Sainik School Admission कैसे होता है, सैनिक स्कूल की फीस कितनी होती है? 

देश में कई सारे स्कूल हैं जहां पर पढ़कर स्टूडेंट अपने भविष्य को संवार सकते हैं. लेकिन देश में ऐसे काफी कम स्कूल हैं जहां पर पढ़कर आप देशसेवा के लिए तैयार हो सके या फिर इंडियन आर्मी में नौकरी पा सके. भारत में कुछ प्रमुख सरकारी स्कूल हैं जो इंडियन आर्मी में जाने के लिए बच्चों को बचपन से ही तैयार करते हैं. इन्हीं में से एक खास नाम ‘सैनिक स्कूल’ (Sainik School)  है. 

सैनिक स्कूल देश के खास स्कूल हैं. अगर आप इनमें एडमिशन (Sainik School Admission) लेकर भारत की सेवा करना चाहते हैं तो आपको सैनिक स्कूल में एडमिशन कैसे होता है? इस बारे में जरूर जानना चाहिए. इसके साथ ही आपको सैनिक स्कूल एडमिशन प्रक्रिया, सैनिक स्कूल एक्जाम पैटर्न और सैनिक स्कूल की फीस के बारे में भी जानना चाहिए. 

सैनिक स्कूल की जानकारी (Sainik School Kya hai?)

सैनिक स्कूल एक स्वायत्त संगठन है जिसे भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय के द्वारा संचालित किया जा रहा है. ये सीबीएसई बोर्ड के इंग्लिश मीडियम स्कूल होते हैं जो बोर्डिंग स्कूल हैं. मतलब स्टूडेंट को रहना भी यहीं होगा और पढ़ना भी यहीं होगा. भारत में कुल 33 सैनिक स्कूल है जो भारत के अलग-अलग राज्यों में स्थित है.

सैनिक स्कूल विशेष तौर पर उन बच्चों के लिए शुरू किए गए हैं जिनके माता-पिता डिफेंस सर्विस से नहीं जुड़े हैं. जो माता-पिता डिफेंस सर्विस से जुड़े नहीं है और वे अपने बच्चों को डिफेंस सर्विस के लिए तैयार करना चाहते हैं वे अपने बच्चों को सैनिक स्कूल में भर्ती कर सकते हैं. 

यहाँ एक बात का ध्यान रखें कि सैनिक स्कूल में एडमिशन हो जाने के मतलब ये बिलकुल भी नहीं है कि आपकी आर्मी में नौकरी लग जाएगी. सैनिक स्कूल में आपको सिर्फ ऐसा वातावरण दिया जाता है जिससे वे आर्मी के लिए तैयार हो सकें. यहाँ बच्चों को शुरू से ही अनुशासन में रखा जाता है और उन्हें फिजिकल और मेंटली रूप से फिट रखा जाता है. 

सैनिक स्कूल लिस्ट (All Sainik School List)

भारत में कुल 33 सैनिक स्कूल हैं जो भारत के अलग-अलग राज्यों में स्थित है.

1) Sainik School, Korukonda, Andhra Pradesh

2) Sainik School, Kalikiri, Andhra Pradesh

3) Sainik School, East Siang, Arunachal Pradesh

4) Sainik School, Goalpara, Assam

5) Sainik School, Nalanda, Bihar

6) Sainik School, Gopalganj, Bihar

7) Sainik School, Ambikapur, Chattisgarh

8) Sainik School, Balachadi, Gujrat

9) Sainik School, Kunjpura, Haryana

10) Sainik School, Rewari, Haryana

11) Sainik School, Sujanpur Tihra, Himachal Pradesh

12) Sainik School, Nagrota, Jammu and Kashmir

13) Sainik School, Bijapur, Karnataka

14) Sainik School, Tilaiya, Jharkhand

15) Sainik School, Kodagu, Karnataka

16) Sainik School, Kazhakootam, Kerala

17) Sainik School, Rewa, Madhya Pradesh

18) Sainik School, Satara, Maharashtra

19) Sainik School, Chandrapur, Maharashtra

20) Sainik School, Imphal, Manipur

21) Sainik School, Chhingchhip, Mizoram

22) Sainik School, Punglwa, Nagaland

23) Sainik School, Bhubaneshwar, Odisha

24) Sainik School, Kapurthala, Punjab

25) Sainik School, Sambalpur, Odisha

26) Sainik School, Chittorgarh, Rajasthan

27) Sainik School, Jhunjhunu, Rajasthan

28) Sainik School, Amaravathinagar, Tamil Nadu

29) Sainik School, Ghorakhal, Uttarakhand

30) Sainik School, Jhansi, Uttar Pradesh

31) Sainik School, Mainpuri, Uttar Pradesh

32) Sainik School, Amethi, Uttar Pradesh

33) Sainik School, Purulia, West Bengal

सैनिक स्कूल एडमिशन प्रक्रिया (Sainik School Admission process)

बच्चों को डिफेंस सर्विस के लिए तैयार करना चाहते हैं तो आप अपने बच्चों का एडमिशन सैनिक स्कूल में करवा सकते हैं. लेकिन इसमें एडमिशन के लिए आपको सैनिक स्कूल एडमिशन प्रक्रिया के बारे में पता होना चाहिए.

सैनिक स्कूल में एडमिशन के लिए आपको एक प्रतियोगी परीक्षा (Sainik School Entrance Test)  देनी होती है. इस परीक्षा का नाम All India Sainik School Entrance Exam (AISSEE) है. ये एक Offline Exam होती है. इसमें सारे Objective Question पूछे जाते हैं. मतलब एक सवाल दिया जाता है और उसके चार जवाब दिये जाते हैं. आपको एक सही जवाब को चुनना होता है.

सैनिक स्कूल में एडमिशन आप केवल दो कक्षाओं से ही ले सकते हैं. आप चाहे तो कक्षा छठवी (6th) से एडमिशन ले सकते हैं या फिर कक्षा नौवी (9th) से एडमिशन ले सकते हैं. इन दोनों कक्षाओं में एडमिशन के लिए पेपर अलग-अलग होता है और अलग-अलग सवाल पूछे जाते हैं. 

सैनिक स्कूल एडमिशन योग्यता (Sainik School Admission Eligibility) 

सैनिक स्कूल में एडमिशन लेने के लिए तीन प्रमुख योग्यताएं हैं जिनका ध्यान आपको रखना है.

– आपके पिछली कक्षा में हर विषय में कम से कम 25 प्रतिशत मार्क्स हो तथा सम्पूर्ण परीक्षा में कम से कम 40 प्रतिशत मार्क्स हो. 

– कक्षा छठवी में एडमिशन लेने के लिए बच्चे की उम्र 10 साल से 12 साल के बीच होनी चाहिए.

– कक्षा नौवी में एडमिशन लेने के लिए बच्चे की उम्र 13 साल से 15 साल के बीच होनी चाहिए. 

– बच्चा मानसिक और शारीरिक रूप से फिट होना चाहिए.

– कक्षा 6ठी में लड़के और लड़कियां दोनों एडमिशन ले सकती हैं लेकिन 9वी में लड़कियां एडमिशन नहीं ले सकती. 

सैनिक स्कूल एक्जाम पैटर्न (Sainik School Admission Exam Pattern) 

सैनिक स्कूल में हर कक्षा के लिए इण्ट्रेंस टेस्ट आयोजित किया जाता है. इसके दोनों पेपर में अलग-अलग प्रश्न पूछे जाते हैं. 

सैनिक स्कूल कक्षा 6th एंट्रैन्स एक्जाम

– गणित विषय से 50 प्रश्न पूछे जाते हैं हर उत्तर के लिये 3 अंक दिये जाते हैं.

– इंटेलिजेंस विषय से 25 प्रश्न पूछे जाते हैं सही उत्तर के लिए 2 अंक दिये जाते हैं.

– भाषा से 25 प्रश्न पूछे जाते हैं, सही उत्तर के लिए 2 अंक दिये जाते हैं.

– सामान्य ज्ञान से 25 प्रश्न पूछे जाते हैं, सही उत्तर के लिए 2 अंक दिए जाते हैं. 

– कुल 125 प्रश्न होते हैं जिनके लिए 300 मार्क्स दिये जाते हैं. 

सैनिक स्कूल कक्षा 9th एंट्रैन्स एक्जाम

– गणित विषय से 50 प्रश्न पूछे जाते हैं, सही उत्तर के लिए 3 अंक दिये जाते हैं.

– इंटेलिजेंस से 25 प्रश्न पूछे जाते हैं, सही उत्तर के लिए 2 अंक दिये जाते हैं.

– अंग्रेजी से 25 प्रश्न पूछे जाते हैं, सही उत्तर के लिए 2 अंक दिये जाते हैं.

– सामान्य विज्ञान से 25 प्रश्न पूछे जाते हैं, सही उत्तर के लिए 2 अंक दिये जाते हैं.

– सामाजिक विज्ञान से 25 प्रश्न पूछे जाते हैं, सही उत्तर के लिए 2 अंक दिये जाते हैं.

– कुल 150 प्रश्न होते हैं 400 मार्क्स के लिए. 

12वी के बाद Bio Student इन फील्ड में बनाएं अपना करियर

12वी के बाद Math’s Student इन फील्ड में बनाएं अपना करियर

B. Pharma Course कैसे करें, Pharmacy में कितनी सैलरी मिलती है?

सैनिक स्कूल एक बोर्डिंग स्कूल है और फीस के लिहाज से काफी महंगा भी है. इसमें एक जनरल स्टूडेंट की फीस 1 लाख 15 हजार 700 रुपये (1,15,700/-) है. अगर आप अपने  बच्चों को डिफेंस के लिए तैयार करना चाहते हैं तो सैनिक स्कूल में एडमिशन दिलवा सकते हैं.

Related Posts

9 Best Apps for Learning English Grammar

English Grammar सीखने के लिए Best Apps कौन से हैं?

9 Best Apps for Learning English Grammar – Professional life हो या Personal life हो इंग्लिश बोलने की जरूरत हर जगह पड़ती है. English Speaking के लिए…

bba course details in hindi

BBA Course Detail कैसे करें, फीस, योग्यता, BBA के विषय और सिलेबस 

12th के बाद यदि आप बिजनेस के क्षेत्र में जाना चाहते हैं या खुद का बिजनेस करना चाहते हैं तो आपके लिए एक बढ़िया कोर्स BBA है…

mobile engineer kaise bane course details

Mobile Engineer कैसे बनें, मोबाइल इंजीनियरिंग के लिए कोर्स

अमीर हो या गरीब स्मार्टफोन का उपयोग हर व्यक्ति करता है. दुनिया में जितने लोग नहीं है उससे ज्यादा स्मार्टफोन हैं. इतने ज्यादा स्मार्टफोन हैं तो इन्हें…

How to become a nurse after 12th GNM Course in Hindi

12th के बाद नर्स कैसे बनें GNM Course Details in Hindi

After 12th GNM Course in Hindi 12वी के बाद कई स्टूडेंट मेडिकल की फील्ड में करियर बनाना चाहते हैं. इसमें Career के कई ऑप्शन है जिसमें नर्सिंग…

PHD Full Details in Hindi

PhD क्या है (What is Phd in Hindi) पीएचडी कैसे करें?

What is PhD in Hindi जब लोग ज्यादा ज्ञान की बात करते हैं तो कहा जाता है कि आपने क्या PHD (Doctor of Philosophy) कर रखी है….

B.Com complete information in hindi

कॉमर्स (Commerce) में क्या है करियर स्कोप, Commerce Student के लिए Course?

कॉमर्स (Commerce) Bachelor of Commerce को लेकर लोगों की अवधारणा रही है की जो बच्चे पढ़ने में ज्यादा अच्छे नहीं होते हैं वो Commerce ले लेते हैं….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *