10 Best Website Speed Test Tool : Website की Speed Test कैसे करें?

जिन लोगों की खुद की वेबसाइट होती है उन्हें अपनी वेबसाइट के बारे में रिसर्च करना काफी जरूरी होता है. अधिकतर लोग सिर्फ ट्रैफिक ही देखते हैं लेकिन आपको और भी कई सारे फैक्टर चेक करने चाहिए (Website Speed Kaise Check Kare ) जिससे आपको ये पता चल सके की आपकी साइट पर Web Traffic क्यों नहीं आ रहा है. आपकी साइट पर ट्रैफिक कम आने की वजह आपकी साइट की स्पीड भी हो सकती है. अगर आपको ये पता नहीं है कि आपकी साइट की स्पीड कितनी है और कितनी होना चाहिए तो आप इन्टरनेट पर Best Free Website Speed Tools की मदद से अपनी वेबसाइट की स्पीड चेक (Website Speed Check) कर सकते हैं.

अगर आप अपनी वेबसाइट की स्पीड चेक करना चाहते हैं तो यहाँ हम आपको 10 ऐसी वेबसाइट के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें आप अपनी वेबसाइट की स्पीड टेस्ट करने के लिए उपयोग कर सकते हैं. इस पर आप फ्री में अपनी वेबसाइट की स्पीड चेक कर सकते हैं

1) GT Metrix

Website की स्पीड टेस्ट के लिए GT Metrix एक काफी पॉपुलर वेबसाइट है. दुनियाभर के कई डेवलपर इसका उपयोग वेबसाइट की स्पीड चेक करने के लिए करते हैं. ये वेबसाइट की स्पीड को F से A तक की ग्रेड देता है. ये आपकी वेबसाइट स्पीड को Analysis करके रिजल्ट देता है. इसके अलावा ये वेबसाइट ये भी बताती है कि आपकी साइट में किन चीजों के कारण स्पीड स्लो हो रही है. आपकी साइट कितने सेकंड में लोड हो रही है, आपके पेज का साइज क्या है और आपको कितने सुधार की जरूरत है.

2) Pingdom

ये दुनियाभर के डेवलपर द्वारा सजेस्ट किया गया टूल है. इसका उपयोग वेबसाइट की स्पीड को चेक करने के लिए किया जाता है. लेकिन ये आपको स्पीड चेक करने के अलावा भी कई सारे फीचर्स देता है. इस पर आप स्पीड चेक कर सकते हैं, आपने पेज का साइज जान सकते हैं, पेज का साइज किन एलीमेंट के कारण बढ़ रहा है ये पता लगा सकते हैं, आपकी वेबसाइट इतनी देर से क्यों लोड हो रही है इस चीज का पता लगा सकते हैं. एक बार आपको पता लग गया और आपने उसे हटा दिया तो आपकी वेबसाइट का लोडिंग टाइम काफी कम हो जाएगा. ऐसे में आपका बाउंस रेट काफी कम हो जाएगा. ध्यान रखें कि ये टूल कुछ दिनों के लिए फ्री है. बाद में इसे उपयोग करने के लिए आपको पैसे चुकाने होंगे.

3) Google’s Page Speed Insight

फ्री में वेबसाइट की स्पीड चेक करने के लिए गूगल ने भी अपना खुद का टूल लॉंच किया है. इस पर आप अपनी वेबसाइट का यूआरएल डालकर फ्री में अपनी वेबसाइट की स्पीड टेस्ट कर सकते हैं. इस टूल पर आपको स्पीड टेस्ट करने के साथ-साथ अपनी वेबसाइट में सुधार करने की भी सलाह मिलती है. यदि आपकी वेबसाइट स्लो है तो ये टूल आपको सजेस्ट करेगा कि आपको अपनी वेबसाइट में क्या-क्या बदलाव करना चाहिए जिससे आपकी वेबसाइट की स्पीड फास्ट हो जाए. ये स्पीड के मामले में आपको 1-100 के बीच रैंक देता है. अगर आपकी रैंक 50 से कम है तो आपकी वेबसाइट की स्पीड काफी कम है, अगर आपकी रैंक 50 से 90 के बीच है तो आपकी साइट की स्पीड एवरेज है, अगर आपकी साइट की स्पीड 90 से 100 के बीच में है तो आपकी साइट की स्पीड बहुत अच्छी है.

4) Key CDN Website Speed Test

ये टूल भी वेबसाइट की स्पीड को टेस्ट करने के लिए काफी अच्छा टूल है. इसमें आप एक जगह पर ही अलग-अलग देशों की स्पीड को टेस्ट कर सकते हैं. आप देख सकते हैं कि आपकी वेबसाइट की अमेरिका में क्या स्पीड है या फिर सऊदी में क्या स्पीड है? ये वेबसाइट है तो अच्छी लेकिन ये स्पीड टेस्ट करने के लिए आपसे चार्ज वसूलती है. हालांकि इस पर आप कुछ दिन फ्री में भी अपना काम निकाल सकते हैं लेकिन उसके लिए आपको अकाउंट बनाना पड़ेगा जिसमें आपको अपनी और अपनी वेबसाइट की डिटेल्स देनी होगी.

5) Web Page Test

इन्टरनेट पर मौजूद फ्री वेबसाइट स्पीड टेस्ट टूल में से ये एक काफी अच्छा टूल है जो आपको फ्री में स्पीड टेस्ट करने की अनुमति देता है. इस पर बस आपको साइट का URL/Link डालना है और Test पर क्लिक करना है. इसके बाद कुछ सेकंड में ये आपको उस साइट की स्पीड और अन्य जानकारी दे देगा. ये आपकी वेबसाइट की स्पीड को A से F के बीच में रैंक देगा. अगर आपकी रैंक F के आसपास आती है तो आपकी वेबसाइट काफी हेवी है और काफी स्लो है. उसमें सुधार की जरूरत है.

6) Dare Boost

अगर आप वेबसाइट की स्पीड के बारे में और उससे जुड़ी टेक्नोलॉजी के बारे में ज्यादा नहीं जानते हैं तो आपको Dare Boost पर अपनी वेबसाइट की स्पीड को चेक करना चाहिए. ये Website आपको काफी सरल शब्दों में समझती है कि आपकी साइट की स्पीड कितनी है. अगर आपकी साइट की स्पीड स्लो है तो क्यों है? उसमें कहाँ पर खामी है? आप उसे कैसे सुधार सकते हैं. ये सारी जानकारी आपको सरल शब्दों में इस वेबसाइट पर मिल जाती है.

7) Web Page Analyzer

ये टूल भी वेबसाइट की स्पीड को चेक करने के लिए काफी अच्छा टूल है. इस पर आप बस अपनी वेबसाइट का URL लिखकर फ्री मे उसकी Webpage स्पीड को टेस्ट कर सकते हैं और रिपोर्ट को डाउनलोड कर सकते हैं.

8) Load Impact

ये थोड़ी फ्री और थोड़ी प्राइसिंग वाली वेबसाइट है. इस पर आप अकाउंट बनाकर अपनी वेबसाइट की स्पीड टेस्ट कर सकते हैं. लेकिन आप ऐसा बार –बार नहीं कर सकते हैं. इसके लिए आपको महीने में सिर्फ 5 मौके मिलते हैं. यानि आप 5 बार एक महीने में किसी भी वेबसाइट की रिपोर्ट को यहाँ से देख सकते हैं.

9) Geekflare

Geekflare आपकी वेबसाइट को DNS Security, Performance, Network और Seo Issue Check करने के लिए एक सेटअप प्रदान करता है. आप इस पर अलग-अलग रीज़न से अपनी वेबसाइट की स्पीड को चेक कर सकते हैं.

10) SEOptimer

वेबसाइट की स्पीड टेस्ट करने के लिए और वेबसाइट के बारे में जानने के लिए ये काफी अच्छा टूल है. इस पर आप फ्री में किसी भी वेबसाइट का स्पीड टेस्ट कर सकते हैं. इसका फ्री ट्रायल 14 दिनों के लिए है. इसके बाद आपको इसका प्लान खरीदना पड़ता है. इस पर आपको स्पीड टेस्ट करने के अलावा ये भी पता चल जाता है की इस वेबसाइट पर किस कीवर्ड से Traffic आ रहा है. आपकी वेबसाइट में क्या खामिया हैं. आप उन्हें कैसे दूर कर सकते हैं. ये सारी बातें आप इस टूल पर जान सकते हैं.

Hostgtor Free Domain Name कैसे खरीदें?

Google Question Hub क्या है ,इसका उपयोग कैसे करें, इसके क्या फायदे हैं?

WordPress Website के लिए जरूरी और Best Wp Plugin

AMP Page क्या है, AMP के फायदे (AMP) किसे उपयोग करना चाहिए?

ये थे Top 10 Free Toolsजिन पर आप वेबसाइट की स्पीड को टेस्ट कर सकते हैं. हालांकि इनमें से कुछ को ज्यादा उपयोग करने पर आपको पैसे चुकाने पड़ सकते हैं लेकिन यदि आप इनका कोई प्लान लेंगे तो आपको उसमें काफी सारी चीजे एडिशनल भी मिलेंगी, जो आपके लिए काफी फायदेमंद साबित होगी. 

Related Posts

वैलेंटाइन डे पर इन गैजेट्स से करे अपने पार्टनर को खुश

7 तारीख से ही वेलेंटाइन वीक शुरू हो जाता है ऐसे में लड़का हो या फिर लड़की दोनों ही एक दूसरे को कई तरह के सरप्राइज गिफ्ट दे कर उन्हे खुश करना चाहते है, लेकिन कई बार वह इस दुविधा मे पढ़ जाते है की वह अपने प्यार को क्या सरप्राइज गिफ्ट दे की वह यादगार बन जाए।

10 हजार रुपये से कम में आने वाले बेस्ट स्मार्टफोन

मार्केट में भले ही महंगे स्मार्टफोन का बोलबाला हो, लेकिन आज भी कम कीमत के स्मार्टफोन की सबसे ज्यादा बिक्री होती है. महंगे स्मार्टफोन लेना हर किसी…

important things before buying apple iphone 15

iPhone 15 खरीदने से पहले रखें इन बातों का ध्यान

Apple iPhone 15 :- एप्पल आईफोन की दीवानगी हमारे देश में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में है हर कोई इस फोन का दीवाना बना हुआ है….

Whatsapp Channel Kaise Banaye Full Details In Hindi

WhatsApp Channel कैसे बनाएं? जानिए पूरी प्रोसेस

Whatsapp Channel Kaise Banaye Full Details In Hindi :- अब आप व्हाट्सप्प पर भी Channel बना सकते हैं. व्हाट्सप्प ने अपने Application में अपडेट देते हुए Channel…

how to Download Instagram Reels

बिना किसी एप के ऐसे करें Download Instagram Reels

पहले एक जमाना हुआ करता था जब लोग यूट्यूब पर लंबे-लंबे वीडियो देखा करते थे. लेकिन आजकल लोग Reels और Short Video देखते हैं. अगर आप एक…

iphone 5g network tips

iPhone पर नहीं चल रहा 5G Network, अपनाएं ये 6 ट्रिक्स

5G Network का विस्तार पूरे देश में किया जा रहा है. देश के कई हिस्सों में 5जी नेटवर्क सुविधा शुरू हो चुकी है वहीं कुछ जगह पर…

This Post Has One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *