iPhone 12 Mini Review: भारत में पॉपुलर क्यों iPhone 12 Mini?

iPhone एक ऐसा फोन है जिसे दुनियाभर के लोग खरीदने की ख़्वाहिश रखते हैं. लोग ऐसा सोचते हैं कि जिसके पास आईफोन हो उस व्यक्ति की बात ही अलग है. अगर आप भी ऐसा ही सोचते हैं और iPhone लेने का मन बना रहे हैं तो आपके लिए apple द्वारा iPhone 12 Mini लॉंच किया गया है जो भारत में तेजी से पॉपुलर हो रहा है. iPhone 12 मिनी को खरीदने से पहले आपको iPhone 12 Mini Review जरूर देखना चाहिए और इसके क्या फीचर्स हैं, कितनी Storage है, कितने रंग में आता है और कितनी कीमत है ये सारी बाते जान लेना चाहिए.

iPhone 12 Mini भारत में पॉपुलर क्यों?

iPhone 12 Mini Review जानने से पहले ये जानना जरूरी है कि iPhone 12 Mini भारत में इतना ज्यादा पॉपुलर क्यों हो रहा है. इसके पीछे कई कारण है. iPhone का क्रेज तो पूरी दुनिया पर है. भारत में भी लोग iphone के दीवाने हैं.

कुछ महीनो पहले ही iPhone का एक Smart Budget Phone iPhone SE लॉंच हुआ था जिसकी कीमत लगभग 50 हजार रुपये थी लेकिन इस फोन में कई सारी चीजों से समझौता किया गया था. जैसे Battery, Camera आदि.

iPhone 12 Mini में किसी चीज से समझौता नहीं किया गया है. ये iPhone SE से थोड़ा महंगा है लेकिन इसके फीचर और Specification iPhone के ज्यादा कीमत वाले फोन जैसे ही हैं. ये फोन साइज़ में थोड़ा छोटा है लेकिन ये छोटे पैकेट में बड़ा धमाका है इसलिए भारत में ये तेजी से पॉपुलर हो रहा है.

iPhone 12 Mini Review

iPhone 12 mini को खरीदने से पहले उसके बारे में जानना जरूरी है. आप इसके सभी Specification के बारे में जाने, इसकी कीमत के बारे में जाने और तब इसे खरीदने का फैसला करें.

iPhone 12 Mini Storage & Colour

iPhone 12 Mini के Colour के बारे में बात करें तो ये Smartphone आपको 5 रंगों में मिल जाता है. जिसमें Black, White, Red, Green, Blue है. इसमें आपको फ्रंट में सिरेमिक शील्ड और पीछे एल्यूमिनियम ग्लास डिज़ाइन मिलता है. आपके हाथ से अगर ये गिर भी जाए तो इसके टूटने के चांस बहुत कम रहेंगे. इसकी मजबूती पर काफी ज्यादा ध्यान दिया गया है.

इसकी स्टोरेज की बात करें तो ये तीन वेरिएंट 64 GB, 128 GB, 256 GB में उपलब्ध है. जैसे-जैसे इसकी स्टोरेज बढ़ती है वैसे-वैसे इसकी कीमत में भी बढ़ोतरी होती है. इसका वजन 133 ग्राम है.

iPhone 12 Mini Display

ये फोन iPhone का मिनी फोन है तो इसकी डिस्प्ले भी थोड़ी छोटी ही है. कंपनी ने इसे 5.4 इंच का बनाया है. इसमें Super retina XDR Display है. इसकी डिस्प्ले पर 2340×1080 Pixels 476 PPI पर है जो आपकी डिस्प्ले की क्वालिटी को बढ़ाते हैं. इसमें विडियो देखने का अनुभव काफी अच्छा होगा. इसकी डिस्प्ले पर ऐसी कोटिंग की गई है जिससे आपके छूने पर आपके फिंगरप्रिंट स्क्रीन पर नजर नहीं आएंगे.

iPhone 12 Mini Camera

iPhone 12 Mini में पीछे की तरफ तीन Camera और Flash light है. पीछे की तरफ 12 Megapixels के अल्ट्रा वाइड और वाइड कैमरा है. इसमें 2.4 अपर्चर है और 120 डिग्री का एरिया कवर करता है. कैमरे में पोर्ट्रेट मोड 6 इफैक्ट के साथ है. इसके अलावा Optical image Stabilisation है.

इसकी विडियो रिकॉर्डिंग कि बात करें तो आप इसमें Hdr video, 4के Video Record कर सकते हैं. इसमें आप स्लो मोशन विडियो बना सकते हैं.

इसमें फ्रंट में 12 मेगा पिक्सल का कैमरा है जिसमें आपको Portrait Mode भी मिलता है. इसके अलावा इसमें कई सारे फिल्टर भी हैं. इसके अलावा इसमें फेस आईडी भी है जो काफी तेजी से काम करता है.

iPhone 12 Mini Connectivity

iPhone 12 Mini 5जी कनैक्टिविटी के साथ आता है. इसके अलावा इसमें आपको 4G, CDMA, GSM आदि की कनैक्टिविटी मिलती है. Connectivity के लिए इसमें GPS, WiFi भी उपलब्ध है.

iPhone 12 Mini Battery Backup

iPhone 12 Mini की बैटरी की बात करें तो इसमें काफी अच्छी बैटरी दी है. इसमें आपको 15 घंटे तक विडियो प्लेबैक मिलता है वहीं आप इसमें 50 घंटे तक म्यूजिक सुन सकते हैं. इसमें 20 वॉट के चार्जर का सपोर्ट आता है जिससे आधे घंटे में फोन 50% चार्ज हो जाता है.

iPhone 12 Mini OS & Sensors

iPhone 12 Mini में apple का ही Powerful OS iOS 14 है. और सेंसर की बात करें तो इसमें फेस आईडी, बेरोमीटर, थ्री एक्सिस गेरो, एक्सेलेरोमीटर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एम्बिएंट लाइट सेंसर हैं.

iPhone 12 Mini Built in Apps

iPhone 12 Mini में कई सारे Built in Apps है जो आपकी जरूरतों को पूरा करते हैं. Camera, Photos, Health, Message, Phone, Facetime, Mail, Music, Wallet, Safari, Maps, Siri, Calendar, iTunes Store, App Store, Notes, Contacts, Books, Home, Weather, Reminders, Clock, TV, Stocks, Calculator, Voice Memos, Compass, Podcasts, Watch, Tips, Find my, Setting, Files, Measure, Shortcuts, Translate, iMovie, Pages, Keynote, Numbers, Garage Band, Apple TV Remote, iTune Remote, Music Memos, Clips, Support.

iPhone 12 Mini Price in India

iPhone 12 Mini की कीमत भारत में 69,900 रुपये से शुरू होती है और 84,900 रुपये पर खत्म होती है.

iPhone 12 Mini 64 GB की कीमत 69,900 रुपये है.

iPhone 12 मिनी 128 GB की कीमत 74,900 रुपये है.

iPhone 12 Mini 256 GB की कीमत 84,900 रुपये है.

भारत में खुला Apple Online Stores आपको मिलेंगे ये फायदे

भारतीय यूजर्स के लिए iOS 14 लेकर आया कमाल के फीचर्स

Apple TV Plus क्या है, Subscription और Video Content की जानकारी

Apple Macbook या Microsoft Windows कौन सा Laptop है बेहतर?

iPhone 12 Mini एक कमाल का फोन है और इसकी कीमत अन्य आईफोन से काफी कम है. अगर आप अच्छे फीचर के साथ एक अच्छा आईफोन लेना चाहते हैं तो आप आईफोन 12 मिनी को खरीद सकते हैं जिसे आप 69,000 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं.

Related Posts

वैलेंटाइन डे पर इन गैजेट्स से करे अपने पार्टनर को खुश

7 तारीख से ही वेलेंटाइन वीक शुरू हो जाता है ऐसे में लड़का हो या फिर लड़की दोनों ही एक दूसरे को कई तरह के सरप्राइज गिफ्ट दे कर उन्हे खुश करना चाहते है, लेकिन कई बार वह इस दुविधा मे पढ़ जाते है की वह अपने प्यार को क्या सरप्राइज गिफ्ट दे की वह यादगार बन जाए।

10 हजार रुपये से कम में आने वाले बेस्ट स्मार्टफोन

मार्केट में भले ही महंगे स्मार्टफोन का बोलबाला हो, लेकिन आज भी कम कीमत के स्मार्टफोन की सबसे ज्यादा बिक्री होती है. महंगे स्मार्टफोन लेना हर किसी…

Whatsapp Channel Kaise Banaye Full Details In Hindi

WhatsApp Channel कैसे बनाएं? जानिए पूरी प्रोसेस

Whatsapp Channel Kaise Banaye Full Details In Hindi :- अब आप व्हाट्सप्प पर भी Channel बना सकते हैं. व्हाट्सप्प ने अपने Application में अपडेट देते हुए Channel…

best 5 smart watch

सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली 5 Smart Watch

Best Smartwatch :- Coronavirus के बाद से ही Smart Watch Market में बहुत तेजी देखने को मिली है शुरुआत के समय में यह Smart Watch सिर्फ Step…

truecaller and whatsapp

साथ आएंगे Whatsapp और Truecaller, मिलेगा कमाल का फीचर 

Whatsapp दुनिया का सबसे ज्यादा उपयोग किये जाने वाला Massaging App है. पूरी दुनिया में 5 बिलियन से भी ज्यादा लोग इसका उपयोग करते हैं. दूसरी ओर…

graphic tablet

Graphic Tablet क्या होता है, कितनी होती है Pen Tab की कीमत?

Graphic Designing हो या फिर Online Classes हर जगह आजकल Graphic tablet का उपयोग होने लगा है. Graphic tablet एक तरह का Computer Accessory है जो सीधे…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *