Honor 30 Low Price में आया बेस्ट 5G Smartphone

4G Smartphone के बाद अब पूरी दुनिया में 5G Smartphone ने तहलका मचाया हुआ है. कई दिग्गज कंपनियां अपने 5जी स्मार्टफोन को लॉंच कर रही है. इसी श्रंखला में हुवावे के सब ब्रांड Honor ने अपने तीन स्मार्टफोन Honor 30, Honor 30 Pro, Honor 30 Pro+ लॉंच किए हैं. इनकी खास बात ये है की ये जब बिकने के लिए Online List हुए तो 1 मिनट में 300 करोड़ रुपये के फोन बिक गए. इसकी पहली Online Sale China में रखी गई थी.

Honor 30 Smartphone

ऑनर ने अपनी Honor 30 Series के तीन फोन को लॉंच किया है. ये तीनों 5G Technique के साथ आते हैं. इनकी सबसे खास बात तो ये है की 5G Model में सस्ते फोन हैं. इसलिए लोगों ने इन्हें खरीदने में देर नहीं की. 5जी Technology से लैस होने के साथ ही इसमें कमाल के Feature हैं जो लोगों को आकर्षित करते हैं.

Honour 30 Series Feature

इस फोन में कई सारे फीचर हैं जिन्हें एक-एक करके हम आपको बताते हैं.

Honor 30 Camera

इस फोन में फ्रंट में Punch Hole Design Camera है. Front में दो Camera है जिसमें से एक 32MP का एआई सेल्फी कैमरा है और दूसरा 8 MP का Wide Angle Selfie Camera है. इन दोनों कैमरों की मदद से आप 105 Degree Wide Angle की फोटो ले सकते हैं.

पीछे के कैमरा की बात करें तो इसमें तीन कैमरे हैं. पहला और प्रमुख कैमरा 40 Megapixels का Super sensing Camera है जो Sony IMX600 Sensor के साथ आता है. इसमें AI Ultra Clarity Mode तथा लेजर फोकस सेंसर है. इसके अलावा इसमें 8 Mega Pixels का वाइड एंगल कैमरा और 8 मेगा पिक्सल का टेलीफोटो कैमरा है.

Honor 30 Specification

ऑनर 30 Series के Mobile में 6.57 Inch का Full View Display है. इसका Display OLED है.

फोन में In Display Fingerprint Sensor दिया है.

फोन आपको चार कलर मे मिलता है. Ocean Blue, Sun Rice Orange, Icelandic Frost, Mid Night Black.

फोन की बैटरी 4200 mAH की है. Charging के लिए 40 वॉट का सुपर चार्जर है जो आधे घंटे में फोन को 70 प्रतिशत चार्ज कर देता है.

फोन में 6 GB और 8 GB दो Ram variants  है. इन दोनों में ही 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज आती है.

Honor 30 के Processor की बात करे तो इसमें Kirin 990 Chipset प्रॉसेसर दिया है.

Hard Disk Drive क्या होती है, HDD और SSD में क्या अंतर है?

Windows 10 क्या है, ये Windows 7 से कैसे बेहतर है?

Microsoft Office 365 क्या है, Advantage Feature Information?

कॉलिंग पर बात करने में और Video Record करने में कोई दिक्कत न हो इसलिए इसमें Dual Microphone Noise Reduction दिया हुआ है.

Honor 30 Price

Honor 30 (6 GB RAM + 128 GB Internal Storage) की Price 32,500 रुपये है.

Honor 30 (8 GB RAM + 128 GB Internal Storage) की Price 34,600 रुपये है.

Honor 30 (8 GB RAM+ 256 GB Internal Storage) की Price 37,800 रुपये है.

Honor 30 Pro (8GB RAM+128GB Internal Storage) की Price 43,200 रुपये है.

Honor 30 Pro (8GB RAM+256GB Internal Storage)की Price 43,200 रुपये है.

Honor 30 Pro + (8GB RAM+256 GB Internal Storage) की Price 54,000 रुपये है.

Honor 30 Pro + (12GB RAM+256 GB Internal Storage) की Price 59,500 रुपये है.

Related Posts

10 हजार रुपये से कम में आने वाले बेस्ट स्मार्टफोन

मार्केट में भले ही महंगे स्मार्टफोन का बोलबाला हो, लेकिन आज भी कम कीमत के स्मार्टफोन की सबसे ज्यादा बिक्री होती है. महंगे स्मार्टफोन लेना हर किसी…

Whatsapp Channel Kaise Banaye Full Details In Hindi

WhatsApp Channel कैसे बनाएं? जानिए पूरी प्रोसेस

Whatsapp Channel Kaise Banaye Full Details In Hindi :- अब आप व्हाट्सप्प पर भी Channel बना सकते हैं. व्हाट्सप्प ने अपने Application में अपडेट देते हुए Channel…

truecaller and whatsapp

साथ आएंगे Whatsapp और Truecaller, मिलेगा कमाल का फीचर 

Whatsapp दुनिया का सबसे ज्यादा उपयोग किये जाने वाला Massaging App है. पूरी दुनिया में 5 बिलियन से भी ज्यादा लोग इसका उपयोग करते हैं. दूसरी ओर…

DEVELOPER OPTION KYA HAI

Developer Option क्या होता है, जानिए इसके खास फीचर्स?

हर Android Smartphone में Developer Option नाम का एक फीचर होता है जिसका इस्तेमाल करना काफी कम लोग जानते हैं. अगर आप अपने स्मार्टफोन का एडवांस इस्तेमाल…

WML KYA HAI

WML Kya hai, WML Full Form, WML और HTML में क्या अंतर है?

कंप्यूटर के लिए सॉफ्टवेयर और वेबसाइट बनाने के लिए कई सारी लैंग्वेज हैं लेकिन अधिकतर लोग वेबसाइट बनाने के लिए HTML का ही उपयोग करते हैं. (WML…

best-mobile-photo-editing-apps

Photo Edit करने के लिए सबसे Best Mobile Apps

Play Store पर 4 ऐसी Photo Edit Mobile app है जिन्हें करोड़ों लोगों ने Download किया है जिस की Help से साधारण सी Pictures को एडिट करके…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *