Low Price Home Theatre : कम कीमत पर खरीदें बेस्ट ब्लुटूथ होम थियेटर

क्या आप भी होम थियेटर खरीदने के बारे में सोच रहे हैं? दरअसल देश में कई सारे लोग ऐसे हैं जो अभी भी पुराने म्यूजिक सिस्टम का इस्तेमाल कर रहे हैं जिसमें Bluetooth नहीं है. Audio Cable लगाने वाले होम थियेटर भी अच्छे हैं लेकिन उनके कारण हमारे स्मार्ट फोन को काफी खतरा हो सकता है. इसकी वजह से स्मार्टफोन का हार्डवेयर खराब होता है. इसलिए आपको Bluetooth Home Theatre जरुर खरीदना चाहिए. इसमें आपको ज्यादा इन्वेस्ट नहीं करना है. आप 1500 रुपये की शुरुवाती कीमत पर अच्छे Bluetooth Home theatre को खरीद सकते हैं.

Vemax Bluetooth Home Theatre

अगर आपका बजट कम है तो आप Vemax का Bluetooth Home Theatre ऑनलाइन खरीद सकते हैं. फिलहाल इसकी कीमत फ्लिपकार्ट पर 1540 रुपये है. 

– ये 18 Watt का होम थियेटर है.

– इसमें आपको Music System के साथ दो स्पीकर मिलते हैं.

इसे खरीदने के लिए दी गई लिंक पर क्लिक करें : https://bit.ly/3i3Eloj

BIPL BI Bluetooth Home Theatre

अगर आप ज्यादा Speaker वाला अच्छा होम थियेटर खरीदना चाहते हैं तो आप BIPL का होम थिएटर खरीद सकते हैं. इसकी कीमत फिलहाल फ्लिपकार्ट पर 1890 रुपये है. 

– ये 70 वॉट वाला होम थियेटर है.

– इसमें आपको 4 Speaker मिलते हैं.

– ब्लूटूथ की रेंज 10 मीटर तक है. 

इसे खरीदने के लिए दी गई लिंक पर क्लिक करें: https://bit.ly/2Xu5yae

IKall 5.1 Bluetooth Home Theatre

अगर आपका बजट थोड़ा अच्छा है और आप ज्यादा वॉट वाला होम थिएटर खरीदना चाहते हैं जिसमें ब्लूटूथ का सपोर्ट हो तो आप Ikall का होम थिएटर खरीद सकते हैं. इसकी Flipkart पर वर्तमान कीमत 2049 रुपये है.

– ये होम थियेटर 180 वॉट के सपोर्ट के साथ आता है.

– इसमें 1 सबवूफ़र और 5 स्पीकर आते हैं.

– इसमें एफ़एम का सपोर्ट भी आता है. 

इसे खरीदने के लिए दी गई लिंक पर क्लिक करें : https://bit.ly/3s898oF

Tronica Bluetooth Home Theatre 

अगर आप ज्यादा फीचर्स वाला कोई होम थियेटर खरीदना चाहते हैं तो आप Tronica Home theatre खरीद सकते हैं.  ये काफी सारे फीचर्स वाला होम थियेटर है. इसकी कीमत फ्लिपकार्ट पर 2399 रुपये है. इस कीमत में इतने फीचर्स वाला होम थियेटर मिलना काफी मुश्किल होता है.

– ये 50 वॉट वाला होम थियेटर है.

– इसकी ब्लूटूथ की रेंज 10 मीटर तक की है. 

– इसमें मेमोरी कार्ड स्लॉट दिया है जिसमें आप सीधे मेमोरी कार्ड लगाकर म्यूजिक चला सकते हैं. 

– इसमें आप 32 जीबी तक की पेन ड्राइव या यूएसबी को उपयोग कर सकते हैं. 

इसे खरीदने के लिए दी गई लिंक पर क्लिक करें: https://bit.ly/2LeLMNA

ये थे कुछ Bluetooth Home Theater जिन्हें आप 1500 से 2500 रुपये के बीच में खरीद सकते हैं. अगर लो बजट ब्लुटूथ होम थिएटर की बात की जाए तो ये काफी अच्छे होम थियेटर हैं क्योंकि इस रेंज में आमतौर पर ब्लुटूथ के साथ होम थियेटर नहीं आ पाते हैं. आपको इस रेंज में नॉर्मल Aux Cable वाले होम थियेटर मिल जाते हैं. हालांकि अगर आपका बजट अच्छा है तो आप Branded Company Sony, Philips, JBL, BoAt, F&D, Intex, Zebronics , IBall के होम थियेटर पर अपना पैसा लगा सकते हैं. 

Related Posts

वैलेंटाइन डे पर इन गैजेट्स से करे अपने पार्टनर को खुश

7 तारीख से ही वेलेंटाइन वीक शुरू हो जाता है ऐसे में लड़का हो या फिर लड़की दोनों ही एक दूसरे को कई तरह के सरप्राइज गिफ्ट दे कर उन्हे खुश करना चाहते है, लेकिन कई बार वह इस दुविधा मे पढ़ जाते है की वह अपने प्यार को क्या सरप्राइज गिफ्ट दे की वह यादगार बन जाए।

best 5 smart watch

सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली 5 Smart Watch

Best Smartwatch :- Coronavirus के बाद से ही Smart Watch Market में बहुत तेजी देखने को मिली है शुरुआत के समय में यह Smart Watch सिर्फ Step…

graphic tablet

Graphic Tablet क्या होता है, कितनी होती है Pen Tab की कीमत?

Graphic Designing हो या फिर Online Classes हर जगह आजकल Graphic tablet का उपयोग होने लगा है. Graphic tablet एक तरह का Computer Accessory है जो सीधे…

bitmap and svg

SVG और Bitmap क्या है, दोनों में क्या अंतर है?

इंटरनेट से आप यदि फ़ोटो डाउनलोड करते हैं तो आपने देखा होगा कि कई तरह Extension वाले फ़ोटो आपको मिलते हैं. जिनमें JPG, PNG, SVG आदि होते…

What is a DVR for CCTV

DVR क्या होता है, डीवीआर के प्रकार और कार्य?

घरों, ऑफिस और कंपनियों में आपने सीसीटीवी को लगा हुआ देखा होगा. इनके Set-up को आपने ठीक से देखा हो तो इसमें कैमरे के अलावा भी कुछ…

ups kaise kaam karta hai

UPS कंप्यूटर के लिए कितना जरूरी है, UPS कैसे काम करता है?

कंप्यूटर पर काम करते समय अचानक बिजली चली जाती है. इस वजह से आप कंप्यूटर पर जो भी काम कर रहे होते हैं वो सेव नहीं होता…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *