Jack Ma Biography : Alibaba.com Success Story In Hindi

Success story of Alibaba.com owner Jack Ma Hindi इंसान लाख चाहे तो क्या होगा, वही होगा जो तकदीर में लिखा होगा…’इनलाइनों में अपनी जिंदगी का फलसफा ढूंढने वाले बहुत कम लोग ही हैं जो सफल हुए हैं. सफलता तो उन्हें मिलती है, जो अनेक मुसीबतों को लाँघ कर आगे बड़ने का हौसला रखते है .

Jack Ma के नाम से आप में से बहुत लोग वाकिफ होंगे. जो नहीं हैं उन्हें बता दें, जैक मा दुनिया की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी अलीबाब.कॉम के मालिक हैं. लेकिन क्या ये सफर इतना आसान और सीधा था? नहीं, बिल्कुल भी नहीं. क्या है जैक मा के सफर की कहानी, आइए आपको बताते हैं..

प्राम्भिक जीवन

जैक मा (Jack Ma) का जन्म 10 सितम्बर 1964 को चीन के ज़ेज़िआंग प्रान्त के हन्हाजु गाँव में हुआ था. उनके जन्म के उपरांत उनके माता-पिता द्वारा उन्हें “मा युन” (Ma Yun) नाम दिया गया. जन्म एक निम्न मध्यम वर्ग के परिवार में हुआ था.जीविका उपार्जन हेतु उनके माता–पिता जगह-जगह घूमकर पारंपरिक गाने-बजाने का काम किया करते थे. उनका एक बड़ा भाई और एक छोटी बहन है.जैक मा दुनिया के उन कुछ गिने चुने लीडर्स में से एक हैं जिनकी जिंदगी की कहानी हर किसी को इंस्पायर करती है। जैक मा की एक आदत थी, नई चीजों को सीखने की, नए स्किल्स सीखने की.

अंग्रेजी सिखने का था बहुत शौक

चीन में मुख्य भाषा मंदारिन है और वहाँ अंग्रेजी बोलना आवश्यक नहीं माना जाता है. लेकिन जैक मा को बचपन से ही अंग्रेजी सीखने का शौक था. इसलिए वे प्रतिदिन सुबह साइकिल चलाते हुए अपने घर के समीप के एक होटल में जाया करते थे. वहाँ ठहरने वाले विदेशी पर्यटकों से टूटी-फूटी अंग्रेजी में बात कर वे अंग्रेजी की प्रैक्टिस किया करते थे.

अंग्रेजी सीखने की ललक में उन्होंने गाइड का काम करना भी प्रारंभ कर दिया. अपने खाली समय में वे विदेशी पर्यटकों को मुफ्त में शहर घुमाया करते थे. इस तरह उन्हें उनके साथ अधिक से अधिक समय बिताने का अवसर प्राप्त हो जाता था.नौ वर्षों तक उन्होंने इसी तरह गाइड का कार्य किया. इस कार्य से न केवल उन्होंने अंग्रेजी सीखी बल्कि पश्चिमी सभ्यता, तकनीक व स्टाइल का ज्ञान भी प्राप्त किया.

विदेशी पर्यटकों को गाइड करते हुए उनकी एक विदेशी पर्यटक से मित्रता भी हो गई. वापस अपने देश जाने के बाद वह जैक को पत्र लिखा करता था. उसने ही उन्हें “जैक मा” का नाम दिया गया, क्योंकि जैक का चीनी नाम बोलने और लिखने में बहुत कठिन था. तबसे उन्हें “जैक मा” के नाम से जाना जाता है.

जैक मा की शिक्षा

जैक मा पढ़ाई में अच्छे नहीं थे. पांचवी कक्षा में वे दो बार फेल हो गए और आठवीं में तीन बार. जैसे-तैसे स्कूली शिक्षा पूर्ण करने के उपरांत जब उन्होंने विश्वविद्यालय की प्रवेश परीक्षा दी, तो इसमें भी वे तीन बार फेल हो गए.प्रसिद्ध हॉवर्ड यूनिवर्सिटी (Howard University) से वे 10 बार रिजेक्ट हुए. उसके बाद उन्होंने ‘हंजाऊ टीचर्स ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट’ में दाखिला ले लिया और 1988 में वहाँ से graduation पूर्ण किया.

Graduation पूर्ण करने के उपरांत उन्होंने 5 वर्षों तक एक लोकल कॉलेज में 15 डॉलर प्रति माह के वेतन पर अंग्रेजी के शिक्षक का कार्य किया. इस दौरान उन्होंने कई अन्य जगहों पर भी जॉब के लिए आवेदन दिया.

स्कूल में मास्टर साहब का काम…

शुरूआती दौर में अंग्रेजी सिखाने का काम किया। मतलब स्कूल में मास्टर साहब बन गए। लेकिन बचपन की आदत कहां जाती, नित नई चीजें सीखते रहने की।

Internet का पहली बार उपयोग

जॉब इंटरव्यू में लगातार रिजेक्ट होने के बाद उन्होंने Businessमें हाथ आजमाने का फैसला कर एक translation company खोल ली. अपनी कंपनी के काम से वे 1994 में अमरीका गए. वहाँ उन्हें पहली बार Internet का उपयोग करने का अवसर प्राप्त हुआ.

पहला शब्द जो उन्होंने Internet पर search किया, वह था – Bear ‘बियर’ अर्थात ‘भालू’. Search के दौरान उन्हें ‘बियर’ से संबंधित विभिन्न देशों की जानकारियाँ प्राप्त हुई, किंतु Chinese Bear से संबंधित कोई भी जानकारी उन्हें प्राप्त नहीं हुई.

फिर उन्होंने चीन से संबंधित अन्य सामान्य जानकारियाँ Internet पर search की. लेकिन वे हैरान रह गए कि चीन के बारे में कोई भी जानकारी Internet पर उपलब्ध नहीं थी. अपने देश की कोई जानकारी Internet पर न होने से जैक मा दुखी हो गए. उन्हें लगा कि उनका देश तकनीकी क्षेत्र में अन्य देशों की तुलना में बहुत पीछे है.

Ugly.com वेबसाइट की शुरुवात

चीन से संबंधित जानकारी प्रदान करने के लिए उन्होंने अपने मित्रों के साथ मिलकर एक website बनाई, जिसका नाम उन्होंने रखा – ugly.com. इस website को बनाने के 5 घंटे के भीतर ही उन्हें कुछ चीनी लोगों के ई-मेल मिले, जो उनके बारे में जानना चाहते थे. इस घटना के बाद उन्हें अहसास हुआ कि Internet से बहुत कुछ किया जा सकता है.

China Yellow Pages नामक Company की स्थापना

1995 में जैक मा ने अपनी पत्नी और मित्रों के सहयोग से 20000 डॉलर लगाकर एक कंपनी की शुरूआत की. इस कंपनी का काम दूसरी कंपनियों के लिए website बनाना था. अपनी इस कंपनी का नाम उन्होंने ‘China Yellow Pages’ रखा.एक वर्ष में इस कंपनी ने 80000 डॉलर कमाए. लेकिन पूंजी निवेश की कमी के कारण यह कंपनी अधिक सफल नहीं हो सकी और इसे बंद करना पड़ा.

उसके बाद जैक मा ने 1998 और 1999 के बीच में ‘चाइना इंटरनेशनल इलेक्ट्रॉनिक कॉमर्स सेंटर’ द्वारा स्थापित एक आईटी कंपनी में President के रूप में काम किया. 1999 में वहाँ से resign देकर वे वापस चीन आ गए.

alibaba.com (अलीबाबा.कॉम) की शुरूवात की

चीन वापस आने के बाद उन्होंने अपने 17 दोस्तों के साथ मिलकर 60000 डॉलर में अपने घर पर ही चीन की पहली Business-to-Business Marketplace वेबसाइट alibaba.com (अलीबाबा.कॉम) की शुरूवात की. इस वेबसाइट का उद्देश्य विश्व के विभिन्न suppliers और buyers को connect करना था.alibaba.com को प्रारंभ में कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ा. जिसके कारण सिलिकॉन वैली में कईयों ने इस प्रोजेक्ट को घाटेवाला business model करार दे दिया था.

लेकिन 1999 और 2000 में दो बड़ी कंपनियों ‘गोल्डमन सैक्स’ और ‘सॉफ्ट बैंक’ ने alibaba.com में कुल 25 डॉलर का निवेश किया. इस निवेश ने alibaba.com की growth में मदद की. इसके बाद इस कंपनी ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.

eBay.com को चीन से बाहर करना

जैक मा की टीम ने 2003 में taobao.com नाम की नीलामी वेबसाइट बनाई. उस समय तक चीन के नीलामी बाज़ार के बड़े हिस्से पर eBay.com का प्रभुत्व था. लेकिन taobao.com ने 4 वर्ष के भीतर ही eBay.com को बाहर का रास्ता दिखा दिया.इसके अतिरिक्त जैक मा के alipay, aliyun, tmallआदि sites भी बनाई, जो Alibaba group के अंतर्गत ही है.

आज जैक मा चीन के सबसे अमीर व्यक्ति है. साथ ही विश्व के अमीरों में भी उनकी गिनती होती है. उनकी कुल संपत्ति 20 बिलियन डॉलर से भी अधिक है. उनकी कंपनी Alibaba ‘अलीबाबा’ का नेटवर्क फेसबुक से कहीं ज्यादा है. जितनी कमाई amezonऔर eBay मिलकर करती है, उससे कहीं ज्यादा जैक मा की कंपनी ‘Alibaba’ अकेले ही करती है.

आज की तारीख में अलीबाब की करीब 9 अलग-अलग कंपनियां चलती हैं जिनमें अलीपे और अलीबाबा क्लाउड कंप्यूटिंग जैसे बड़े ब्रांड हैं. यहां तक कि इंडिया में पेटीएम को मजबूत करने में भी अलीबाबा का ही हाथ है. आज पेटीएम कितनी बड़ी चीज है ये हम और आप सभी समझते हैं. एक पूरी पीढ़ी के लिए जैक मा एक इंस्पिरेशन बन चुके हैं। उनकी कही तो खैर कई बातें मशहूर हैं लेकिन जो हमें बहुत ही अच्छी लगी वो एक पेश है:

‘कभी हार ना मानें। आज मुश्किल है, कल शायद और भी मुश्किल हो लेकिन कल के बाद का दिन सिर्फ उदय होगा।’ – जैक मा

IBM Success Story : आईबीएम का पूरा नाम क्या है, आईबीएम कहाँ की कंपनी है?

HMT Company History: दिलों पर राज करने वाली HMT आखिर क्यों हुई बंद?

Related Posts

blood donation website

Emergency में Blood की जरूरत है तो आपके काम आएगी ये वेबसाइट

किसी व्यक्ति का जब कोई ऑपरेशन होता है या फिर उसके शरीर में खून की कमी होती है तो उसे खून की जरूरत होती है. आमतौर पर…

vehicle-registration-transfer-procedure-in-hindi

वाहन रजिस्ट्रेशन कैसे ट्रांसफर करवाएँ, बाइक RC दूसरे के नाम करने का तरीका?

दुनिया में कुछ लोग होते हैं जो नए वाहन लेते हैं और कुछ लोग होते हैं जो पुराने वाहन लेते हैं. अगर आप नया वाहन ले रहे…

IMDB Rating kya hai

IMDB Rating क्या होती है, IMDB का पूरा नाम क्या है?

सिनेमाघर में किसी फिल्म को देखना है या नहीं आजकल इस बात का फैसला IMDB Rating से होने लगा है. लोग पहले फिल्म की IMDB Rating Check…

Indian Police Ranks

पुलिस की वर्दी पर स्टार कामतलब, पुलिस की रैंक (Ranks of Police) की जानकारी

ऐसे कई सारे युवा होते हैं जो पुलिस में जाना चाहते हैं. Police की आमतौर पर वर्दी तो एक जैसी होती है लेकिन उन पुलिसकर्मियों में काफी…

Dubai visa apply rules procedure in hindi

Dubai Visa Rules : दुबई जाना चाहते हैं तो जानिए कैसे बनवाएँ वीजा?

Dubai visa apply rules procedure in hindi दुबई एक ऐसा शहर है जहां हर कोई जाना चाहता है. यहाँ की रिच लाइफस्टाइल सभी को अपनी तरफ आकर्षित…

How To Become a Successful Businessman

Successful Businessman Kaise Bane सफल बिजनेसमेन बनने के लिए कौन सी आदतें होना जरूरी है

How To Become a Successful Businessman दुनिया में तीन तरह के लोग होते हैं. कुछ होते हैं जिन्हें शुरू से नौकरी करनी होती है, कुछ होते हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *