Pulse Oximeter इस्तेमाल करने का सही तरीका क्या है?

कोरोना महामारी के चलते हर दिन कोई न कोई हॉस्पिटल में एडमिट हो रहा है. अधिकतर लोगों को ऑक्सीज़न से संबन्धित समस्या (Oxygen Problem) आ रही है जिसके लिए डॉक्टर उन्हें ऑक्सीज़न लेने के लिए कह रहे हैं. साथ ही उन्हें ऑक्सीज़न के लेवल को बार-बार चेक (How to Check Oxygen Level) करने के लिए कह रहे हैं. अगर आप घर पर ही इसका इलाज करवा रहे हैं तो आपको ऑक्सीज़न लेवल चेक करने के लिए Pulse Oximeter की जरूरत पड़ती है.

कई लोग इसका सही इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं और गलत रीडिंग (Pulse Oximeter Wrong Reading) देने की शिकायत करते हैं. अगर आपका पल्स ऑक्सीमीटर भी गलत रीडिंग बता रहा है या फिर आप सही से रीडिंग नहीं ले पा रहे हैं तो इस लेख में आप पल्स ऑक्सीमीटर इस्तेमाल करने का सही तरीका जान पाएंगे.

Pulse oximeter price and reading use in hindi

Pulse Oximeter क्या है?

What is Pulse Oximeter? पल्स ऑक्सीमीटर एक डिजिटल उपकरण होता है जो एक क्लिप की तरह दिखाई देता है. इसे Portable Oximeter भी कहा जाता है. शरीर में ऑक्सीज़न लेवल को मापने के लिए इसे आपके हाथ की उंगली में फंसाया जाता है और कुछ ही सेकंड में ये मीटर आपके Body Oxygen Level बता देता है.

ऑक्सीज़न लेवल बताने के लिए इसमें एक स्क्रीन लगी होती है जिस पर रीडिंग आती है. ये शरीर में होने वाले छोटे-मोटे बदलाव को पल में पकड़ लेती है. कोरोना महामारी के बीच आप घर पर ही इसकी मदद से अपने शरीर में ऑक्सीज़न लेवल को चेक कर सकते हैं. यदि आपका ऑक्सीज़न लेवल 90 से ज्यादा है तो चिंता वाली बात नहीं है लेकिन यदि 90 से कम है तो आपको डॉक्टर की सलाह लेने की जरूरत है.

कैसे काम करता है Pulse Oximeter?

Pulse Oximeter का सही से उपयोग करने से पहले हम ये जान लेते हैं कि पल्स ऑक्सीमीटर कैसे काम करता है. (How Pulse Oximeter works?) पल्स ऑक्सीमीटर को जब आप उंगली में लगाते हैं तो ये खून में ऑक्सीज़न की उपलब्धता की जांच करता है. इससे यह पता चलता है कि लाल रक्त कोशिकाएं कितनी ऑक्सीज़न हृदय से शरीर के अन्य भागों तक पहुंचा रही है. ये एक फोटो इलेक्ट्रिक उपकरण होता है जो ऑक्सीज़न सैचुरेशन के साथ हार्ट बीट भी चेक करता है. कोरोना संक्रमित मरीजों में ये उपकरण ऑक्सीज़न लेवल को मापने के लिए काम आता है. हर दो से तीन घंटे में इसकी जरूरत पड़ती रहती है.

Pulse Oximeter इस्तेमाल करने का सही तरीका

Pulse Oximeter के साथ सबसे बड़ी समस्या ये आ रही है कि वो गलत रीडिंग दिखा रहा है. अब इसके पीछे कई लोग ये कहते हैं कि पल्स ऑक्सीमीटर खराब है. वे बेकार है. उसकी कंपनी अच्छी नहीं है. सब अलग-अलग कारण देते हैं लेकिन इसका एक कॉमन कारण ये ये भी हो सकता है कि आप सही से पल्स ऑक्सीमीटर का उपयोग न कर रहे हो. अगर आप पल्स ऑक्सीमीटर का सही से उपयोग (How to use pulse oximeter?) नहीं करते हैं तो हो सकता है कि वो आपकी रीडिंग को गलत बता रहा हो. इसलिए ऑक्सीमीटर का उपयोग करने से पहले आपको इसे उपयोग करने का सही तरीका पता होना चाहिए ताकि मीटर गलत रीडिंग न बताए.

– शरीर में ऑक्सीज़न लेवल को मापने के लिए 10 से 15 मिनट तक कोई काम न करें.
– इसके बाद अपने दाए हाथ की बीच वाली उंगली या फिर अंगूठे के पास वाली उंगली पर ऑक्सीमीटर को लगाएँ.
– ऑक्सीमीटर जिस हाथ में लगा र्राहे हैं उसे हिलना नहीं चाहिए एकदम आराम की अवस्था में रखना चाहिए.
– अपने हाथ को स्थिर रखें और जब तक इसका रिजल्ट कोंस्टेंट न हो जाए तब तक इसकी रीडिंग को सही नहीं माना जा सकता.
– रीडिंग करते समय कोई काम न करें आराम की अवस्था में रहें.
– रीडिंग लेते समय गहरी-गहरी सांस लें.

तब जाकर इसकी रीडिंग सही आती है. कई लोग किसी काम को करते-करते तुरंत ऑक्सीज़न लेवल को चेक करते हैं. ऐसा करना गलत है और अगर आप ऐसा करते हैं तो आपका ऑक्सीज़न लेवल गलत आ सकता है.

Pulse Oximeter की कीमत

पल्स ऑक्सीमीटर को यदि आपने अभी तक खरीदा नहीं है और आप इसे खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको इसकी कीमत जानने में भी दिलचस्पी होगी. मार्केट में अलग-अलग तरह के ऑक्सीमीटर और अलग-अलग कीमत (Pulse oximeter price in India) के ऑक्सीमीटर उपलब्ध हैं जिन्हें आप अपने बजट के आधार पर खरीद सकते हैं. अगर इनकी कीमत की बात करें तो आप इन्हें 600 रुपये से 5000 रुपये की कीमत तक खरीद सकते हैं.

Pulse Oximeter कैसे खरीदें?

पल्स ऑक्सीमीटर की आपको जरूरत है और आप इसे ढूंढ रहे हैं और सोच रहे हैं की इसे कहाँ से खरीदे तो आप दो जगह से इसे खरीद सकते हैं. (How to purchase pulse oximeter?) एक तो आप इसे ऑफलाइन खरीद सकते हैं जिसमें आप अपने नजदीकी मेडिकल स्टोर पर जाकर अपने बजट अनुसार इसे खरीद सकते हैं.

यदि ये आपको ऑफलाइन किसी मेडिकल स्टोर पर नहीं मिल रही है तो आप इसे ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं. फ्लिपकार्ट, अमेज़न, diagnostic centers जैसी वेबसाइट पर काफी कम बजट में ये आपको मिल जाएगा. अगर फ्लिपकार्ट की बात करें तो इस पर ये 900 रुपये की शुरुवाती कीमत पर उपलब्ध है. यहाँ 900 से 4000 रुपये तक के पल्स ऑक्सीमीटर उपलब्ध हैं. आप यहाँ से ऑर्डर करके इन्हें ऑनलाइन भी मँगवा सकते हैं.

कोरोना में कैसे है मददगार

पल्स ऑक्सीमीटर की मांग कोरोना की दूसरी लहर के साथ तेजी से बढ़ी है. इसकी वजह ये है कि कई रोगियों का इलाज घर पर ही किया जा रहा है. इलाज के दौरान उन्हें दिन में तीन से चार बार ऑक्सीज़न लेवल को चेक करने की जरूरत पड़ती है जिसके लिए पल्स ऑक्सीमीटर की आवश्यकता पड़ती है. घर पर ऑक्सीज़न लेवल चेक करने के लिए लोग पल्स ऑक्सीमीटर को खरीद रहे हैं ताकि वे समय-समय पर ऑक्सीज़न लेवल को चेक कर सकें और ऑक्सीज़न लेवल कम होने पर डॉक्टर से तुरंत सलाह ले सके.

18+ Covid Vaccination Registration कैसे करें, CoWin Certificate Download कैसे करें?

Jio Corona Tool: घर बैठे चेक करें कोरोना के लक्षण,केस और टेस्ट सेंटर

Aarogya Setu App : कोरोना संक्रमित लोगों से दूर रखेगा सरकार का आरोग्य सेतु ऐप

पल्स ऑक्सीमीटर कोरोना को दूर नहीं कर सकता लेकिन शरीर में ऑक्सीज़न लेवल को कम होने पर ये आपको बता सकता है जिससे आप कोरोना से बचाव कर सके और समय पर इलाज करवा सके. यदि आपको कोरोना के लक्षण महसूस होते हैं तो आप अपने घर में एक पल्स ऑक्सीमीटर खरीद सकते हैं.

Related Posts

वैलेंटाइन डे पर इन गैजेट्स से करे अपने पार्टनर को खुश

7 तारीख से ही वेलेंटाइन वीक शुरू हो जाता है ऐसे में लड़का हो या फिर लड़की दोनों ही एक दूसरे को कई तरह के सरप्राइज गिफ्ट दे कर उन्हे खुश करना चाहते है, लेकिन कई बार वह इस दुविधा मे पढ़ जाते है की वह अपने प्यार को क्या सरप्राइज गिफ्ट दे की वह यादगार बन जाए।

best 5 smart watch

सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली 5 Smart Watch

Best Smartwatch :- Coronavirus के बाद से ही Smart Watch Market में बहुत तेजी देखने को मिली है शुरुआत के समय में यह Smart Watch सिर्फ Step…

graphic tablet

Graphic Tablet क्या होता है, कितनी होती है Pen Tab की कीमत?

Graphic Designing हो या फिर Online Classes हर जगह आजकल Graphic tablet का उपयोग होने लगा है. Graphic tablet एक तरह का Computer Accessory है जो सीधे…

bitmap and svg

SVG और Bitmap क्या है, दोनों में क्या अंतर है?

इंटरनेट से आप यदि फ़ोटो डाउनलोड करते हैं तो आपने देखा होगा कि कई तरह Extension वाले फ़ोटो आपको मिलते हैं. जिनमें JPG, PNG, SVG आदि होते…

What is a DVR for CCTV

DVR क्या होता है, डीवीआर के प्रकार और कार्य?

घरों, ऑफिस और कंपनियों में आपने सीसीटीवी को लगा हुआ देखा होगा. इनके Set-up को आपने ठीक से देखा हो तो इसमें कैमरे के अलावा भी कुछ…

ups kaise kaam karta hai

UPS कंप्यूटर के लिए कितना जरूरी है, UPS कैसे काम करता है?

कंप्यूटर पर काम करते समय अचानक बिजली चली जाती है. इस वजह से आप कंप्यूटर पर जो भी काम कर रहे होते हैं वो सेव नहीं होता…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *