MSME Business Loan कैसे मिलेगा MSME Loan देने वाली बैंक?

कोरोना लॉकडाउन के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ये घोषणा की कि देश के लोगों को Business Start करने और उसे बढ़ाने के लिए MSME (Ministry of Micro, Small and Medium Enterprises) के तहत MSME Business Loan बाटे जाएंगे. इस बात को सभी जानते हैं लेकिन लोगों को इस बात की जानकारी नहीं है कि MSME के तहत लोन कैसे पाएं? MSME Loan के लिए अप्लाई कैसे करें? इस कारण काफी सारे लोग सरकार द्वारा की गई इस घोषणा का लाभ नहीं ले पाते. इस लेख में आप जान पाएंगे कि MSME के तहत लोन पाने के लिए आपको क्या करना है? MSME के तहत लोन लेने के लिए कौन से दस्तावेज़ चाहिए? एमएसएमई (MSME) के तहत कौन से बैंक लोन देंगे?

MSME Loan के लिए रजिस्ट्रेशन 

How to Apply for MSME Loan एमएसएमई के तहत लोन पाने के लिए सबसे पहले आपको अपने Business को MSME के तहत Register करना होगा. MSME में Registration के लिए नीचे दिया गया प्रोसैस फॉलो करें.

– www.udyogaadhaar.gov.in वेबसाइट पर जाएं. यहां आप MSME के लिए Registration कर सकते हैं. आप चाहे तो किसी साइबर पर जाकर भी इसे करवा सकते हैं.

– इसमें आपकी Aadhaar Number और उद्यमी (Entrepreneur) का नाम लिखें और Validate and Generate OTP पर क्लिक करें.

– इसके बाद आपके आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा. इस ओटीपी के जरिये आप आगे फॉर्म भर पाएंगे.

– इसके बाद एक फॉर्म आएगा जिसमें आपसे पूछी गई डीटेल आपको फिल करनी है और Form को सबमिट करना है.

– फॉर्म को अच्छी तरह चेक करके सबमिट करें. इसके बाद आपको Registration Number दिखाई देगा. इसे नोट कर लें.

MSME लोन कैसे लें? MSME Loan Kaise Milega

MSME लोन लेने के लिए आपके पास कोई Online Platform नहीं है इसके लिए आपको बैंक ही जाना होगा. लेकिन बैंक जाने से पहले आपको कुछ जरूरी दस्तावेज़ अपने पास रखने होंगे और ये चेक करना होगा की आप MSME Loan के लिए (MSME Business Loan Eligibility) पात्र हैं या नहीं.

– MSME Loan Form

– पहचान पत्र (पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेन्स, पैन कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, आधार कार्ड)

– एड्रेस प्रूफ

– आयु प्रमाण पत्र

– पिछले 12 महीने का Bank Statement

– व्यावसायिक रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट

– पैन कार्ड कॉपी

– कंपनी पैन कार्ड

– पिछले दो सालों की Profit and loss balance sheet

– सेल टैक्स डॉकयुमेंट

– नगर टैक्स डॉकयुमेंट

MSME लोन देने वाले बैंक

MSME lending Bank MSME के तहत Loan देने वाले कुछ खास बैंक है जो आपको आपकी पात्रता और दस्तावेज़ के आधार पर MSME Business Loan दे देते हैं. अगर आप एमएसएमई लोन लेना चाहते हैं तो आप इन बैंक पर जाकर संपर्क कर सकते हैं.

– HDFC Bank

– State Bank of India

– Punjab National Bank

– ICICI Bank

– Central Bank of India

– Union Bank of India

– Oriental Bank of Commerce

– Bajaj Finserv

MSME क्या है (What Is MSME In Hindi) MSME Registration कैसे होता है?

स्टार्टअप सफल (Business Startup Mistakes) करने में कभी न करें ये गलतियाँ

PSB Loans in 59 Minutes Online Loan Apply कैसे करे पूरी जानकारी

Lockdown के बाद कौन से Business शुरू करना चाहिए, कौन से है Profitable Business

Loan लेने के लिए आपको इन बैंक में जाना है और MSME Loan Form लेना है. आप उसे भरकर जरूरी दस्तावेज़ के साथ सबमिट करें. यदि आप लोन के पात्र हुए तो बैंक आपको जल्द ही लोन दे देगी. वहीं अगर आपके Document या व्यावसाय में कुछ कमी आती है तो बैंक लोन देने में आनाकानी करती है.

Related Posts

1 अप्रैल से बदल जाएंगे क्रेडिट कार्ड के नियम, जान लीजिए ये नियम

क्रेडिट कार्ड जरूरत कम और फैशन बहुत ज्यादा बन गया है आज के समय में अधिकतर व्यक्ति एक से अधिक क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते हैं हालांकि…

UPI Credit Line Service)

अकाउंट में नहीं है पैसे फिर भी ऐसे कर सकते हैं Online Payment

हम किसी दुकान पर कुछ सामान लेने जाते हैं तो कई बार अनजाने में हम पैसे ले जाना भूल जाते हैं उस समय हम अपने मोबाइल से…

payment fails on Google Pay how you will get refund

Google Pay पर पेमेंट हुआ फेल तो ऐसे मिलेगा रिफ़ंड

भारत में काफी सारे लोग गूगल पे का उपयोग करते हैं. कई बार जब आप Google Pay का उपयोग करते हैं और किसी को Payment करते हैं…

systematic-investment-plan-sip-kya-hai-kaise-sip-mai-paisa-investment-kare

SIP क्या है सिप में निवेश के फायदे Investment का तरीका

क्या आपने म्यूचुअल फ़ंड (Mutual Fund) का नाम सुना है? अगर सुना है तो आपने सिप (SIP) नाम भी सुना होगा. आजकल म्यूचुअल फ़ंड और सिप ये…

home credit personal loan

Home Credit Personal Loan के लिए कैसे अप्लाई करें?

बुरा समय आने पर उधार की जरूरत कई बार पड़ती है. ऐसे में कई बार कुछ लोग हमारी मदद कर देते हैं लेकिन कई बार हमें उधार…

digital marketing

Digital Marketing क्या है, Digital Marketing में Career कैसे बनाएं?

आज के समय में सबके पास स्मार्टफोन और इंटरनेट है. कोई भी व्यक्ति यदि कोई चीज खरीदना चाहता है तो वो सबसे पहले उसे इंटरनेट पर सर्च…

This Post Has One Comment

  1. मोहदय आपने अच्छी जानकारी दी
    Msme लौन सब कागज सही होते हुए भी ये बैंक वाले नई देते क्या करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *