Mobile Hang Problem Kaise Thik Kare। Mobile phone का Slow चलना या Hang हो जाना कोई बड़ी बात नहीं है लेकिन उसकी वजह से आपका काम रुक जाना बहुत बड़ी बात है इसलिए आप हमेशा कोशिश करते है कि भले ही फ़ोन महंगा हो लेकिन Features में अच्छा हो। इसके लिए आप हर कंपनी का फोन देखते है और काफी मशक्कत के बाद नया Smartphone खरीदते है। शुरुआत में तो वह स्मार्टफोन ठीक वर्क करता है लेकिन कुछ वक़्त के बाद वह हैंग होने लगता है या धीमा वर्क करता है। यह हर यूज़र की परेशानी है इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसी टिप्स बताएंगे जिसे फॉलो करने से आपके स्मार्टफोन की गति में काफी सुधार देखने को मिलेगा। तो जानिए
Contents
इनबिल्ट स्टोरेज को क्लियर करें – Clear inbuilt storage
यदि आपके स्मार्टफोन की Storage कम है तो इस बात का हमेशा ध्यान रखें कि आपके स्मार्टफोन में वही Application install हो जिसकी आपको जरूरत हो। इसके लिए आपको Mobile की Settings में जाना होगा जहाँ आपको सभी Applications मिलेगी। इसके साथ ही Internal storage में मौजूद सभी Image, Video और म्यूजिक फाइल को micro SD card में मूव करें जिससे आपका स्मार्टफोन फ्री रहे और धीमा वर्क ना करें।
एनीमेशन को डिसेबल करें – Disable Animation
आपको बता दें, स्मार्टफोन यूज़ करने के दौरान Animation active रहते है जो Menu , Apps और अन्य Interface location में Graphical transition के बीच काम करते है। एनीमेशन केवल स्मार्टफोन यूज़ के एक्स्पीरिएंस को बेहतर बनाते है लेकिन साथ ही Smartphone की Speed को भी धीमा कर देते है इसलिए Animation को Disable कर दें। इन्हें डिसेबल करने के लिए आपको अपनी मोबाइल सेटिंग में जाना होगा जहाँ आपको ‘Developer Option’ दिखाई देगा। यहाँ आपको सभी एनीमेशन देखने को मिलेंगे जिन्हें आप डिसेबल कर सकते है।
लाइव वॉलपेपर को अपने स्मार्टफोन से रखें दूर – Stop Live Wallpaper
हर स्मार्टफोन यूज़र अपने Smartphone Screen पर स्टाइलिश एंड कूल वॉलपेपर रखना चाहता है जिसके लिए वह Live Wallpaper अधिक पसंद करता है लेकिन यदि आपके स्मार्टफोन की इंटरनल स्टोरेज कम है तो एक वॉलपेपर आपके हैंडसेट को Slow और Hang कर सकता है। साथ ही इसका असर Battery Backup पर भी देखने को मिलता है। सिंपल चीज़ों को अपने स्मार्टफोन में जगह दें और एक्स्ट्रा चीज़े जैसे Pre-load Applications जो आपके लिए जरूरी नहीं है उन्हें डिसेबल कर दें।
Cache क्लियर का रखें ध्यान – Mobile Cache Clear
इस बात का हमेशा ध्यान रखें कि जिस ऐप्लीकेशन का इस्तेमाल आप अधिक करते है, स्मार्टफोन में उनके Cache एकत्रित होने लगते है जिससे फ़ोन धीमा वर्क करता है या हैंग हो जाता है इसलिए ऐप्लीकेशन का उपयोग होने के बाद उसे Cache से डिलीट करना ना भूले।
Cache को क्लियर करने के लिए आपको स्मार्टफोन की Settings में जाना होगा, जहाँ आपको कई Application दिखाई देगी लेकिन आपको उसी ऐप्लीकेशन पर क्लिक करना है जिसका आप Cache क्लियर करना चाहते है। यहाँ आपको ‘Cache Clear’ का Option दिखेगा जिस पर आपको क्लिक करना है।
फर्मवेयर अपडेट का रखें ध्यान – Firmware Software Update
स्मार्टफोन को यदि Update करते है तो अवश्य उसमें सुधार देखने को मिलेगा। इसका असर हैंडसेट की Performance पर भी दिखता है इसलिए अपने हैंडसेट को हमेशा चेक करते रहे कि कंपनी ने उसमें कुछ अपडेट तो नहीं किया है। Firmware Update को चेक करने के लिए आप स्मार्टफोन की Setting में जाएँ। यहाँ System में मौजूद About ऑप्शन पर क्लिक करें। यहाँ आपको Software Update का ऑप्शन मिलेगा जो आपके स्मार्टफोन की धीमी गति और हैंग होने जैसी समस्या का सोल्यूशन होगा।
Mobile Battery Charging Tips in Hindi
मोबाइल से डिलीट फोटो को कैसे रिकवर करे – Recover Permanent Deleted Photos Mobile
5 Mobile App जो बताएंगे आपके फोन की परेशानी
Android Smartphone को सुरक्षित कैसे बनाए जानिए 6 सबसे बेहतर तरीके
Smartphone की कुछ बाते जो यूजर्स को डाल सकती है प्रॉब्लम में
Android स्मार्टफोन की ये 5 गजब की Settings