Golden Visa क्या होता है, किन भारतीयों को मिल चुका है गोल्डन वीजा? 

What is Golden Visa Know Benefits and Eligibility in Hindi? रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध चल रहा है. जिसके चलते कई सारे देश रूस के विरोध में कई तरह के प्रतिबंध रूस पर लगा रहा है. हाल ही में माल्टा नामक एक देश ने रूस के विरोध में एक घोषणा की है कि वे रूस और बेलारूस के नागरिकों को गोल्डन वीजा (Golden Visa) नहीं देंगे. हालांकि माल्टा ने ये कदम अस्थाई तौर पर उठाया है. गोल्डन वीजा को कई देशों के द्वारा जारी किया जाता है. ऐसे में आपको जरूर जानना चाहिए कि गोल्डन वीजा क्या होता है और इसके क्या फायदे हैं?

गोल्डन वीजा क्या होता है? (What is a Golden Visa?) 

गोल्डन वीजा शब्द को आपने कई बार सुना होगा लेकिन काफी सारे लोग इसके बारे में नहीं जानते हैं. हर देश अपनी जरूरत के हिसाब से कई तरह का वीजा जारी करते हैं. जैसे स्टूडेंट वीजा, नौकरी के लिए वीजा, घूमने के लिए वीजा, बिजनेस करने के लिए वीजा आदि. गोल्डन वीजा भी वीजा का एक प्रकार है जिसे कुछ खास देशों द्वारा जारी किया जाता है. गोल्डन वीजा पाने की कुछ शर्तें होती हैं. जो व्यक्ति इन शर्तों को पूरा करता है उसे गोल्डन वीजा दिया जाता है.

गोल्डन वीजा का क्या मतलब है? (Golden Visa in Hindi) 

गोल्डन वीजा एक ऐसा वीजा है जो आपको किसी देश में बिजनेस करने की और वहाँ की नागरिकता देने का हक देता है. इसे बनवाने के लिए आपको उस देश में तय निवेश करना होता है. इस निवेश को आप वहाँ पर व्यापार करने के लिए करते हैं. अगर आप उस देश के द्वारा जारी तय निवेश या उससे ज्यादा निवेश करते हैं तो आपको गोल्डन वीजा मिलता है. जिससे आप वहाँ 10 वर्षों तक अपना बिजनेस कर सकते हैं, वहाँ रह सकते हैं और उस देश की नागरिकता प्राप्त कर सकते हैं. 10 वर्षों के पश्चात आप फिर से अपना गोल्डन वीजा रिन्यू करवा सकते हैं.

गोल्डन वीजा जारी करने वाले देश कौन से हैं? (Golden Visa Country list) 

पूरी दुनिया में देशों को तीन श्रेणी में विभाजित किया गया है. 

1) विकसित देश 

2) विकासशील देश

3) अविकसित देश

इनमें से हर देश की अपनी खासियत होती है. लेकिन ऐसा माना जाता है कि जो देश आर्थिक रुप से ज्यादा समृद्ध होते हैं वे विकसित देशों की श्रेणी में आते हैं. इसे और आसान बनाने के लिए आप ये मान लीजिये कि जिस भी देश की मुद्रा डॉलर के मुक़ाबले ज्यादा है या उसके लगभग है वो देश विकसित देश की श्रेणी में आता है. हालांकि विकसित देश को मापने का ये पैमाना नहीं है. विकसित देश में विकास की दर, प्रति व्यक्ति आय संसाधनों की उपलब्धता, व्यापार की स्थिति, वैज्ञानिक उपलब्धियां, महिलाओं की स्थिति आदि को भी देखा जाता है. आमतौर पर गोल्डन वीजा को विकसित देश ही जारी करते हैं. Visaguide.world के मुताबिक गोल्डन वीजा जारी करने वाले कुछ प्रमुख देश हैं :-

Anguilla

Antigua and Barbuda

Austria

Bulgaria

Canada

Germany

Greece

Grenada

Ireland

Malta

New Zealand

Portugal

Singapore

Spain

St. Kitts and Nevis

St. Lucia

Switzerland

The Cayman Islands

The United Kingdom

Turkey

United Arab Emirates

United States of America

Vanuatu

ये सभी देश गोल्डन वीजा ऑफर करते हैं. गोल्डन वीजा जारी करने के पीछे इनका मकसद देश की ओर निवेशकों को आकर्षित करना होता है. ताकि देश की अर्थव्यवस्था की गति तेज हो सके और उसमें सुधार आ सके. 

गोल्डन वीजा पाने वाले भारतीय (Golden Visa Holder Indian List) 

दुबई एक ऐसा देश है जो गोल्डन वीजा देने के मामले में काफी पोपुलर है. दुबई ने अभी तक कई सारे भारतीय सेलिब्रिटी को गोल्डन वीजा दिया है. जिसमें से कुछ प्रमुख सेलिब्रिटी गोल्फर जीव मिल्खा सिंह, शाहरुख खान, संजय दत्त, सुनील शेट्टी, बोनी कपूर, जानवी कपूर, सानिया मिर्जा, तस्नीम असलम (विद्यार्थी) है. इनमें सबसे पहले गोल्डन वीजा पाने वाले भारतीय संजय दत्त हैं जिन्हें दुबई का गोल्डन वीजा मिला. 

गोल्डन वीजा के लिए शर्तें (Eligibility for golden visa) 

गोल्डन वीजा हर नागरिक का नहीं बनता है. इसके लिए आपको उस देश की शर्तों को भी पूरा करना पड़ता है. 

– जो देश गोल्डन वीजा जारी करता है आपको उस देश के द्वारा तय किया गया पैसा उस देश में निवेश करना होता है.

– आप कोई सेलिब्रिटी होना चाहिए.

– अगर आप सेलिब्रिटी नहीं हैं तो आप पीएचडी होल्डर होना चाहिए.

– इनके अलावा गोल्डन वीजा निवेशकों, बिजनेसमैन, शोधकरता, मेडिकल प्रोफेशनल, वैज्ञानिक और मेधावी स्टूडेंट को दिया जाता है. 

गोल्डन वीजा के फायदे (Golden visa benefits) 

गोल्डन वीजा आपको विशेष सुविधाएं देता है.

– गोल्डन वीजा पाकर आप 10 वर्षों के लिए उस देश के नागरिक बन जाते हैं.

– गोल्डन वीजा पाकर आप वहाँ बिजनेस कर सकते हैं या फिर अपना काम शुरू कर सकते हैं. 

– गोल्डन वीजा प्राप्त करने के बाद उस व्यक्ति को वहाँ व्यावसाय करने में आसानी होती है. 

Golden Visa की सभी शर्तों को यदि आप पूरा करते हैं तो आप भी अपना गोल्डन वीजा बनवाकर उन देशों की नागरिकता ले सकते हैं और वहाँ पर अपना व्यापार शुरू कर सकते हैं.

Golden Visa Program से किसी भी देश की अर्थव्यवस्था को बढ़ाने में मदद मिलती है. Golden Visa सुनने में लुभावना लगता है लेकिन इसमें नुकसान उस देश का है जिस देश का व्यक्ति किसी देश का गोल्डन वीजा लेकर वहाँ पैसा लगा रहा है. जैसे भारत का ही कोई व्यक्ति यदि दुबई में गोल्डन वीजा ले रहा है. इसका मतलब ये है कि उसमें उस देश की तय रकम को वहाँ पर निवेश किया, या फिर वहाँ के बैंक अकाउंट में जमा किया. 

जानिए कैसे करें पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन – How to Apply for Passport Online

Post office पर बनेगा Passport, कैसे करें अप्लाई?

Gold Loan कैसे लें, गोल्ड लोन लेने के क्या फायदे हैं?

मान लेते हैं वो रकम 20 करोड़ रुपये है. अगर इतनी रकम वो सेलिब्रिटी भारत में लगाता तो इससे भारत की अर्थव्यवस्था को लाभ मिलता, भारत में रोजगार के नए अवसर निकलते. लेकिन गोल्डन वीजा के लिए उसने वो पैसे वहाँ लगा दिये. ऐसे में गोल्डन वीजा का लाभ उस देश की अर्थव्यवस्था को मिलता है जो देश गोल्डन वीजा को जारी कर रही है. भारत के कई नागरिकों ने अलग-अलग देशों का गोल्डन वीजा लिया हुआ और करोड़ों रुपये इन्वेस्ट किए हुए हैं. इसके बदले में वे देश उन नागरिकों को विशेष सुविधाएं देते हैं. इन्हीं सुविधाओं के मोह में कई भारतीय गोल्डन वीजा प्राप्त कर दूसरे देशों में अपना बिजनेस कर रहे हैं. 

Related Posts

1 अप्रैल से बदल जाएंगे क्रेडिट कार्ड के नियम, जान लीजिए ये नियम

क्रेडिट कार्ड जरूरत कम और फैशन बहुत ज्यादा बन गया है आज के समय में अधिकतर व्यक्ति एक से अधिक क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते हैं हालांकि…

UPI Credit Line Service)

अकाउंट में नहीं है पैसे फिर भी ऐसे कर सकते हैं Online Payment

हम किसी दुकान पर कुछ सामान लेने जाते हैं तो कई बार अनजाने में हम पैसे ले जाना भूल जाते हैं उस समय हम अपने मोबाइल से…

payment fails on Google Pay how you will get refund

Google Pay पर पेमेंट हुआ फेल तो ऐसे मिलेगा रिफ़ंड

भारत में काफी सारे लोग गूगल पे का उपयोग करते हैं. कई बार जब आप Google Pay का उपयोग करते हैं और किसी को Payment करते हैं…

systematic-investment-plan-sip-kya-hai-kaise-sip-mai-paisa-investment-kare

SIP क्या है सिप में निवेश के फायदे Investment का तरीका

क्या आपने म्यूचुअल फ़ंड (Mutual Fund) का नाम सुना है? अगर सुना है तो आपने सिप (SIP) नाम भी सुना होगा. आजकल म्यूचुअल फ़ंड और सिप ये…

home credit personal loan

Home Credit Personal Loan के लिए कैसे अप्लाई करें?

बुरा समय आने पर उधार की जरूरत कई बार पड़ती है. ऐसे में कई बार कुछ लोग हमारी मदद कर देते हैं लेकिन कई बार हमें उधार…

digital marketing

Digital Marketing क्या है, Digital Marketing में Career कैसे बनाएं?

आज के समय में सबके पास स्मार्टफोन और इंटरनेट है. कोई भी व्यक्ति यदि कोई चीज खरीदना चाहता है तो वो सबसे पहले उसे इंटरनेट पर सर्च…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *