Aarogya Setu App : कोरोना संक्रमित लोगों से दूर रखेगा सरकार का आरोग्य सेतु ऐप

कोरोना COVID-19  का कहर पूरी दुनिया पर बरस रहा है. कोरोना से बचने के लिए तरह-तरह के इंतेजाम किए जा रहे हैं. भारत में लोग कोरोना से संक्रमित व्यक्ति से दूर रहे इसके लिए सरकार ने एक ऐप लॉंच किया है. इसका इस्तेमाल हर वो व्यक्ति कर सकता है जिसके पास स्मार्टफोन और इंटरनेट है. इस ऐप का नाम आरोग्य सेतु ऐप (Aarogya Setu App) है. इसका इस्तेमाल करने के लिए आपको पता होना चाहिए की आरोग्य सेतु ऐप क्या है? आरोग्य सेतु ऐप कैसे डाउनलोड करें? (How to download Arogya Setu App) आरोग्य सेतु ऐप किस तरह काम करता है?

आरोग्य सेतु ऐप क्या है? What is Arogya Setu Mobile App?

आरोग्य सेतु ऐप भारत सरकार द्वारा लॉंच किया गया एक ऐप है(Arogya Setu App launched by Government of India). इसका मकसद है की ये आपके आसपास कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की जानकारी आपको देता रहे. ताकि आप उन लोगों से दूर रहे जिन्हें कोरोना है. आरोग्य सेतु ऐप आपकी Location के आधार पर आपको जानकारी भेजता रहता है की आप जहां हैं वहां पर कौन व्यक्ति संक्रमित है और आपको उससे दूर रहना है. इसके अलावा ये ऐप आपको ये भी बताता है की किस एरिया में आपको कोरोना से ज्यादा सावधानी रखनी है.

आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड? Arogya Setu App Download?

आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करने के दो विकल्प हैं.

1) आरोग्य सेतु ऐप को आप स्वस्थ्य एवं कल्याण विभाग (Health and Welfare Department) की वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. इसे आप वहां दिये क्यूआर कोड *QR code) को स्कैन करके भी डाउनलोड कर सकते हैं. वेबसाइट से आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करने के लिए इस लिंक https://www.mygov.in/aarogya-setu-app/ पर जाएं.

2) इसका दूसरा रास्ता है की आप अपने मोबाइल के प्ले स्टोर जैसे गूगल प्ले स्टोर या एपल का ऐप स्टोर. इन पर जाकर आरोग्य सेतु ऐप (Arogya Setu app) लिखे और सर्च करें. आपके सामने ऐप आ जाएगा उसे डाउनलोड करके इन्स्टाल करें.

Aarogya Setu Google App Store 

AarogyaSetu iPhone App Store

आरोग्य सेतु ऐप का इस्तेमाल कैसे करें? How to use Arogya Setu App?

इसे डाउनलोड करने के बाद बारी आती है इसे इस्तेमाल करने की. इस्तेमाल करने के लिए निम्न प्रोसैस फॉलो करे.

1) Download करने के बाद ऐप को ओपन करें और अपनी पसंदीदा भाषा का चुनाव करें और नैक्सट पर क्लिक करें.

2) Next पर क्लिक करने के बाद आपके सामने बहुत सारी जानकारी आएगी जैसे :

– हम सभी मेन भारत में फ़ेल रही S को रोकने की क्षमता है.

– क्या आप चाहते हैं की आपको यह जानकारी मिले की कोई व्यक्ति जो आपके संपर्क में है वह कोविड-19 का पॉज़िटिव व्यक्ति तो नहीं है.

3) इस तरह की कुछ और भी जानकरी आपको ऐप में दी जाएगी. इनसे आगे बढ़ें. ये आपसे आपका जीपीएस और ब्लुटूथ ऑन करने की परमिशन माँगेगा. जिन्हें देना जरूरी है.

4) अगला ऑप्शन रजिस्टर्ड करने के लिए आता है. इस पर क्लिक करते ही आपके सामने कुछ Term and Condition दिखाये जाएंगे जिन्हें आपको agree करना होगा.

5) आगे आपसे आपका मोबाइल नंबर मांगा जाएगा. आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना है इसके बाद एक ओटीपी उसी मोबाइल नंबर पर आएगा उसे दर्ज करके आपको अपने आपको रजिस्टर्ड करना है.

6) अगली स्टेप में आपसे कुछ प्रश्न पूछे जाएंगे जिनके जवाब आपको देना है.

– आप पुरुष हैं या स्त्री या अन्य.

– आपका नाम

– आपका व्यावसाय या प्रोफेशन आदि.

– पिछले कुछ दिनों में आप किसी दूसरे देश घूमने गये है?

7) इन सभी जानकारी को भरने के बाद Next Button पर क्लिक करना है और अगले पेज पर जाना है. यहाँ कहा जाता है की आप सुरक्शित है. इसी तरह से और भी जानकारी आपको ऐप पर दिखाई जाएगी.

आरोग्य सेतु ऐप की सुविधाएं Arogya Setu App Features

आरोग्य सेतु ऐप आपको एक तरफ उन लोगों के बारे में जानकारी देता है जो आपके नजदीक है और संक्रमित है. वहीं दूसरी ओर इस ऐप पर आपको वे सभी नंबर मिल जाते हैं जिनसे आप कोरोना के केस में सहायता ले सकते हैं. इस पर सभी तरह के कोरोना हेल्पलाइन नंबर मौजूद हैं.

आरोग्य सेतु ऐप कैसे काम करता है? How does Arogya Setu App work?

आप सभी जानते होंगे की कोरोना से संक्रमित हर व्यक्ति का डाटा सरकार के पास उनके नाम, नंबर और पते के साथ है. इस ऐप की मदद से जब आप अपना अकाउंट बनाते हैं तो आप अपनी लोकेशन जानने का अधिकार दे देते हैं. इसी लोकेशन के आधार पर और सरकार के पास मौजूद डाटा के अनुसार आपको आपके नजदीकी संक्रमित लोगों के बारे में आपको नोटिफ़ाइ कर देता है. ये ऐप आपको बता देता है की आपको किस व्यक्ति से दूर रहने की जरूरत है और कौन सा स्थान कितना असुरक्षित है. इस तरह ये सभी की जानकारी लेकर एक दूसरे को देता रहता है. इस ऐप की एक खास बात ये है की इसमें पूरी तरह से नाम नहीं बताया जाता. क्योंकि किसी व्यक्ति की जानकारी गोपनीय रखना भी जरूरी है. ये ऐप गोपनीयता पर भी काम करता है.

भारत में कोरोना से बचने के लिए हर भारतीय को आरोग्य सेतु ऐप जरूर डाउनलोड करना चाहिए जिससे उन्हें ये जानकारी मिलती रहे की उनके क्षेत्र में उन्हें कितनी सावधानी बरतने की जरूरत है.

#CoronaTrackerApp कोरोना के मरीजों को ट्रैक करेगा CoWin-20

Jio Corona Tool: घर बैठे चेक करें कोरोना के लक्षण,केस और टेस्ट सेंटर

Aadhar PAN Link की तारीख 30 जून तक बढ़ी, घर बैठे करें लिंक

Antivirus क्या है, इसके फायदे और Best Antivirus

Coronavirus (COVID-19) से जुड़ी अफवाह दूर कर रहा भारत सरकार और WHO का चैटबोट

Related Posts

1 अप्रैल से बदल जाएंगे क्रेडिट कार्ड के नियम, जान लीजिए ये नियम

क्रेडिट कार्ड जरूरत कम और फैशन बहुत ज्यादा बन गया है आज के समय में अधिकतर व्यक्ति एक से अधिक क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते हैं हालांकि…

वैलेंटाइन डे पर इन गैजेट्स से करे अपने पार्टनर को खुश

7 तारीख से ही वेलेंटाइन वीक शुरू हो जाता है ऐसे में लड़का हो या फिर लड़की दोनों ही एक दूसरे को कई तरह के सरप्राइज गिफ्ट दे कर उन्हे खुश करना चाहते है, लेकिन कई बार वह इस दुविधा मे पढ़ जाते है की वह अपने प्यार को क्या सरप्राइज गिफ्ट दे की वह यादगार बन जाए।

10 हजार रुपये से कम में आने वाले बेस्ट स्मार्टफोन

मार्केट में भले ही महंगे स्मार्टफोन का बोलबाला हो, लेकिन आज भी कम कीमत के स्मार्टफोन की सबसे ज्यादा बिक्री होती है. महंगे स्मार्टफोन लेना हर किसी…

UPI Credit Line Service)

अकाउंट में नहीं है पैसे फिर भी ऐसे कर सकते हैं Online Payment

हम किसी दुकान पर कुछ सामान लेने जाते हैं तो कई बार अनजाने में हम पैसे ले जाना भूल जाते हैं उस समय हम अपने मोबाइल से…

important things before buying apple iphone 15

iPhone 15 खरीदने से पहले रखें इन बातों का ध्यान

Apple iPhone 15 :- एप्पल आईफोन की दीवानगी हमारे देश में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में है हर कोई इस फोन का दीवाना बना हुआ है….

Ayushman Card Apply Online

Ayushman Card Apply Online घर बैठे स्मार्टफोन से बनाएं आयुष्मान कार्ड

Ayushman Card Kaise Banaye In Hindi :- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत भारत सरकार ने आयुष्मान कार्ड योजना को प्रारंभ किया है. आयुष्मान कार्ड योजना के…

This Post Has One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *