Apollo Hospitals का मालिक कौन है, भारत में कितने Apollo Hospitals हैं?

भारत में कई सारे हॉस्पिटल हैं. जिनमें कुछ सरकारी और कुछ प्राइवेट हैं. प्राइवेट हॉस्पिटल भी काफी सारे ऐसे हैं जो सिर्फ एक शहर में ही हैं. उनकी दूसरे शहर में कोई ब्रांच नहीं है. लेकिन Apollo Hospitals ये नाम ऐसा है जिसे आपने भारत के कई शहरों में सुना होगा. एक छोटे से हॉस्पिटल से शुरू हुआ Apollo Hospitals आज पूरे देश में Hospital Chain बना चुका है. इसका सफर काफी लंबा है और Apollo Hospitals की Success Story काफी इंट्रेस्टिंग है.

Apollo Hospitals के मालिक कौन हैं? (Apollo Hospitals Owner) 

Apollo Hospitals के मालिक Dr. Pratap Chandra Reddy हैं. इनका जन्म 5 फरवरी 1933 को हुआ था. ये देश के फेमस Cardiologist हैं और देश की पहली Corporate Hospital Chain के मालिक हैं. साल 1983 में चेन्नई में इनहोने अपना पहला हॉस्पिटल शुरू किया था जिसका नाम Apollo Hospital रखा था. इसके बाद से ही इनहोने देश भर में हॉस्पिटल को Apollo Hospitals के नाम से शुरू किया. इनके पहले हॉस्पिटल का उदघाटन देश के छठवे राष्ट्रपति जैल सिंह ने किया था. जो देश के पहले सिक्ख राष्ट्रपति थे. 

Apollo Hospitals कैसे शुरू हुआ? (Apollo Hospitals Success Story in Hindi) 

Apollo Hospitals को शुरू करने के पीछे Dr Pratap Reddy के अपने निजी दुखद अनुभव हैं. उनके जीवन पर लिखी गई किताब  Healer: Dr Prathap Chandra Reddy and the Transformation of India’ के अनुसार इनके पिता राघवेंद्र रेड्डी जो कि ब्रेन हेंब्रेज़ से पीड़ित थे वे उन्हें नहीं बचा पाये, इनकी माताजी को सरवाईकल कैंसर था, ये उनकी ज्यादा मदद नहीं कर पाये. इनके खुद के दोस्त की अचानक से आए हार्ट अटैक से मृत्यु हो गई. ये उसकी मदद नहीं कर पाए. 

यही वजह रही कि डॉ रेड्डी ने एक मल्टीस्पेशिलिटी हॉस्पिटल खोलने की ठान ली. वो चाहते थे कि वो ऐसा हॉस्पिटल शुरू करें जहां मरीज को बचाने के लिए हर Equipment मौजूद हो. उसे बचाने की हर संभव कोशिश की जा सके. इन्हीं इरादों के साथ Dr Reddy ने साल 1983 में अपना पहला Hospital चेन्नई में शुरू किया. 

Apollo Hospitals का नेटवर्क (Total Apollo Hospitals in India) 

साल 1983 में पहला Apollo Hospitals चेन्नई में शुरू हुआ था, जिसकी क्षमता 150 Beds की थी. ये सभी सुविधाओं से लैस हॉस्पिटल था. लेकिन Dr Pratap Reddy इतने पर ही न रुके. उनकी सोच पूरे भारत के Healthcare System को दुरुस्त करने की थी. इसके लिए उन्होने गाँव से लेकर शहरों तक में Apollo Hospitals को पहुंचाया. 

Apollo Hospitals के पूरे भारत के 22 शहरों में हॉस्पिटल है. भारत के हर अहम शहर में इनहोने अपना Multispecialty Hospital खोल रखा है, जो 24 घंटे अपनी सुविधाएं देता है. इनके हॉस्पिटल में बड़ी से बड़ी बीमारी का इलाज किया जाता है. कई जटिल रोगों के इलाज के लिए Apollo Hospital फेमस है. इलाज में ये नई तकनीक का प्रयोग करते हैं ताकि गलती होने के कम चांस रहे और मरीज की जान बचाई जा सके.

Forbes की रिपोर्ट के मुताबिक Apollo के पूरे भारत में करीब 71 हॉस्पिटल हैं (Total Apollo Hospitals) जिनकी क्षमता 8065 Beds की है. इसके अलावा 148 Primary Care Clinics तथा 3766 Pharmacy हैं.  देश के सबसे बड़े Healthcare System की लिस्ट में टॉप 10 में इनका स्थान है. हालांकि Apollo Hospitals की वेबसाइट के मुताबिक भारत में इनके करीब 21 हॉस्पिटल हैं. 

Apollo Hospital Share Price

Apollo Hospitals का पूरे देश में एक बड़ा नेटवर्क है. हर बड़े शहर में आपको इनके Multispeciality Hospitals देखने को मिल जाएंगे. जहां मरीजों की कमी नहीं है. ये hospitals तेजी से मुनाफा कमा रहे हैं. अगर Dr. Pratap Chandra Reddy की net worth की बात की जाए तो Forbes के मुताबिक वो 2.4 बिलियन डॉलर है. 

Apollo Hospital Share Price की बात की जाए तो वर्तमान में ये 4882.25 INR है. वहीं आज से 10 साल पहले इसके share price की बात की जाए तो तब ये 400 से 450 रुपये के बीच था. यानी तब से अब तक इसके शेयर के दाम 10 गुना बढ़ चुके हैं. जिसने इनमें 1 लाख रुपये लगाए थे. वो अब 10 लाख रुपये के मालिक बन चुके हैं. 

Dr. Pratap Reddy की पर्सनल लाइफ

Dr. Pratap Reddy का जन्म 5 फरवरी 1933 को मद्रास प्रेसीडेंसी में हुआ था. उस समय भारत ब्रिटिश के अंतर्गत था. इनकी चार बेटियां Preetha Reddy, Sangita Reddy, Suneeta Reddy और Shobana Kamineni है. इनकी पोती उपासना है जिसका विवाह साउथ सुपरस्टार राम चरण से हुआ है. 

– Dr Pratap को साल 1991 में पद्म भूषण से नवाजा गया था.

– साल 2010 में इन्हें देश के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार पद्म विभूषण से नवाजा गया था.

– साल 2018 में Apollo Hospitals की ओर से इन्हें Lions Humanitarian Award से नवाजा गया था.

बेटियाँ संभाल रही Apollo की बागडोर

साल 2008 से 2010 के बीच Dr. Pratap ने अपनी चारों बेटियों को Apollo Hospitals में बड़े Executive पद पर नियुक्त किया था. इस दौरान चारों ने बढ़-चढ़कर काम किया और Hospitals की chain को आगे ले जाने में अपना पूरा ज़ोर लगा दिया. इनहोने कई बड़े शहरों में अपने hospital को स्थापित किया. इस वजह से इनका बिजनेस तो तेजी से बढ़ा ही साथ ही इनके शेयर के दाम भी तेजी से बढ़ना शुरू हो गए. इन चारों बहनों ने साथ मिलकर करीब 15 हजार करोड़ रुपये का साम्राज्य खड़ा किया है. 

Apollo Hospital में किन रोगों का इलाज किया जाता है?

एक हॉस्पिटल में कई तरह के रोगों का इलाज किया जाता है. लेकिन काफी सारी बीमारियाँ बड़ी होती हैं जिनका इलाज छोटे-मोटे अस्पतालों में नहीं होता है. ऐसी ही कई बड़ी बीमारियों के इलाज के लिए Apollo Hospital फेमस है. यहाँ कई तरीके के Medical Procedure होते हैं जो निम्न लिखित हैं.

Proton Therapy for Cancer Treatment

Cosmetic and Plastic Surgery

Bone Marrow Transplant

Oral and Maxillofacial Surgery

Hand Microsurgery

G-Scan

Hip Arthroscopy

Minimal Invasive Cardiac Surgery

Knee Replacement Surgery

Cochlear Implant Surgery

B. Pharma Course कैसे करें, Pharmacy में कितनी सैलरी मिलती है?

12वी के बाद नर्स कैसे बनें, GNM Course क्या है कितनी फीस है?

MBBS क्या होता है डॉक्टर कैसे बने? MBBS Course Admission Exam Syllabus College

Apollo Hospital बजट के हिसाब से भले ही महंगा हो लेकिन यहाँ जटिल से जटिल बीमारियों का इलाज किया जाता है. यही वजह है कि लोग यहाँ अपने इलाज के लिए आते हैं. हालांकि हमारे देश के सरकारी हॉस्पिटल भी किसी से कम नहीं है लेकिन आज भी कहीं न कहीं लोग Private Hospital पर ज्यादा भरोसा करते हैं. क्योंकि लोग पैसों से ज्यादा अपने स्वास्थ को मायने देते हैं. 

Related Posts

1 अप्रैल से बदल जाएंगे क्रेडिट कार्ड के नियम, जान लीजिए ये नियम

क्रेडिट कार्ड जरूरत कम और फैशन बहुत ज्यादा बन गया है आज के समय में अधिकतर व्यक्ति एक से अधिक क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते हैं हालांकि…

UPI Credit Line Service)

अकाउंट में नहीं है पैसे फिर भी ऐसे कर सकते हैं Online Payment

हम किसी दुकान पर कुछ सामान लेने जाते हैं तो कई बार अनजाने में हम पैसे ले जाना भूल जाते हैं उस समय हम अपने मोबाइल से…

payment fails on Google Pay how you will get refund

Google Pay पर पेमेंट हुआ फेल तो ऐसे मिलेगा रिफ़ंड

भारत में काफी सारे लोग गूगल पे का उपयोग करते हैं. कई बार जब आप Google Pay का उपयोग करते हैं और किसी को Payment करते हैं…

systematic-investment-plan-sip-kya-hai-kaise-sip-mai-paisa-investment-kare

SIP क्या है सिप में निवेश के फायदे Investment का तरीका

क्या आपने म्यूचुअल फ़ंड (Mutual Fund) का नाम सुना है? अगर सुना है तो आपने सिप (SIP) नाम भी सुना होगा. आजकल म्यूचुअल फ़ंड और सिप ये…

home credit personal loan

Home Credit Personal Loan के लिए कैसे अप्लाई करें?

बुरा समय आने पर उधार की जरूरत कई बार पड़ती है. ऐसे में कई बार कुछ लोग हमारी मदद कर देते हैं लेकिन कई बार हमें उधार…

digital marketing

Digital Marketing क्या है, Digital Marketing में Career कैसे बनाएं?

आज के समय में सबके पास स्मार्टफोन और इंटरनेट है. कोई भी व्यक्ति यदि कोई चीज खरीदना चाहता है तो वो सबसे पहले उसे इंटरनेट पर सर्च…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *