Similarweb क्या है? सिमिलर वेब के प्रमुख फीचर्स कौन से हैं?

Blogger को आगे बढ़ने के लिए रिसर्च की जरूरत होती है. वेबसाइट की रिसर्च करने के लिए किसी अच्छे टूल की जरूरत होती है जो आपकी Website Traffic को बढ़ाने में मदद कर सके. वैसे तो इंटरनेट पर काफी सारे टूल्स मौजूद हैं लेकिन इनमें से अधिकतर लोग Similarweb का इस्तेमाल करते हैं. ये आपकी साइट के एनालिसिस के लिए काफी अच्छे रिजल्ट प्रदान करता है. 

अपनी साइट पर यदि आप ट्रैफिक को बढ़ाना चाहते हैं और देखना चाहते हैं कि आपके कंपीटिटर क्या कर रहे हैं, वो किस कीवर्ड का इस्तेमाल करके आगे बढ़ रहे हैं, आप ये सब Similarweb के जरिए जान सकते हैं. 

Similarweb का इस्तेमाल यदि आप करना चाहते हैं तो पहले आप इसके बारे में और इसके प्लान के बारे में जान लीजिए. इसके साथ ही इसके खास फीचर्स के बारे में भी आपको जरूर जानना चाहिए.  

Similarweb क्या है? What is Similarweb?

Similarweb एक ऐसा प्लेटफार्म जो खासतौर पर ब्लॉगर के लिए तैयार किया गया है ताकि वे अपनी वेबसाइट के लिए अच्छे से रिसर्च कर सके. ये आपकी साइट के लिए बेहतरीन कीवर्ड सजेस्ट करता है, आपको कंटेंट के बारे में बताता है, साथ ही ये भी बताता है की आपके कंपीटिटर कैसे काम कर रहे हैं.

अगर आप आपकी वेबसाइट की ग्रोथ को बढ़ाना चाहते हैं तो आपकी अपनी साइट के लिए सिमिलरवेब का इस्तेमाल कर सकते हैं. Website Traffic Check and Analyze इसके कमाल के फीचर्स आपकी साइट की ग्रोथ को बढ़ाने में काफी मदद करते हैं. 

सिमिलरवेब के फीचर्स  Features of SimilarWeb

Similarweb में कई सारे खास फीचर्स हैं. इन फीचर्स के बारे में आपको जरूर पता होना चाहिए. 

1) वेबसाइट रैंकिंग Website Ranking

इंटरनेट पर ढेरों वेबसाइट हैं, इनकी संख्या काफी ज्यादा है. अब ऐसे में आपकी वेबसाइट किस रैंक पर है. ये बताने के लिए ये वेबसाइट काफी अच्छी है. ये आपको ग्लोबल यानि पूरी दुनिया में आपकी साइट की क्या रैंकिंग ये बताती है साथ ही ये भी बताती है की आपके देश में आपकी साइट की रैंकिंग कितनी है. 

आप इस पर अपनी साइट की रैंकिंग तो जांच ही सकते हैं साथ ही दूसरों की वेबसाइट की रैंकिंग को भी जांच सकते हैं. इसके लिए आपको बस उनका URL डालना होता है. उनका सारा डाटा आपके सामने आ जाता है. 

2) विजिटर और ट्रैफिक की जानकारी  Visitor and traffic information

आपकी साइट पर हर महीने कितना ट्रैफिक आता है इस बारे में तो आप गूगल एनालिटिक्स पर भी जान जाते हैं लेकिन दूसरों की वेबसाइट पर कितना ट्रैफिक आ रहा है ये आप सिमिलरवेब  के जरिए जान सकते हैं. दूसरों की वेबसाइट के विजिटर, उनका Bounce Rate, Page Duration जान सकते हैं. 

3) आपके कंपीटिटर कौन हैं? Who are your competitors?

इंटरनेट के इस जंजाल में आपके बराबर टक्कर की साइट कौन सी है ये खोजना बहुत मुश्किल है. अगर आप ये खोज लेते हैं तो आपकी आधी मुश्किल हल हो जाती है. इसका बहुत ज्यादा फायदा होता है, क्योंकि इस बात से आप ये जान सकते हैं की आपकी बराबर के साइट वाले लोग किस तरह से काम कर रहे हैं. 

अगर आप अपनी जैसी साइट या अपने बराबर के ट्रैफिक और रैंकिंग की साइट ढूँढना चाहते हैं तो सिमिलर वेब पर खोज सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ अपनी साइट का URL सिमिलरवेब पर डालना होता है. आपके जैसी साइट का URL ये आपको दे देगा. 

4) साइट के टॉप कीवर्ड Top Website Keywords

किसी भी साइट पर जो ट्रैफिक आता है वो कुछ टॉप कीवर्ड से आता है, अगर आप भी अपनी साइट में वो कीवर्ड लगा देते हैं तो हो सकता है की आपकी साइट पर भी थोड़ा बहुत ट्रैफिक आने लग जाए. अब कोई भी साइट वाला व्यक्ति आपको खुद आकर नहीं बताएगा की हमारी साइट पर इस Keywords से ट्रैफिक आ रहा है. 

आपको अगर ये जानना है तो Similarweb पर जाकर जान सकते हैं. इसके लिए आप उस साइट का URL Copy करें जिसके Top keyword को आप जानना चाहते हैं, उसे इस पर सबमिट कर दें. इसके बाद ये आपको उसके कुछ टॉप के कीवर्ड बता देगा.  

सिमिलरवेब का उपयोग क्यों करें? Why use SimilarWeb?

अपनी खुद की साइट के ट्रैफिक की रिसर्च तो आप गूगल एनालिटिक्स पर कर सकते हैं लेकिन दूसरों की साइट के बारे में आप उससे पता नहीं लगा सकते. इसके अलावा और भी कई सारी इनफार्मेशन है जो आपको सिर्फ सिमिलरवेब पर ही पता चलती है. चलिए जानते हैं की आपको इसका उपयोग क्यों करना चाहिए. 

1) आप किसी टॉपिक पर लिख रहे हैं और आपको उसके लिए अच्छे कीवर्ड की तलाश है. तो आप उन्हें सिमिलरवेब पर खोज सकते हैं. इस पर आप कीवर्ड के साथ उन पर आने वाले ट्रैफिक को भी देख सकते हैं. साथ ही उसके अन्य कीवर्ड भी आपको यहाँ मिल जाते हैं. आप इन कीवर्ड को टारगेट करके कोई आर्टिकल बनाएं तो उस पर ट्रैफिक आना शुरू होगा.  

2) अपने लेख के लिए बेहतरीन कीवर्ड खोजने के अलावा आप सिमिलरवेब की मदद से दूसरों की साइट पर कौन सा कीवर्ड रैंक हो रहा है ये भी जान सकते हैं. 

3) आप दूसरों की साइट से अपनी साइट को कंपेयर कर सकते हैं, उनकी साइट के ट्रैफिक को देख सकते हैं, ट्रैफिक सोर्स देख सकते हैं. 

4) इसकी मदद से आप दूसरों की साइट से सीख सकते हैं और खुद की साइट को ग्रो कर सकते हैं. 

सिमिलरवेब के प्लान की कीमत  SimilarWeb plan price

सिमिलरवेब काफी काम की वेबसाइट है लेकिन इसके प्लान काफी ज्यादा महंगे हैं. इसमें सबसे कम वाला प्लान 199 डॉलर का है जो भारतीय रुपयों में करीब 16400 रुपये होते हैं. अगर आप इनके प्लान को नहीं लेना चाहते हैं तो आप इसका फ्री वर्जन इस्तेमाल कर सकते हैं. ये कुछ लिमिटेशन के साथ जरूर है लेकिन ऊपर आपको जितने भी फीचर्स बताए हैं आप उन सभी को एक्सेस कर सकते हैं.  

सिमिलरवेब का इस्तेमाल करना काफी आसान है. आप चाहे तो इसे Google Chrome Extension के रूप में भी इस्तेमाल कर सकते हैं. एक्सटेंशन का इस्तेमाल करने के लिए आपको बस अपने Gmail Account से लॉगिन करना होता है. इसके बाद ये आपको सभी प्रमुख जानकारी देता रहता है. 

10 Website Security Tips : इन 10 टिप्स से बढ़ाएं वेबसाइट की सिक्योरिटी

404 Error क्या है Website पर 404 Error Fix कैसे करें

10 Best Website Speed Test Tool : Website की Speed Test कैसे करें?

आप अगर अपनी साइट की ग्रोथ करना चाहते हैं तो आपको एक बार सिमिलर वेब का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए. ये आपकी काफी ज्यादा मदद करेगा और आपके काम को आसान बनाएगा. 

Related Posts

वैलेंटाइन डे पर इन गैजेट्स से करे अपने पार्टनर को खुश

7 तारीख से ही वेलेंटाइन वीक शुरू हो जाता है ऐसे में लड़का हो या फिर लड़की दोनों ही एक दूसरे को कई तरह के सरप्राइज गिफ्ट दे कर उन्हे खुश करना चाहते है, लेकिन कई बार वह इस दुविधा मे पढ़ जाते है की वह अपने प्यार को क्या सरप्राइज गिफ्ट दे की वह यादगार बन जाए।

10 हजार रुपये से कम में आने वाले बेस्ट स्मार्टफोन

मार्केट में भले ही महंगे स्मार्टफोन का बोलबाला हो, लेकिन आज भी कम कीमत के स्मार्टफोन की सबसे ज्यादा बिक्री होती है. महंगे स्मार्टफोन लेना हर किसी…

important things before buying apple iphone 15

iPhone 15 खरीदने से पहले रखें इन बातों का ध्यान

Apple iPhone 15 :- एप्पल आईफोन की दीवानगी हमारे देश में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में है हर कोई इस फोन का दीवाना बना हुआ है….

Whatsapp Channel Kaise Banaye Full Details In Hindi

WhatsApp Channel कैसे बनाएं? जानिए पूरी प्रोसेस

Whatsapp Channel Kaise Banaye Full Details In Hindi :- अब आप व्हाट्सप्प पर भी Channel बना सकते हैं. व्हाट्सप्प ने अपने Application में अपडेट देते हुए Channel…

how to Download Instagram Reels

बिना किसी एप के ऐसे करें Download Instagram Reels

पहले एक जमाना हुआ करता था जब लोग यूट्यूब पर लंबे-लंबे वीडियो देखा करते थे. लेकिन आजकल लोग Reels और Short Video देखते हैं. अगर आप एक…

iphone 5g network tips

iPhone पर नहीं चल रहा 5G Network, अपनाएं ये 6 ट्रिक्स

5G Network का विस्तार पूरे देश में किया जा रहा है. देश के कई हिस्सों में 5जी नेटवर्क सुविधा शुरू हो चुकी है वहीं कुछ जगह पर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *