B Pharm Course Details in Hindi 12वी के बाद करें फार्मेसी

B Pharm Kya Hai Kaise Kare, B Pharm Course Details in Hindi 12वी के बाद यदि आपका मन दवाइयों और केमिकल की दुनिया में जाने का है तो आपको B Pharma को चुनना चाहिए. बी फार्मा एक ऐसा कोर्स है (B Pharma Course Detail in Hindi) जो आपको फार्मेसी की दुनिया में एक्सपर्ट बना सकता है. 

12वी के बाद यदि फार्मेसी करने का मन है तो आपको B Pharma Kya hai? इस बारे में जरूर जानना चाहिए साथ ही B Pharma Admission Process and college fees के बारे में भी जरूर जानना चाहिए. 

बी फार्मा क्या है? (B. Pharma. Course Detail in Hindi) 

बी फार्म एक अंडर ग्रेजुएट प्रोग्राम है. जो भारत की कई मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी द्वारा कराया जाता है. ये दवाइयों और दवाइयों में इस्तेमाल होने वाले केमिकल की पढ़ाई से संबन्धित कोर्स है. इसे करके आप दवाई के क्षेत्र में एक्सपर्ट बन सकते हैं.

आप किसी दवाई कंपनी में कार्य कर सकते हैं या फिर खुद का मेडिकल स्टोर खोल सकते हैं. बी फार्मा एक डिमांडिंग करियर ऑप्शन है और काफी सारे लोग इस कोर्स को कर रहे हैं क्योंकि इसमें पैसा काफी अच्छा है. इससे आप खुद का बिजनेस भी शुरू कर सकते हैं.

बी फार्मा में एडमिशन कैसे लें? (B Pharma Admission Process) 

बी फार्मा में एडमिशन आप 12वी के बाद ले सकते हैं लेकिन इसके लिए तैयार आपको 10वी के बाद से ही रहना होगा. आपको 10वी के बाद से ही ये तय करना होगा कि आप किस फील्ड में जाना चाहते हैं. आप नीचे दिये गए स्टेप्स को फॉलो करके B Pharma Course Admission ले सकते हैं.

– सबसे पहले आप 10वी कक्षा अच्छे अंकों से पास करें. आपके अंक कम से कम इतने होने चाहिए कि 11वी में बायो सबजेक्ट में एडमिशन मिल जाए.

– 11वी में आपको फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायो विषय को चुनना है. 12वी में भी आपके यही विषय रहेंगे. 

– 12वी में आपके अंक ज्यादा से ज्यादा आने चाहिए. 

– 12वी के बाद आप बी फार्मा में एडमिशन ले सकते हैं.

– बी फार्मा में एडमिशन लेने के दो तरीके हैं. कुछ प्राइवेट और सरकारी कॉलेज मेरिट बेस पर एडमिशन देते हैं. मतलब जिन आवेदकों के 12वी में ज्यादा अंक होंगे उन्हें ज्यादा तवज्जो दी जाएगी.

– दूसरी तरफ कुछ यूनिवर्सिटी एडमिशन देने के लिए खुद का Entrance Exam आयोजित करती है. जिसे आपको क्रैक करना होगा. उसके बाद आप यहाँ एडमिशन ले सकते हैं.

– अगर आप एक अच्छे कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते हैं तो सबसे पहले यूनिवर्सिटी तय करें और फिर उसके Entrance Exam की तैयारी शुरू कर दें. 

बी फार्मा कितने साल का कोर्स है? (B Pharma Duration) 

बी फार्म कोर्स की अवधि 3 साल है. इसमें तीन साल में कुल 6 सेमेस्टर होते हैं जिनमें आपको अलग-अलग विषय पढ़ाएँ जाते हैं.

बी फार्मा की फीस (B Pharma Course Fees in India) 

बी फार्मा की फीस आप किस कॉलेज को चुन रहे हैं उस पर निर्भर करती है. वैसे यदि आपको कम फीस में फार्मेसी करना है तो आपको सरकारी कॉलेज का चुनाव करना होगा, जहां एडमिशन लेने के लिए आपके 12वी में अच्छे मार्क्स होने चाहिए. सरकारी कॉलेज में इसकी फीस 50 हजार रुपये सालाना तक होती है. 

यदि आप किसी प्राइवेट कॉलेज में फार्मेसी करना चाहते हैं तो इनकी फीस सरकारी कॉलेज के मुक़ाबले ज्यादा होती है. Private Pharmacy College Fees की बात करें तो ये 30 हजार से 2 लाख रुपये सालाना हो सकती है. 

बी फार्मा के लिए बेस्ट कॉलेज (B Pharma Best College in India) 

बी फार्मा के लिए देश में कई बेस्ट कॉलेज हैं. आप इन्हें अपने शहर में भी खोज सकते हैं. बस आपको ये पता करना होगा कि आपका कॉलेज किसी यूनिवर्सिटी द्वारा मान्यताप्राप्त है या नहीं है. 

B Pharma best college की बात करें तो इसकी लिस्ट आप नीचे देख सकते हैं. 

1) Jamia Hamdard University, New Delhi

2) Panjab University, Chandigarh

3) Birla Institute of Technology and Science, Pilani

4) National Institute of Pharmaceutical Education and Research, Mohali

5) Institute of Chemical Technology, Mumbai

6) JSS College of Pharmacy, Mysore

7) Amity University, Goutam Buddh Nagar

8) Amrita Vishwa Vidyapetham, Coimbatore

9) Narsee Monjee Institute of Management Studies, Mumbai

10) SRM Institute of Science and Technology, Chennai

बी फार्मा करियर स्कोप (B Pharma Career Scope) 

Pharma. करने से पहले ही आप ये सोच रहे होंगे कि इसमें करियर का क्या स्कोप है? इसमें आपकी कैसी जॉब लगेगी? फ्यूचर कैसा रहेगा. इस कोर्स को करने के बाद आपके लिए करियर के कई रास्ते खुल जाते हैं. 

1) इस कोर्स को करने के बाद आप सरकारी क्षेत्र में भी नौकरी पा सकते हैं. कई सारी सरकारी वेकेनसी के लिए बी फार्मा की डिमांड की जाती है. आप अस्पताल या सरकारी दवा कंपनियों में काम कर सकते हैं. 

2) भारत और दुनियाभर में सरकारी से ज्यादा प्राइवेट फार्मा कंपनियाँ है और इनमें काफी सारी वेकेनसी हर साल निकलती है. बी फार्मा करने के बाद आप इन कंपनियों में नौकरी कर सकते हैं. इसके अलावा आप प्राइवेट हॉस्पिटल में फार्मासिस्ट के तौर पर कार्य कर सकते हैं. 

3) बी फार्मा करने के बाद आप चाहे तो इसी फील्ड में टीचिंग प्रोफेशन को भी चुन सकते हैं.

4) बी फार्मा करने के बाद यदि आप कहीं नौकरी नहीं करना चाहते हैं और खुद का कोई काम शुरू करना चाहते हैं तो आप खुद का मेडिकल स्टोर खोल सकते हैं. किसी भी मेडिकल स्टोर को खोलने के लिए एक बी फार्मा डिग्री होल्डर की आवश्यकता होती है. 

बी फार्मा के बाद क्या करें? (Course after B Pharma) 

बी फार्मा करने के बाद भी यदि आप अपनी पढ़ाई को जारी रखना चाहते है तो जारी रख सकते हैं. इसके बाद एम फार्मा किया जा सकता है जो एक पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स है, इसके बाद आप पीएचडी कर सकते हैं. जिसके बाद आप किसी भी कॉलेज में प्रोफेसर बनने के लिए अप्लाई कर सकते हैं. 

B Tech course Detail in Hindi : बी टेक में एडमिशन कैसे लें, बीई से कैसे अलग है बी टेक?

Cardiologist Kaise Bane 12वी के बाद कार्डियोलॉजिस्ट कैसे बने, जानिए पूरी प्रक्रिया?

Online MBA कैसे करें, जानिए फीस और बेस्ट कॉलेज?

बी फार्मा 12वी के बाद एक बढ़िया कोर्स है जो कोर्स होने के बाद आपको अच्छी नौकरी दिलाने का भरोसा देता है. इसमें आप दवाइयों से संबन्धित कार्य करते हैं और उसी में अपना करियर बनाते हैं. फार्मेसी में रुचि रखने वालों के लिए ये एक बढ़िया कोर्स है. आप इसमें प्राइवेट जॉब, सरकारी नौकरी और खुद का बिजनेस तीनों में से कुछ भी कर सकते हैं. इसके अलावा यदि आप पढ़ाना चाहते हैं तो पढ़ा भी सकते हैं.

Related Posts

9 Best Apps for Learning English Grammar

English Grammar सीखने के लिए Best Apps कौन से हैं?

9 Best Apps for Learning English Grammar – Professional life हो या Personal life हो इंग्लिश बोलने की जरूरत हर जगह पड़ती है. English Speaking के लिए…

bba course details in hindi

BBA Course Detail कैसे करें, फीस, योग्यता, BBA के विषय और सिलेबस 

12th के बाद यदि आप बिजनेस के क्षेत्र में जाना चाहते हैं या खुद का बिजनेस करना चाहते हैं तो आपके लिए एक बढ़िया कोर्स BBA है…

mobile engineer kaise bane course details

Mobile Engineer कैसे बनें, मोबाइल इंजीनियरिंग के लिए कोर्स

अमीर हो या गरीब स्मार्टफोन का उपयोग हर व्यक्ति करता है. दुनिया में जितने लोग नहीं है उससे ज्यादा स्मार्टफोन हैं. इतने ज्यादा स्मार्टफोन हैं तो इन्हें…

How to become a nurse after 12th GNM Course in Hindi

12th के बाद नर्स कैसे बनें GNM Course Details in Hindi

After 12th GNM Course in Hindi 12वी के बाद कई स्टूडेंट मेडिकल की फील्ड में करियर बनाना चाहते हैं. इसमें Career के कई ऑप्शन है जिसमें नर्सिंग…

PHD Full Details in Hindi

PhD क्या है (What is Phd in Hindi) पीएचडी कैसे करें?

What is PhD in Hindi जब लोग ज्यादा ज्ञान की बात करते हैं तो कहा जाता है कि आपने क्या PHD (Doctor of Philosophy) कर रखी है….

B.Com complete information in hindi

कॉमर्स (Commerce) में क्या है करियर स्कोप, Commerce Student के लिए Course?

कॉमर्स (Commerce) Bachelor of Commerce को लेकर लोगों की अवधारणा रही है की जो बच्चे पढ़ने में ज्यादा अच्छे नहीं होते हैं वो Commerce ले लेते हैं….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *