Bata Franchise कैसे लें, कितना होता है Profit Margin?

‘बाटा’ (Bata Footwear brand) ये नाम आप कई सालों से सुनते आ रहे होंगे और आपमे से कई लोग ऐसे होंगे जिनहोने बाटा के प्रॉडक्ट को उपयोग भी किया होगा. बाटा कई सालों से भारतीय मार्केट में एक भरोसेमंद ब्रांड बनकर रहा है. भारतीय इस पर काफी भरोसा करते हैं. अगर आप बाटा की फ्रेंचाइजी (Bata Franchise) लेकर कमाई करना चाहते हैं तो आपको जानना होगा कि बाटा फ्रेंचाइजी लेने में कितना पैसा निवेश करना होता है? बाटा फ्रेंचाइजी के लिए ऑनलाइन कैसे अप्लाई करें? बाटा फ्रेंचाइजी से कितनी कमाई कर सकते हैं? इन सभी सवालों के जवाब आपको यहां मिलेंगे. जो आपको बाटा फ्रेंचाइजी लेने में मदद करेंगे.

बाटा का इतिहास (History of Bata Company) 

बाटा भारत का एक भरोसेमंद ब्रांड है लेकिन ये ब्रांड भारतीय नहीं है. बाटा की शुरुआत साल अगस्त 1894 में चेक रिपब्लिक देश में की गई थी. जब कंपनी शुरू हुई तो इसमें सिर्फ 10 लोग ही काम करते थे. इसके बाद कुछ सालों तक ये कंपनी धीरे-धीरे आगे बढ़ती रही. इसकी असली शुरुआत पहले विश्वयुद्ध से हुई. जब सेना के जवानों के लिए बाटा ने जूते बनाने का काम किया. तब इनहोने तेजी से तरक्की की और अपने कर्मचारियों को भी बढ़ाया. इसके बाद से आज तक बाटा दुनियाभर के कई देशों में अपने फुटवेयर बेच रही है.

Bata की भारत में शुरुआत साल 1931 में हुई. इस साल बाटा ने कलकत्ता के नजदीक कोन नगर में अपनी कंपनी बाटा शू कंपनी प्राइवेट लिमिटेड की नींव रखी. आज के समय में बाटा कंपनी के पूरे देश में 1375 रिटेल स्टोर हैं, इसके साथ ही लाखों लोग इनके कस्टमर हैं, जो सिर्फ बाटा पर ही विश्वास करते हैं.

बाटा की फ्रेंचाइजी कैसे लें? (How to get Bata Franchise?) 

बाटा की फ्रेंचाइजी लेने के लिए आपको पास जगह और निवेश दोनों होना जरूरी है. फ्रेंचाइजी के लिए तो आप ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं लेकिन जगह की जरूरत आपको खुद पूरी करनी होगी. बाटा की फ्रेंचाइजी लेना भी आपको थोड़ा महंगा पड़ सकता है लेकिन आप इससे अच्छी कमाई कर सकते हैं.

बाटा फ्रेंचाइजी लेने में कितना पैसा लगेगा? (Investment for Bata Franchise) 

बाटा दुनियाभर में अपने प्रॉडक्ट 100 से भी ज्यादा सालों से बेच रही है. अगर भारत में ही बात करें तो इसे 90 साल से ज्यादा हो चुके हैं. इनके प्रॉडक्ट भी काफी दमदार होते हैं. यदि लोग इन्हें एक बार इस्तेमाल कर लें तो उन्हें दोबारा आने के लिए किसी विज्ञापन की जरूरत नहीं होती. वो सिर्फ क्वालिटी देखकर बाटा के प्रॉडक्ट की ख़रीदारी करते हैं जो बाटा बेहतरीन देता है.

बाटा की फ्रेंचाइजी लेने के लिए आपको 20 से 30 लाख रुपये खर्च करना पड़ सकते हैं. इसमें फ्रेंचाइजी की फीस करीब 5 से 10 लाख रुपये के बीच होती है. इसके अलावा शोरूम की कीमत 5 से 10 लाख रुपये, गोडाउन की कीमत 2 से 5 लाख रुपये तथा अन्य खर्चे 2 से 5 लाख के बीच हो सकते हैं. इनहिने के आधार पर आपको इसमें 30 लाख तक का निवेश करना पड़ सकता है.

बाटा शोरूम खोलने के लिए कितनी जमीन चाहिए? (Land Requirement for Bata Showroom) 

किसी भी बिजनेस को चलाने के लिए जगह की जरूरत होती है. बाटा अपनी फ्रेंचाइजी देने के लिए अच्छी जगह की तलाश करता है. अगर आपके पास 500 से 700 स्क्वेयर फुट जगह है तो आप बाटा शोरूम खोल सकते हैं. बाटा गोडाउन के लिए 1000 से 1200 स्क्वेयर फुट जगह होना जरूरी है.

बाटा फ्रेंचाइजी के लिए जरूरी दस्तावेज़ (Documents for Bata Franchise) 

बाटा की फ्रेंचाइजी लेने के लिए आपको Documentation भी पूरा करना होता है. इसके लिए आपको कुछ जरूरी दस्तावेज़ जमा करने होते हैं. जैसे
– पहचान प्रमाण पत्र (आधार कार्ड या वोटर आईडी कार्ड)
– पते का प्रमाण (वोटर आईडी कार्ड या बिजली बिल)
– बैंक अकाउंट पासबुक
– जीएसटी नंबर
– प्रॉपर्टी के डॉक्यूमेंट

इसके अलावा भी कुछ दस्तावेज़ लग सकते हैं जो आप फ्रेंचाइजी लेते समय जान सकते हैं.

बाटा फ्रेंचाइजी के लिए कैसे आवेदन करें? (How to apply for Bata Franchise?) 

बाटा शोरूम खोलने के लिए आपको उसकी फ्रेंचाइजी लेना पड़ती है. इसके लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसका प्रोसेस काफी आसान है. आप चाहे तो इसे अपने फोन से भी कर सकते हैं या फिर कंप्यूटर और इन्टरनेट की मदद से भी कर सकते हैं. चलिये जानते हैं कि आप कैसे बाटा फ्रेंचाइजी के लिए आवेदन कर सकते हैं.

– Bata Franchise Partner बनने के लिए सबसे पहले Bata की official website (https://www.bata.in/) पर जाएं.
– इस वेबसाइट पर सबसे नीचे जाएं, यहां आपको Useful Links के अंदर Become our partner का ऑप्शन नजर आएगा. उस पर क्लिक करें.
– इसमें आपको Become our franchise partner का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करें.
– इसके बाद एक फॉर्म खुलेगा जिसमें आपको अपनी डिटेल्स सबमिट करनी है.
– इसमें सबसे पहले अपना नाम फिल करें.
– इसके बाद अपना ईमेल आईडी और अपना फोन नंबर लिखें.
– इसके बाद अपने पते के बारे में बताएं.
– आप कहां पर Bata Showroom खोलना चाहते हैं उस जगह की डिटेल्स दें.
– सारी जानकारी लिखकर Submit पर क्लिक करें.

इसके बाद बाटा कंपनी आपसे खुद संपर्क करेगी और आपको बताएगी कि फ्रेंचाइजी लेने के लिए कितने निवेश और किन-किन चीजों की जरूरत है.

Bata Showroom में कितना मार्जिन मिलता है? (Profit margin for Bata Franchise?) 

Bata की franchise लेने के बाद आपको कितना प्रॉफ़िट मार्जिन मिलेगा ये सवाल आपके दिमाग में जरूर आ रहा होगा. Bata की Franchise लेकर आप अच्छा प्रॉफ़िट मार्जिन कमा सकते हैं. Bata अपने पार्टनर को 41 प्रतिशत तक का प्रॉफ़िट मार्जिन देता है. इसमें से यदि आप सारे खर्चे निकाल भी लेते हैं तो आपको 30 प्रतिशत तक का मार्जिन मिल सकता है. Bata पर कई लोगों का भरोसा है. लोग इसके प्रॉडक्ट को ढूंढते हुए आते हैं और खरीदते हैं. ऐसे में अगर आप बाटा का शोरूम खोलते हैं तो आपको इस पर अच्छा फायदा हो सकता है.

Titan Success Story: कौन है Titan का मालिक, भारत में कैसे शुरू हुई Titan कंपनी

Jindal Success story: कौन हैं जिंदल ग्रुप के मालिक, जिन्होने लड़ी तिरंगे के लिए लड़ाई

Ashok Leyland कंपनी कैसे शुरू हुई, अशोक लीलेंड ट्रक की कीमत कितनी है?

बाटा शोरूम के जरिये आप कितनी कमाई करेंगे ये तो आपके ग्राहकों पर निर्भर करता है. आपके पास जितने ज्यादा ग्राहक रोजाना आएंगे आपकी कमाई उसी हिसाब से होगी. आप जितनी अच्छी बिक्री कर पाएंगे आप उसी हिसाब से कमा भी पाएंगे. बाटा की फ्रेंचाइजी लेना थोड़ा महंगा जरूर है लेकिन यदि आपके पास काफी सारे कस्टमर हैं तो आप अपना निवेश भी निकाल पाएंगे और उस पर प्रॉफ़िट भी कमा पाएंगे.

Related Posts

1 अप्रैल से बदल जाएंगे क्रेडिट कार्ड के नियम, जान लीजिए ये नियम

क्रेडिट कार्ड जरूरत कम और फैशन बहुत ज्यादा बन गया है आज के समय में अधिकतर व्यक्ति एक से अधिक क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते हैं हालांकि…

UPI Credit Line Service)

अकाउंट में नहीं है पैसे फिर भी ऐसे कर सकते हैं Online Payment

हम किसी दुकान पर कुछ सामान लेने जाते हैं तो कई बार अनजाने में हम पैसे ले जाना भूल जाते हैं उस समय हम अपने मोबाइल से…

payment fails on Google Pay how you will get refund

Google Pay पर पेमेंट हुआ फेल तो ऐसे मिलेगा रिफ़ंड

भारत में काफी सारे लोग गूगल पे का उपयोग करते हैं. कई बार जब आप Google Pay का उपयोग करते हैं और किसी को Payment करते हैं…

systematic-investment-plan-sip-kya-hai-kaise-sip-mai-paisa-investment-kare

SIP क्या है सिप में निवेश के फायदे Investment का तरीका

क्या आपने म्यूचुअल फ़ंड (Mutual Fund) का नाम सुना है? अगर सुना है तो आपने सिप (SIP) नाम भी सुना होगा. आजकल म्यूचुअल फ़ंड और सिप ये…

home credit personal loan

Home Credit Personal Loan के लिए कैसे अप्लाई करें?

बुरा समय आने पर उधार की जरूरत कई बार पड़ती है. ऐसे में कई बार कुछ लोग हमारी मदद कर देते हैं लेकिन कई बार हमें उधार…

digital marketing

Digital Marketing क्या है, Digital Marketing में Career कैसे बनाएं?

आज के समय में सबके पास स्मार्टफोन और इंटरनेट है. कोई भी व्यक्ति यदि कोई चीज खरीदना चाहता है तो वो सबसे पहले उसे इंटरनेट पर सर्च…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *