MBBS क्या होता है डॉक्टर कैसे बने? MBBS Course Admission Exam Syllabus College

कहते हैं भगवान का दूसरा रूप डॉक्टर होते हैं. इंसान की ज़िंदगी को बचाना यही डॉक्टर का प्रमुख कार्य होता है. इसी सोच के साथ कई सारे लोग Doctor बनने का सपना सँजोए रखते हैं. लेकिन डॉक्टर बनना सपने देखने जितना आसान होता तो आज हर घर में एक डॉक्टर होता. डॉक्टर बनना काफी मुश्किल काम है. इसके लिए डेडिकेशन के साथ पढ़ाई और बताई जा रही चीजों को समझने की जरूरत होती है. अगर आप डॉक्टर बनना चाहते हैं तो आपको पता होना चाहिए की डॉक्टर कैसे बनते हैं? डॉक्टर बनने के लिए कौन सा कोर्स करना पड़ता है? डॉक्टर बनने के लिए कौन सी परीक्षा देनी पड़ती है.

डॉक्टर कैसे बनते हैं?

डॉक्टर बनने के लिए सबसे पहले तो आपकी रुचि मानव शरीर और उससे जुड़ी बीमारियों में होना चाहिए. इसके अलावा आपको खून से डर नहीं लगना चाहिए क्योंकि कई स्टूडेंट जब Medical Course करते हैं तो उन्हें खून से काफी डर लगता है और ये उनके लिए समस्या पैदा करता है. अब इसके बाद आपको 11th और 12th कक्षा में Physics, Chemistry और Bio के साथ अपनी पढ़ाई करनी है. याद रहे आपको 12वी में कम से कम 60% मार्क्स लाने हैं. तब जाकर ही आपका Admission Medical Course में हो पाता है.

डॉक्टर बनने के लिए इंट्रेंस एक्जाम

भारत में अधिकतर कोर्स को करने के लिए Entrance Exam का आयोजन किया जाता है. आमतौर पर इंट्रेंस एक्जाम का आयोजन छात्रों को Government College में Admission के लिए किया जाता है. अगर आप डॉक्टर बनाना चाहते हैं तो आपको NEET Exam देनी होती है. जो स्टूडेंट इस एक्जाम में टॉप स्कोरर होते हैं उन्हें देश के सरकारी मेडिकल कॉलेज में एडमिशन मिल जाता है. सरकारी कॉलेज में एडमिशन होने के कारण आपको फीस कम लगती है.

NEET Exam Pattern

NEET Exam एक Offline Exam है. इसमें Multiple Choice Question दिये जाते हैं. ये प्रश्न तीन विषयों से पूछे जाते हैं. फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायो. पूरा पेपर 180 प्रश्न पूछे जाते हैं. इसमें फिजिक्स और केमिस्ट्री के 45-45 प्रश्न होते हैं और बायो के 90 प्रश्न होते हैं. पूरे पेपर को हल करने के लिए 180 मिनट का समय दिया जाता है. NEET के पेपर में सही मार्किंग के लिए 4 मार्क्स दिये जाते हैं और गलत उत्तर देने के लिए 1 मार्क काट लिया जाता है. NEET Exam पूरे देश भर में आयोजित होती है. इसे 11 भाषाओं, इंग्लिश, हिन्दी, तमिल, असमी, उड़िया, कन्नड, बंगाली, गुजराती, मराठी, उर्दू और तेलगु में आयोजित किया जाता है.

जो लोग NEET Qualify कर जाते हैं उन्हें उनकी रैंक के हिसाब से देश के सरकारी मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस के लिए या अन्य मेडिकल कोर्स जैसे BDS, BAMS, BHMS, BUMS आदि में एडमिशन दिया जाता है.

MBBS क्या है?

एमबीबीएस एक ऐसा कोर्स है जिसे करके आप डॉक्टर बन सकते हैं. इसका पूरा नाम Bachelor of Medicine and Bachelor of Surgery होता है. इसे करने में 4 साल 6 महीने का समय लगता है इसमें एक साल की इंटर्नशिप भी होती है जिसके बाद ये 5 साल 6 महीने का कोर्स हो जाता है.

MBBS Syllabus

एमबीबीएस में कुल 9 सेमेस्टर होते हैं. जिनमें निम्न विषयों को पढ़ाया जाता है.

सेमेस्टर 1-2 (प्री क्लिनिकल): एनैटॉमी, बायोकेमिस्ट्री, फिजियोलोजी

सेमेस्टर 3-5 (पैरा क्लीनिकल): कम्यूनिटी मेडिसिन, फोरेंसिक मेडिसिन, पैथोलोजी, फार्माकोलोजी, माइक्रोबायोलोजी, क्लीनिकल पोस्टिंग, ओपीडी

सेमेस्टर 6-9 (क्लीनिकल): आब्सट्रेक्टिव एंड गायनेकोलोजी, पेड़िएट्रिक्स, सर्जरी एंड अलाइड सबजेक्ट, क्लीनिकल पोस्टिंग

AIIMS में एडमिशन कैसे पाएँ?

जो लोग डॉक्टर बनना चाहते हैं उन्होने एम्स का नाम सुना ही होगा. AIIMS ठीक उसी तरह के कॉलेज हैं जैसे Engineering के लिए IIT (Indian Institutes of Technology). ये देश के टॉप मेडिकल कॉलेज हैं जो पूर्णतः सरकारी हैं. यदि आप एक बार इनसे पढ़ लिए तो आपको अपने भविष्य की चिंता करने की कोई जरूरत ही नहीं रहती. इनमें एडमिशन पाना काफी मुश्किल होता है. एम्स में एडमिशन के लिए हर साल एम्स एक इंट्रेंस टेस्ट लेता है. ये एक Online Exam होती है जिसमें 200 Questions पूछे जाते हैं. इस पेपर को करने के लिए साढ़े तीन घंटे का समय दिया जाता है.

एमबीबीएस की फीस – MBBS College Fees

MBBS में आप चाहे तो सरकारी या चाहे तो निजी संस्थान में एडमिशन ले सकते हैं लेकिन दोनों के फीस स्ट्रक्चर में काफी अंतर है. एक तरफ जहां सरकारी संस्थाओं की फीस कुछ हजारों में है तो वही निजी संस्थाओं में MBBS की फीस लाखों में है. अगर निजी संस्थान से साढ़े पाँच साल के एमबीबीएस की बात करें तो यहाँ तकरीबन 5 से 15 लाख रुपये का या इससे ज्यादा का भी खर्च आ सकता है. वहीं सरकारी कॉलेज में पाँच लाख रुपये में आपकी एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी हो जाती है.

MBBS करने के बाद आप क्या कर सकते हैं?

एमबीबीएस करने के बाद आपके नाम के आगे डॉक्टर शब्द जुड़ जाता है. इसे करने के बाद आप चाहे तो किसी Private Hospital को डॉक्टर के तौर पर जॉइन कर सकते हैं. यदि आपको ज्यादा अनुभव नहीं है तो आप असिस्टेंट डॉक्टर भी बन सकते हैं. इसके अलावा आप चाहे तो किसी सरकारी अस्पताल को भी जॉइन कर सकते हैं. इनमें भी समय-समय पर डॉक्टर के लिए Job Vacancy निकलती रहती है. अगर आप किसी और के अधीन काम नहीं करना चाहते हैं तो आप खुद का क्लीनिक या अस्पताल भी शुरू कर सकते हैं.

अगर आप आगे और पढ़ना चाहते हैं तो आप मेडिसिन या सर्जरी में मास्टर्स कर सकते हैं. उसके बाद आप PhD और Research work कर सकते हैं. आप चाहे तो अपनी नौकरी के साथ-साथ अपनी आगे की पढ़ाई भी कर सकते हैं.

MBBS एक काफी लंबा कोर्स है. इसे पूरा करने में आपको करीब साढ़े 5 साल लग जाता है और इसके बाद नौकरी लगने में भी समय लग सकता है. ऐसे में आपको MBBS तभी करना चाहिए जब आप आर्थिक रूप से मजबूत हो.

News Reporter कैसे बनें न्यूज़ रिपोर्टर बनने के लिए योग्यता? Journalism Course Details in Hindi

MP Jail Prahari Recruitment : जेल प्रहरी की तैयारी कैसे करें?

LLB क्या है (Bachelor of Laws Course Details in Hindi) वकील कैसे बने?

IIT JEE Exam क्या है, कैसे तैयारी करें?

CA (Chartered Accountant) कैसे बने, CA Course, Paper और Fees की जानकारी?

ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि यदि आपके घर में आर्थिक स्थिति ज्यादा मजबूत नहीं है तो साढ़े 5 साल के कोर्स को करना और इतनी अवधि में आर्थिक दिक्कतों को झेलना काफी मुश्किल हो जाता है. इसलिए डॉक्टर बनने का फैसला सोच-समझ कर लें.

Related Posts

9 Best Apps for Learning English Grammar

English Grammar सीखने के लिए Best Apps कौन से हैं?

9 Best Apps for Learning English Grammar – Professional life हो या Personal life हो इंग्लिश बोलने की जरूरत हर जगह पड़ती है. English Speaking के लिए…

bba course details in hindi

BBA Course Detail कैसे करें, फीस, योग्यता, BBA के विषय और सिलेबस 

12th के बाद यदि आप बिजनेस के क्षेत्र में जाना चाहते हैं या खुद का बिजनेस करना चाहते हैं तो आपके लिए एक बढ़िया कोर्स BBA है…

mobile engineer kaise bane course details

Mobile Engineer कैसे बनें, मोबाइल इंजीनियरिंग के लिए कोर्स

अमीर हो या गरीब स्मार्टफोन का उपयोग हर व्यक्ति करता है. दुनिया में जितने लोग नहीं है उससे ज्यादा स्मार्टफोन हैं. इतने ज्यादा स्मार्टफोन हैं तो इन्हें…

How to become a nurse after 12th GNM Course in Hindi

12th के बाद नर्स कैसे बनें GNM Course Details in Hindi

After 12th GNM Course in Hindi 12वी के बाद कई स्टूडेंट मेडिकल की फील्ड में करियर बनाना चाहते हैं. इसमें Career के कई ऑप्शन है जिसमें नर्सिंग…

PHD Full Details in Hindi

PhD क्या है (What is Phd in Hindi) पीएचडी कैसे करें?

What is PhD in Hindi जब लोग ज्यादा ज्ञान की बात करते हैं तो कहा जाता है कि आपने क्या PHD (Doctor of Philosophy) कर रखी है….

B.Com complete information in hindi

कॉमर्स (Commerce) में क्या है करियर स्कोप, Commerce Student के लिए Course?

कॉमर्स (Commerce) Bachelor of Commerce को लेकर लोगों की अवधारणा रही है की जो बच्चे पढ़ने में ज्यादा अच्छे नहीं होते हैं वो Commerce ले लेते हैं….

This Post Has One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *