Hostgator Free Domain Name कैसे खरीदें?

कई लोग खुद की वेबसाइट बनाकर उस पर काम करना चाहते हैं ताकि अपनी Website के माध्यम से वो अपने विचारों को लोगों तक पहुंचा सकें और उनकी मदद कर सके. किसी भी वेबसाइट को बनाने के लिए आपको Domain और Hosting की मुख्य रूप से जरूरत पड़ती है. इन दोनों को आपको हर हाल में खरीदकर ही अपना काम चलाना होता है. लेकिन कैसा हो कि आपको इनमें से सिर्फ होस्टिंग खरीदना पड़े और डोमैन आपको मुफ्त में मिल जाए. आप Hostgator पर आसानी से Free Domain खरीद सकते हैं.

Hostgator से Free Domain लेने के लिए जरूरी चीजें

Hostgator से Free Domain खरीदने के लिए आपके पास कुछ जरूरी चीजे होना चाहिए.

  • आपको जो Domain Name चाहिए उसे आपको पहले से ही सोच के रखना होगा. क्योंकि आपको hostgator पर सिर्फ डोमेन नेम सर्च करना है और वो आपका हो जाएगा.
  • डोमेन नेम खरीदने के लिए आपको पेमेंट करना होगा जिसके लिए आपके पास Credit Card, Debit Card, Net Banking या फिर पेपल अकाउंट होना चाहिए जिसके जरिये आप भुगतान कर सकें.

यहाँ इस बात का ध्यान रखें कि आपको डोमेन के लिए भुगतान नहीं करना है. डोमेन पूरी तरह Free ही रहेगा.आप यहाँ जिस चीज के लिए भुगतान करेंगे वो होस्टिंग सर्विस है. Hostgator आपको Hosting क साथ Domain Free देता है. अगर आप सिर्फ अकेला Domain लेना चाहते हैं तो वो आपको यहाँ फ्री में नहीं मिल पाएगा.

Hostgator से Free Domain कैसे खरीदें?

Hostgator से आप बड़ी आसानी से Free Domain खरीद सकते हैं. इसके लिए नीचे दिया गया प्रोसैस फॉलो करें.

सबसे पहले Hostgator के होमपेज पर जाएँ. आप चाहे तो इस लिंक (https://www.hostgator.in/) पर क्लिक करके भी जा सकते हैं.

यहाँ आपको Get Started Now का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें.

  • अगले पेज पर आपके सामने इनके कुछ प्लान आएंगे जिनमें Starter, Hatchling, Baby, Business होंगे. इन्हें आप अपनी मर्जी और बजट के अनुसार चुन सकते हैं. जैसे हमें Business को चुना और Buy Now पर क्लिक किया.
  • इसके बाद ये आपसे पूछेगा Do You Already Have a Domain for your Hosting Plan?  आपको Yes या No में जवाब देना है. इसका मतलब हुआ कि क्या आपने पहले से कोई Domain खरीद रखा है. आपको No पर क्लिक करना है. अगर आप Yes पर क्लिक करेंगे तो आपको Free Domain नहीं मिल पाएगा.
  • इसके बाद सर्चबार में आपको अपना Domain Name Search करना है. अगर वो अवेलेबल हुआ तो आपको बता दिया जाएगा.
  • अगर डोमेन अवेलेबल है तो आप Add To Cart पर क्लिक करें. यहाँ आपको .net वाला डोमेन ही फ्री में मिलता है. अगर आप .com वाला डोमेन लेना चाहते हैं तो वो आपको फ्री में नहीं मिलेगा.
  • .net डोमेन के सामने कुछ कीमत लिखी होगी. ये कीमत बाद में हट जाएगी. आप बस Add to Cart पर क्लिक करके Checkout पर क्लिक करें.
  • इसके बाद आप जो भी खरीदने वाले हैं उसकी एक लिस्ट आपके सामने आ जाएगी. इसमें काफी सारी चीजे और भी जुड़कर आएगी जिन्हें आप कम कर सकते हैं.
  • आप इसमें दिये गए प्लान की वैधता को भी कम कर सकते हैं.
  • आप जो भी खरीदना चाह रहे हैं उन्हें सिलेक्ट करके आप continue पर क्लिक करें.
  • अब आपसे अकाउंट बनाने के लिए कहा जाएगा. आप इसे सीधे अपने Google Account या Facebook Account के जरिये लॉगिन कर सकते हैं.
  • अकाउंट बनाने के बाद आप सीधे Payment Option के पेज पर पहुँच जाएंगे. जहां आपने जो खरीदा है उसके लिए आपको पेमेंट करना है.
  • आपका Payment हो जाने के बाद आप अपने Free Domain और Hosting का उपयोग कर पाएंगे.

इस तरह आप Hostgator के साथ Free Domain खरीद सकते हैं. अगर आप नया Blog या Website शुरू कर रहे हैं तो आपके लिए यहाँ काफी अच्छे प्लान हैं जो कम कीमत में आपको मिल जाते हैं.

यहाँ सबसे अच्छी बात ये है कि आप Hosting के साथ डोमैन फ्री में ले सकते हैं. यानि आपकी कम से कम 40 प्रतिशत तक की बचत आसानी से हो जाती है.

Web Hosting क्या है, Web Hosting के लिए कौन सी Company Best हैं?

Free Web Hosting में होती है ये समस्याएं, Website को होता है नुकसान

Subdomain Name क्या होता है, सब डोमेन कैसे बनाएं?

SSL Certificate क्या है, इसे Cpanel में कैसे install करें?

अगर आपके पास ज्यादा बजट है तो आप .Com डोमेन भी खरीद सकते हैं. लेकिन अगर आप शुरुवाती दौर में है तो ये आपके लिए बहुत ही अच्छा ऑप्शन है. 

Related Posts

वैलेंटाइन डे पर इन गैजेट्स से करे अपने पार्टनर को खुश

7 तारीख से ही वेलेंटाइन वीक शुरू हो जाता है ऐसे में लड़का हो या फिर लड़की दोनों ही एक दूसरे को कई तरह के सरप्राइज गिफ्ट दे कर उन्हे खुश करना चाहते है, लेकिन कई बार वह इस दुविधा मे पढ़ जाते है की वह अपने प्यार को क्या सरप्राइज गिफ्ट दे की वह यादगार बन जाए।

10 हजार रुपये से कम में आने वाले बेस्ट स्मार्टफोन

मार्केट में भले ही महंगे स्मार्टफोन का बोलबाला हो, लेकिन आज भी कम कीमत के स्मार्टफोन की सबसे ज्यादा बिक्री होती है. महंगे स्मार्टफोन लेना हर किसी…

important things before buying apple iphone 15

iPhone 15 खरीदने से पहले रखें इन बातों का ध्यान

Apple iPhone 15 :- एप्पल आईफोन की दीवानगी हमारे देश में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में है हर कोई इस फोन का दीवाना बना हुआ है….

Whatsapp Channel Kaise Banaye Full Details In Hindi

WhatsApp Channel कैसे बनाएं? जानिए पूरी प्रोसेस

Whatsapp Channel Kaise Banaye Full Details In Hindi :- अब आप व्हाट्सप्प पर भी Channel बना सकते हैं. व्हाट्सप्प ने अपने Application में अपडेट देते हुए Channel…

how to Download Instagram Reels

बिना किसी एप के ऐसे करें Download Instagram Reels

पहले एक जमाना हुआ करता था जब लोग यूट्यूब पर लंबे-लंबे वीडियो देखा करते थे. लेकिन आजकल लोग Reels और Short Video देखते हैं. अगर आप एक…

iphone 5g network tips

iPhone पर नहीं चल रहा 5G Network, अपनाएं ये 6 ट्रिक्स

5G Network का विस्तार पूरे देश में किया जा रहा है. देश के कई हिस्सों में 5जी नेटवर्क सुविधा शुरू हो चुकी है वहीं कुछ जगह पर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *