Kali Linux Kya Hai Download इन्स्टाल कैसे करें

तकनीक को चाहने वालों के लिए हैकिंग हमेशा से ही पसंदीदा विषय रहा है. हर Technical व्यक्ति हैकिंग के बारे में सीखना चाहता है. हैकिंग के कई सारे टूल्स होते हैं जिन्हें सिखाया जाता है. उन्हीं में से एक खास टूल है kali linux. इसके बारे में कई लोग जानना चाहते हैं. इसका उपयोग करने से पहले आप इस बात को जान लें की इसके जरिये अगर आप अच्छे काम करते हैं यानि इसके जरिये आप किसी को नुकसान नहीं पहुंचाते हैं तब तो ये आपके लिए बड़े काम की चीज है लेकिन यदि आप इसके जरिये किसी को नुकसान पहुंचाते हैं तो आप फंस सकते हैं.

Kali Linux Kya Hai – What is Kali Linux?

आपके कम्प्युटर में Operating System के बारे में तो आपको पता ही होगा. जैसे आपके Computer में Windows XP, Windows 7, Windows 10 OS होता है ठीक उसी तरह Linux भी एक तरह का OS होता है. Linux का ही एक प्रकार का OS Kali Linux है. जिसका उपयोग आप कम्प्युटर या मोबाइल में कर सकते हैं. इस ओएस में ऐसे कई सारे Pre loaded tools आते हैं जिनकी मदद से किसी Web product की सिक्योरिटी को चेक करना आसान हो जाता है. इसलिए Cyber expert इसका ज्यादा उपयोग करते हैं. हालांकि इसके माध्यम से हैकिंग भी की जा सकती है.

आपको लग रहा होगा की Kali Linux जब इतने काम की चीज है तो हम सब अभी तक Windows को क्यों उपयोग करते आए? तो इसका जवाब है की Windows Operating System एक यूजर फ्रेंडली ओएस है जहां आपको सबकुछ बहुत जल्दी समझ में आ जाता है. आपको किसी चीज को ढूँढने के लिए किसी तरह के कोड को याद रखने की जरूरत नहीं पड़ती है. आप सिर्फ उसका नाम लिखते हैं और उसका आइकॉन देखते हैं और उसे पहचान जाते हैं जबकि Kali Linux में चीजों को ढूँढना थोड़ा मुश्किल है. इसे सामान्य यूजर्स के लिए नहीं बनाया गया है. अगर आप Kali Linux के एक्सपर्ट नहीं हैं तो इसे अपने कम्प्युटर में इन्स्टाल करने की गलती न करें.

Kali Linux क्यों इस्तेमाल किया जाता है?

Kali Linux के इस्तेमाल किए जाने के पीछे एक खास और प्रमुख कारण ये है की इसमें आपको कई सारे हैकिंग टूल मिल जाते हैं जिनके लिए आपको मेहनत नहीं करनी पड़ती है. अक्सर सिक्योरिटी चेक के लिए आपको कई तरह के कोड अलग-अलग याद करना पड़ता है. आपको ये सब मैनुअली करना काफी मुश्किल भरा काम लगता है. इन सभी चीजों के लिए Kali Linux आपको एक बना बनाया सेटअप देता है जिसकी मदद से आपका घंटों का काम मिनटों में हो जाता है. यही वजह है की कई Cyber Expert White Hacking के लिए Kali Linux का इस्तेमाल करते हैं.

Kali Linux Benefits

Kali Linux के दूसरे OS के मुक़ाबले कई फायदे हैं.

– Kali Linux का पहला फायदा तो ये है की ये पूरी तरह Free है यानि इसे उपयोग करने के लिए आपको कोई पैसा नहीं चुकाना होता है. आपको बस इसका Setup Download करना है और इन्स्टाल करना है जिसके लिए बस आपको इन्टरनेट की जरूरत होती है.

Official Kali Linux Downloads

– Kali Linux पर आपको सैकड़ों ऐसे टूल मिल जाते हैं जो हैकिंग में सहायक हैं. इसमें 600 से भी ज्यादा Penetration testing and security analytics related tool मिलते हैं जिनसे आपका काम काफी आसान हो जाता है.

– Kali Linux एक ओपन सोर्स मॉडल पर आधारित ओएस है. इस वजह से कोई भी यूजर इसे कहीं से भी अपनी आवश्यकता के अनुसार कस्टमाइज करते हैं.

Bootable Pen Drive कैसे बनाएँ, Bootable Pen Drive Software कौन सा है?

Software Download Website : Computer सॉफ्टवेयर डाउनलोड कैसे करें?

– Linux का उपयोग कई देशों के लोग करते हैं. इस वजह से Kali Linux को भी अनेक International Languages को सपोर्ट करने वाला बनाया गया है ताकि किसी भी देश का यूजर इसे ऑपरेट कर सके.

Kali Linux install PC Requirement

Kali Linux install करें के लिए आपको ज्यादा जगह की जरूरत नहीं पड़ती है और न ही भारी-भरकम स्पेसिफिकेशन की. आपके सिस्टम में कुछ सामान्य Specification हैं तो आप Kali Linux को इन्स्टाल कर सकते हैं. इसे इन्स्टाल करने के लिए आपके कम्प्युटर में

– कम से कम Hard Disk में 20 GB स्पेस होना चाहिए.

– CD-DVD Drive / USB Boot Support / Virtual Box में से कोई एक होना चाहिए.

– कम से कम 1 या 2 GB की रैम होनी चाहिए.

Kali Linux कैसे इन्स्टाल करें? How to install Kali Linux in Hindi

Kali Linux को इन्स्टाल करने के लिए आपको सबसे पहले Kali Linux की ISO File Download करनी है और VMware डाउनलोड करना है. इसके बाद नीचे बताए गए प्रोसैस को फॉलो करना है.

– सबसे पहेल VMware को ओपन करिए और Create A New Virtual Machine पर क्लिक कीजिये.

– इसके बाद आपके सामने एक नया पेज आएगा. इस पर Installer Disk Image File (ISO) को सिलेक्ट करने के लिए Browse बटन पर क्लिक कीजिये और जहां आपने File को Download किया हैं वहाँ से उसे सिलेक्ट कीजिये. इसके बाद Next बटन पर क्लिक कीजिये.

– इसके बाद Linux को सिलेक्ट करें और Version में Linux ISO file का जो version है उसे सिलेक्ट करें और Next पर क्लिक करें.

– इसके बाद आपको अपनी Virtual Machine का नाम देना है. इसमें आप Virtual Machine Name में Kali Linux लिखें और Next पर क्लिक करे. Maximum Disk Size पर आप 20 GB की Hard Disk में C drive में जो जगह है उसे सिलेक्ट कर सकते हैं. कम से कम 8 GB सिलेक्ट करना होती है. इसके बाद Store Virtual Disk As A Single File को सिलेक्ट करके Next पर क्लिक करे.

– इसके बाद Customize Hardware का ऑप्शन आएगा. इसमे आपको कुछ Stting करनी पड़ेगी. इसमें Memory पर क्लिक करके आप आप अपनी रैम के अनुसार सिलेक्ट कर सकते हैं. आपको कम से कम 1024 एमबी सिलेक्ट करनी है. Processor में आपको 2 Core सिलेक्ट करना है. इसके बाद Network Connection bridge पर क्लिक करें और close पर क्लिक करके खत्म करें.

– अगली स्टेप में Kali Linux install होने लगेगा जिसके दौरान आपको कुछ Setting करनी है.

इसमें आपको Language सिलेक्ट करनी है. आप English को सिलेक्ट कर सकते हैं.

आपको Location में India सिलेक्ट करना है.

Configure Locales में आप United States को सिलेक्ट करें.

Keyboard में आप American English सिलेक्ट कर सकते हैं.

Hostname में कम्प्युटर का नाम लिखें.

Domain में वेबसाइट का URL एंटर करें.

Root Password में आपको एक password create करना है.

– ये सारी सेटिंग हो जाने के बाद आपको Partition Disk Option मिलेगा. इसमें आपको Guided-Use Entire Disk के ऑप्शन पर क्लिक करना है और Continue पर डबल क्लिक करना है. इसके बाद All Files in One partition को सिलेक्ट करे. इसके बाद Finish partition And Write Changes To Disk पर क्लिक करें और continue पर क्लिक करें.

– इसके बाद Write the Changes to Disk का ऑप्शन आएगा. इसमें Yes को सिलेक्ट करके continue पर क्लिक करे.

– इसके बाद Use A Network Mirror ऑप्शन आएगा इसमें Yes को सिलेक्ट करे. HTTP Proxy Info को ब्लैंक ही रखे और Continue पर क्लिक करे. इसके बाद Install Grub Boot Loader का ऑप्शन आएगा इसमें Yes पर क्लिक करें और continue पर क्लिक करे.

– इस प्रोसैस के बाद Kali Linux आपके कम्प्युटर में इन्स्टाल हो जाएगा. आपका कम्प्युटर Restart होगा. इसके बाद आपको kali GNU/Linux पर क्लिक करना है. आप Kali Linux के ओएस में आ जाएंगे. इसमें एंटर होने के लिए आपको Username और Password की जरूरत पड़ेगी. यूजर नेम आपका Hostname है जो आपने Hostname की जगह पर लिखा था इन्स्टालेशन के दौरान और पासवर्ड जो आपने इन्स्टालेशन के दौरान क्रिएट किया था.

क्या Kali Linux गैर कानूनी है? Kali Linux is illegal?

Kali Linux एक तरह का Os है जो Free में मिलता है. अगर आप इसको Download करके उपयोग करते हैं तो इसमें गैर कानूनी कुछ भी नहीं है लेकिन आप इसके जरिये अगर कोई ऐसा काम करते हैं जो किसी को नुकसान पहुंचा रहा है तो ये गैर कानूनी हो जाता है. इसका उपयोग आप खुद के प्रॉडक्ट जैसे ऐप, वेबसाइट, सॉफ्टवेयर आदि की सिक्योरिटी को चेक करने के लिए कर सकते हैं. लेकिन अगर आप इससे किसी का अकाउंट या मोबाइल हैक करने की कोशिश करते हैं तो आपको जेल की हवा खानी पड़ सकती है.

Kali Linux चलाना कैसे सीखें? How to Learn to Run Kali Linux?

Kali Linux को चलाना सीखने के लिए आप किसी एथिकल हैकिंग कोर्स को जॉइन कर सकते हैं. इसके अलावा Kali Linux को सीखने के लिए बाजार में कुछ किताबे उपलब्ध हैं आप इनकी मदद से Kali Linux को ऑपरेट करना सीख सकते हो. Kali Linux के लिए कुछ खास किताबे हैं.

Basic Security Testing with kali Linux 2 (Robert W. Beggs)

Mastering Kali Linux for Advance Penetration Testing (Joseph Munizz)

Kali Linux Web Penetration Testing Cookbook (Gilberto Najera Gutierrez)

Kali Linux Wireless Penetration Testing (Vivek Ramchandran)

The Hacker Playbook 2

इसके अलावा आप Kali Linux सीखने के लिए Online Video Vourse Join कर सकते हैं. अगर आप Kali Linux सीखना ही चाहते हैं तो आप इन सभी माध्यमों से सीख सकते हैं. लेकिन एक बात का ध्यान रखें की आप बिना सीखे Kali Linux को इन्स्टाल न करे.

Windows 10 क्या है, ये Windows 7 से कैसे बेहतर है?

Apple Macbook या Microsoft Windows कौन सा Laptop है बेहतर?

सर्वर क्या होता है Server Down क्यों होता है?

जब तक आप इसके फीचर और प्रोग्राम को अच्छी तरह न समझ ले तब तक इसे अपने कम्प्युटर में इन्स्टाल न करे. इसके अलावा इसे किसी और की हैकिंग के लिए न करे.

Related Posts

वैलेंटाइन डे पर इन गैजेट्स से करे अपने पार्टनर को खुश

7 तारीख से ही वेलेंटाइन वीक शुरू हो जाता है ऐसे में लड़का हो या फिर लड़की दोनों ही एक दूसरे को कई तरह के सरप्राइज गिफ्ट दे कर उन्हे खुश करना चाहते है, लेकिन कई बार वह इस दुविधा मे पढ़ जाते है की वह अपने प्यार को क्या सरप्राइज गिफ्ट दे की वह यादगार बन जाए।

10 हजार रुपये से कम में आने वाले बेस्ट स्मार्टफोन

मार्केट में भले ही महंगे स्मार्टफोन का बोलबाला हो, लेकिन आज भी कम कीमत के स्मार्टफोन की सबसे ज्यादा बिक्री होती है. महंगे स्मार्टफोन लेना हर किसी…

important things before buying apple iphone 15

iPhone 15 खरीदने से पहले रखें इन बातों का ध्यान

Apple iPhone 15 :- एप्पल आईफोन की दीवानगी हमारे देश में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में है हर कोई इस फोन का दीवाना बना हुआ है….

Whatsapp Channel Kaise Banaye Full Details In Hindi

WhatsApp Channel कैसे बनाएं? जानिए पूरी प्रोसेस

Whatsapp Channel Kaise Banaye Full Details In Hindi :- अब आप व्हाट्सप्प पर भी Channel बना सकते हैं. व्हाट्सप्प ने अपने Application में अपडेट देते हुए Channel…

how to Download Instagram Reels

बिना किसी एप के ऐसे करें Download Instagram Reels

पहले एक जमाना हुआ करता था जब लोग यूट्यूब पर लंबे-लंबे वीडियो देखा करते थे. लेकिन आजकल लोग Reels और Short Video देखते हैं. अगर आप एक…

iphone 5g network tips

iPhone पर नहीं चल रहा 5G Network, अपनाएं ये 6 ट्रिक्स

5G Network का विस्तार पूरे देश में किया जा रहा है. देश के कई हिस्सों में 5जी नेटवर्क सुविधा शुरू हो चुकी है वहीं कुछ जगह पर…

This Post Has One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *