Google Question Hub क्या है ,इसका उपयोग कैसे करें, इसके क्या फायदे हैं?

Google Question Hub Kya Hai इस बारे में कई लोग जानना चाहते हैं. What is Question Hub in Hindi कुछ समय पहले ही गूगल ने अपना एक खास Tool दुनिया के अलग-अलग देशों में लॉंच किया एक खास मकसद से. इसका नाम Google Question Hub) है. ये कैसे आपकी मदद कर सकता है? इसे कैसे इस्तेमाल करना है? इसका कैसे लाभ उठाना है? इन सारी बातों को बताने के लिए गूगल ने अलग-अलग शहरों में इवेंट किए. Google Question Hub के बारे में लोगों के कई सारे सवाल हैं जिनके जवाब उन्हें इस लेख में मिलेंगे.

Google Question Hub क्या है?

Google Question Hub एक टूल है Google का. इसको लॉंच करने का उद्देश्य ये है की लोगों को गूगल पर पूछे जाने वाले सवालों के सही जवाब मिलें. गूगल पर आज भी ऐसी कई चीजें हैं जो उपलब्ध नहीं है. कई लोग आते हैं उस सवाल को सर्च करते हैं और उन्हें कोई संतोषजनक उत्तर नहीं मिल पाता. इस समस्या के समाधान के लिए गूगल ने Google Question Hub Tool को लॉंच किया. इसका फायदा Google पर किसी सवाल को खोजने वाले और उस सवाल का उत्तर देने वाले दोनों तरह के व्यक्तियों को है. यानि गूगल पर Visitor और Publisher दोनों ही इस टूल का लाभ ले सकते हैं.

Google Question Hub Full Details In Hindi

Google Question Hub कैसे इस्तेमाल करें?

गूगल क्वेश्चन हब कैसे इस्तेमाल करें (How to use Google Question Hub) इससे पहले ये जानना जरूरी है की इसका इस्तेमाल वास्तविक तौर पर कौन कर सकता है. इसका इस्तेमाल एक विजिटर सिर्फ एक क्वेस्चन को सबमिट करने के लिए कर सकता है. इसे वास्तविक तौर पर इस्तेमाल Publisher और Blogger कर सकते हैं. इन्हें Question Hub पर Account बनाने की अनुमति दी जाती है. इस पर आप तभी अकाउंट बना सकते हैं जब आपकी खुद की कोई वेबसाइट हो. आप बिना Website के इस पर अकाउंट नहीं बना सकते और न ही इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.

Google Question Hub का फायदा

Google Question Hub का फायदा Blogger और Publisher को होता है. इस Tool की मदद से Publisher ऐसा Content बना सकते हैं जो गूगल पर पहले से मौजूद नहीं है. ऐसे में उन्हें अच्छा ट्रैफिक गूगल से मिल सकता है. गूगल क्वेश्चन हब पर किसी विषय से संबन्धित वो प्रश्न पूछे जाते हैं जो Google पर पहले से मौजूद नहीं है. आप इस पर हिन्दी और English दोनों Languages में Questions को खोज सकते हैं और उनसे अच्छे Content बना सकते हैं. जो पब्लिशर और ब्लॉगर हैं वो ये अच्छी तरह से जानते हैं की Website पर Content बनाने के लिए हमेशा उन्हें ऐसे सवालों की तलाश रहती है जो लोग जानना चाहते हैं (Website Content Ideas) तभी नए-नए कंटैंट बन पाते हैं. ऐसे में Question Hub Content Generation की इस जरूरत को पूरा करता है.

Question Hub का उपयोग कैसे करें?

Question Hub का इस्तेमाल करने के लिए आपको इनकी वेबसाइट (https://questionhub.withgoogle.com/intl/en_in/) पर जाना है. इसके बाद आपको Sign Up पर क्लिक करना है. इसके बाद आपसे आपकी Gmail ID पूछी जाएगी उसे यहां दर्ज करें. ध्यान रखें की यहां वहीं आईडी होना चाहिए जो आपकी वेबसाइट से लिंक हो. इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म आएगा जिसमें आपसे कुछ डीटेल मांगी जाएगी जैसे आपका नाम, Website का URL आदि. इन सभी फिल करके आप अपना अकाउंट Question Hub पर बना सकते हैं. Account बनाने के बाद आपको एक Dashboard मिल जाता है. जिसका आप उपयोग कर सकते हैं.

Google Question Hub का इस्तेमाल करने के लिए आपको इसमें Users द्वारा पूछे गए प्रश्नों को ढूँढना पड़ेगा. इसके लिए आपको आपके Dashboard में Add Question नाम का ऑप्शन दिखाई देगा. आप उस पर क्लिक करें. क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा जिस पर कई तरह की कैटेगरी दिखाई देगी. इन कैटेगरी में से आप जिस Category पर कंटैंट बना रहे हैं उस पर क्लिक करें. इसके बाद आपको उस कैटेगरी से Related Topics मिल जाते हैं. आप उस Topic पर क्लिक करेंगे तो आपको उससे संबन्धित प्रश्न मिल जाएंगे. इन प्रश्नों के आधार पर आप अपना Content बना सकते हैं.

अगर आप इतना Search करके अंदर नहीं जाना चाहते हैं तो आप सीधे अपने टॉपिक को सर्च करके प्रश्नों को ढूंढ सकते हैं. जैसे आप Mobile पर कोई Content बना रहे हैं तो आप Mobile या Smartphone लिखकर सर्च करें. उससे संबन्धित प्रश्न आपकी लिस्ट में जुड़ जाते हैं. इन प्रश्नों के आधार पर आप अपना कंटैंट बना सकते हैं. इसके बाद आप जब कंटैंट बना लें और Publish कर लें तब आपको इन क्वेस्चन के जवाब सबमिट करना है. सबमिट करने के लिए उन सभी सवालों को सिलेक्ट करें और Website Article Link के माध्यम से उन सवालों का जवाब दें.

Google Question Hub Performance

Google Question Hub पर आप जो Question के Answer सबमिट करते हैं उनकी रिपोर्ट को भी आप ट्रैक कर सकते हैं. इसके लिए आपके डैशबोर्ड में Performance नाम का ऑप्शन दिया होता है. इस पर आप क्लिक करें. आपके सामने सारी रिपोर्ट आ जाएगी. इस Report में आप देख सकते हैं की आपने जो जवाब सबमिट किया उस पर कितने Impressions आए, कितने Cilck आए, आपके कंटैंट की क्या पोजीशन है. इस टूल की मदद से आप अपनी वेबसाइट के ट्रेफिक को काफी हद तक बढ़ा सकते हैं.

Google Question Hub Full Details In Hindi

Google Question Hub के अन्य फीचर

इस पर Question को सर्च करने और add करने के अलावा भी कई फीचर हैं. इस पर आप Question को बाद में काम हो जाने पर डिलीट कर सकते हैं. अगर इसमें नए Question उस topic पर आते हैं तो Google आपको मेल के जरिये सूचित कर देता है. इसके अलावा जिन प्रश्नों की आपको ज्यादा जरूरत हैं आप उन्हें star कर सकते हैं. अपना Feedback Google को भेज सकते हैं, अपने किसी दोस्त को इस पर आने के लिए invite कर सकते हैं.

Google Question Hub को मुख्य तौर पर उन Publisher के लिए लॉंच किया गया है जो हिन्दी में काम करते हैं. आजकल अधिकतर लोग Hindi में ही Content को सर्च करते हैं और उन्हें English के Content मिलते हैं. इसलिए इस टूल की मदद से लोग क्या जानना चाहते हैं इस बात का पता पब्लिशर को चल जाता है और वो उससे Related Content बनाते हैं. अगर आपकी भी कोई वेबसाइट है तो आप भी इसका उपयोग करें.

Related Posts

push notification kya hota hai 6 Best Push Notification

Push Notification क्या होता है, जानिए 6 Best Push Notification के बारे में?

आपने स्मार्टफोन पर देखा होगा कि थोड़ी-थोड़ी देर में किसी न किसी वेबसाइट से आपके फोन पर नोटिफिकेशन आता रहता है. काफी लोग इससे परेशान हो जाते…

web publishing

Web Publishing क्या है, वेब पब्लिशिंग के फायदे?

Web Development की Field में कई तरह के Terms का उपयोग किया जाता है जिनमें से Web Publishing एक खास term है जिसका उपयोग आमतौर पर ब्लॉगर्स…

AJAX KYA HAI

AJAX Full Form: AJAX क्या है, जानिए AJAX का पूरा नाम?

AJAX एक ऐसी टर्म है जिसे Web Development में उपयोग किया जाता है. आजकल Dynamic Website बनाने में इसका काफी ज्यादा उपयोग किया जाता है. इस लेख…

website backup

WordPress Website Backup कैसे लें, जानिए आसान तरीका?

हर ब्लॉगर चाहता है कि उसकी वेबसाइट सबसे अच्छी दिखे, उस पर अच्छा कंटेन्ट जाए और उस पर ढेर सारा ट्रैफिक आए. लेकिन इन सब में हम…

OSI Model

OSI Model क्या होता है, जानिए कैसे काम करती हैं OSI Model की सात लेयर्स?

नेटवर्किंग की दुनिया में कई ऐसे शब्द होते हैं जो हमारी समझ से बाहर होते हैं, न ही हम सीधे तौर पर इनका उपयोग करते हैं फिर…

web security kya hai

Web Security Kya hai, वेब हमले से कैसे बचे? 

इंटरनेट के जरिए हमारे स्मार्टफोन, कंप्यूटर, लैपटॉप, बैंक खाते आदि पर हमला किया जा सकता है. अगर आपकी खुद की कोई वेबसाइट है तो उस पर भी…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *