Moratorium Period में कट गई LOAN EMI कैसे वापस पाएं?

India में Lockdown के बाद ही वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन (Finance Minister Nirmala Sitharaman)  ने घोषणा की थी की जिन लोगों की लोन की किश्त चल रही है वो EMI Moratorium का विकल्प चुनकर अपनी किश्त को तीन महीने के लिए आगे बढ़ा सकते हैं. लेकिन इसके लिए उन्हें मोराटोरियम का विकल्प चुनना होगा. अगर वो इसे नहीं चुनते हैं तो उनकी किश्त कटती रहेगी. (Loan Emi Moratorium मोरटोरियम क्या है, क्या ये फायदेमंद है?) जिन लोगों ने Moratorium का विकल्प चुना है अगर उनकी किश्त कट गई है (EMI Installment Deducted) तो वो उसे वापस पा सकते हैं.

एसबीआई से ईएमआई कैसे वापस पाएं? How to Get EMI Back from SBI?

अगर आपका अकाउंट State Bank of India में है और उसी से किश्त कट गई है तो उसे वापस पाने के लिए आपको किश्त काटने की सूचना बैंक को देनी होगी. SBI ने Moratorium का लाभ लेने के लिए एक फॉर्मेट निकाला है. पहले इसे डाउनलोड करें और भर कर साइन करके उसे संबन्धित कार्यालय पर मेल कर दें. बैंक इसकी जानकारी मिलने के बाद आपके जिस Bank Account से पैसे कटे हैं उस Account में पैसे वापस भेज देगा और अगली दो EMI नहीं काटेगा.

सेंट्रल बैंक ईएमआई कैसे वापस पाएं? How to Get Central Bank EMI Back?

Central Bank से EMI वापस पाने के लिए आपका बैंक में सूचना देनी होगी. आपके पैसे तत्काल तभी वापस किए जाएंगे जब आपका अकाउंट सेंट्रल बैंक में हो और उस अकाउंट से EMI कट रही हो. यदि किसी दूसरी बैंक से ईएमआई का पैसा आपके अकाउंट में आ रहा है तो ऐसी स्थिति में बैंक मैनेजर ड्राफ्ट या चेक बनाकर पैसा वापस करेगा.

प्राइवेट बैंक से ईएमआई कैसे वापस लें? How to withdraw EMI from Private Bank?

यदि आपका अकाउंट किसी Private Bank में है तो वो भी ईएमआई वापस देने की सुविधा दे रहे हैं. वैसे तो प्राइवेट बैंक से ईएमआई नहीं कट रही है लेकीन उनकी ईएमआई कट गई है तो वो ई मेल के जरिये इसकी सूचना बैंक को दे सकते हैं. उन्हें उनका पैसा रिफ़ंड कर दिया जाएगा.

लॉकडाउन की स्थिति में ईएमआई कटने पर आपको बैंक शाखा जाने की जरूरत नहीं है आप इस समस्या का निदान घर बैठे ही पा सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले तो ईमेल और कॉल के जरिये शिकायत करें. यदि आपको कोई उचित जवाब नहीं मिलता है तो आप शाखा पर जरूर जाएं. कई बैंकों ने मोराटोरियम पीरियड लागू करने के बाद भी अगर EMI काट ली है तो बैंकों द्वारा उन खातों में किस्त का पैसा रिफंड कर दिया जाता है.

मोराटोरियम क्या है? What is Moratorium?

मोराटोरियम उस अवधि को कहा जाता है जिसमें बैंक आपके लोन की ईएमआई को नहीं काटते हैं. इस अवधि को EMI Holiday कहा जाता है. इसकी जरूरत भारत में लॉकडाउन के चलते आई. भारत में लॉकडाउन के चलते पूरे देश में कामकाज बंद है. ऐसे में कई लोग हैं जो काम नहीं कर पा रहे हैं. ऐसे में वो ईएमआई कैसे चुका पाएंगे.

लोगों की इस मजबूरी को समझते हुए उन्हें तीन महीने ईएमआई न भरने का विकल्प दिया गया है. इस विकल्प को चुनने के लिए आपको पहले बैंक से संपर्क करना होगा. आपके द्वारा इसे चुनने की सहमति देने के बाद ही इसे आपके लोन अकाउंट पर एक्टिवेट किया जाता है.

अगर आप इसे नहीं चुनते हैं तो अगले तीन महीने तक आपके अकाउंट से ईएमआई कटती रहेगी. इन तीन महीनों तक यदि आप BANK LOAN EMI दे पा रहे है तो आप फायदे में ही रहेंगे क्योंकि ये तीन ईएमआई आपसे बाद में ली जाएगी वो भी अतिरिक्त चार्ज के साथ में.

Helicopter Money क्या होती है,इसके क्या फायदे नुकसान हैं?

घर बैठे चेक करें (Jan Dhan Bank Account Balance) जनधन बैंक खाता बैलेंस

Curfew e-Pass Online: कर्फ़्यू ई पास के लिए कैसे करें ऑनलाइन आवेदन?

भारत में होगा 10 बैंकों का विलय, खाताधारकों पर क्या असर होगा?

Bajaj Emi Card कैसे बनवाएं, No Cost Emi Card क्या होता है

Instant Personal Loan देने वाले 15 Best Mobile App

Related Posts

1 अप्रैल से बदल जाएंगे क्रेडिट कार्ड के नियम, जान लीजिए ये नियम

क्रेडिट कार्ड जरूरत कम और फैशन बहुत ज्यादा बन गया है आज के समय में अधिकतर व्यक्ति एक से अधिक क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते हैं हालांकि…

वैलेंटाइन डे पर इन गैजेट्स से करे अपने पार्टनर को खुश

7 तारीख से ही वेलेंटाइन वीक शुरू हो जाता है ऐसे में लड़का हो या फिर लड़की दोनों ही एक दूसरे को कई तरह के सरप्राइज गिफ्ट दे कर उन्हे खुश करना चाहते है, लेकिन कई बार वह इस दुविधा मे पढ़ जाते है की वह अपने प्यार को क्या सरप्राइज गिफ्ट दे की वह यादगार बन जाए।

10 हजार रुपये से कम में आने वाले बेस्ट स्मार्टफोन

मार्केट में भले ही महंगे स्मार्टफोन का बोलबाला हो, लेकिन आज भी कम कीमत के स्मार्टफोन की सबसे ज्यादा बिक्री होती है. महंगे स्मार्टफोन लेना हर किसी…

UPI Credit Line Service)

अकाउंट में नहीं है पैसे फिर भी ऐसे कर सकते हैं Online Payment

हम किसी दुकान पर कुछ सामान लेने जाते हैं तो कई बार अनजाने में हम पैसे ले जाना भूल जाते हैं उस समय हम अपने मोबाइल से…

important things before buying apple iphone 15

iPhone 15 खरीदने से पहले रखें इन बातों का ध्यान

Apple iPhone 15 :- एप्पल आईफोन की दीवानगी हमारे देश में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में है हर कोई इस फोन का दीवाना बना हुआ है….

Whatsapp Channel Kaise Banaye Full Details In Hindi

WhatsApp Channel कैसे बनाएं? जानिए पूरी प्रोसेस

Whatsapp Channel Kaise Banaye Full Details In Hindi :- अब आप व्हाट्सप्प पर भी Channel बना सकते हैं. व्हाट्सप्प ने अपने Application में अपडेट देते हुए Channel…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *