Mobile App For Loan : मोबाइल एप्लीकेशन से मिलेगा लोन

इस तकनीकी दौर में आज हर व्यक्ति अपने छोटे –बड़े काम के लिए अपना समय और कागज की दिक्कतों से बचना चाहता है जिसके लिए वह Digital platform का इस्तेमाल करना  पंसद करते है और इसी के चलते लोन लेने के लिए सरकारी और निजी बैंक अपने ऐप के जरिए जरूरत मंदों को आवश्यक दस्तावेज जमा करवाकर लोन जैसी सविधाएं उपलब्ध करवा रही है इसके लिए आपको अलग-अलग ऑप्शन भी मिल जाएगे जैसे की होम लोन,बाइक और कार लोन एंव पर्सनल लोन यदि इस प्रकार के लोन की जरूरत आपको भी है तो तुरंत इन ऐप्स का इस्तेमाल कर लीजिए लेकिन इसके लिए यह आपके सिबिल स्कोर के आधार पर यह ऐप्स आपके क्रेडिट स्कोर की जांच करेगे जिसके बाद यदि आप इन ऐप्स के द्वारा लोन लेने के योग्य पाए गए तो आपको लोन सरलता से मिल जाएगा.

ये है लोन देने वाले ऐप्स   :-

PaySense App :-

यह ऐप आपको मेडिकल इमर्जेंसी से लेकर स्मार्ट फ़ोन खरीदने तक के लिए लों प्राप्त करवाने का अनुरोध करती है इस ऐप्स को कुछ नियम भी है जिसमे आवेदक वेतन भोगी कर्मचारी होना चाहिए एंव अपने बैंक अकाउंट में करीब 15000 रुपए प्रतिमाह सैलरी प्राप्त करता है आवेदक की उम्र 21 साल से 60 तक के बीच में होना चाहिए इस ऐप के अनुसार सारी शर्तो पूरी होने के बाद में यह आपको 3 से 4 वर्किंग डे के अन्दर ही आपको लोन प्राप्त करवाने का स्वीकार कर देता है अधिक नियमो की जानकारी के लिए आप इस ऐप को इंस्टाल करने से पहले पढ़ सकते है ध्यान रखने योग्य बात यह है की इस ऐप में अनुबन्ध एनबीएफसी नॉन बैंकिंग फाइनैंशियल कॉर्पोरेशन आईआईएफएल से है जो की रिजर्व बैंक संबद्ध संस्था है और वर्तमान में 35 लाख ग्राहक है इसके.

mPokket App  :-

इस ऐप को अब तक करीब 1 लाख स्मार्ट फ़ोन यूजर इंस्टाल कर चुके है यह ऐप छात्रों को उनकी आवश्यकता में paytm में कर्ज की राशि पहुँचाने का अनुरोध करती है इसके अलावा इस ऐप ने अपने आप को एक ऐसा Marketplace बताया है जोकि जरुरतमंद लोगो को लोन देने वाले एंव कम्पनियों से जोड़ने का काम करती है अभी तक इस ऐप की google play store  पर रेटिंग 4.5 से भी ज्यादा है.

CASHe – Instant Personal Loans App :-

यह ऐप आवेदक को 10 हजार से लेकर के 2 लाख रूपए तक का लोन दे सकता है इस ऐप के शर्तो के अनुसार यदि आवेदक पूर्ण रूप से लोन लेने योग्य है तो बिना किसी भी कागज के और समय गवाए मिनटों में यह आपको लोन मंजूर करवा देगा अभी तक इस ऐप का यूज करीब 5 लाख से ज्यादा लोगो ने कर लिया है यह ऐप आपको एनबीएफसी से संबद्ध भानिक्स फाइनैंस ऐंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड से लोन प्राप्त करवाती है.

Upwards Quick Loan App :-

यह आपको 15,000 से 50,000 तक का लोन दिलवाने का अनुरोध करती है यह कंपनी user को दोपहिया वाहन खरीदने, मेडिकल इमर्जेंसी और घर बनाने जैसे खर्चों के लिए लोन देती है एनबीएफसी से संबद्ध बजरंग इनवेस्टमेंट प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा योग्य आवेदकों को राशि देती है

Instant Personal Loan देने वाले 15 Best Mobile App

Related Posts

how to Download Instagram Reels

बिना किसी एप के ऐसे करें Download Instagram Reels

पहले एक जमाना हुआ करता था जब लोग यूट्यूब पर लंबे-लंबे वीडियो देखा करते थे. लेकिन आजकल लोग Reels और Short Video देखते हैं. अगर आप एक…

whatsapp

GB Whatsapp क्या है, कैसे Use करे Features की पूरी जानकारी

आज के डिजिटल जमाने में इंटरनेट पर नया प्लेटफार्म और नई तकनीक का विकास हो रहा है। हर दिन आपको मैं मोबाईल ऐप्स मिल रहे हैं। जिनका…

push notification kya hota hai 6 Best Push Notification

Push Notification क्या होता है, जानिए 6 Best Push Notification के बारे में?

आपने स्मार्टफोन पर देखा होगा कि थोड़ी-थोड़ी देर में किसी न किसी वेबसाइट से आपके फोन पर नोटिफिकेशन आता रहता है. काफी लोग इससे परेशान हो जाते…

systematic-investment-plan-sip-kya-hai-kaise-sip-mai-paisa-investment-kare

SIP क्या है सिप में निवेश के फायदे Investment का तरीका

क्या आपने म्यूचुअल फ़ंड (Mutual Fund) का नाम सुना है? अगर सुना है तो आपने सिप (SIP) नाम भी सुना होगा. आजकल म्यूचुअल फ़ंड और सिप ये…

ondc kya hai

ONDC क्या है, ONDC से Online Shopping कैसे करें?

इंटरनेट की दुनिया में इन दिनों ONDC का नाम काफी पॉपुलर हो रहा है. यदि आप Swiggy, Zomato का उपयोग करते हैं तो आपने भी ONDC का…

ASMR VIDEO KYA HAI

ASMR Video क्या होते हैं, लोग इन्हें इतना क्यों देखते हैं?

यूट्यूब पर आपको ASMR Video के नाम पर कई सारे वीडियो मिल जाएंगे, जिन पर लाखों व्यूज हैं. इन वीडियो में कोई खाना खा रहा है, कोई…

This Post Has One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *