वाहन नंबर प्लेट (Vehicle Number Plate Rules) को लेकर सरकार ने जारी किए नए नियम

वाहनों के लिए नंबर प्लेट (Gaadi Number Plate) कितनी जरूरी होती है तो ये हम सभी जानते हैं. वाहनों पर अलग-अलग रंगों की नंबर प्लेट आपने लगी हुई देखी होगी. इसी संबंध में सरकार ने बड़ा बदलाव करते हुए कुछ नए नियम जारी किए हैं जो Vehicles Number Plate के रंग और अक्षरों को लेकर है. (Norms for Temporary Registration No in New Vehicles) अगर आप अब कोई नया वाहन खरीदना चाह रहे हैं तो उसमें आपको नंबर प्लेट के नए नियमों (Temporary Registration Number) का पालन करना होगा.

इलेक्ट्रिक गाड़ियों के नंबर प्लेट Electric Vehicles Number Plate

सड़क परिवहन – Road Transport एवं राजमार्ग मंत्रलाय – Ministry of Highways ने फैसला लेते हुए Electric Vehicles के लिए विशेष नंबर प्लेट जारी करने का आदेश दिया है. अब आगे से इलेक्ट्रिक गाड़ियों (कार) पर हरे रंग की नंबर प्लेट लगाई जाएगी जिस पर पीले अक्षरों से गाड़ी के नंबर लिखे होंगे. सरकार ने ये फैसला इसलिए लिया है क्योंकि सरकार इन्हें छूट देना चाहती है. सरकार इन्हें Parking और Road Toll पर Special Discount देने की योजना बना रही है. इन हरे रंग की Vehicles Number Plate के जरिये इलेक्ट्रिक गाड़ियों की पहचान करके इन्हें डिस्काउंट दिया जाएगा. सरकार की ओर से जारी इस अधिसूचना को 1 October से सभी BS6 गाड़ियों में लागू किया जाएगा.

Car Number Plate Rules In Hindi कार की नंबर प्लेट के नियम

सरकार ने नई कारों की नंबर प्लेट के संबंध में नए नियम जारी किए हैं जिनकी वजह से आगे चलकर इनका रंग भी बदल जाएगा.

– नए नियम के मुताबिक वाहनों के अस्थाई पंजीकरण की नंबर प्लेट पीले रंग की होगी और उस पर लाल रंग से नंबर लिखे होंगे.

– इसके अलावा Dealership पर मौजूद सभी वाहनो पर लाल रंग की नंबर प्लेट होगी और उस पर सफ़ेद रंग से अक्षर लिखे जाएंगे.

नंबर प्लेट के रंग के ये दोनों नियम कार के लिए है. ये सभी नियम उन कारों पर लागू किए जाएंगे जो BS6 वर्जन के साथ अब लॉंच की जा रही है.

नंबर प्लेट के अन्य नियम Vehicles Number Plate Rules

– आपके पास चाहे कार हो या बाइक हो कार के नंबर प्लेट पर यदि आप टेम्पोरेरी नंबर लिखवाते हैं तो इसे गैर कानूनी माना जाएगा और आप पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी. माना जाता है अपराधी या चोर ज्यादातर अपराध अस्थाई नंबर प्लेट वाली गाड़ियों से ही करते हैं. ये पेपर पर लिखे होते हैं और इन्हें बदलना भी काफी आसान होता है.

– Central Motor Vehicle Rule के मुताबिक आप नंबर प्लेट पर सिर्फ Capital Letters में ही अपने नंबर को लिखवा सकेंगे. उसमें अँग्रेजी के अक्षर स्माल लेटर में नहीं होना चाहिए.

– आपकी नंबर प्लेट पर अक्षर सिर्फ अंग्रेजी में होना चाहिए. अन्य क्षेत्रीय भाषा में नहीं होना चाहिए. इससे अन्य राज्यों के लोग नंबर को पढ़ नहीं पाते हैं.

– Number Plate पर नंबर के अलावा अन्य कुछ लिखवाना गैर कानूनी काम है. कई लोगों की नंबर प्लेट पर आने देखा होगा की वो शौक में कुछ न कुछ लिखवाते रहते हैं. ऐसा करना गैर कानूनी काम है. यदि आपकी नंबर प्लेट पर ऐसा कुछ लिखा हुआ पाया जाता है तो आप पर कानूनी कार्यवाही की जा सकती है.

Vehicles Number Plate Registration जब आप नंबर प्लेट बना रहे हैं या बनवा रहे हैं तो उसमें अक्षरों के साइज़ का ध्यान और उनके बीच की दूरी का ध्यान जरूर रखें. नियम के मुताबिक अक्षर की ऊंचाई 65 मिलीमीटर तथा मोटाई 10 मिलीमीटर होनी चाहिए. अक्षरों के बीच 10 मिलीमीटर की दूरी होनी चाहिए. (इस नियम में दो पहिया व तीन पहिया वाहन सम्मिलित नहीं है.)

पीली नंबर प्लेट किन वाहनों पर होती है?

Yellow Color Vehicles Number Plate?: आपने कई वाहनों पर पीले रंग की नंबर प्लेट देखी होगी जिस पर काले रंग के नंबर लिखे होते हैं. दरअसल पीले रंग की नंबर प्लेट उन सभी वाहनों में उपयोग की जाती है जिन्हें व्यावसायिक रूप से उपयोग किया जाता है. यानी ऐसे वाहन जिनका प्रयोग कमाई के लिए, माल ढुलाई के लिए अन्य व्यावसायिक कार्यों के लिए किया जाता है उन पर पीले रंग की नंबर प्लेट लगी होती है.

नीली रंग की नंबर प्लेट

Blue Color Vehicles Number Plate: नीले रंग की नंबर प्लेट आपने बहुत ही कम देखी होगी. दरअसल इन्हें विदेशी प्रतिनिधि द्वारा उपयोग किया जाता है. इस रंग की नंबर प्लेट वाली गाडियाँ आपको दिल्ली में या विदेशी दूतावास पर देखने को मिल जाएगी.

काली नंबर प्लेट

Black Vehicles Number Plate: कई जगह पर आपने काले रंग की नंबर प्लेट वाली कार भी देखी होगी. ये कार भी कमर्शियल कार होती है. लेकिन ये सभी व्यक्तियों के लिए नहीं होती है. ये खास व्यक्तियों के लिए होती है और इनका उपयोग होटल में किया जाता है.

लाल रंग की नंबर प्लेट

Red Number Plate: इन गाड़ियों का उपयोग देश के भारत के राष्ट्रपति या राज्यपाल द्वारा किया जाता है. ये गाडियाँ बिना लाइसेन्स वाली होती है. इसमें गोल्डन रंग के नंबर लिखे होते हैं और इसमें अशोक स्तम्भ का चिन्ह बना होता है.

यदि आपके पास वाहन है या आप कोई वाहन लेने के बारे में सोच रहे हैं तो इन बातों का ध्यान जरूर रखें. आपके वाहन में कौन से रंग की नंबर प्लेट होगी. उस पर किस तरह के अक्षर आपको लिखवाने हैं. नंबरों का साइज़ उनके बीच दूरी कितनी होनी चाहिए. इस बात का जरूर ध्यान रखें. इन सभी बातों के अलावा एक जरूरी बात का ध्यान ये भी रखें की आप अपने वाहन की नंबर प्लेट पर अन्य कुछ न लिखवाएँ. इससे आपको दिक्कत हो सकती है.

वाहन रजिस्ट्रेशन कैसे ट्रांसफर करवाएँ, बाइक RC दूसरे के नाम करने का तरीका?

mParivahan App Mobile में Driving License रखने वाला App

भारत में International Driving License कैसे बनवाएँ?

FASTag क्या है कैसे बनवाएँ, FASTag के फायदे

Vehicle Insurance Detail : वाहन बीमा की जानकारी, वाहन बीमा करवाना क्यों जरूरी है?

ये थे वाहन नंबर प्लेट Vehicle Number Plate से संबन्धित नए नियम और नंबर प्लेट के रंगों से जुड़ी जानकारी. तो यदि आप इलेक्ट्रिक कार लेने की सोच रहे हैं तो उसमें आपको हरे रंग की नंबर प्लेट का ही उपयोग करना पड़ेगा. अन्यथा उसे गैर कानूनी माना जाएगा.

Related Posts

1 अप्रैल से बदल जाएंगे क्रेडिट कार्ड के नियम, जान लीजिए ये नियम

क्रेडिट कार्ड जरूरत कम और फैशन बहुत ज्यादा बन गया है आज के समय में अधिकतर व्यक्ति एक से अधिक क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते हैं हालांकि…

वैलेंटाइन डे पर इन गैजेट्स से करे अपने पार्टनर को खुश

7 तारीख से ही वेलेंटाइन वीक शुरू हो जाता है ऐसे में लड़का हो या फिर लड़की दोनों ही एक दूसरे को कई तरह के सरप्राइज गिफ्ट दे कर उन्हे खुश करना चाहते है, लेकिन कई बार वह इस दुविधा मे पढ़ जाते है की वह अपने प्यार को क्या सरप्राइज गिफ्ट दे की वह यादगार बन जाए।

10 हजार रुपये से कम में आने वाले बेस्ट स्मार्टफोन

मार्केट में भले ही महंगे स्मार्टफोन का बोलबाला हो, लेकिन आज भी कम कीमत के स्मार्टफोन की सबसे ज्यादा बिक्री होती है. महंगे स्मार्टफोन लेना हर किसी…

UPI Credit Line Service)

अकाउंट में नहीं है पैसे फिर भी ऐसे कर सकते हैं Online Payment

हम किसी दुकान पर कुछ सामान लेने जाते हैं तो कई बार अनजाने में हम पैसे ले जाना भूल जाते हैं उस समय हम अपने मोबाइल से…

important things before buying apple iphone 15

iPhone 15 खरीदने से पहले रखें इन बातों का ध्यान

Apple iPhone 15 :- एप्पल आईफोन की दीवानगी हमारे देश में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में है हर कोई इस फोन का दीवाना बना हुआ है….

Ayushman Card Apply Online

Ayushman Card Apply Online घर बैठे स्मार्टफोन से बनाएं आयुष्मान कार्ड

Ayushman Card Kaise Banaye In Hindi :- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत भारत सरकार ने आयुष्मान कार्ड योजना को प्रारंभ किया है. आयुष्मान कार्ड योजना के…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *