जब हम Internet का ज्यादा उपयोग करते हैं और हमारे पास इन्टरनेट चलाने के लिए भी काफी समय होता है तो हमारे इन्टरनेट काफी जल्दी खत्म हो जाता है. कई बार आपको मिलने वाला 1 से 1.5 GB Data हमारे दिन की शुरुवात में ही खत्म हो जाता है.
अब समस्या ये है की इस डाटा को कैसे बचाएं (How to Internet save data) और कैसे इसे लंबे समय तक कम से कम पूरे दिन तक कैसे उपयोग करें.
वैसे आप चाहे तो कुछ खास ट्रिक के जरिये अपने डाटा को थोड़े लंबे समय के लिए उपयोग कर सकते हैं. इसके लिए आपको अपने Mobile में कुछ Settings करनी होती है और डाटा के उपयोग पर थोड़ा ध्यान देना होता है.
Contents
Background में उपयोग होने वाले Data को Off करें
आपके फोन में आपको लगता है की आप जितना इन्टरनेट उपयोग कर रहे हैं सिर्फ उतना ही इंटनेट उपयोग हो रहा है लेकिन सिर्फ उतना इन्टरनेट उपयोग नहीं होता है उससे ज्यादा इन्टरनेट उपयोग होता है. आपका इन्टरनेट बैकग्राउंड में कई सारे ऐप अपने आप उपयोग करते रहते हैं.
इनके बारे में आपको पता नहीं रहता लेकिन ये आपका इन्टरनेट खर्च करते हैं. इनसे बचने के लिए आप सेटिंग में जाकर Data usage पर जाएँ और Restrict App Background data पर क्लिक करके Background में उपयोग होने वाले डाटा को बचा सकते हैं.
Data Limit सेट करे
इन्टरनेट कम खर्च करने के लिए ये जानना ज्यादा जरूरी है की आपके पास Internet कितना खर्च हो रहा है और कितना बचा है. इसके लिए आप Data limit को सेट करके रखे.
आप अपने मोबाइल में सेटिंग में जाकर डाटा लिमिट को सेट कर सकते हैं. इसे आप 200 एमबी, 500 एमबी या इससे ज्यादा भी सेट कर सकते हैं. अपनी सहूलियत के हिसाब से इसे सेट करें और इन्टरनेट के फालतू खर्च होने से रोकें.
Data Compression का उपयोग करे
Data को बचाने के लिए ये ज्यादा जरूरी है की आप डाटा को बचाए. अब मान लीजिये आप किसी चीज को 500 रुपये में खरीद सकते हैं और उसी चीज ओ को आप 100 रुपये में खरीद सकते हैं तो आप उसे कितने में खरीदेंगे. आप उसे 100 में ही खरीदेंगे ठीक उसी तरह आपको इन्टरनेट के साथ भी करना होता है. आप इसमें कुछ कामों के लिए डाटा को कंप्रेस कर उसका उपयोग कर सकते हैं.
अब मान लीजिये की Youtube पर गाने ही सुन रहे हैं तो उसे आपको High quality में चलाने की जरूरत नहीं है आप उसे 144 Pixels पर भी सुन सकते हैं. इससे आपका डाटा भी कम खर्च होगा और आपका काम भी हो जाएगा.
अपडेट न करे Do Not Update
हमारा स्मार्टफोन लगातार कई सारे ऐप को अपडेट करता रहता है, हमारी Photos और File को Cloud पर Upload करता रहता है. जब आपको Internet का ज्यादा उपयोग करना हो तो इन फ़ाइल को क्लाउड पर अपलोड न होने दें.
आप इसे Settings में जाकर Sync नाम के Option में बंद कर सकते हैं. इससे आपका रोजाना का 100 से 500MB तक का डाटा बच सकता है. अगर सिर्फ Whatsapp की ही बात करें तो ये रोजाना 100 MB data upload करता है.
Bina Internet Data kharch Kiye Bina Files Ko Kare Transfer
अगर चाहते हैं Internet On रहे लेकिन Call नहीं आए, तो काम आएंगे ये 2 Secret Code
WIFI Router को कैसे Connect करें, राउटर Setting कैसे करें?
Jio Phone Tricks : जियो फोन में स्मार्टफोन के Feature कैसे इस्तेमाल करें?
Internet बचाने के और भी कई रास्ते हैं जैसे आप जो Video देख रहे हैं उसे Low Quality में देखें, Online किसी App पर गाने न सुने, अगर गाने सुनने ही हैं तो उन्हें एक बार Download कर लें और फिर चाहे जितनी उतनी बार सुने, अगर फिल्म देखना है तो Online देख लें उसे डाउनलोड करने में आपको ज्यादा खर्च करना पड़ता है. और Smartphone को बार-बार Update न करें. इन तरकीबों से आप अपना ढेर सारा डाटा बचा सकते हैं.