Truecaller में होते हैं ये 6 कमाल के Features

Truecaller का उपयोग हम सभी अपने स्मार्टफोन में करते हैं. इसे Install करने के पीछे हमारा मकसद ये होता है कि कोई भी व्यक्ति हमें फोन करे तो उसकी Identity हमें पता चल जाए. लेकिन इसके अलावा भी Truecaller में कई सारे फीचर्स होते हैं जिनके बारे में हमे पता होना चाहिए.

Truecaller एक Call ID Search app है. लेकिन ये इसकी पुरानी पहचान थी. अब इसमें कई सारे नए फीचर्स जोड़ दिये गए हैं. ये सभी फीचर्स आपके काफी काम के साबित होते हैं. क्योंकि Call और Massage हम सभी रोजाना करते हैं. इसके सारे फीचर्स भी इन्हीं दोनों कामों से जुड़े हुए हैं.

1) Call ID search

True caller के जरिये जो सबसे पहला और जरूरी काम किया जाता है वो है Caller ID Search करना. जैसे आपके पास किसी अंजान नंबर से फोन आया. अब आप ये जानना चाहते हैं कि आपको फोन करने वाला व्यक्ति कौन है? उसका क्या नाम है तो आप True caller का उपयोग करके ये आसानी से जान सकते हैं.

ये True caller का कमाल का फीचर है जिसका उपयोग पूरी दुनिया में किया जाता है. ये आपको बिना नंबर सेव किए आपके मोबाइल पर आने वाले कॉल की पहचान करके देता है. इसका उपयोग करने के लिए आपको True caller को अपने फोन में इन्स्टाल करना होता है और उस पर अपनी प्रोफ़ाइल बनानी होती है. इसके बाद आप मुफ्त में इस सर्विस का मजा ले सकते हैं.

2) Massage

इस फीचर का उपयोग काफी कम लोग करते हैं क्योंकि अधिकतर लोग इस फीचर के बारे में नहीं जानते हैं. आप Truecaller से ही SMS भेज सकते हैं. अगर आप SMS नहीं भेजना चाहते हैं तो आप True caller app के जरिये ही दूसरे व्यक्ति से चैट कर सकते हैं. ठीक उसी तरह जिस तरह आप WhatsApp पर अपने दोस्तों से chat करते हैं.

Truecaller पर Chat करने के लिए आपको बस मोबाइल नंबर की जरूरत होती है. आपको न उस फोन नंबर को अपने मोबाइल में सेव करना है और न ही आपको उसे फ्रेंड बनाने की रिक्वेस्ट करनी है. आप सीधे अपने Truecaller app में उस नंबर को डालकर उस व्यक्ति से Chat कर सकते हैं, उसे SMS कर सकते हैं.

3) Data transfer

आपको किसी व्यक्ति को कोई फोटो भेजनी है, विडियो भेजनी है, डॉकयुमेंट भेजना है या फिर अपनी लोकेशन भेजनी है. इन सभी कामों के लिए आप WhatsApp का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन आप इन सभी कामो के लिए True caller app का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

True caller पर आप सिर्फ इन्टरनेट के जरिये किसी भी व्यक्ति को डाटा ट्रांसफर कर सकते हैं. उन्हें अपनी लोकेशन भेज सकते हैं, फोटो-विडियो भेज सकते हैं या फिर कोई जरूरी डॉकयुमेंट भेज सकते हैं. ये सब बिना किसी खर्च के आप True caller पर कर सकते हैं. बस आपके पास इन्टरनेट होना चाहिए.

4) Call Recording

काफी सारे स्मार्टफोन में Call Recording का ऑप्शन नहीं होता है. इसलिए आपको दूसरे Call recording app को अपने फोन में इन्स्टाल करना पड़ता है. लेकिन इस समस्या का समाधान भी True caller ने हाल ही में दिया है.

अब आप True caller के जरिये आपने फोन पर आने वाले Calls को Record कर सकते हैं. इस सुविधा के लिए न तो आपको पैसे देने की जरूरत है और न ही किसी अलग एप को अपने फोन में इन्स्टाल करने की जरूरत है. आपको जरूरत है बस अपने True caller की setting में थोड़ा सा बदलाव करने की. तो जानते हैं कि आप True caller पर Call Record कैसे कर सकते हैं.

True caller Call Recording Enable कैसे करें?

Treucaller की Call Recording Feature को Enable करने के लिए अपने True caller की Setting में आपको थोड़ा बदलाव करना होगा.

– सबसे पहले True caller app ओपन करें.
– इसके बाद लेफ्ट साइड में दिख रहे Menu के ऑप्शन पर क्लिक करें.
– यहाँ लिस्ट में आपको Call Recordings का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें.
– इसके बाद Call Recording को ऑन करें.
– जरूरी परमिशन दें.

इसके बाद अपने आप हर कॉल की recording आपके फोन में होने लग जाएगी.

5) किसने देखी आपकी प्रोफ़ाइल?

True caller पर जब आप App का उपयोग करते हैं तो आप अपनी एक profile बनाते हैं. उसी के आधार पर ये दिखाई देता है कि कॉल करने वाला व्यक्ति कौन है? लेकिन ये तो तब होगा जब आप किसी व्यक्ति को कॉल करेंगे या फिर कोई आपको कॉल करेगा.

काफी सारे लोग नंबर के जरिये ये सर्च करते हैं कि ये नंबर किसका है? मतलब वो नंबर के जरिये आपकी प्रोफ़ाइल देखते हैं. अगर आप ये पता करना चाहते हैं कि True caller पर कौन आपकी profile देख रहा है? तो आप आसानी से ये जान सकते हैं.

ये True caller का एक Paid Feature है जिसे आप पैसे देकर ले सकते हैं. आप इसके जरिये उन सभी नंबर की लिस्ट देख सकते हैं जिनहोने आपके नंबर को True caller पर सर्च करके आपकी प्रोफ़ाइल देखी.

6) Spam Call Block

Truecaller का एक और कमाल का फीचर है Spam Call Block करना. हम सभी spam calls से काफी ज्यादा परेशान होते हैं. सभी का सोचना होता है कि काश ये काल्स हमारे पास न आए. अगर आप भी यही सोचते हैं तो आप खुद Truecaller के जरिये अपने फोन पर आने वाले Spam Calls को ब्लॉक कर सकते हैं. वैसे इसकी मदद से कॉल आने पर ये भी पता चल जाता है कि वो कॉल स्पैम है या कोई रियल कॉल है. अगर आप स्पैम कॉल को ब्लॉक करना चाहते हैं तो इस पर बिना किसी खर्च के कर सकते हैं और स्पैम कॉल पर लगने वाले आपके समय को बचा सकते हैं.

True caller के ये सभी Features बहुत ही कमाल के हैं. यदि आपने अभी तक इन्हें इस्तेमाल नहीं किया है तो एक बार जरूर इस्तेमाल करके देखें. इसमें Truecaller Call Recording वाला फीचर कमाल का है जो आजकल काफी ज्यादा डिमांड में है. आप Truecaller से Call record करें साथ ही अन्य फीचर्स का भी लाभ जरूर उठाएँ. ये सभी फीचर्स आपके लिए बहुत ही काम के साबित हो सकते हैं.

Truecaller के बिना ऐसे निकाले किसी भी नंबर की location

Truecaller 8 का तोहफा, Video Calling, Banking में होगी आसानी

Phone by Google : बोलकर बताएगा कौन कर रहा है फोन, गूगल ने लांच किया कॉलिंग एप

True caller पर इनके अलावा भी काफी सारे फीचर्स हैं लेकिन वो सभी paid हैं. उन्हें उपयोग करने के लिए आपको पैसा खर्च करना पड़ेगा. यहाँ बताएं गए सिर्फ एक फीचर को छोड़कर बाकी सभी फीचर फ्री है. आप बिना किसी खर्च के इन्हें उपयोग कर सकते हैं.

Related Posts

वैलेंटाइन डे पर इन गैजेट्स से करे अपने पार्टनर को खुश

7 तारीख से ही वेलेंटाइन वीक शुरू हो जाता है ऐसे में लड़का हो या फिर लड़की दोनों ही एक दूसरे को कई तरह के सरप्राइज गिफ्ट दे कर उन्हे खुश करना चाहते है, लेकिन कई बार वह इस दुविधा मे पढ़ जाते है की वह अपने प्यार को क्या सरप्राइज गिफ्ट दे की वह यादगार बन जाए।

10 हजार रुपये से कम में आने वाले बेस्ट स्मार्टफोन

मार्केट में भले ही महंगे स्मार्टफोन का बोलबाला हो, लेकिन आज भी कम कीमत के स्मार्टफोन की सबसे ज्यादा बिक्री होती है. महंगे स्मार्टफोन लेना हर किसी…

important things before buying apple iphone 15

iPhone 15 खरीदने से पहले रखें इन बातों का ध्यान

Apple iPhone 15 :- एप्पल आईफोन की दीवानगी हमारे देश में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में है हर कोई इस फोन का दीवाना बना हुआ है….

Whatsapp Channel Kaise Banaye Full Details In Hindi

WhatsApp Channel कैसे बनाएं? जानिए पूरी प्रोसेस

Whatsapp Channel Kaise Banaye Full Details In Hindi :- अब आप व्हाट्सप्प पर भी Channel बना सकते हैं. व्हाट्सप्प ने अपने Application में अपडेट देते हुए Channel…

how to Download Instagram Reels

बिना किसी एप के ऐसे करें Download Instagram Reels

पहले एक जमाना हुआ करता था जब लोग यूट्यूब पर लंबे-लंबे वीडियो देखा करते थे. लेकिन आजकल लोग Reels और Short Video देखते हैं. अगर आप एक…

iphone 5g network tips

iPhone पर नहीं चल रहा 5G Network, अपनाएं ये 6 ट्रिक्स

5G Network का विस्तार पूरे देश में किया जा रहा है. देश के कई हिस्सों में 5जी नेटवर्क सुविधा शुरू हो चुकी है वहीं कुछ जगह पर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *