Low Price Best Mileage Bikes 50 हजार से कम कीमत पर दमदार माइलेज वाली बाइक

बाइक के मामले में कुछ लोगों की चाहत पिकअप होता है तो कुछ लोगों की चाहत अच्छा माइलेज होती है. आमतौर पर लोग ज्यादा माइलेज वाली बाइक को ही पसंद करते हैं. (TVS Sport and Bajaj CT 100) मार्केट में दो ऐसी बाइक आई हैं जो माइलेज के मामले में काफी दमदार हैं और इनकी कीमत काफी कम है. सच कहे तो अगर आपको अच्छे Mileage वाली बाइक चाहिए तो इनसे अच्छी कोई बाइक नहीं है.

TVS Sports

TVS ने वैसे तो काफी सारी बाइक बनाई है. लेकिन TVS Sports की बात अलग है. ये एक बजट सेगमेंट बाइक है जिसे लोगों ने काफी पसंद किया है. इसकी कीमत भले ही कम हो लेकिन इसका माइलेज जानकर आप यकीन नहीं कर पाएंगे. टीवीएस स्पोर्ट्स  ने हाल ही में ऑन रोड 110 किलोमीटर प्रति लीटर माइलेज का नया रिकॉर्ड बनाया है. कंपनी इस समय इसे खरीदने पर तरह-तरह के ऑफर भी दे रही है.

TVS Sports Specification

इसका इंजन सिंगल सिलेन्डर 4 स्ट्रोक एयर कूल्ड स्पार्क इग्निशन इंजन है. इसका अधिकतम टोर्क 8.7 Nm @ 4500 RPM है. वहीं इसकी अधिकतम पावर 6.1 kW @ 7350 RPM है. इसकी फ्युल केपेसिटी 10 लीटर है. ब्रेक दोनों ड्रम हैं.

टीवीएस स्पोर्ट्स आपको 6 रंगों में मिल जाती है. ब्लैक ब्लू, ब्लैक रेड, मरक्यूरी ग्रे, रेड, व्हाइट पर्पल, व्हाइट रेड

Tvs Sports Price

टीवीएस स्पोर्ट्स की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 54,850 रुपये (किक स्टार्ट) है तथा 61,525 रुपये (सेल्फ स्टार्ट) है.

Bajaj CT 100

कई लोग बजाज की बाइक के दीवाने होते हैं. इसकी वजह भी है की इनमें PickUP काफी अच्छा होता है. बजाज की एक बाइक इन दिनों माइलेज और कीमत के वजह से काफी पॉपुलर हो रही है. ये बाइक है बजाज सीटी 100. इसका माइलेज 90 किमी प्रति लीटर बताया जा रहा है.  

Bajaj CT 100 Specification

बजाज सीटी 100 में 4 स्ट्रोक सिंगल सिलेन्डर इंजन है. ये इंजन 5.81kW @7500 आरपीएम पर पावर जनरेट करता है साथ ही 8.34 Nm@5500 RPM टोर्क जनरेट करता है. इसकी टॉप स्पीड 90 तक है और इसमें 4 गियर दिये गए हैं. इसके फ्रंट में हाइड्रोलिक टेलीस्कोपिक 125एमएम ट्रैवल सस्पेंशन दिया गया है. तथा पीछे स्प्रिंग इन स्प्रिंग सस्पेंशन दिया गया है.

इसका फ्रंट ब्रेक 130 एमएम ड्रम है तथा रियर ब्रेक 110 एमएम ड्रम सीबीएस के साथ है. इसकी फ्युल केपेसिटी 10.5 लीटर की है.

Bajaj CT 100 Price

इसकी कीमत 51802 रुपये Self Start तथा 44890 रुपये किक स्टार्ट है. ये कीमत दिल्ली की एक्स शोरूम कीमत है. शहर के साथ इसमें थोड़ा फेरबदल हो सकता है. ये बाइक आपको तीन रंगों में मिलती है. एबोनी ब्लैक (ब्लू डैकल्स), एबोनी ब्लैक (रेड डैकल्स), क्लैम रेड.

वाहन रजिस्ट्रेशन कैसे ट्रांसफर करवाएँ, बाइक RC दूसरे के नाम करने का तरीका?

PNB Power Ride Scheme : महिलाओं को वाहन दिलाएगा पीएनबी

वाहन नंबर प्लेट (Vehicle Number Plate Rules) को लेकर सरकार ने जारी किए नए नियम

Car Accident होने पर Insurance Claim कैसे करें?

खरीदना चाहते है सैकंड हैंड कार (Second Hand Used Car) तो रखें इन बातों का ध्यान

ये दोनों बाइक के किक वर्जन 50 हजार से कम की कीमत पर आ जाते हैं. 50 हजार से कम की कीमत पर आपको एक अच्छे माइलेज वाली बाइक मिल रही है. इसलिए इन बाइक को लेना कोई नुकसान का सौदा नहीं है क्योंकि आज के समय में पेट्रोल इतना महंगा हो गया है कि लोग अब माइलेज को तवज्जो देने लगे हैं. 

Related Posts

1 अप्रैल से बदल जाएंगे क्रेडिट कार्ड के नियम, जान लीजिए ये नियम

क्रेडिट कार्ड जरूरत कम और फैशन बहुत ज्यादा बन गया है आज के समय में अधिकतर व्यक्ति एक से अधिक क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते हैं हालांकि…

UPI Credit Line Service)

अकाउंट में नहीं है पैसे फिर भी ऐसे कर सकते हैं Online Payment

हम किसी दुकान पर कुछ सामान लेने जाते हैं तो कई बार अनजाने में हम पैसे ले जाना भूल जाते हैं उस समय हम अपने मोबाइल से…

payment fails on Google Pay how you will get refund

Google Pay पर पेमेंट हुआ फेल तो ऐसे मिलेगा रिफ़ंड

भारत में काफी सारे लोग गूगल पे का उपयोग करते हैं. कई बार जब आप Google Pay का उपयोग करते हैं और किसी को Payment करते हैं…

systematic-investment-plan-sip-kya-hai-kaise-sip-mai-paisa-investment-kare

SIP क्या है सिप में निवेश के फायदे Investment का तरीका

क्या आपने म्यूचुअल फ़ंड (Mutual Fund) का नाम सुना है? अगर सुना है तो आपने सिप (SIP) नाम भी सुना होगा. आजकल म्यूचुअल फ़ंड और सिप ये…

home credit personal loan

Home Credit Personal Loan के लिए कैसे अप्लाई करें?

बुरा समय आने पर उधार की जरूरत कई बार पड़ती है. ऐसे में कई बार कुछ लोग हमारी मदद कर देते हैं लेकिन कई बार हमें उधार…

digital marketing

Digital Marketing क्या है, Digital Marketing में Career कैसे बनाएं?

आज के समय में सबके पास स्मार्टफोन और इंटरनेट है. कोई भी व्यक्ति यदि कोई चीज खरीदना चाहता है तो वो सबसे पहले उसे इंटरनेट पर सर्च…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *