कम्प्यूटर हो या लैपटॉप जब मार्किट में खरीदने जाते है तो उसकी कीमत करीब 20 से 25 हजार तक की होती है तब जाकर हमे 4 GB रैम वाला सिस्टम मिलता है जिसे कही भी ले जाने के लिए किसी बेंग की जरूरत पड़ती है लेकिन क्या अपने ऐसा कम्प्यूटर देखा है जो हथेली से भी छोटा हो और उसे पॉकेट में रख कर कही भी ले जाया जा सके जिसकी ऑनलाइन कीमत मात्र 11 हजार रूपए के लगभग है हथेली से भी छोटे इस कम्प्यूटर का नाम LIVA Q है.
LIVA Q की रैम है 4GB :-
इस कंपनी के कई तरह कम्प्यूटर हमे मिल जाते है जोकि अधिकतम पॉकेट साइज़ के होते है और LIVA Q भी ऐसी साइज़ का है LIVA Q की रैम 4GB,32GB eMMC की है अगर आप चाहे तो SD कार्ड का इस्तेमाल करके इसकी मेमोरी को बढ़ा भी सकते है इसके अलावा इसमें इंटेल का प्रोसेसर भी दिया गया है.
4K वीडियो :-
इस छोटे से कम्प्यूटर में 4K 3840 x 2160 पिक्सल क्वालिटी वीडियो का सपोर्ट पाया गया है वही इस कम्प्यूटर में 2 USB पॉट के साथ micro SD स्लॉट दिया गया है और वाईफाई और ब्लूटूथ जैसी कनेक्टिविटी भी दी है ये विंडोज के साथ कई दूसरे ऑपरेटिंग सिस्टम सपोर्ट में भी काम करता है.