पासवर्ड याद रखने के लिए ये हैं 5 Best Password Manager

Lastpass एक बहुत ही बड़िया और टॉप क्लास Password Manager है. अगर ये आपके पास है तो आपको दूसरे किसी Password Manager की जरुरत नहीं पड़ेगी. Lastpass हमारे कम्प्युटर, मोबाइल, ब्राउज़र सभी के लिए Applications के साथ उपस्थित है और आप इसे फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं.

आप इस टूल के जरिये पासवर्ड को जेनरेट भी कर सकते हैं और उसे सेव भी कर सकते हैं. इसका Software के अलावा Chrome Extension भी उपलब्ध है जो एक महीने के लिए फ्री मिलता है. एक महीने इस्तेमाल करने के बाद आप इसमें Sign up करके लाइफटाइम इसका फ्री वर्जन (Best Free Password Manager) उपयोग कर सकते हैं. अगर आप इसका प्रीमियम वर्जन उपयोग करना चाहते हैं तो उसका दाम भी बहुत कम है.

Dashlane

पासवर्ड आपको जरूरत पड़ने पर मिल जाए.  ये Google और Safari दोनों को सपोरता करता है. साथ ही ये गूगल के Two Factor Verification को भी सपोर्ट करता है.

KeePass

ये एक Open Source Password Manager है जो सुरक्षित तरीके से अपने पासवर्ड को मैनेज करने के लिए मदद करता है. आप सभी पासवर्ड को एक डाटाबेस में रख सकते हैं. जो एक मास्टर पासवर्ड से लोक होते हैं. अपने डाटाबेस को ओपन करने के लिए आपको बस उस मास्टर Password को याद रखने की जरूरत पड़ती है.

LogmeOnce

सभी तरह की डिवाइस के लिए LogmeOnce काफी अच्छा पासवर्ड मैनेजर है. आप चाहे एक डिवाइस पर इसका इस्तेमाल करें या फिर एक से ज्यादा पर ये आपके लिए बिलकुल फ्री है. इस पर आपको एक अकाउंट क्रिएट करना होता है फिर उसे एक Dashlane भी एक काफी अच्छा Password Manager है. इसका उपयोग आप डेस्कटॉप के साथ-साथ एंड्रॉइड और आईओ के लिए फ्री उपलब्ध है. इसमें आप पासवर्ड और अन्य पर्सनल इन्फॉर्मेशन भी स्टोर कर सकते हैं. यहाँ पर आपके पासवर्ड और इन्फॉर्मेशन काफी सिक्योर रहती है. इसे आपके ब्राउज़र के साथ जोड़ा जा सकता है ताकि आपके सोशल मीडिया अकाउंट तथा अन्य Digital Account के मास्टर पासवर्ड से प्रोटेक्ट करना होता है.

Logmeonce के स्ट्रॉंग पासवर्ड जनरेटर की मदद से आप एक स्ट्रॉंग पासवर्ड भी क्रिएट कर सकते हैं और उस पासवर्ड का उपयोग भी कर सकते हैं. इसमें पासवर्ड को एडिट करने की भी सुविधा दी गई है. इस पर मौजूद आपका डाटा पूरी तरह सिक्योर रहता है. इसे आप चाहे तो Cloud या फिर अपने डेस्कटॉप पर भी रख सकते हैं.

1U Password Manager

1U Password Manager एक बेहतरीन Password manager है. ये आपके पासवर्ड मैनेज करने का काम तो करता है लेकिन पासवर्ड मैनेजर का उपयोग करने के लिए आपको बायोमेट्रिक अथेंटिकेशन की जरूरत होती है. ये पूरी तरह से फ्री है और इस पर आप चाहे जितनी उतनी वेबसाइट जोड़ सकते हैं और कई सारी डिवाइस सिंक कर सकते हैं. इसमें कोई मास्टर पासवर्ड नहीं होता बस आप इसे Biometric के जरिये एक्सेस कर सकते हैं. बायोमेट्रिक लिए इसमें फेस अनलॉक का ऑप्शन दिया गया है.

Strong Password Banaane Ke Kuch Tips

Cryptocurrency क्या है, क्रिप्टोकरेंसी खरीदने के क्या फायदे हैं?

HD v/s SD: एचडी और एसडी में क्या अंतर होता है?

Online Fraud हुआ, तो तुरंत करें इस नंबर पर कॉल, वापस मिल जाएंगे पैसे

ये सभी इन्टरनेट की दुनिया के बेहतरीन पासवर्ड मैनेजर हैं. इन सभी का उपयोग आप फ्री वर्जन में कर सकते हैं. लेकिन इन्हें डाउनलोड करने और इन्हें उपयोग करने से पहले इनकी वेबसाइट पर इनकी सुरक्षा से संबन्धित जानकारी जरूर लें. इनका टूल कितना सिक्योर है ये जानना बेहद जरूरी होता है. 

Related Posts

वैलेंटाइन डे पर इन गैजेट्स से करे अपने पार्टनर को खुश

7 तारीख से ही वेलेंटाइन वीक शुरू हो जाता है ऐसे में लड़का हो या फिर लड़की दोनों ही एक दूसरे को कई तरह के सरप्राइज गिफ्ट दे कर उन्हे खुश करना चाहते है, लेकिन कई बार वह इस दुविधा मे पढ़ जाते है की वह अपने प्यार को क्या सरप्राइज गिफ्ट दे की वह यादगार बन जाए।

10 हजार रुपये से कम में आने वाले बेस्ट स्मार्टफोन

मार्केट में भले ही महंगे स्मार्टफोन का बोलबाला हो, लेकिन आज भी कम कीमत के स्मार्टफोन की सबसे ज्यादा बिक्री होती है. महंगे स्मार्टफोन लेना हर किसी…

important things before buying apple iphone 15

iPhone 15 खरीदने से पहले रखें इन बातों का ध्यान

Apple iPhone 15 :- एप्पल आईफोन की दीवानगी हमारे देश में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में है हर कोई इस फोन का दीवाना बना हुआ है….

Whatsapp Channel Kaise Banaye Full Details In Hindi

WhatsApp Channel कैसे बनाएं? जानिए पूरी प्रोसेस

Whatsapp Channel Kaise Banaye Full Details In Hindi :- अब आप व्हाट्सप्प पर भी Channel बना सकते हैं. व्हाट्सप्प ने अपने Application में अपडेट देते हुए Channel…

how to Download Instagram Reels

बिना किसी एप के ऐसे करें Download Instagram Reels

पहले एक जमाना हुआ करता था जब लोग यूट्यूब पर लंबे-लंबे वीडियो देखा करते थे. लेकिन आजकल लोग Reels और Short Video देखते हैं. अगर आप एक…

iphone 5g network tips

iPhone पर नहीं चल रहा 5G Network, अपनाएं ये 6 ट्रिक्स

5G Network का विस्तार पूरे देश में किया जा रहा है. देश के कई हिस्सों में 5जी नेटवर्क सुविधा शुरू हो चुकी है वहीं कुछ जगह पर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *