Technology के इस दौर में आए दिन हमें नए नए Gadgets देखने को मिलते हैं चाहे Smartpone हो या Laptop, Computer सभी Electronic Gadgets या Device मैं हमें नए नए अपडेट और New features मिल रहे हैं जो हमारी लाइफ स्टाइल को काफी आसान कर देते हैं इंटरटेनमेंट के साथ में हम हमारे काम में भी उनका भरपूर उपयोग कर रहे हैं.
आज हम बात करेंगे एक ऐसे गैजेट के बारे में जो आपके लिए काफी उपयोगी साबित हो सकता है Workplace के अलावा जब कभी हम बाहर होते हैं या कभी कोई इमरजेंसी होती है तब हमें फोटो कॉपी या किसी भी प्रकार के Document की Hard copy की आवश्यकता पड़ती है तब हमें यह डिवाइस काफी मदद कर सकता है जी हां यह एक ऐसा डिवाइस है जिसे हम अपने साथ रख सकते हैं जिससे हम कहीं भी प्रिंट आउट निकाल सकते हैं अपने फोटो की हार्ड कॉपी निकाल सकते हैं दरअसल मैं एक पोर्टेबल प्रिंटर है जिसकी मदद से हम हार्ड कॉपी के साथ साथ कई सारे और नए फीचर का यूज भी कर सकते हैं.
Portable Printer में किसी प्रकार की कोई केबल का यूज़ नहीं करना है मोबाइल कनेक्टिविटी के माध्यम से आप से कनेक्ट कर सकते हैं अपनी पॉकेट में रख सकते हैं और जब चाहे जब कोई भी डॉक्यूमेंट मुझे कोई भी फोटो को आसानी से प्रिंट लेकर हार्ड कॉपी निकाल सकते हैं.
कई लोगों की आदत होती है कि वह सॉफ्ट कॉपी से भी ज्यादा हार्ड कॉपी का ध्यान रखते हैं कई लोगों की आदत होती है कि वह फाइल बनाकर रखते हैं अगर आप भी उनमे से एक है तो आपके लिए काफी आसान हो सकता है Portable Printer में कई सारे फीचर्स हैं.
यूज़र अपनी हार्ड कॉपी या डॉक्यूमेंट प्रिंट आउट निकालने से पहले ऐसी डिजाइन भी कर सकते हैं डॉक्यूमेंट की text, emoji, Border settings करके प्रिंट आउट निकाल सकते हैं Portable Printer का वजन काफी कम है यह स्मार्टफोन से भी सस्ता है और अगर आप यह प्रिंटर लेते हैं तो आपके कई सारे काम आसानी से हो सकते हैं.
Online Shoping website से आर्डर करके घर बैठे मंगवा सकते हैं कई साइट पर इसके अलग-अलग डिजाइन और एक्स्ट्रा फीचर्स आपको मिल सकते हैं. जिसकी Price आपको 7 हजार से 10 हजार तक देना होगी।
HP Sprocket Z3Z91A Portable Photo Printer (White)
महिलाओं की सुरक्षा अब उनके स्मार्ट फ़ोन और गैजेट्स में
Kya Kare Jab Aap Ka Phone Kahi Kho Jaye
आसानी से घर पर Power Bank बना सकते है
सिर्फ 300 रूपए में ये Smart Phone Gadget