MP Police Constable 2020 Vacancy पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2020 तैयारी कैसे करें

मध्य प्रदेश सरकार ने लंबे समय से Sarkari Naukri का इंतज़ार कर रहे लोगों को एक राहत भरी खबर दी है. इस बार मध्य प्रदेश सरकार ने MP Police Constable 2020 Recruitment – एमपी पुलिस कांस्टेबल 2020 भर्ती जारी कर दी है. अगर आप Madhya Pradesh के Police Department – पुलिस विभाग में कांस्टेबल बनना चाहते हैं तो ये आपके लिए एक सुनहरा अवसर है. इस बार सरकार ने लगभग 4000 कांस्टेबल पदों के लिए वेकेंसी जारी की है. इसमें नौकरी पाने के लिए आपको पता होना चाहिए की MP Police 2020 कांस्टेबल की तैयारी कैसे करें, एमपी पुलिस कांस्टेबल का एक्जाम पैटर्न क्या है, एमपी पुलिस कांस्टेबल का सिलेबस क्या है, एमपी पुलिस कांस्टेबल की आयु सीमा कितनी है?

MP Police Constable के पदों का विवरण

MP Police Constable 2020 Posts Details In Hindi – PEB ( Professional Examination Board, Bhopal) की वेबसाइट से मिले Official Notification के मुताबिक इस साल 4000 संभावित पदों के लिए ये वेकेंसी जारी की है. इन 4000 पदों में से 138 पद कांस्टेबल (रेडियो) के हैं और 3862 पद कांस्टेबल (जीडी) के हैं. इन पदों में महिलाओं को 33% का आरक्षण दिया आया है, इनके अलावा होमगार्ड को 15 % का आरक्षण दिया गया है.

एमपी पुलिस कांस्टेबल आयु सीमा – MP Police Constable Age Limit

साल 2020 में निकली एमपी पुलिस कांस्टेबल की भर्ती में आयु सीमा की गणना 1 अगस्त 2020 से की जाएगी. इसमें

– पुरुष आवेदक (अनारक्षित वर्ग) की आयु 18 से 33 वर्ष

– महिला आवेदक (अनारक्षित वर्ग) की आयु 18 से 38 वर्ष

– आरक्षित श्रेणी (पुरुष/महिला आवेदक) अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग की आयु 18 से 33 वर्ष मांगी गई है.

– शासकीय/निगम/मण्डल/स्वशासी संस्था के कर्मचारी तथा नगर सैनिक की आयु 18 से 38 वर्ष मांगी गई है.

एमपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती – MP Police Constable Vacancy Important Dates

  • Online Application Process Start Date – 24-December-2020
  • Submit online Application Last Date – 07-January-2021
  • Last Date of Correction in the Application – 12-January-2021
  • MP Police Constable Exam Date – 06-March-2021

एमपी पुलिस कांस्टेबल सिलेक्शन प्रोसैस – MP Police Constable Selection Process

अगर आपको इसमें सिलेक्ट होना है तो आपको सिलेक्शन प्रोसैस की जानकारी जरूर होना चाहिए. इसमें सिलेक्शन के दो चरण हैं. पहला है लिखित परीक्षा जो एक Online Exam है. दूसरा फिजिकल टेस्ट. जो व्यक्ति लिखित परीक्षा पास कर लेगा उसे फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा.

एमपी पुलिस कांस्टेबल एक्जाम पैटर्न – MP Police Constable Exam Pattern

MP Police Constable Exam साल 2017 में हुई थी जो एक Online Exam थी. इसमें आपसे 100 प्रश्न पूछे गए थे. प्रत्येक प्रश्न के चार उत्तर आपको दिये गए थे आपको उनमें से एक सही उत्तर को चुनना था. इन 100 प्रश्नों को तीन भागों में बाटा गया है.

1) General knowledge और लॉजिकल रीजनिंग जिसमें 40 प्रश्न पूछे जाते हैं.

2) Mental Ability और मेंटल एप्टिट्यूड जिसमें 30 प्रश्न पूछे जाते हैं.

3) साइन्स और अर्थमेटिक मैथ जिसमें 30 प्रश्न पूछे जाते हैं.

इस तरह पूरा पेपर 100 अंकों और 100 प्रश्नों का होता है.

एमपी पुलिस कांस्टेबल 2020 सिलेबस – MP Police Constable 2020 Syllabus

एमपी पुलिस कांस्टेबल की परीक्षा को पास करने के लिए आपको इसके सिलेबस के बारे में अच्छे से पता होना चाहिए. यहाँ हम आपको एमपी कांस्टेबल के डीटेल सिलेबस के बारे में बता रहे हैं. आप इसे अच्छे से पढ़कर अपनी कांस्टेबल परीक्षा की तैयारी को शुरू कर सकते हैं.

General knowledge Syllabus – सामान्य ज्ञान सिलेबस

मध्य प्रदेश का मुख्य सामान्य ज्ञान

प्रमुख वन्यजीव अभयारण्य और राष्ट्रीय उद्यान

मध्य प्रदेश की शिक्षा संस्कृति और सामाजिक प्रथाओं के संबंध में विशिष्ट जानकारी

प्रमुख नदियां, सिंचाई परियोजना

प्रमुख पर्यटन (प्राचीन उल्लेखनीय और प्राकृतिक स्थान, किले, महल, गुफ़ाएं, मकबरे आदि)

मध्य प्रदेश की प्रमुख हस्तियां (खिलाड़ी, कलाकार, प्रशासन, लेखक, साहित्यकार, सामाजिक कार्यकर्ता, राजनीतिक आदि)

भारत का इतिहास

भारतीय संविधान

भारतीय अर्थव्यवस्था एवं संस्कृति

भारतीय कृषि, वाणिज्य एवं व्यापार

जन संख्या, पर्यावरण एवं नगरीकरण

भारतीय भूगोल आदि.

Reasoning Syllabus – रीजनिंग सिलेबस

रक्त संबंध

अवधारणा

अंकगणितीय तर्क

शब्द और आकृति वर्गिकरण

अंकगणितीय श्रंखला

गैर मौखिक श्रंखला

कोडिंग और डिकोडिंग

कथन एवं निष्कर्ष

वर्णमाला पर आधारित प्रश्न

समय क्रम परीक्षण

वेन आरेख और चार्ट सदृश्य परीक्षण

क्रम में व्यवस्थित करना

संबंध व आंशिक समानता परीक्षण

असमानता को चिन्हित करना

श्रंखला पूरी करने का परीक्षण

दिशा ज्ञान परीक्षण

तारीकिक आरेख

संकेत समबन्ध विश्लेषण संकेतीकरण

समरूपता, समानता, भिन्नता

खाली स्थान भरना

स्थिति निर्धारण करना

समस्या को सुलझाना

विश्लेषण निर्णय

निर्णायक क्षमता

दृश्य स्मृति

विभेदन क्षमता

पर्यवेक्षण

प्रत्यक्ष ज्ञान बोध

शब्द रचना परीक्षण

अक्षर एवं संख्या श्रंखला

शब्द और वर्णमाला में आंशिक समरूपता

व्यावहारिक ज्ञान परीक्षण

अक्षर और संख्या संकेत

दिशा ज्ञान परीक्षण

विज्ञान  सिलेबस

भौतिकी

सामान्य मानक जैसे भार, द्रव्यमान, आयतन, परावर्तन, अपवर्तन, पारदर्शिता, गति और गुरुत्वाकर्षण के नियम आदि.

रसायन

रासायनिक प्रतिकृया, विभिन्न अम्ल, क्षार और गैस, नमक, धातु और आधातु, रासायनिक सूत्र संतुलन और उनके तथ्य आदि.

जीव विज्ञान

मानव शरीर की संरचना, जीवाणु और रोग, रोगों के लक्षण आदि.

Math Syllabus – गणित सिलेबस

सरलीकरण

महत्तम समापवर्तक और लघुत्तम समापवर्तक

औसत

छूट

प्रतिशत

लाभ और हानि

साधारण ब्याज

चक्रवृद्धि ब्याज

बार ग्राफ

पाई चार्ट

डाटा इंटरप्रिटेशन

क्षेत्र

समय और कार्य

समय और गति

समय और दूरी

निवेश

उम्र पर समस्या

MP Police Constable 2020 Preparation Tips In Hindi – एमपी पुलिस कांस्टेबल तैयारी के टिप्स 

MP Police Constable Exam एक 10th से 12th के लेवल की परीक्षा है. इसके लिए आपको बहुत ज्यादा पढ़ने की जरूरत नहीं है. इसकी तैयारी करते हुए आपको कुछ चीजों का ध्यान रखना है.

– इसमें सिलेक्शन सिर्फ पढ़ने से या सिर्फ दौड़ लगाने से नहीं होगा. आपको दोनों ही तरीके से खुद को बेस्ट साबित करना होगा तभी आपका सिलेक्शन होगा.

– आपको शारीरिक व मानसिक रुप से स्वस्थ होना जरूरी है.

– फिजिकल टेस्ट (Physical Test) के लिए आप रोजाना रनिंग करें. रनिंग में अपनी स्पीड को बढ़ाने पर ध्यान दें ताकि जब  आपका फिजिकल आए तो आप आसानी से उसे पार कर पाएँ. इसके अलावा फिजिकल मापदण्डों को अच्छी तरह समझें और उनके हिसाब से अपने फिजिकल कि तैयारी करें.

– लिखित परीक्षा (Written Exam) के लिए रोजाना Current Affair जरूर पढ़ें. एक्जाम के पिछले 6 महीने के करंट अफेयर से काफी प्रश्न पूछे जाते हैं.

– सिलेबस को पूरा करने से पहले पिछले साल के पेपर का अच्छी तरह रिव्यू करें. इन्हे रिव्यू करके आप पता लगा सकते हैं कि आपको क्या पढ़ना है, कितना पढ़ना है और कैसे पढ़ना है.

– पेपर रिव्यू करने के बाद ही सिलेबस पूरा करें. ध्यान रहे कि Syllabusआपको परीक्षा के 1 महीने पहले खत्म करना है. ताकि बाद में आप उसका अच्छे से रिविज़न कर सकें.

– सिलेबस पूरा हो जाने के बाद पुराने पेपर को हल करें तथा कोई अच्छी सी Online Test Series खरीदकर उसे देना शुरू करें. ये परीक्षा एक ऑनलाइन परीक्षा है इसलिए आपको ऑनलाइन टेस्ट देना बहुत जरूरी है.

एमपी पुलिस कांस्टेबल प्रीवियस इयर पेपर – MP Police Constable Previous Year Paper

किसी भी परीक्षा के बारे में अच्छी तरह जानने में उसके पुराने पेपर काफी मदद करते हैं. पहले ये पेपर इतनी आसानी से नहीं मिल पाते थे लेकिन अब डिजिटल जमाना है. आप इन्हें अपने फोन पर ही डाउनलोड कर सकते हैं और अपनी परीक्षा कि तैयारी कर सकते हैं.

पुलिस की वर्दी पर स्टार कामतलब, पुलिस की रैंक (Ranks of Police) की जानकारी

MP Jail Prahari Recruitment : जेल प्रहरी की तैयारी कैसे करें?

भारतीय नौसेना कैसे जॉइन करें, 12वीं के बाद नेवी की तैयारी

NDA Exam की तैयारी कैसे करें, NDA Eligibility क्या है?

SSC Exam क्या है, SSC परीक्षा की तैयारी कैसे करें?

UPSC की तैयारी कैसे करें, IAS कैसे बनते हैं?

मध्य प्रदेश कांस्टेबल के पुराने पेपर आपको Peb की वेबसाइट पर मिल जाएंगे. यहाँ पर साल 2017 के करीब 40 से ज्यादा पेपर हैं जिन्हें आप इस लिंक (PCRT Model Answer) पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं .

Related Posts

1 अप्रैल से बदल जाएंगे क्रेडिट कार्ड के नियम, जान लीजिए ये नियम

क्रेडिट कार्ड जरूरत कम और फैशन बहुत ज्यादा बन गया है आज के समय में अधिकतर व्यक्ति एक से अधिक क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते हैं हालांकि…

UPI Credit Line Service)

अकाउंट में नहीं है पैसे फिर भी ऐसे कर सकते हैं Online Payment

हम किसी दुकान पर कुछ सामान लेने जाते हैं तो कई बार अनजाने में हम पैसे ले जाना भूल जाते हैं उस समय हम अपने मोबाइल से…

Ayushman Card Apply Online

Ayushman Card Apply Online घर बैठे स्मार्टफोन से बनाएं आयुष्मान कार्ड

Ayushman Card Kaise Banaye In Hindi :- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत भारत सरकार ने आयुष्मान कार्ड योजना को प्रारंभ किया है. आयुष्मान कार्ड योजना के…

Whatsapp Channel Kaise Banaye Full Details In Hindi

WhatsApp Channel कैसे बनाएं? जानिए पूरी प्रोसेस

Whatsapp Channel Kaise Banaye Full Details In Hindi :- अब आप व्हाट्सप्प पर भी Channel बना सकते हैं. व्हाट्सप्प ने अपने Application में अपडेट देते हुए Channel…

9 Best Apps for Learning English Grammar

English Grammar सीखने के लिए Best Apps कौन से हैं?

9 Best Apps for Learning English Grammar – Professional life हो या Personal life हो इंग्लिश बोलने की जरूरत हर जगह पड़ती है. English Speaking के लिए…

bba course details in hindi

BBA Course Detail कैसे करें, फीस, योग्यता, BBA के विषय और सिलेबस 

12th के बाद यदि आप बिजनेस के क्षेत्र में जाना चाहते हैं या खुद का बिजनेस करना चाहते हैं तो आपके लिए एक बढ़िया कोर्स BBA है…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *