मोर्स कोड (Morse Code) का नाम आपने स्पाय आधारित फिल्मों में सुना होगा. जिसमें एक देश का जासूस दूसरे देश तक जानकारी को भेजने के लिए मोर्स कोड का उपयोग (Morse Code Use) करता है. मोर्स कोड के बारे में आपने सुना तो काफी कुछ होगा लेकिन कई लोग अभी तक ये नहीं जानते हैं की मोर्स कोड क्या होता है? मोर्स कोड क्यों उपयोग किया जाता है? मोर्स कोड कैसे सीख सकते हैं? मोर्स कोड का आविष्कार किसने किया? अगर आपके मन में भी इसी तरह के सवाल हैं तो आपके इन सभी सवालों का जवाब आपको इस लेख में मिलेगा.
मोर्स कोड के बारे में यदि आप बिलकुल भी नहीं जानते हैं तो हम आपको इसका थोड़ा सा परिचय (About Morse Code) दे देते हैं जिसकी मदद से आप ये समझ जाएंगे कि मोर्स कोड क्या होता है और कैसा होता है? आपने ‘राजी’ फिल्म तो देखी ही होगी. इसमे आलिया भट्ट पाकिस्तान में रहकर भारत तक सूचनाएँ भेजती है. सूचनाएँ भेजने के लिए वो एक छोटी सी मशीन का उपयोग करती है. जिसे उसने टेलीफोन लाइन के द्वारा जोड़ा होता है. इस मशीन में बीप जैसी कुछ आवाज़े होती है जिसमें किसी संदेश को कोड करके भेजा जाता है. इस मशीन के जरिये जो कोड भेजा जाता है उसे ही मोर्स कोड कहते हैं. जिसमें इंग्लिश अल्फाबेट और नंबर होते हैं.
यदि आपने राजी फिल्म में नहीं देखी है तो आपने अपने जमाने में नोकिया का बटन वाला फोन तो चलाया ही होगा. इसमें एसएमएस के लिए एक रिंगटोन होती थी. ये रिंगटोन मोर्स कोड का ही एक उदाहरण है. आमतौर पर इसका उपयोग हम अपने निजी जीवन में नहीं करते हैं क्योंकि हमें इसकी जरुरत ही नहीं पड़ती. इसकी जरूरत तब पड़ती है जब आप किसी संवेदनशील सूचना को एक जगह से दूसरी जगह भेजना चाहते हो और किसी को उसके बारे में बताना नहीं चाहते हो. तब मोर्स कोड का उपयोग किया जाता है.
मोर्स कोड क्या होता है? (What is Morse Code?)
मोर्स कोड एक सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए एक भाषा है. इसे एक कोडिंग भाषा भी कहते हैं क्योंकि इसमें जानकारी को एक कोड के रूप में भेजा जाता है. ये संदेश भेजने की एक पद्धति है जिसमें शुरुवात में विद्युत टेलीग्राफ लाइन का उपयोग किया जाता था बाद में रेडियो संचार के माध्यम से किया जाने लगा. इसका उपयोग किस माध्यम से करना है ये पूरी तरह इसे उपयोग करने वाले पर निर्भर करता है. इसमें संदेश भेजने के लिए डॉट और डैश का उपयोग किया जाता है. वो चाहे तो किसी टेलीफोन लाइन का उपयोग कर सकता है या फिर रेडियो तरंगों का उपयोग कर सकता है.
मोर्स कोड का आविष्कार किसने किया? (Who invent Morse Code?)
मोर्स कोड के आविष्कारक की बात करें तो इसका आविष्कार साल 1840 में सैमुअल मोर्स ने की थी. उस समय इसका इस्तेमाल विद्युत टेलीग्राफ के माध्यम से संदेश भेजने के लिए किया जाता था. बाद में इसे गुप्त सूचनाओं को भेजने के लिए उपयोग किया जाने लगा. मोर्स कोड में सिर्फ दो ही चीजों का उपयोग होता है डॉट (.) और डैश (-) जैसे इन्टरनेट और कंप्यूटर में बाइनरी लैंगवेज़ में 0 और 1 का उपयोग होता है.
मोर्स कोड क्यों उपयोग किया जाता है? (Why use Morse code?)
मोर्स कोड का उपयोग आम इंसान नहीं करता है. इसका उपयोग आमतौर पर गुप्त सूचनाओं को भेजने के लिए किया जाता है. हर देश अपने पड़ोसी देश में अपने कुछ जासूसों को रखता है ताकि उस देश में क्या चल रहा है, वो देश दूसरे देश के खिलाफ क्या प्लानिंग कर रहा है इसका पता लगाया जा सके. अगर किसी जासूस को ये पता चलता है कि वो देश दुसरे देश के खिलाफ कोई बड़ी घटना प्लान कर रहा है तो जासूस मोर्स कोड के जरिये अपने देश की एजेंसी तक इसकी खबर पहुंचाते हैं.
अब आप कहेंगे कि जासूस तो फोन भी कर सकता है, ईमेल कर सकता है, मैसेज कर सकता है. ऐसा कोई भी जासूस कर सकता है लेकिन इन सभी के माध्यम से जासूस की लोकेशन को ट्रैक करना उस देश के लिए काफी आसान काम हो जाएगा. एक बार उनके हाथ कोई भी ईमेल, मैसेज या फोन नंबर आ गया तो फिर वो उसकी पूरी कुंडली निकाल डालते हैं. वहीं मोर्स कोड का उपयोग करने पर जासूस की सुरक्षा तो रहती ही है साथ ही वह मैसेज भी सुरक्षित रहता है जो जासूस ने भेजा है.
वैसे आप चाहे तो आम जिंदगी में भी इसका उपयोग संदेश के आदान प्रदान के लिए कर सकते है. इस पर किसी तरह का कोई प्रतिबंध नहीं है कि आप इसे सीख नहीं सकते. आप चाहे तो घर बैठे इसे सीख सकते हैं और अपने दोस्तों के साथ इसका उपयोग कर सकते हैं.
मोर्स कोड कैसे सीख सकते हैं? (How to learn Morse code?)
मोर्स कोड को सीखना बेहद आसान नहीं है क्योंकि इसके लिए आपको मोर्स कोड का चार्ट सीखना पड़ता है. मोर्स कोड में सिर्फ दो ही चीजों डॉट और डैश का उपयोग होता है इसलिए इसे याद रखना इतना आसान नहीं है जितना लगता है क्योंकि यदि एक भी चीज आगे-पीछे हो गई तो पूरा मैसेज बिगड़ सकता है.
मोर्स कोड में हर अल्फ़ाबेट के लिए अलग-अलग साउंड होता है जो डैश और डॉट से मिलकर बना होता है. इसमें बीप का साउंड आता है. बीप दो तरह से होती है एक लंबी बीप होती है जिसे डैश कहा जाएगा और एक छोटी बीप होती है जिसे डॉट कहा जाएगा. बस इसी बीप के आधार पर आपको अपना मैसेज भेजना होता है.
मोर्स कोड सीखने के लिए आपको इसका चार्ट याद करना होगा. वैसे यूट्यूब पर आपको कई सारे विडियो मिल जाएंगे जिनमें मोर्स कोड याद करने के तरीकों के बारे में आपको बताया जाएगा. यहाँ हम आपको सिर्फ चार्ट बता रहे हैं.
Proxy Server क्या होता है, इसका इस्तेमाल कैसे करें?
Best PUBG VPN : PUBG के लिए बेस्ट VPN कौन से हैं?
BHIM UPI के लिए आया नया फीचर, Payment Pending होने पर यहाँ कर सकेंगे शिकायत
मोर्स कोड जरूरी नहीं है कि आप सिर्फ मशीन के जरिये ही भेजें. आप इसे सामने वाले व्यक्ति के साथ गुप्त जानकारी साझा करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आप टेबल पर पेंसिल ठोक कर साउंड क्रिएट कर सकते हैं. अपनी उंगली की मदद से प्रेस करके बता सकते हैं, अपनी पलकों को झपका कर गुप्त जानकारी दे सकते हैं. लेकिन इन सभी कामों को करने के लिए आपको मोर्स कोड याद होना चाहिए.