Hard Disk Drive क्या होती है, HDD और SSD में क्या अंतर है?

हर Computer और Laptop में Storage के लिए Hard Disk Drive लगाई जाती है. जो लोग हार्ड डिस्क के बारे में नहीं जानते हैं वो बस उसके साइज़ को देखकर सिलेक्ट कर लेते हैं. लेकिन वास्तव में आपको साइज़ देखकर नहीं बल्कि अपनी जरूरत और इसके प्रकार के आधार पर सिलेक्ट करना चाहिए. (HDD Vs SSD in Hindi) आपको पता होना चाहिए की Hard Disk कितने प्रकार की होती है और आपके लिए कौन सी हार्ड डिस्क सही होती है.

हार्ड डिस्क क्या होती है? What is a Hard Disk?

कम्प्युटर को सही ढंग से चलाने के लिए उसमें ढेर सारे Software और Plugin का उपयोग किया जाता है. इसके अलावा हम अपने उपयोग के आधार पर भी कुछ Data Computer के अंदर रखते हैं. इन सभी डाटा को स्टोर करने का काम Hard Disk करती है. हार्ड डिस्क को Non-Volatile Memory कहा जाता है. इसका मतलब होता है की एक बार आपने जब हार्ड डिस्क में अपना Data Save कर दिया तो वो तब तक नहीं मिटेगा जब तक या तो आप खुद उसे डिलीट नहीं करते या फिर जब तक हार्ड डिस्क खराब नहीं होती. अगर आपको कोई डाटा लंबे समय तक सेव करना है तो आप उसे हार्ड डिस्क में सेव करें. इसमें कम्प्युटर के बंद हो जाने के बाद भी डाटा सेव रहता है.

हार्ड डिस्क के प्रकार Type of Hard Disk

हार्ड डिस्क बाजार में मुख्यतः तीन प्रकार की आती हैं. 1) HDD 2) SSD 3) SSHD

HDD क्या है? What is HDD?

HDD का पूरा नाम है Hard Disc Drive. ये हार्ड डिस्क का सबसे पुराना और सबसे ज्यादा चलने वाला प्रकार है. वर्तमान में भी अधिकतम लोग इसी का प्रयोग करते हैं. इसे सबसे पहले साल 1956 में आईबीएम कंपनी के द्वारा लाया गया था. HDD डाटा को स्टोर करने के लिए Magnetism का इस्तेमाल करती है. इसमें एक Read/Write Head Spinning Platter होता है जो डाटा को Read और Write करता है. ये Platter जितनी तेज गति से घूमती है उतना ही अच्छा और तेज परफॉर्म करती है. आजकल इनकी स्पीड 5400 RPM से 7200 RPM तक होती है. लेकिन आप इससे भी ज्यादा RPM वाली HDD खरीद सकते हैं.

HDD की एक खासियत है की ये दूसरी हार्ड डिस्क के मुक़ाबले सस्ती होती है. आप कम पैसों में ज्यादा डाटा वाली हार्ड डिस्क खरीदना चाहते हैं तो आपको एचडीडी खरीदना चाहिए. आजकल आपको 1 TB की Hard disk आसानी से मिल जाती है. अगर आप इससे ज्यादा की लेना चाहते हैं तो वो भी उपलब्ध होती है. लेकिन ये काफी सस्ती होती है दूसरी हार्ड डिस्क के मुक़ाबले.

HDD दिखने में दूसरे हार्ड डिस्क जैसी ही होती है लेकिन इनके काम करने के तरीके में थोड़ा अंतर होता है. इनके साइज़ की बात करें तो लैपटाप में लगने वाली हार्डडिस्क एक ही साइज़ 2.5” में आती है. वहीं डेस्कटॉप हार्ड डिस्क का साइज़ 3.5” होता है.

जो लोग इस तरह की हार्ड डिस्क को खरीदना चाहते हैं उन्हें इसे तब खरीदना चाहिए जब उनका बजट कम हो और वो कम्प्युटर नॉर्मल इस्तेमाल के लिए ले रहे हो. अगर आप Heavy Software चलाने के लिए कम्प्युटर खरीद रहे हैं तो इसे लेने के बारे में न सोचें.

SSD क्या है? What is SSD?

Hard Disk का दूसरा प्रकार है SSD. इसका पूरा नाम है Solid state drive. ये भी एक तरह की हार्ड डिस्क ही है जिसका काम डाटा को सेव करके रखना है. इसका काम एचडीडी की तरह ही है लेकिन काम करने का तरीका एचडीडी से काफी अलग है. HDD में जहां डाटा सेव करने के लिए plotter का उपयोग किया जाता था वहीं एसएसडी में डाटा सेव करने के लिए Microchip का इस्तेमाल किया जाता है.

एसएसडी में डाटा आप उसी तरह सेव कर सकते हैं जिस तरह आप किसी Pen Drive या Memory Card में करते हैं. इसमें डाटा सेव करने के लिए कोई मूविंग पार्ट नहीं होते हैं. इसमें डाटा चिप के जरिये सेव होता है इसलिए एसएसडी एचडीडी की तुलना में काफी तेज होती है. SSD HDD की तुलना में काफी तेज और बेहतर है. इसमें उससे ज्यादा डाटा सेव किया जा सकता है.

SSD भी एक तरह की Non-Volatile Memory है. यानि जब भी आप इस डिस्क को पावर देना बंद कर देंगे तो इसमें रखा डाटा डिलीट नहीं होगा. इसमें आपने के बार अपना डाटा रख दिया तो हमेशा के लिए सेफ रहेगा. इसमें किसी तरह का कोई मेमोरी लॉस नहीं होता है. SSD भी आम हार्ड डिस्क की तरह ही होती है लेकिन इनके कुछ Standard Size 1.8”, 2.5” और 3.5” में आती है.

SSHD क्या है? What is SSHD?

SSHD के बारे में कम ही लोग जानते हैं लेकिन ये काफी खास तरह की हार्ड डिस्क है. अगर आपके कम्प्युटर या लैपटाप में एसएसएचडी (SSHD) है तो आपका Computer या लैपटाप काफी तेज हो जाता है. सबसे पहले तो ये समझे की एसएसएचडी क्या है?

SSHD का फुल फॉर्म है Solid-state hybrid drive. ये एक सहायक हार्ड डिस्क है. जिसे एसएसडी या एचडीडी के साथ आपकी डिवाइस में अलग से लगाया जाता है. दरअसल आपके डिवाइस में जब SSHD लगाया जाता है तो उसमें सिर्फ Operating System को Install किया जाता है.

इसके उपयोग से जब आप कम्प्युटर को ऑन करते हैं, रिस्टार्ट करते हैं तो आपका Operating System बहुत जल्दी लोड हो जाता है. अगर ये नहीं होता है और सिर्फ नॉर्मल कोई भी हार्ड डिस्क होती है तो आपका ऑपरेटिंग सिस्टम HDD या SSD में इन्स्टाल होता है और अन्य फ़ाइल के साथ सेव होता है. जिसके बाद आप जब कम्प्युटर को ऑन करते हैं तो उसे शुरू होने में देर लगती है.

HDD और SDD में क्या अंतर होता है? Difference Between SSD and HDD in Hindi

– SSD कम पावर का इस्तेमाल करती और ये 2 से 3 Watt से चलती है. (Hard Disk Drive vs Solid State Drive) वही एचडीडी ज्यादा पावर का इस्तेमाल करती है. अगर इसमें लगने वाली पावर की बात कर्ण तो इसमें 6 से 7 Watt का इस्तेमाल होता है.

– SSD की कीमत HDD से ज्यादा होती है.

– एसएसडी की कीमत ज्यादा आमतौर पर HDD से ज्यादा होती है इसलिए इसे ज्यादा केपेसिटी वाली स्टोरेज नहीं होती है. वहीं एचडीडी बहुत ही ज्यादा केपेसिटी वाली बनाई जाती है.

– SSD के जरिये कम्प्युटर के Boot होने में 10 से 13 सेकंड का समय लगता है. वहीं HDD के जरिये बूट होने में समय 30 से 40 सेकंड का समय लगता है.

– एसएसडी में कोई मूविंग पार्ट नहीं होता है इसलिए इसमें किसी तरह की कोई आवाज नहीं आती है. एचडीडी में Platter का उपयोग होता है जिससे वाइब्रेशन पैदा होता है.

– एसएसडी में ज्यादा पावर की डिमांड नहीं होती है इसलिए इसमें हीट कम पैदा होती है वहीं एचडीडी में मूविंग पार्ट होते हैं इसलिए इनमें हीट ज्यादा पैदा होती है.

– एसएसडी में किसी फ़ाइल को कॉपी करने की स्पीड आमतौर पर 200 MBPS से 550 से MBPS तक होती है. वहीं HDD में कॉपी करने की स्पीड 50 MBPS से 120 MBPS तक की होती है.

कौन सी हार्ड डिस्क खरीदें? Which Hard Disk to Buy?

आपने HDD और SSDके बारे में जान लिया लेकिन सवाल ये उठता है की अब कौन सी हार्ड डिस्क खरीदें? आपको कौन सी हार्ड डिस्क खरीदना (Buy Hard Disk) है ये पूरी तरह आपके उपयोग और बजट पर निर्भर करता है.

अगर आपको बहुत सारी Storage Capacity चाहिए जैसे 10 टीबी तक या उससे ज्यादा चाहिए और आप उसके लिए ज्यादा पैसे खर्च नहीं करना चाहते तो आप एचडीडी को खरीद सकते हैं. इसके अलावा अगर आपको Computer की Speed और Performance से फर्क नहीं पड़ता है तो आप HDD को खरीद सकते हैं.

rmance मायने रखती है तो आपको SSD खरीदना चाहिए. इसमें कीमत ज्यादा और Storage Less होती है लेकिन इसकी Speed HDD से ज्यादा होती है. अगर आप एक अच्छी स्पीड वाला कम्प्युटर चाहते हैं तो एसडीडी खरीद सकते हैं.

अब अगर आपके लिए कम्प्युटर की Faster Performance अब SSHD की बात करें तो आप इन दोनों तरह की हार्ड डिस्क के साथ इसका उपयोग कर सकते हैं. इसका उपयोग मुख्य तौर पर आपके कम्प्युटर की स्पीड बढ़ाने का है. अगर आपको बहुत ज्यादा अच्छी परफॉर्मेंस वाला कम्प्युटर चाहते हैं तो उसमें SSHD का प्रयोग जरूर करें. 

Related Posts

image processing in hindi

Image processing क्या है, जानिए इमेज प्रोसेसिंग तकनीक के बारे में?

आप यदि कंप्यूटर पर ग्राफिक्स या फ़ोटो से संबंधित कार्य करते हैं तो आपने इमेज प्रोसेसिंग (Image Processing) के बारे में जरूर सुना होगा. सामान्य लोगों के…

what is protocol

Protocol क्या होता है, जानिए कैसे काम करता है Internet Protocol? 

कभी आपने सोचा है कि आपके डिवाइस पर आप दुनियाभर की जानकारी कैसे खोज पाते हो, आप एक डिवाइस से दूसरी डिवाइस तक अपना मैसेज या अपनी…

workstation computer kya hai

Workstation क्या होता है, जानिए Workstation के प्रयोग?

कंप्यूटर कई तरह के होते हैं जैसे लैपटॉप, पर्सनल कंप्यूटर (डेस्कटॉप) सुपर कंप्यूटर और वर्क स्टेशन. इनमें वर्क स्टेशन (Workstation computer in hindi) काफी खास है क्योंकि…

bitmap and svg

SVG और Bitmap क्या है, दोनों में क्या अंतर है?

इंटरनेट से आप यदि फ़ोटो डाउनलोड करते हैं तो आपने देखा होगा कि कई तरह Extension वाले फ़ोटो आपको मिलते हैं. जिनमें JPG, PNG, SVG आदि होते…

OSI Model

OSI Model क्या होता है, जानिए कैसे काम करती हैं OSI Model की सात लेयर्स?

नेटवर्किंग की दुनिया में कई ऐसे शब्द होते हैं जो हमारी समझ से बाहर होते हैं, न ही हम सीधे तौर पर इनका उपयोग करते हैं फिर…

TROJAN HORSE

Trojan Horse क्या है? Trojan Horse कैसे कंप्यूटर में घुसता है? 

What is Trojan Horse? ये सवाल हमेशा कंप्यूटर यूजर्स को परेशान करता है. Trojen Horse मालवेयर से जुड़ी एक टर्म है जिसके कारण काफी लोग परेशान है. …

This Post Has One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *