Apple Macbook या Microsoft Windows कौन सा Laptop है बेहतर?

जब हम Laptop खरीदते हैं तो हमारे सामने कई तरह के विकल्प होते हैं लेकिन बात ओएस आधारित विकल्प की करें तो सिर्फ दो विकल्प होते हैं. ये विकल्प Windows और Apple Macbook OS (Operating System) होते हैं. (What is better Mac or Windows?) इन दोनों के बीच में से हमें कोई एक ओएस को चुनना होता है. हालांकि अधिकतर लोग विंडोज को लेना फायदेमंद समझते हैं लेकिन फिर भी इस बात को पहचानना काफी मुश्किल है की विंडोज और मैक दोनों में से क्या बेहतर है? 

मैकबुक क्या होते हैं? What is a MacBook?

जो लोग मैकबुक के बारे में नहीं जानते हैं उन्होने एप्पल कंपनी का नाम तो सुना ही होगा. या फिर Iphone का नाम. मैकबुक भी इसी कंपनी के लैपटाप हैं जिन्हें Apple के द्वारा तैयार किया जाता है. इसमें Software, Hardware सब कुछ एपल के अनुसार होता है. मैकबुक में ऐसा नहीं होता की कई सारी कंपनियाँ इसका लैपटॉप बना रही है. इसमें Laptop सिर्फ एप्पल ही बनाती है.

विंडोज लैपटाप Windows Laptop

विंडोज लैपटाप के बारे में हम सभी जानते हैं. Windows Laptop को कई सारी कंपनियां जैसे Dell, HP, Laptops, Acer, Lenovo आदि बनाते हैं. इसमें ओएस विंडोज का होता है. और सभी कंपनियों के लैपटाप एक जैसे ही काम करते हैं. बस इनके हार्डवेयर में थोड़ा-बहुत अंतर हो सकता है.

मैकबुक और विंडोज लैपटाप में अंतर Difference Between Windows And Macbook

ऑपरेटिंग सिस्टम – Operating System

इन दोनों तरह के लैपटॉप में सबसे बड़ा अंतर ऑपरेटिंग सिस्टम का होता है. Macbook Mac OS पर आधारित होता है वहीं Windows laptop windows os पर आधारित होते हैं. दोनों एक इंटरफेस में भी अंतर होता है. लेकिन जो व्यक्ति शुरू से मैक ओएस उपयोग कर रहा है उसके लिए मैक को चलना कोई कठिन काम नहीं. वहीं जो व्यक्ति विंडोज चला रहा है उसके लिए मैक को चलाना एक कठिन काम हो सकता है क्योंकि इसके शॉर्ट कमांड और अन्य चीजें विंडोज से अलग होती हैं.

हार्डवेयर और डिज़ाइन – Hardware And Design

Macbook और Windows के लैपटाप में हार्डवेयर की बात करें तो इसमें ज्यादा भरोसा मैकबुक पर किया जा सकता है. इसके हार्डवेयर काफी अच्छे होते हैं. काफी लंबे समय तक मैक के लैपटाप में कोई दिक्कत नहीं आती है. आप इसे लंबे समय तक बिना शट डाउन किए चला सकते हैं. इसमें हैंग होने जैसी समस्या भी कम ही होती है. वहीं विंडोज लैपटाप हार्डवेयर के मामले में मैक की बराबरी नहीं कर पाते हैं. इनमें ज्यादा सॉफ्टवेयर चलाने पर ये स्मूथली काम करना भी बंद कर देते हैं और हैंग होने लग जाते हैं. इनके डिज़ाइन की बात करे तो लोगों को ज्यादा मैक का डिज़ाइन ही पसंद आता है. (इसका डिज़ाइन पसंद करना आपकी चॉइस पर निर्भर करता है.)

सॉफ्टवेयर – Software

मैकबुक के सॉफ्टवेयर की बात करें तो इसमें काफी Limited Software उपलब्ध होते हैं लेकिन इनसे आपका काम काफी अच्छे से बन जाता है. इसमें आपके काम के सारे सॉफ्टवेयर उपलब्ध होते हैं. इसके अलावा आप इसमें स्मूथली कई सारे सॉफ्टवेयर पर एक साथ काम कर सकते हैं. विंडोज लैपटाप में आपको सॉफ्टवेयर में कोई कमी नहीं आती है. आप इसमें भी एक साथ कई सारे सॉफ्टवेयर चला सकते हैं लेकिन कई बार रैम कम होने की वजह से या अन्य कारणों से आपका लैपटॉप हैंग होने लगता है. ज्यादा हेवी सॉफ्टवेयर यूज करने पर धीमे काम करने लगता है.

सिक्योरिटी – Security

मैकबुक और विंडोज में सिक्योरिटी के मामले में मैकबुक बाजी मार जाता है. किसी भी कम्प्युटर या लैपटाप में जब कोई वायरस आता है तो उसका रास्ता बनता है Internet और उस पर मिलने वाले फ्री सॉफ्टवेयर. मैकबुक किसी भी सॉफ्टवेयर को इन्स्टाल करने से पहले पूरी पड़ताल करता है. इसके बाद ही उसे Installed करने की परमिशन देता है. विंडोज के सॉफ्टवेयर इन्टरनेट पर ढेरो जगह फ्री में हैं जहां पर हैकर अपनी एक छोटी सी फ़ाइल डालकर आपकी सिक्योरिटी को तोड़ देते हैं. हालांकि अगर आप विंडोज पर इन्टरनेट का इस्तेमाल करते हैं तो आप एंटीवायरस के जरिये हैकर से बच सकते हैं और अपने लैपटाप की सुरक्षा कर सकते हैं.

कीमत – Price

इन दोनों के बीच जो अंतर आपने देखे वो इसलिए नहीं है की मैक सबसे बेस्ट है और वो अच्छे प्रॉडक्ट बनाता है. इन दोनों के बीच के ये सारे अंतर कीमत के कारण है. मैकबुक आपको काफी ज्यादा कीत पर मिलता है. इसकी शुरुवाती कीमत ही लगभग 93 हजार रुपये है. इसके ऊपर ये कीमत 2 से 3 लाख रुपये तक जाती है. इतनी कीमत में आपको इतनी सिक्योरिटी और फीचर मिलते हैं तो कोई बड़ी बात नहीं है. हालांकि जो लोग एप्पल के दीवाने हैं उन्हें उसके बारे में काफी अच्छी तरह पता है.

विंडोज लैपटाप की कीमत की बात करें तो ये 15 हजार रुपये से शुरू होते हैं. इसके ऊपर ये 3 से 4 लाख रुपये तक जाते है. विंडोज आपको कम कीमत में लैपटाप देने की सुविधा देता है. विंडोज में आपका जैसा उपयोग हो आप उस हिसाब से लैपटाप ले सकते हैं. जैसे अगर आपको सिर्फ फिल्म देखने के लिए, म्यूजिक सुनने के लिए, प्रेजेंटेशन बनाने के लिए लैपटाप चाहिए तो 15 हजार तक का लैपटाप ले सकते हैं लेकिन अगर आपको Heavy Game  खेलने के लिए चाहिए तो आप 1 से 2 लाख तक के बीच में लैपटाप ले सकते हैं.

कौन सा लैपटाप खरीदें? Which laptop to buy?

यदि आप एप्पल के दीवाने हैं तो आप विंडोज लैपटाप न लें क्योंकि उसमें आपको कई सारी खामियां नजर आएँगी. लेकिन अगर आप विंडोज लैपटाप के दीवाने हैं तो आपको एप्पल का लैपटाप लेना काफी महंगा पड़ सकता है क्योंकि इसका इंटरफेस समझने में आपको वक़्त लगेगा, इस पर हर चीज आपको फ्री में नहीं मिलेगी और आपकी इसमें काफी सारी लिमिटेशन नजर आएगी. आप अगर विंडोज चलाते हैं तो आपको मैकबुक खरीदने से पहले दस बार सोचना चाहिए.

विंडोज चलाने वालों के पास यदि मैकबुक खरीदने का बजट है और उन्हें गेम खेलने का शौक नहीं है तो वे मैकबुक ले सकते है. मैकबुक में आप गेम अच्छे से नहीं खेल पाते हैं क्योंकि मैकबुक प्रोफेशनल कामों के लिए डिज़ाइन किया गया है. इसकी मदद से आप Video Editing आदि को बहुत ही आसानी के साथ बिना हैंग हुए कर सकते हैं. इसके अलावा इन Laptop की Durability भी काफी अच्छी होती है. लेकिन एक बात का ध्यान रखें की यदि इनमें कोई भी खराबी आती है और ये वारंटी में नहीं हैं तो आपको इन्हें सुधारवाने के लिए काफी ज्यादा खर्च करना पड़ता है.

Related Posts

image processing in hindi

Image processing क्या है, जानिए इमेज प्रोसेसिंग तकनीक के बारे में?

आप यदि कंप्यूटर पर ग्राफिक्स या फ़ोटो से संबंधित कार्य करते हैं तो आपने इमेज प्रोसेसिंग (Image Processing) के बारे में जरूर सुना होगा. सामान्य लोगों के…

what is protocol

Protocol क्या होता है, जानिए कैसे काम करता है Internet Protocol? 

कभी आपने सोचा है कि आपके डिवाइस पर आप दुनियाभर की जानकारी कैसे खोज पाते हो, आप एक डिवाइस से दूसरी डिवाइस तक अपना मैसेज या अपनी…

workstation computer kya hai

Workstation क्या होता है, जानिए Workstation के प्रयोग?

कंप्यूटर कई तरह के होते हैं जैसे लैपटॉप, पर्सनल कंप्यूटर (डेस्कटॉप) सुपर कंप्यूटर और वर्क स्टेशन. इनमें वर्क स्टेशन (Workstation computer in hindi) काफी खास है क्योंकि…

bitmap and svg

SVG और Bitmap क्या है, दोनों में क्या अंतर है?

इंटरनेट से आप यदि फ़ोटो डाउनलोड करते हैं तो आपने देखा होगा कि कई तरह Extension वाले फ़ोटो आपको मिलते हैं. जिनमें JPG, PNG, SVG आदि होते…

OSI Model

OSI Model क्या होता है, जानिए कैसे काम करती हैं OSI Model की सात लेयर्स?

नेटवर्किंग की दुनिया में कई ऐसे शब्द होते हैं जो हमारी समझ से बाहर होते हैं, न ही हम सीधे तौर पर इनका उपयोग करते हैं फिर…

TROJAN HORSE

Trojan Horse क्या है? Trojan Horse कैसे कंप्यूटर में घुसता है? 

What is Trojan Horse? ये सवाल हमेशा कंप्यूटर यूजर्स को परेशान करता है. Trojen Horse मालवेयर से जुड़ी एक टर्म है जिसके कारण काफी लोग परेशान है. …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *