Bharat Scanner Cam Scanner, PDF Scan Made in India भारत ने चीन के 59 एप को बैन किया था जिसमें Cam Scanner भी शामिल था. देश के अधिकतर स्मार्टफोन यूजर्स Document Scan करने के लिए इसका उपयोग करते थे लेकिन अब वे इस एप का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे. इस App की जगह एक और नया एप आया है जिसका नाम Bharat Scanner है. इसकी मदद से आप किसी भी Document को स्कैन कर सकते हैं और उसे अन्य Format में बदल सकते हैं. इसमें कई सारे फीचर हैं जो इसे Cam Scanner से बेहतर बनाते हैं आप Bharat Scanner को CamScanner Alternatives के तोर पर इस्तेमाल कर सकते है.
Contents
Bharat Scanner कैसे डाउनलोड करें?
Bharat Scanner Download करने के लिए आपको Google Play Store पर जाना है और Bharat Scanner Search करना है. इसके बाद आपके सामने Bharat Scanner App आ जाएगी. ये App 37 MB की है और इसे अभी तक 50 हजार से भी ज्यादा लोगों ने Download किया है. आप इसे सीधे इस लिंक (Bharat Scanner Cam Scanner, PDF Scan Made in India) के जरिये भी डाउनलोड कर सकते हैं.
स्वदेशी एप है Bharat Scanner
Bharat Scanner Full Details in Hindi भारत स्कैनर किसी विदेशी कंपनी ने नहीं बनाया है. ये पूर्णतः Made in India एप है. इसे आईआईएम और बिट्स पिलानी के स्टूडेंट ने मिलकर बनाया है. इनके पास 10 साल से भी ज्यादा पुराना इंडस्ट्री का अनुभव है. इनहोने इसे काफी सिक्योर बनाया है ताकि इसका Data कहीं लीक न हो या किसी और के पास न जाए.
Bharat Scanner Features
Bharat Scanner में कई Advanced Document Editing फीचर हैं जो इसे एक बेहतर एप बनाते हैं.
– ये किसी Document को Direct Scan कर सकता है या गैलरी से ले सकता है.
– ये Image Crop कर सकता है.
– Bharat Scanner में आप Filters का उपयोग करके डॉकयुमेंट को और भी अच्छा बना सकते हैं.
– Bharat Scanner में आप किसी डॉकयुमेंट को Word File में सेव कर सकते हैं.
– आप एक बुक की तरह Document को स्कैन करके उसमें Page Edit कर सकते हैं.
– आप एक Pdf Edit Create कर सकते हैं.
– आप मेल या Whatsapp के जरिये सीधे PDF को शेयर कर सकते हैं.
Bharat Scanner का Interface काफी सिंपल है जिसमें आपको सीधे Document की फोटो लेना है. इसके बाद उसमें आप जो फिल्टर उपयोग करना चाहते हैं वो करें. इसके बाद आप उसे जिस Format पर सेव करना चाहते हैं उस Format पर Save करें.
Biometric Scanner क्या है, बायोमेट्रिक स्कैनर के फायदे क्या है?
JPG to Text Online Kaise Convert Kare (Image to Text Converter in Hindi)
Made In India Elyments App कमाल के फीचर से है लैस
MP3 SONG में कैसे लगाएं अपनी फोटो
इसके बाद यदि आप उसे किसी के साथ Share करना चाहते हैं तो वो भी कर सकते हैं. यदि आप पहले Cam Scanner का उपयोग करते थे तो अब आप उसकी जगह पर Bharat Scanner का उपयोग कर सकते हैं.