SSC JHT Kya hai, जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर कैसे बनें?

SSC की ओर से हर वर्ष SSC JHT Vacancy जारी की जाती है. काफी लोग इसके बारे में जानते हैं तो काफी लोग नहीं जानते हैं. ये एक काफी अच्छी नौकरी होती है. इसमें आपको अच्छी सैलरी और अच्छा पद मिलता है. यदि आप SSC JHT के पदों पर आवेदन करना चाहते हैं और नौकरी पाना चाहते हैं तो इस लेख में आपको SSC JHT भर्ती से । जुड़ी सारी जानकारी मिलेगी.  

SSC JHT क्या है?

SSC JHT एक प्रतियोगी परीक्षा है जिसे SSC के द्वारा आयोजित किया जाता है. JHT का पूरा नाम Junior Hindi Translator होता है. ये एक महत्वपूर्ण परीक्षा है जिसके जरिए भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालय एवं विभागों में अनुवादकों के खाली पद भरे जाते हैं. आमतौर पर इसकी परीक्षा साल में एक बार आयोजित की जाती है.  

SSC JHT के तहत भारत सरकार के अंतर्गत आने वाले तीन पदों पर नियुक्ति की जाती है.  

1) जूनियर हिन्दी ट्रांसलेटर 

2) सीनियर हिन्दी ट्रांसलेटर 

3) हिन्दी प्राध्यापक 

JHT के माध्यम से भारत सरकार के कई विभाग और मंत्रालय के जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर के पद भरे जाते हैं जिनमें प्रमुख विभाग इस तरह हैं.

– Ministry of Railways (Railway Board)

– Central Secretariat Official Language Service 

– Ministry of Shipping

– Armed Forces Headquarters

– Ministry of External Affairs

– Ministry of Housing and Urban Affairs

– Directorate of Enforcement

– Central Hindi Training Institute

– Ministry of Mines

– Ministry of Power

– Ministry of Environment and Forest and Climate Change

 SSC JHT Eligibility

SSC JHT में चार तीन के पद होते हैं इसलिए हर तरह की पोस्ट की अलग-अलग योग्यता होती है.  

1) जूनियर ट्रांसलेटर 

इसके लिए आपने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएशन किया हो और उसमें इंग्लिश विषय भी हो. इसके साथ ही किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से Hindi to English/English to Hindi में डिप्लोमा या सर्टिफिकेट किया हो. अगर आपके पास ये नहीं है तो आपको सरकारी विभाग में अनुवादक के तौर पर दो साल का अनुभव होना चाहिए. 

2) सीनियर हिन्दी ट्रांसलेटर 

इसके लिए मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से मास्टर डिग्री जो हिन्दी और अंग्रेजी विषय के साथ हो. इसके साथ ही किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से Hindi to English/English to Hindi में डिप्लोमा या सर्टिफिकेट किया हो. अगर आपके पास ये नहीं है तो आपको सरकारी विभाग में अनुवादक के तौर पर तीन साल का अनुभव होना चाहिए. 

3) हिन्दी प्राध्यापक 

इसके लिए निम्न योग्यताओं की मांग की गई है. 

– आपने किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज से Bachelor of Education (B.Ed) किया हो. 

– हिन्दी और इंग्लिश के साथ ग्रेजुएशन किया हो. 

– इसके बाद हिंदी और इंग्लिश विषय के साथ मास्टर्स किया हो. 

– इसके साथ ही किसी हायर सेकेंडरी लेवल स्कूल में 2 साल हिन्दी पढ़ाने का अनुभव होना चाहिए. स्कूल केंद्र या राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त होना चाहिए. 

तीनों तरह की पोस्ट को अप्लाई करने के लिए आवेदक का भारत का नागरिक होना जरूरी है.  अगर आप भारत के अलावा नेपाल, भूटान, तिब्बत शरणार्थी हैं तब भी आप इसके लिए आवेदन कर सकते हैं.  

इसमें आवेदन करने के लिए आपकी अधिकतम उम्र 30 वर्ष होनी चाहिए. इससे अधिक उम्र वाले व्यक्ति इसके लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं.  

SSC JHT Syllabus

SSC JHT Exam दो चरणों में होता है. मतलब सिलेक्शन पाने के लिए आपको दोनों चरण पार करना होते हैं.

 1) पहले चरण में एक ऑनलाइन परीक्षा होती है. इसमें आपसे वस्तुनिष्ठ यानी ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जाते हैं.  इसमें आपका पेपर कंप्यूटर पर होता है और आपसे हिन्दी और इंग्लिश के प्रश्न पूछे जाते हैं. 

2) दूसरा चरण Descriptive Test होता है जो एक ऑफलाइन परीक्षा होती जो पेन पेपर मोड पर होती है. मतलब इसमें आपको लिखना होता है. इसमें आपको एक पेपर दिया जाएगा. जिसमें हिन्दी और इंग्लिश से संबंधित सवाल होंगे. आपको उनके जवाब दी गई कॉपी पर लिखने होते हैं. 

जो आवेदक दोनों चरणों को पार कर जाता है. इनके कटऑफ मार्क्स को क्वालिफ़ाई कर जाता है वो इसमें सिलेक्शन पा सकता है.  

SSC JHT Job profile

SSC JHT के तहत यदि आप नौकरी पा लेते हैं तो आपको इसकी जिम्मेदारी के बारे में भी पता होना चाहिए. 

– एक ट्रांसलेटर का मुख्य कार्य विभिन्न अधिकारिक दस्तावेज को हिन्दी में बदलना होता है, या फिर हिन्दी दस्तावेजों को अंग्रेजी में बदलना होता है. 

– हिन्दी सभा और हिन्दी कार्यशाला के आयोजन करने में हिन्दी अधिकारियों की सहायता करनी होती है. 

– हिन्दी से संबंधित फ़ाइल एवं रिकॉर्ड को बनाए रखना होता है. 

– आधिकारिक पत्रिकाओं एवं पत्र, विभिन्न प्रकाशनों की पुस्तक आदि का हिन्दी एवं अंग्रेजी में अनुवाद करना. 

SSC JHT Salary 

जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर की न्यूनतम सैलरी 35400 रुपये प्रतिमाह होती है और अधिकतम सैलरी 112400 प्रतिमाह होती है. 

सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर की न्यूनतम सैलरी 44900 रुपये प्रतिमाह तथा अधिकतम 142400 रुपये प्रतिमाह होती है. 

हिन्दी प्राध्यापक की सैलरी न्यूनतम 47600 रुपये प्रतिमाह तथा अधिकतम 151100 रुपये प्रतिमाह तक हो सकती है. 

जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर का मुख्य कार्य होता है हिन्दी अनुवाद करना. इन्हें इनके अधिकारियों द्वारा दिए गए कार्यों का हिन्दी और अंग्रेजी अनुवाद करना होता है. अधिकारियों द्वारा आमतौर पर इन्हें कोई दस्तावेज, पत्र, पत्रिका, पुस्तक आदि का अनुवाद करने के लिए दिया जाता है. कई बार दूसरी भाषा के व्यक्ति को समझाने के लिए भी इनका उपयोग किया जाता है. 

अगर आप हिन्दी ट्रांसलेटर बनना चाहते हैं तो आपको हिन्दी और अंग्रेजी भाषा पर अच्छी पकड़ करनी होगी. आपको हिन्दी और अंग्रेजी का अच्छा ज्ञान होना चाहिए. हिन्दी और इंग्लिश की ग्रामर अच्छी तरह आनी चाहिए. साथ ही आपकी शब्दावली भी अच्छी होनी चाहिए. तभी आप इन पोस्ट को पा सकते हैं. 

जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर और प्राध्यापक के पदों पर आवेदन करने के लिए इसकी योग्यता अनुसार आवेदन करें और अच्छी तरह इसकी तैयारी करें. तैयारी करने के लिए सबसे पहले इसके सिलेबस को जाने और SSC JHT Previous Year Paper को देखकर प्रश्न पूछने के पैटर्न को पहचानें. ऐसा करके आप इसकी तैयारी कर सकते हैं. 

Income Tax Officer कैसे बनें, SSC CGL Exam की जानकारी?

SSC Exam क्या है, SSC परीक्षा की तैयारी कैसे करें?

Stenographer Course in Hindi स्टेनोग्राफर बनने की योग्यता और परीक्षा

अगर आपकी हिन्दी और अंग्रेजी भाषा पर अच्छी पकढ़ है तो यकीन कीजिए आप इन पोस्ट को पा सकते हैं. क्योंकि इन पोस्ट के लिए बहुत कम प्रतियोगिता होती है. बहुत कम लोग ही होते हैं जो इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसलिए आप इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं और नौकरी पा सकते हैं. 

Related Posts

9 Best Apps for Learning English Grammar

English Grammar सीखने के लिए Best Apps कौन से हैं?

9 Best Apps for Learning English Grammar – Professional life हो या Personal life हो इंग्लिश बोलने की जरूरत हर जगह पड़ती है. English Speaking के लिए…

bba course details in hindi

BBA Course Detail कैसे करें, फीस, योग्यता, BBA के विषय और सिलेबस 

12th के बाद यदि आप बिजनेस के क्षेत्र में जाना चाहते हैं या खुद का बिजनेस करना चाहते हैं तो आपके लिए एक बढ़िया कोर्स BBA है…

mobile engineer kaise bane course details

Mobile Engineer कैसे बनें, मोबाइल इंजीनियरिंग के लिए कोर्स

अमीर हो या गरीब स्मार्टफोन का उपयोग हर व्यक्ति करता है. दुनिया में जितने लोग नहीं है उससे ज्यादा स्मार्टफोन हैं. इतने ज्यादा स्मार्टफोन हैं तो इन्हें…

How to become a nurse after 12th GNM Course in Hindi

12th के बाद नर्स कैसे बनें GNM Course Details in Hindi

After 12th GNM Course in Hindi 12वी के बाद कई स्टूडेंट मेडिकल की फील्ड में करियर बनाना चाहते हैं. इसमें Career के कई ऑप्शन है जिसमें नर्सिंग…

PHD Full Details in Hindi

PhD क्या है (What is Phd in Hindi) पीएचडी कैसे करें?

What is PhD in Hindi जब लोग ज्यादा ज्ञान की बात करते हैं तो कहा जाता है कि आपने क्या PHD (Doctor of Philosophy) कर रखी है….

B.Com complete information in hindi

कॉमर्स (Commerce) में क्या है करियर स्कोप, Commerce Student के लिए Course?

कॉमर्स (Commerce) Bachelor of Commerce को लेकर लोगों की अवधारणा रही है की जो बच्चे पढ़ने में ज्यादा अच्छे नहीं होते हैं वो Commerce ले लेते हैं….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *