Samsung से Nokia तक ये हैं 5000 से कम कीमत वाले Best Smartphone

भारत में अभी भी कई लोग Smartphone use नहीं करते हैं. इसकी वजह ये है कि स्मार्टफोन अभी भी Feature Phone के बराबर सस्ता नहीं है. आमतौर पर फीचर फोन 1 हजार से 3 हजार रुपये की कीमत में आ जाता है. इस बजट में उन्हें एक अच्छा और टिकाऊ फीचर फोन मिल जाता है जो कई सालों तक उनका साथ देता है. लेकिन यदि आपका मन स्मार्टफोन लेने का है और आपका बजट 5000 रुपये तक का है तो मार्केट में कई ऐसे स्मार्टफोन हैं जिन्हें आप 5000 रुपये (Smartphone under 5000 rupee) के बजट में खरीद सकते हैं.

iTel A25

iTel पिछले कुछ सालों से भारत में सस्ते स्मार्टफोन बेचने के लिए फेमस है. अगर आप 5000 रुपये से कम के बजट में कोई स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो iTel के पास कई सारे ऑप्शन हैं और उन्हीं में से एक ऑप्शन iTel A25 है.

itel a25

iTel A25 की कीमत 4800 रुपये है. (Itel A25 Price & Specification) इस फोन में 5 इंच का डिस्प्ले दिया हुआ है. ये एक 4जी नेटवर्क वाला फोन है. इसमें आपको 1 जीबी रैम, 16 जीबी की इंटरनल मेमोरी मिलती है. कैमरे की बात करें तो इसमें पीछे की तरफ 5 मेगापिक्सल का कैमरा है और आगे की तरफ 2 मेगापिक्सल का कैमरा है. के मिलते हैं. इसकी बैटरी 3020 mAH की है.

Lava Z41

फीचर फोन बनाने के मामले में Lava हमेशा आगे रहा है. भारत में जब तक स्मार्टफोन नहीं आए थे तब तक Lava ने भारत में खूब सारे फीचर फोन बेचे जो काफी दमदार थे. अब अगर आप Lava का कोई स्मार्टफोन 5000 रुपये से कम कीमत पर खरीदना चाहते हैं तो Lava ज़ेड41 खरीद सकते हैं.

Lava Z41 की कीमत लगभग 4700 रुपये है. (Lava Z41 Price and Specification) इसके स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 1 जीबी रैम और 16 जीबी इंटरनल मेमोरी है. डिस्प्ले 5 इंच की है. रियर कैमरा 5 मेगापिक्सल का है जो एलईडी फ्लैश के साथ आता है. फ्रंट कैमरा 2 मेगापिक्सल का है. इसमें 2500 mAH की बैटरी आपको मिलती है. नेटवर्क के लिए आपको 4जी connectivity मिलती है. इस मोबाइल की सबसे खास बात ये है की आपको इसमें Face unlock की सुविधा मिलती है.

Redmi Go

भारत में जब से स्मार्टफोन का दौर आया है तब से Redmi ने अपनी एक अलग ही पहचान बनाई है. Redmi ने एक तरफ तो सस्ते स्मार्टफोन लाकर मार्केट पर कब्जा किया वहीं प्रीमियम स्मार्टफोन लाकर महंगे और अच्छे स्मार्टफोन भी मार्केट में बेचे. अगर आप कम कीमत पर Redmi का स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो Redmi Go खरीद सकते हैं.

Redmi Go की कीमत 4999 रुपये है. (Redmi Go price and specification) हालांकि ये फिलहाल इसकी साइट पर 2999 रुपये में उपलब्ध है. इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको 5 इंच का डिस्प्ले मिलता है. पीछे की तरफ 8 मेगापिक्सल का कैमरा फ्लैश के साथ मिलता है. वहीं फ्रंट में आपको 5 मेगापिक्सल का कैमरा एआई ब्यूटी के साथ मिलता है. इसकी बैटरी 3000 mAH की है. इसमें 1 जीबी रैम और 8 जीबी इंटरनल स्टोरेज आती है.

Samsung Galaxy M01 Core

स्मार्टफोन बेचने के मामले में Samsung भारत में थोड़ा पीछे है लेकिन दुनिया में ये काफी आगे है. बात जब एक टिकाऊ स्मार्टफोन की आती है तो लोग सैमसंग पर ही विश्वास करते हैं. अगर आप अभी तक सैमसंग पर विश्वास करते हैं और 5000 तक के बजट में कोई नया स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो आप Samsung Galaxy M01 Core खरीद सकते हैं.

Samsung Galaxy M01 Core की कीमत 4999 रुपये है. (Samsung under 5000 rupee smartphone) इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको 1 जीबी रैम और 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिल जाती है. यदि आप यही फोन 2 जीबी रैम के साथ लेना चाहते हैं तो उसकी कीमत 5999 रुपये है जिसमें आपको 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज भी मिल जाती है. इन सभी के अलावा इसमें 5.3 इंच का डिस्प्ले है. पीछे की तरफ 8 मेगा पिक्सल का कैमरा और फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा है. बैटरी की बात करें तो इसमें 3000 mAH की बैटरी मिलती है.

Nokia 1

Nokia भारत में काफी फेमस और पुरानी कंपनी है जो पहले फीचर फोन बेचने के लिए जानी जाती थी. नोकिया के फीचर फोन की खासियत तो हम सभी जानते हैं की वे कितने टिकाऊ फोन होते थे जो आज तक उपयोग में लिए जा रहे हैं. Nokia स्मार्टफोन के मामले में थोड़ी सी पीछे रह गई है लेकिन Nokia जब भी कोई स्मार्टफोन लेकर आती है वो बेहतरीन होता है. अगर आप 5000 तक के बजट में नोकिया का कोई स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो आप Nokia 1 खरीद सकते हैं.

Nokia 1 की कीमत 4800 रुपये है (Nokia under 5000 smartphone) हालांकि ये कई वेबसाइट पर इससे कम कीमत पर भी मिल सकता है. इसमें आपको 1 जीबी की रैम और 8 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है. कैमरा की बात करें तो इसमें पीछे की तरफ मेगापिक्सल का कैमरा और फ्रंट में 2 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है. इसकी डिस्प्ले 4.5 इंच की है. इसकी बैटरी 2150 mAH की है.

5000 रुपये से कम कीमत पर आप ये स्मार्टफोन खरीद सकते हैं. स्मार्टफोन को खरीदना एक अच्छा ऑप्शन है लेकिन अगर आप कम कीमत का स्मार्टफोन खरीद रहे हैं तो आपको इसके साथ कई दिक्कत हो सकती है.
– कैमरा अच्छा नहीं मिलता.
– बैटरी कम चलती है.
– मोबाइल हैंग ज्यादा होता है. (एप ज्यादा होने पर)
– गेमिंग के लिए अच्छा नहीं होता.

इतनी सारी दिक्कतों के बाद भी यदि आप इसे खरीदना चाहते हैं तो आप इस तरह के स्मार्टफोन को खरीदने का निर्णय सिर्फ कॉलिंग और मैसेजिंग करने के लिए ही करे. इन फोन की मदद से आप कॉलिंग और मैसेजिंग अच्छी तरह कर सकते हैं. अगर आप सोचते हैं कि आप इनसे फोटोग्राफी करेंगे, गेमिंग करेंगे तो ये संभव नहीं होगा. अगर आपको फोटोग्राफी या गेमिंग के लिए कोई स्मार्टफोन खरीदना है तो आप कम से कम 10 हजार रुपये तक का स्मार्टफोन खरीदें.

Jio Android 5G स्मार्टफोन: 4,000 रुपये से सस्ता!

नया स्मार्टफोन (Mobile Phone) खरीदते समय किन बातों का ध्यान रखें?

Android स्मार्टफोन की ये 5 गजब की Settings

5000 रुपये से कम के ये स्मार्टफोन काफी अच्छे, टिकाऊ और सस्ते हैं. अगर आप फीचर फोन का इस्तेमाल अभी तक करते आ रहे हैं और स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो ये आपके लिए काफी अच्छे फोन हैं क्योंकि आप इनका इतना ज्यादा उपयोग नहीं करेंगे. आप इनमें कॉलिंग, व्हाट्सएप, यूट्यूब आदि के लिए ही इनका उपयोग करेंगे जो इनमें बहुत अच्छे से चलेंगे.

Related Posts

10 हजार रुपये से कम में आने वाले बेस्ट स्मार्टफोन

मार्केट में भले ही महंगे स्मार्टफोन का बोलबाला हो, लेकिन आज भी कम कीमत के स्मार्टफोन की सबसे ज्यादा बिक्री होती है. महंगे स्मार्टफोन लेना हर किसी…

Whatsapp Channel Kaise Banaye Full Details In Hindi

WhatsApp Channel कैसे बनाएं? जानिए पूरी प्रोसेस

Whatsapp Channel Kaise Banaye Full Details In Hindi :- अब आप व्हाट्सप्प पर भी Channel बना सकते हैं. व्हाट्सप्प ने अपने Application में अपडेट देते हुए Channel…

truecaller and whatsapp

साथ आएंगे Whatsapp और Truecaller, मिलेगा कमाल का फीचर 

Whatsapp दुनिया का सबसे ज्यादा उपयोग किये जाने वाला Massaging App है. पूरी दुनिया में 5 बिलियन से भी ज्यादा लोग इसका उपयोग करते हैं. दूसरी ओर…

DEVELOPER OPTION KYA HAI

Developer Option क्या होता है, जानिए इसके खास फीचर्स?

हर Android Smartphone में Developer Option नाम का एक फीचर होता है जिसका इस्तेमाल करना काफी कम लोग जानते हैं. अगर आप अपने स्मार्टफोन का एडवांस इस्तेमाल…

WML KYA HAI

WML Kya hai, WML Full Form, WML और HTML में क्या अंतर है?

कंप्यूटर के लिए सॉफ्टवेयर और वेबसाइट बनाने के लिए कई सारी लैंग्वेज हैं लेकिन अधिकतर लोग वेबसाइट बनाने के लिए HTML का ही उपयोग करते हैं. (WML…

best-mobile-photo-editing-apps

Photo Edit करने के लिए सबसे Best Mobile Apps

Play Store पर 4 ऐसी Photo Edit Mobile app है जिन्हें करोड़ों लोगों ने Download किया है जिस की Help से साधारण सी Pictures को एडिट करके…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *