बेस्ट स्मार्टफोन

मार्केट में भले ही महंगे स्मार्टफोन का बोलबाला हो, लेकिन आज भी कम कीमत के स्मार्टफोन की सबसे ज्यादा बिक्री होती है. महंगे स्मार्टफोन लेना हर किसी…

important things before buying apple iphone 15

iPhone 15 खरीदने से पहले रखें इन बातों का ध्यान

Apple iPhone 15 :- एप्पल आईफोन की दीवानगी हमारे देश में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में है हर कोई इस फोन का दीवाना बना हुआ है….

Whatsapp Channel Kaise Banaye Full Details In Hindi

WhatsApp Channel कैसे बनाएं? जानिए पूरी प्रोसेस

Whatsapp Channel Kaise Banaye Full Details In Hindi :- अब आप व्हाट्सप्प पर भी Channel बना सकते हैं. व्हाट्सप्प ने अपने Application में अपडेट देते हुए Channel…

how to Download Instagram Reels

बिना किसी एप के ऐसे करें Download Instagram Reels

पहले एक जमाना हुआ करता था जब लोग यूट्यूब पर लंबे-लंबे वीडियो देखा करते थे. लेकिन आजकल लोग Reels और Short Video देखते हैं. अगर आप एक…

iphone 5g network tips

iPhone पर नहीं चल रहा 5G Network, अपनाएं ये 6 ट्रिक्स

5G Network का विस्तार पूरे देश में किया जा रहा है. देश के कई हिस्सों में 5जी नेटवर्क सुविधा शुरू हो चुकी है वहीं कुछ जगह पर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *