कंप्यूटर से Junk File Delete कैसे करें, जानिए आसान तरीका?

कंप्यूटर और स्मार्टफोन का इस्तेमाल रोज़मर्रा के ज़िंदगी में आम हो चला है. इन दोनों चीजों में काफी सारी ऐसी छुपी हुई फाइल होती हैं जिन्हें आप जानते नहीं है लेकिन वे फिर भी होती हैं. इन्हें आमतौर पर जंक फाइल (Junk File Cleaner) कहा जाता है.

जंक फाइल आपके कंप्यूटर और स्मार्टफोन दोनों की ही स्पीड पर असर कर सकती है. इसलिए इन्हें समय-समय पर डिलीट (Junk File Delete) करना बेहद जरूरी होता है. जंक फाइल डिलीट करने का काफी आसान तरीका है जिसे आप यहां जानेंगे.

Junk File क्या होती हैं? (Junk File in Hindi)

जंक फाइल को डिलीट करने से पहले हम ये समझते हैं कि Junk File Kya hai?और क्यों इन्हें डिलीट करने की जरूरत पड़ती है.

जब आप किसी मशीन का इस्तेमाल करते हैं तो आप उसकी मदद से किसी न किसी चीज का प्रॉडक्शन करते हैं. आमतौर पर उम्मीद की जाती है कि उस मशीन द्वारा सिर्फ वही प्रॉडक्ट बनाया जाएगा.

हर मशीन यही करती है लेकिन प्रॉडक्ट को बनाने के दौरान मशीन के अंदर उस प्रॉडक्ट का कचरा भी थोड़ा-थोड़ा इकट्ठा होता रहता है. जो कुछ समय में काफी ज्यादा बढ़ जाता है और इसके कारण वो मशीन भी खराब हो जाती है.

ठीक इसी तरह आप अपने कंप्यूटर और स्मार्टफोन में काफी सारी चीजे चलाते हैं जो किसी फाइल के रूप में सेव होती रहती है. लेकिन इन्हीं के साथ कुछ ऐसी फाइल भी आपके कंप्यूटर और स्मार्टफोन में सेव हो जाती है. जिनका कोई काम नहीं होता.

ये फाइल आपकी डिवाइस की स्टोरेज को कवर करती है लेकिन आपके किसी काम नहीं आती. ऐसी फाइल को जंक फाइल कहा जाता है. अगर इन्हें डिलीट न किया जाए तो ये आपकी डिवाइस को बहुत स्लो कर सकती हैं.

Junk File के नुकसान (Disadvantage of Junk File)

जंक फाइल का सीधा सा नुकसान आपकी डिवाइस की स्टोरेज और उसकी स्पीड को होता है. आजकल हर डिवाइस को काफी स्मार्ट बनाया जा रहा है, जिससे वो जंक फाइल को ढूंढ तो सकती है पर उसे डिलीट नहीं कर सकती है.

यदि आपकी डिवाइस में 5-6 महीने भी जंक फाइल इकट्ठी हो रही है तो वो कंप्यूटर में 2-5 जीबी स्टोरेज ले लेती है. वहीं स्मार्टफोन में करीब एक से दो जीबी स्टोरेज कवर कर लेती है.

जब आपकी डिवाइस की इतनी स्टोरेज सिर्फ जंक फाइल ले जाएगी तो इसका सीधा असर आपकी डिवाइस की स्पीड पर पड़ेगा. आपकी मेमोरी काफी जल्दी फुल हो जाएगी. आप समझ नहीं पाएंगे कि आखिर इतनी स्टोरेज कहां जा रही है.

अगर आप अपनी डिवाइस की स्पीड बढ़ाना चाहते हैं और अपनी स्टोरेज को खाली करना चाहते हैं तो आपको जंक फाइल को ढूंढकर उन्हें डिलीट कर देना चाहिए.

Junk File कैसे ढूंढें? (How do I Find my junk File?)

कंप्यूटर में जंक फाइल ढूंढना काफी आसान है. इसके लिए आपको न तो कोई ट्रिक लगाने की जरूरत है और न ही किसी सॉफ्टवेयर को इन्स्टाल करने की जरूरत है. आप अपने कंप्यूटर में मौजूद फीचर से ही जंक फाइल ढूंढ सकते हैं.

– सबसे पहले अपने कंप्यूटर पर Windows Menu को स्टार्ट करें.
– इसमें Run को सर्च करें तथा इसे ओपन करें.
– इसके अंदर %temp% लिखकर सर्च करें.
– आपके सामने आपके कंप्यूटर की सारी Junk File आ जाएगी.

Junk File Delete कैसे करें? (How to Delete Junk Files?)

कंप्यूटर पर जंक फाइल को ढूंढना तो आप सीख गए. चलिये अब जानते हैं कि आप इन फाइल को कैसे डिलीट कर सकते हैं.
– इसके लिए आप सबसे पहले Run में जाकर अपनी Junk File को सर्च कर लें.
– आपके सामने एक फोल्डर खुल जाएगा जिसमें सारी Temporary File आ जाएगी. इन्हें ही जंक फाइल कहा जाता है.
– इन सभी को सिलेक्ट करके Delete बटन दबा दें और डिलीट कर दें.
– इसके बाद Desktop पर आकार Recycle Bin के icon पर Right Click करें.
– अब आपको Empty Recycle Bin का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें.
– सभी फाइल को डिलीट करने की अनुमति दें.
इसके बाद आपकी सारी फाइल डिलीट हो जाएगी. आपके कंप्यूटर की स्टोरेज भी खाली हो जाएगी.

Mobile पर Junk File कैसे Delete करें? (How to delete junk file on mobile?)

हम सभी जानते है कि जिस तरह कंप्यूटर पर जंक फाइल इकट्ठा होती रहती हैं उसी तरह हमारे स्मार्टफोन में भी काफी सारी जंक फाइल इकट्ठी होती रहती है. इन्हें भी आप आसानी से डिलीट कर सकते हैं.
– इसके लिए अपने फोन में Google Files नाम का एप डाउनलोड और इन्स्टाल कर लें. आमतौर पर ये हर स्मार्टफोन में होता है.
– इस एप को ओपन करें.
– इसमें Left side में Menu के आइकॉन पर क्लिक करें.
– इसके अंदर आपको Trash नाम का ऑप्शन दिखाई देगा. उस पर क्लिक करें.
– अब आपके सामने सभी Junk File आ जाएगी. इन्हें सिलेक्ट करके डिलीट कर दें. इस तरह आप अपने फोन से जंक फाइल को आसानी से डिलीट कर सकते हैं.

Google Chrome से junk file कैसे डिलीट करें?

गूगल क्रोम के जरिये आप इन्टरनेट को एक्सेस कर सकते हैं और कई सारी फाइल डाउनलोड और अपलोड कर सकते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसके जरिये भी कई सारी Junk File इकट्ठा होती रहती है.

Chrome के द्वारा बनने वाली Junk File को यदि डिलीट न किया जाए तो ये आपके कंप्यूटर की काफी सारी स्टोरेज को कवर कर लेती हैं और आपके कंप्यूटर की स्पीड को कम कर देती हैं. इन्हें समय रहते डिलीट किया जाना बेहद जरूरी है.

गूगल क्रोम से यदि आप जंक फाइल को डिलीट करना चाहते हैं तो आप नीचे दिया गया प्रोसेस फॉलो करके इन्हें डिलीट कर सकते हैं.
– सबसे पहले क्रोम को ओपन करें.
– इसमें Right Side पर आपको Menu का icon दिखाई देगा. उस पर क्लिक करें.
– Menu के अंदर Setting पर क्लिक करें.
– Setting में आपको सर्च करने का ऑप्शन मिल जाता है. इसमें clear browsing data लिखें और सर्च करें.
– clear browsing data का ऑप्शन आने के बाद उस पर क्लिक करें.
– इसके अंदर कई सारी फाइल को डिलीट करने का ऑप्शन आता है.
– इसमें आप Browsing history, Cache, Cookies को डिलीट कर दें.

Windows 11 Features: कंप्यूटर पर चलेंगे Apps, कमाल के Features के साथ आया विंडोज 11

Smartphone से Computer पर Internet कैसे चलाएं?

Slow हो गया आपका Computer तो इन Tricks से करें Fast

इस तरह आप अपने कंप्यूटर और स्मार्टफोन से जंक फाइल को आसानी से डिलीट कर सकते हैं और अपने डिवाइस की स्पीड को बढ़ा सकते हैं.

Related Posts

image processing in hindi

Image processing क्या है, जानिए इमेज प्रोसेसिंग तकनीक के बारे में?

आप यदि कंप्यूटर पर ग्राफिक्स या फ़ोटो से संबंधित कार्य करते हैं तो आपने इमेज प्रोसेसिंग (Image Processing) के बारे में जरूर सुना होगा. सामान्य लोगों के…

what is protocol

Protocol क्या होता है, जानिए कैसे काम करता है Internet Protocol? 

कभी आपने सोचा है कि आपके डिवाइस पर आप दुनियाभर की जानकारी कैसे खोज पाते हो, आप एक डिवाइस से दूसरी डिवाइस तक अपना मैसेज या अपनी…

workstation computer kya hai

Workstation क्या होता है, जानिए Workstation के प्रयोग?

कंप्यूटर कई तरह के होते हैं जैसे लैपटॉप, पर्सनल कंप्यूटर (डेस्कटॉप) सुपर कंप्यूटर और वर्क स्टेशन. इनमें वर्क स्टेशन (Workstation computer in hindi) काफी खास है क्योंकि…

bitmap and svg

SVG और Bitmap क्या है, दोनों में क्या अंतर है?

इंटरनेट से आप यदि फ़ोटो डाउनलोड करते हैं तो आपने देखा होगा कि कई तरह Extension वाले फ़ोटो आपको मिलते हैं. जिनमें JPG, PNG, SVG आदि होते…

OSI Model

OSI Model क्या होता है, जानिए कैसे काम करती हैं OSI Model की सात लेयर्स?

नेटवर्किंग की दुनिया में कई ऐसे शब्द होते हैं जो हमारी समझ से बाहर होते हैं, न ही हम सीधे तौर पर इनका उपयोग करते हैं फिर…

TROJAN HORSE

Trojan Horse क्या है? Trojan Horse कैसे कंप्यूटर में घुसता है? 

What is Trojan Horse? ये सवाल हमेशा कंप्यूटर यूजर्स को परेशान करता है. Trojen Horse मालवेयर से जुड़ी एक टर्म है जिसके कारण काफी लोग परेशान है. …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *