दुनियाभर के लोग अब Crypto Currency में निवेश करने लगे हैं. इस वजह से क्रिप्टो करेंसी उन्हें अच्छे रिटर्न भी दे रही है. क्रिप्टोकरेंसी में अभी तक आपने सबसे ज्यादा नाम Bitcoin का ही सुना था जो दुनिया की सबसे महँगी क्रिप्टोकरेंसी है लेकिन इसी बीच अब Dogecoin तेजी से मशहूर हो गया है. इसकी वजह Dogecoin में तेजी से किया गया निवेश. Dogecoin क्या है? Dogecoin की कीमत कितनी है? Dogecoin में कैसे निवेश कर सकते हैं? इन सभी सवालों के जवाब आपको यहाँ मिलेंगे.
Contents
Dogecoin क्या है?
Dogecoin एक क्रिप्टोकरेंसी है (What is Dogecoin in Hindi?) जिसे मज़ाक के तौर पर शुरू किया गया था. जब इसे शुरू किया था तब किसी को भी पता नहीं था की आगे चलकर Dogecoin इतना बड़ा Market Cap कर लेगी. Dogecoin Bitcoin की तरह ही एक Crypto Currency है जो Blockchain system पर काम करती है. Dogecoin के सिंबल के तौर पर जिस Dog का उपयोग किया जाता है वो जापानी डॉग ब्रीड Shiba Inu है जिसके फोटो का उपयोग एक मीम के तौर पर किया गया था. Dogecoin को IBM के Software Engineer Billy Markus और Adobe के सॉफ्टवेयर इंजीनियर Jackson Palmer ने बनाया था. वे एक ऐसी डिजिटल करेंसी बनाना चाहते थे जो bitcoin से भी ज्यादा फेमस हो. इन दोनों ने इसे 6 दिसंबर 2013 को लांच किया था. इनकी ऑफिशियल वेबसाइट www.dogecoin.com पर पहले 30 दिनों में ही 10 लाख से ज्यादा विजिटर आ गए थे.
Dogecoin कैसे Popular हुआ?
Dogecoin को एक मज़ाकिया करेंसी के तौर पर शुरू किया गया था लेकिन बाद में लोग इसमें निवेश करने लगे. साल 2013 में जब इसे शुरू किया गया था तो लोगों ने कम मात्रा में इसमें Investment किया. शुरू में हैकर ने Dogecoin को चुरा भी लिया था लेकिन बाद में कंपनी ने सब संभाल लिया और लोगों को विश्वास दिलाया कि ऐसा फिर नहीं होगा.
Dogecoin ने अपनी पहचान बनाने के लिए काफी मेहनत भी की. साल 2014 में ही Winter Olympics में Charities के लिए Fundraise किए. इसके बाद इनहोने NASCAR Racing championship में एक रेसिंग कार पर अपने नाम को हाईलाइट करवाया ताकि लोग इन्हें जानने लगे.
Dogecoin को यहाँ तक थोड़ी बहुत पहचान तो मिल गई थी. लेकिन अभी लोग इसमें जितना निवेश करने लगे हैं वो इन सभी चीजों की वजह से नहीं है. लोगों के निवेश के पीछे की वजह है Elon Musk. साल 2021 की शुरुवात में ही Elon Musk ने ट्वीट कर कहा “Who Let the doge about” बस फिर क्या था लोगों ने Doge पर अपना भरोसा किया और इसमें निवेश करना शुरू कर दिया. भारत के लोग भी इसमें निवेश करना चाहते थे लेकिन भारत में मौजूद प्लेटफॉर्म पर इन्हें लिस्ट नहीं किया गया था. अप्रैल 2021 में जब इन्हें लिस्ट किया गया तो उसके बाद Dogecoin में कमाल का उछाल देखने को मिला.
Dogecoin की कीमत कितनी है?
Dogecoin को जब शुरू किया गया था (Dogecoin price in INR) तब इसकी कीमत 0.00026 डॉलर थी. भारतीय रुपयों मे इन्हें आँके तो ये 19 पैसे के बराबर थी. मतलब उस समय आप एक Dogecoin 19 पैसे में खरीद सकते थे. अगर वर्तमान की बात करें तो साल मई 2021 में इसकी कीमत 0.720026 डॉलर हो गई है. हालांकि इसकी कीमतें लगातार घटती और बढ़ती रहती है. भारतीय रुपये में एक Dogecoin की कीमत 52.64 रुपये है. अब आप समझ सकते हैं कि इसकी कीमत में कितना बड़ा बदलाव आया है. अगर आपने इसमें साल 2013 में 19 पैसे लगाए होते तो वो आज 52 रुपये बन गए होते.
Dogecoin के बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता. हो सकता है इसकी कीमत यहीं स्थिर रहे या फिर ये भी हो सकता है कि आगे चलकर इसकी कीमत और भी बढ़े. जानकार कहते हैं कि Dogecoin में ये समय एक Bubble जैसा भी हो सकता है जहां इस कीमत के बाद लगातार इसकी कीमत गिरना शुरू हो जाए. इसलिए यदि आप निवेश करना चाहते हैं तो अपने खुद के निर्णय के आधार पर करें. आप किसी के कहने पर या किसी के राय देने पर इसमें निवेश न करें.
Dogecoin में कैसे निवेश करें?
भारत में पहले क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करना प्रतिबंधित था जिसकी वजह से ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म निवेश (Indian Crypto currency trading platform) करने की सुविधा भारतीय यूजर्स को नहीं दे रहे थे लेकिन साल 2018 में नियम बदल जाने के बाद आप भारत में ही क्रिप्टोकरेंसी में निवेश कर सकते हैं और क्रिप्टोकरेंसी को भारतीय रुपयों में एक्सचेंज भी कर सकते हैं. अगर आप Dogecoin में निवेश करना चाहते हैं (How to invest in Dogecoin in Hindi?) तो Coinswitch या WazirX दोनों में से किसी एक को चुन सकते हैं. हाल ही में इन दोनों ही प्लेटफॉर्म पर Dogecoin को लिस्ट किया गया है. इसमें निवेश करने के लिए दोनों में से किसी एक प्लेटफॉर्म का एप डाउनलोड करें और उसे इन्स्टाल करें.
– एप ओपन करें और उसमें अपना मोबाइल नंबर डालकर वेरिफ़ाई करें.
– इसके बाद अपनी खुद की प्रोफ़ाइल बनाए जिसमें आपका नाम, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी फिल करें.
– इसके बाद आपको अपना आधार कार्ड, पैन कार्ड और बैंक डिटेल्स फिल करनी होती है.
– आधार कार्ड के लिए आपके पास आधार नंबर होना चाहिए.
– पैन कार्ड का फोटो आपके पास होना चाहिए क्योंकि उसे आपको यहाँ अपलोड करना होता है.
– बैंक की डिटेल्स जैसे अकाउंट नंबर, आईएफ़एससी कोड, ब्रांच का नाम आदि आपके पास होना चाहिए.
– ये सब करने के बाद फॉर्म सबमिट करें और सारी जानकारी वेरिफ़ाई करें.
– इसके बाद आपको अपने एप के Wallet में पैसे एड करने होते हैं. पैसे एड करने के लिए आप किसी UPI App का उपयोग कर सकते हैं या फिर Net banking, Debit card आदि का उपयोग कर सकते हैं.
– पैसा एड करने के बाद आप लिस्ट में Dogecoin को सिलेक्ट करें और जितना पैसा लगाना चाहते हैं उतना पैसा Wallet से लगाएँ.
Floating Rate Savings Bonds क्या है, इनमें कैसे निवेश (Investment) करें?
शेयर मार्केट में नुकसान क्यों होता है Stock Market में कैसे निवेश करें?
SIP क्या है, सिप में निवेश के फायदे, Investment का तरीका
इस तरह आप Dogecoin को खरीद सकते हैं. बाद में जब आप इसे बेचना चाहते हैं तो बेच सकते हैं. पैसा वापस आपके Wallet में आ जाएगा और वहाँ से आप उसे अपने बैंक में ट्रांसफर कर पाएंगे. Dogecoin में निवेश सोच-समझकर करें क्योंकि ये एक पब्लिक करेंसी है और किसी सरकार का इस पर कोई नियंत्रण नहीं है.