smart phone में हम सबसे ज्यादा use Camera में अपनी photo,video के लिए करते है ताकि हम हमारे अच्छे और बुरे moment को इसमें कैद कर सके लेकिन इसके के लिए हमें phone में Camera ऑन करने की जरूरत पड़ती है परन्तु आज हम आप लोगो को एक ऐसी tricks बताने वाले है जिससे आप बिना Camera ऑन किए भी अपने और किसी के भी photos और videos बना सकते है वो भी बिना किसी को बताएं
जी हाँ और ऐसा करने का तरीका बहुत ही आसान है जोकि आपके लिए बहुत ही फायदे मंद भी साबित हो सकता है क्योकि आज कल कई तरह के crime हो रहे जिन्हें आप expose कर सकते हो और ऐसा करने के लिए आपको google play store से Spy Camera OS 3 वाला App अपने phone में install करना होगा उसके बाद में आप इसका use करके किसी का भी video बना सकते है वो भी बिना किसी को बताएं और इस App को use करने का तरीका बहुत ही आसान है जिसके बारे में आज हम आप लोगो को बताने वले है तो आइये जानते है इस App के बारे.
इस App को use करने का तरीका
इस App में आपको एक ऐसी setting मिलेगी जिससे आप इस App को अपने phone में Hyde करने के साथ में photos और videos को भी अपने phone की Gallery फोल्डर से Hyde कर सकते है वही इस पर कोई ADS भी नहीं आते है और इस App का खास फीचर यह है की इसको minimize करके use किया जा सकता है ऐसा करने पर यदि कोई आपका phone check करता है तब भी उस को यह पता नहीं चल पाएगा की इसमें कोई photos और videos बनाया जा रहा है.
• इस App को play store से install करने के बाद में यह आप से परमिशन मगेंगा जिसे आप को allow कर देना है allow कर देने के बाद में यह app open हो जाएगा जो आपके phone की screen पर नीचें की तरफ दिखाई देगा .
• इस app में आप को कई सारे option मिलेगे जिसमे से आपको capture के option पर टैप करके आप photo खीच सकते है और video पर टैप करेगे तो video बनना start हो जाएगे .
• यह photo और video आपके phone के Gallery में जाकर सेव हो जाएगे और Gallery में इसका scos नाम का नया folder बन जाएगा.
• इसमें आपको photo क्लिक करने के लिए बार-बार टैप नहीं करना है तो उसके लिए आप Auto सेलेक्ट कर ले और फिर 2 सेंकड में photo क्लिक होगे इसके बाद में आप switch पर टैप करके आप फ्रंट और बैंक Camera को change कर सकते है .
• अब minimize पर टैप करने से ये app आपके mobile screen से missing हो जाएगा इसके बाद में आप volume बटन को प्रेस करके photo खीचने के साथ ही video भी बन सकता है.
• इस के बाद में right site में settings के option पर टैप कर दीजिए यहाँ पर आपको hide spy camera folder in gallery पर टैप करके आप इस folder को gallery में हाइड कर सकते है इसके अलावा यहाँ पर आपको दुसरी useful setting भी मिलेगी.
Phone Camera HDR Mode क्या है, HDR Mode कब इस्तेमाल किया जाता है?
There’s certainly a lot to learn about this issue. I really
like all the points you have made.
Nice Yarr