क्या होती है Virtual Digital Assets, भारत में कितना है डिजिटल असेट्स पर टैक्स? 

इन्टरनेट की दुनिया में कई सारी नई चीजे देखने को मिली है. जिनमें Virtual Digital Assets एक खास नाम है. इस बार के बजट में भी ये शब्द काफी चर्चा में रहा. क्योंकि इस पर भारी-भरकम टैक्स सरकार ने लगाया है. ये शब्द वैसे तो सुना-सुना सा लगता है लेकिन काफी सारे लोग इसका मतलब नहीं जानते हैं. वर्चुअल डिजिटल असेट्स क्या होती है? इस बात से काफी लोग अंजान है. आप वर्चुअल डिजिटल असेट्स से कमाई कर सकते हैं और उसी पर सरकार आपसे टैक्स भी लेगी. तो चलिये जानते हैं कि वर्चुअल डिजिटल असेट्स क्या है?

वर्चुअल डिजिटल असेट्स क्या है? (Virtual Digital Assets in Hindi) 

साल 2022 के बजट के मुताबिक वर्चुअल डिजिटल असेट्स का अर्थ है किसी के भी द्वारा क्रिप्टोग्राफिक माध्यमों या किसी अन्य माध्यम से जनरेटेड कोड या टोकन जो किसी वादे के बिना किसी वैल्यू को रिप्रेजेंट करता है

इसमें प्रमुख तो तौर पर क्रिप्टोकरेंसी और NFT को शामिल किया गया है. ये सभी ब्लॉकचेन पर स्टोर होते हैं और पूरी तरह डिजिटल होते हैं. वास्तविक दुनिया में ये नहीं होते हैं और न ही इनका कोई फिजिकल रूप है. जैसे बिटकॉइन की वैल्यू तो लाखों में है लेकिन इसका कोई फिजिकल रूप नहीं है. ये बस एक नंबर है. जिसे ब्लॉकचेन पर स्टोर किया गया है. इसी तरह की चीजों को वर्चुअल डिजिटल असेट्स कहा जाता है. 

क्रिप्टोकरेंसी क्या होती है? (Cryptocurrency in Hindi) 

क्रिप्टोकरेंसी को भी वर्चुअल असेट्स के अंदर रखा गया है. क्रिप्टोकरेंसी पिछले कुछ सालों में काफी पॉपुलर हुई है क्योंकि इसकी कीमत बहुत तेजी से बढ़ी है. जैसे Bitcoin को ही देखे तो वर्तमान में एक Bitcoin की कीमत 27 लाख रुपये से भी ज्यादा है. आज से 10 साल पहले Bitcoin की कीमत बहुत ही कम थी. उस समय जिसने इसे खरीदा था वो आज मालामाल है. 

असल में क्रिप्टोकरेंसी एक फ्री डिजिटल असेट्स है. ये किसी देश, क्षेत्र या सरकार के कंट्रोल में नहीं है. इसका किसी भी सरकारी संस्था से भी कोई संबनद्ध नहीं है. क्रिप्टोकरेंसी को क्रिप्टोग्राफी द्वारा सिक्योर्ड किया गया है जो इसके खो जाने या दो बार खर्च किए जाने की संभावना को खत्म करती है. क्रिप्टोकरेंसी को Blockchain पर तैयार किया जाता है और इसका पूरा हिसाब-किताब उसी पर रहता है. इसे देख तो सब सकते हैं पर एक्सेस वही व्यक्ति कर सकता है जिसके पास इसकी अनुमति है. इसलिए इसे एक सुरक्षित करेंसी बताया जाता है. वर्तमान में कुछ फेमस क्रिप्टोकरेंस बिटकॉइन, डॉगकॉइन, इथेरियम, बायनेंस आदि हैं. 

ब्लॉकचेन क्या है? (What is Blockchain in Hindi?) 

बात जब वर्चुअल डिजिटल असेट्स की करते हैं तो ब्लॉकचैन का नाम जरूर आता है. ऐसे में ब्लॉकचैन क्या है? ये समझना बेहद जरूरी है.

ब्लॉकचैन एक टेक्नोलॉजी है जिस पर किसी भी क्रिप्टोकरेंसी को मैनेज किया जाता है. ये एक तरह का डिजिटल बहीखाता होता है जिस पर क्रिप्टोकरेंसी की सारी डिटेल्स, Transaction आदि होते हैं. 

इसकी सबसे खास बात ये होती है कि आप जो भी transaction इस पर करते हैं वो इस पर सेव हो जाता है. इसे आप नहीं बदल सकते और न ही कोई दूसरा व्यक्ति बदल सकता है. ऐसे में आपके द्वारा किया गया इनवेस्टमेंट सिक्योर रहता है और आपकी क्रिप्टोकरेंसी खोने का डर भी नहीं रहता है.

ब्लॉकचैन तकनीक के कारण क्रिप्टोकरेंसी और अन्य डिजिटल वर्चुअल असेट्स को बहुत ज्यादा सिक्योर बनाया गया है इसलिए लोग इन पर निवेश करने में ज्यादा भरोसा करते हैं.

एनएफ़टी क्या होता है? (NFT Full Form) 

डिजिटल वर्चुअल असेट्स में हमें एनएफ़टी का भी जिक्र किया था. एनएफ़टी का पूरा नाम नॉन फंजिबल टोकन है. ये एक ऐसी तकनीक है जिस पर डिजिटल आर्टवर्क बेचे जाते हैं. आपने सुना भी होगा कि एक लड़के ने अपनी काफी सारी सेलफ़ी को एक साथ इकट्ठा करके एक फोटो बनाया और उस फोटो को 69.3 मिलियन डॉलर में बेच दिया, ट्विटर के सीईओ ने पहला ट्वीट 2.9 मिलियन डॉलर में बेच दिया. ये सारी चीजों को NFT के माध्यम से ही बेचा गया है. 

एनएफ़टी को हम एक उदाहरण के जरिये समझते हैं. आपने एक आर्टवर्क बनाया जो आपने खुद बनाया. आपने कहीं से कॉपी नहीं किया, कहीं से आइडिया नहीं लिया. आपने खुद ही इसे क्रिएट किया. अब आप इसे बेचना चाहते हैं तो आपको एनएफ़टी प्लेटफॉर्म पर जाना होगा. इन्टरनेट पर आपको कई सारी एनएफ़टी साइट मिल जाएगी. जैसे भारत में WazirX है. इन प्लेटफॉर्म पर आपको अपना आर्टवर्क अपलोड करना है और अपने आर्टवर्क की कीमत तय करना है. 

आपके आर्टवर्क को अपलोड करने के बाद वहाँ जिसे पसंद आएगा वो बोली लगाना शुरू कर देगा. वो व्यक्ति एनएफ़टी पर पैसा देकर उस आर्टवर्क को खरीद लेगा. इसके बाद आपका मालिकाना हक उस से हट जाएगा और वो व्यक्ति उस आर्टवर्क का मालिक होगा. फिर वो व्यक्ति चाहे जैसे उस आर्टवर्क को उपयोग कर सकता है. वो चाहे तो उसे किसी और को भी बेच सकता है ये पूरी तरह उसकी चॉइस रहेगी. एनएफ़टी में उस व्यक्ति को उसके ट्रैंज़ैक्शन का एक टोकन मिलेगा जो इस बात का सबूत होगा कि उसने उस आर्टवर्क के लिए कितना पैसा चुकाया है और उसे किस से खरीदा है. 

वर्चुअल डिजिटल असेट्स पर कितना टैक्स लगेगा? (Tax on Cryptocurrency and NFT?) 

वर्चुअल डिजिटल असेट्स में कौन-कौन सी चीजे आ रही है इस बात को तो आप समझ गए होंगे. लेकिन बजट 2022 में सरकार ने कहा है कि आप डिजिटल वर्चुअल असेट्स से जो कमाई करेंगे उस पर आपको टैक्स देना होगा. तो चलिये समझते हैं कि हमें उस पर कितना टैक्स देना होगा.

बजट 2022 के मुताबिक डिजिटल वर्चुअल असेट्स पर होने वाली कमाई पर आपको टैक्स देना होगा. इसमें दो तरह से टैक्स लगेगा और आपको दोनों टैक्स देने होंगे. इसमें सबसे पहले 1 प्रतिशत टीडीएस लगेगा और बाद में 30 प्रतिशत टैक्स लगेगा. 

मान लीजिये आपने Bitcoin से एक लाख रुपये की कमाई की. जब आप कमाई के पैसों को अकाउंट में ट्रांसफर करेंगे तो 1 प्रतिशत टीडीएस तुरंत कट जाएगा. मतलब आपके अकाउंट में आएगा 99 हजार रुपये. इसके बाद आपको 99 हजार रुपये पर टैक्स 30 प्रतिशत देना होगा. 

Bitcoin क्या और कैसे काम करता है इससे पैसे कैसे कमाएं

DogeCoin क्या है, Dogecoin में कैसे निवेश करें?

Cryptocurrency क्या है, क्रिप्टोकरेंसी खरीदने के क्या फायदे हैं?

क्रिप्टोकरेंसी और डिजिटल असेट्स के जरिये लोग अच्छी कमाई कर रहे थे लेकिन सरकार ने टैक्स लागू करके लोगों की कमाई को थोड़ा कम कर दिया है. कमाई अब भी होगी लेकिन कमाई का एक बड़ा हिस्सा लोगों को सरकार को देना होगा. 

Related Posts

1 अप्रैल से बदल जाएंगे क्रेडिट कार्ड के नियम, जान लीजिए ये नियम

क्रेडिट कार्ड जरूरत कम और फैशन बहुत ज्यादा बन गया है आज के समय में अधिकतर व्यक्ति एक से अधिक क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते हैं हालांकि…

UPI Credit Line Service)

अकाउंट में नहीं है पैसे फिर भी ऐसे कर सकते हैं Online Payment

हम किसी दुकान पर कुछ सामान लेने जाते हैं तो कई बार अनजाने में हम पैसे ले जाना भूल जाते हैं उस समय हम अपने मोबाइल से…

payment fails on Google Pay how you will get refund

Google Pay पर पेमेंट हुआ फेल तो ऐसे मिलेगा रिफ़ंड

भारत में काफी सारे लोग गूगल पे का उपयोग करते हैं. कई बार जब आप Google Pay का उपयोग करते हैं और किसी को Payment करते हैं…

systematic-investment-plan-sip-kya-hai-kaise-sip-mai-paisa-investment-kare

SIP क्या है सिप में निवेश के फायदे Investment का तरीका

क्या आपने म्यूचुअल फ़ंड (Mutual Fund) का नाम सुना है? अगर सुना है तो आपने सिप (SIP) नाम भी सुना होगा. आजकल म्यूचुअल फ़ंड और सिप ये…

home credit personal loan

Home Credit Personal Loan के लिए कैसे अप्लाई करें?

बुरा समय आने पर उधार की जरूरत कई बार पड़ती है. ऐसे में कई बार कुछ लोग हमारी मदद कर देते हैं लेकिन कई बार हमें उधार…

digital marketing

Digital Marketing क्या है, Digital Marketing में Career कैसे बनाएं?

आज के समय में सबके पास स्मार्टफोन और इंटरनेट है. कोई भी व्यक्ति यदि कोई चीज खरीदना चाहता है तो वो सबसे पहले उसे इंटरनेट पर सर्च…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *