SBI ATM Pin Generate कैसे करें?

SBI (State Bank of India) देश का सबसे बड़ा बैंक है. ये जितना बड़ा बैंक है उसके कस्टमर भी उतने ज्यादा है. एक अनुमान के तौर पर देखा जाए तो भारत के हर परिवार में कम से कम एक व्यक्ति का अकाउंट SBI Bank में होता है. इस अकाउंट में वो पैसा जमा कर सकते हैं और निकाल सकते हैं. पैसा निकालने और जमा करने में Debit Card यानि एटीएम कार्ड काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. जब आप नया एटीएम कार्ड बनवाते हैं या फिर दोबारा ATM Card बनवाते हैं तो आपको एटीएम पिन जनरेट करने की जरूरत होती है. अगर आपको इसका प्रोसैस नहीं पता है तो इस लेख में आप जान पाएंगे कि (SBI ATM PIN) एसबीआई एटीएम पिन कैसे जनरेट करें?

SBI ATM PIN Generate करने की जरूरत क्यों पड़ती है?

एसबीआई एटीएम पिन जरनेट करने की जरूरत दो स्थिति में पड़ती है.

1) जब आप नया अकाउंट खुलवाते हैं तो उसके साथ में आपको ATM कार्ड भी मिलता है.लेकिन एटीएम कार्ड के साथ में आपको उसका PIN या पासवर्ड नहीं मिलता है. इसे आपको खुद ही जनरेट करना पड़ता है.

2) जब आपका एटीएम कार्ड खो जाता है तो आप दोबारा एटीएम कार्ड बनवाते हैं. इस स्थिति में आपका पहले वाला पासवर्ड काम नहीं करता. ऐसी स्थिति में आपको फिर से एटीएम कार्ड के लिए पिन जनरेट करने की जरूरत पड़ती है.

एटीएम कार्ड के लिए नया पिन जरनेट करने के लिए बैंक की ओर से कोई पासवर्ड या अन्य चीज नहीं दी जाती. इसके लिए आपको खुद ही अपने नजदीकी एसबीआई एटीएम पर जाना होता है और अपना Generate Password करना होता है.

SBI ATM PIN कैसे जनरेट करें? How to Generate SBI ATM PIN 

SBI ATM पिन जरनेट करने के लिए आपके पास नया एटीएम कार्ड जिसे Debit Card भी कहते हैं होना चाहिए. इसके अलावा आपका मोबाइल नंबर आपके अकाउंट से लिंक होना चाहिए. एटीएम पिन जनरेट करते वक़्त आपके पास आपका एसबीआई अकाउंट नंबर भी होना चाहिए. आप अपने अकाउंट नंबर और मोबाइल नंबर के साथ एटीएम पर जाकर अपना एटीएम पिन जरनेट कर सकते हैं. एटीएम पिन जरनेट करने का क्या प्रोसैस है इसे आप नीचे स्टेप बाय स्टेप पढ़ सकते हैं.

– सबसे पहले अपना ATM Card लेकर नजदीकी एसबीआई एटीएम पर जाएं.

– अपना कार्ड एटीएम मशीन में Swipe करें या एटीएम मशीन में लगाएं.

– एटीएम स्क्रीन पर आपको PIN Generation का ऑप्शन दिखाई देगा. उस पर क्लिक करें.

– इसके बाद स्क्रीन पर आपको 11 अंकों का अकाउंट नंबर दर्ज करने के लिए कहा जाता है. आप जब भी एटीएम पिन जनरेट करने जाएं तो अपना अकाउंट नंबर लिखकर अपने साथ ले जाएं. या फिर अपनी Passbook को अपने साथ लेकर जाएं.

– अपना अकाउंट नंबर दर्ज करने के बाद आपको एक बार फिर से अकाउंट नंबर दर्ज करना होता है ताकि ये पता लग जाए कि आपने पहले जो अकाउंट नंबर डाला है उसमें कुछ गलती तो नहीं हुई है. अगर आप दोनों बार अकाउंट नंबर सही डालते हैं तो आपको Confirm करने के लिए कहा जाता है.

– इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर डालना होता है. मोबाइल नंबर आपको वही डालना है जो आपके बैंक अकाउंट से लिंक है.

– इसके बाद मोबाइल नंबर को कन्फ़र्म करना होता है.

– इसके बाद SBI की ओर से आपको एक मैसेज भेजा जाता है. जिसमें एक OTP (One-time password)  होता है.

– इसके लिए आपको अपने साथ मोबाइल को साथ में लेकर जाना होता है क्योंकि वो OTP आपको वहाँ लिखना होता है. अगर आप मोबाइल साथ लेकर नहीं आए हैं तो आप दो दिनों के भीतर मोबाइल को एटीएम सेंटर पर लाकर उस ओटीपी को यहाँ रजिस्टर कर सकते हैं.

– आपको जो मैसेज आता है उसमे एक चीज का ध्यान रखें कि उसमें अंकों में भी 4 नंबर का कोड होता है और शब्दों में भी होता है. आपके मैसेज में जो कोड शब्दों में लिखा होता है उसे आपको एटीएम में दर्ज करना होता है. जैसे मैसेज में लिखा रहता है Beware! Do not share this message. Your One Time PIN is One Two Three Four. Set Your new PIN at any State Bank ATM within 24 Hours.

– इस मैसेज में जो One Two Three Four की तरह लिखा होता है वही आपका ओटीपी होता है और इसी को आपको रजिस्टर करना होता है.

– ओटीपी को रजिस्टर करने के लिए आपको अपना कार्ड फिर से मशीन में लगाना होगा.

– इसके बाद Banking ऑप्शन पर जाएं.

– इसके बाद आपको वो OTP फिल करना होता है.

– इसके बाद आपको जो PIN बनाना है आप उसे बना सकते हैं.

इस तरह आपका SBI ATM PIN Generate हो जाता है और फिर आप अपने डेबिट कार्ड या एटीएम कार्ड का इस्तेमाल किसी भी एटीएम पर कर सकते हैं.

PIN Generate करते वक़्त ध्यान रखें

1) Message पर आया ओटीपी किसी को भी न बताएं.

2) आप जो PIN बना रहे हैं उसकी जानकारी किसी को न दें.

3) अपना अकाउंट नंबर, मोबाइल नंबर और डेबिट कार्ड एक साथ किसी के साथ शेयर न करें. अगर किसी व्यक्ति के पास आपकी ये तीनों चीजे पहुँच गई तो वो आपके एटीएम का पासवर्ड बदल सकता है और उसे कैसे भी इस्तेमाल कर सकता है.

4) एटीएम पिन जरनेट करते वक़्त अपने साथ अपना मोबाइल, खाता संख्या और एटीएम कार्ड जरूर लेकर जाएं.

कुछ सालों पहले तक एसबीआई के एटीएम पर पिन जरनेट करने की जरूरत नहीं पड़ती थी. जब एसबीआई की ओर से आपको एटीएम दिया जाता था तो एटीएम मिलने के बाद आपको अपनी एसबीआई ब्रांच पर जाकर इसका PIN लेना होता था. ये PIN एक बंद लिफाफे में आपको दिया जाता था.

SBI YONO App क्या है Account कैसे खोलें बिना ATM कार्ड के पैसे कैसे निकालें

PNB Net Banking कैसे शुरू करें? How to Activate Registration PNB Net Banking Hindi

SBI Doorstep Banking घर बैठे 9 सर्विस देती हैं SBI, बैंक जाने की नहीं पड़ेगी जरूरत

ATM Machine से Registered Mobile Number Change करना, Aadhaar Number Link करने की पूरी जानकारी

आप उस PIN की मदद से पहली बार अपने ATM Card का उपयोग कर पाते थे. लेकिन इसमें ये रिस्क होता था कि अगर ये लिफाफा और आपका एटीएम कार्ड पहली बार में किसी और के हाथ में लग गया तो दूसरा व्यक्ति आपके एटीएम कार्ड को इस्तेमाल कर सकता है. ऐसे में आपके एटीएम कार्ड का दुरुपयोग हो सकता है. इस असुविधा से बचने के लिए ATM PIN Generation का तरीका बदला गया और इसे मोबाइल पर ओटीपी भेजकर जनरेट करना शुरू किया गया ताकि आपके सिवा इसे कोई और जनरेट न कर पाये.

Related Posts

वैलेंटाइन डे पर इन गैजेट्स से करे अपने पार्टनर को खुश

7 तारीख से ही वेलेंटाइन वीक शुरू हो जाता है ऐसे में लड़का हो या फिर लड़की दोनों ही एक दूसरे को कई तरह के सरप्राइज गिफ्ट दे कर उन्हे खुश करना चाहते है, लेकिन कई बार वह इस दुविधा मे पढ़ जाते है की वह अपने प्यार को क्या सरप्राइज गिफ्ट दे की वह यादगार बन जाए।

10 हजार रुपये से कम में आने वाले बेस्ट स्मार्टफोन

मार्केट में भले ही महंगे स्मार्टफोन का बोलबाला हो, लेकिन आज भी कम कीमत के स्मार्टफोन की सबसे ज्यादा बिक्री होती है. महंगे स्मार्टफोन लेना हर किसी…

important things before buying apple iphone 15

iPhone 15 खरीदने से पहले रखें इन बातों का ध्यान

Apple iPhone 15 :- एप्पल आईफोन की दीवानगी हमारे देश में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में है हर कोई इस फोन का दीवाना बना हुआ है….

Whatsapp Channel Kaise Banaye Full Details In Hindi

WhatsApp Channel कैसे बनाएं? जानिए पूरी प्रोसेस

Whatsapp Channel Kaise Banaye Full Details In Hindi :- अब आप व्हाट्सप्प पर भी Channel बना सकते हैं. व्हाट्सप्प ने अपने Application में अपडेट देते हुए Channel…

how to Download Instagram Reels

बिना किसी एप के ऐसे करें Download Instagram Reels

पहले एक जमाना हुआ करता था जब लोग यूट्यूब पर लंबे-लंबे वीडियो देखा करते थे. लेकिन आजकल लोग Reels और Short Video देखते हैं. अगर आप एक…

iphone 5g network tips

iPhone पर नहीं चल रहा 5G Network, अपनाएं ये 6 ट्रिक्स

5G Network का विस्तार पूरे देश में किया जा रहा है. देश के कई हिस्सों में 5जी नेटवर्क सुविधा शुरू हो चुकी है वहीं कुछ जगह पर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *