Income Tax Officer कैसे बनें, SSC CGL Exam की जानकारी?

भारत में कई लोग सरकारी नौकरी (Government Job) की चाहत रखते हैं. कुछ लोग IAS (Indian Administrative Service) बनना चाहते हैं तो कुछ लोग IPS (Indian Police Service) बनना चाहते हैं. इनके अलावा कुछ लोग इनकम टैक्स ऑफिसर (Income tax officer) भी बनना चाहते हैं. इनकम टैक्स ऑफिसर एक ऐसा पद है जिसे कई लोग पसंद करते है और अच्छी कमाई भी करते हैं. इसमें आप प्रत्यक्ष रूप से ही काफी कमाई कर सकते हैं. इनकम टैक्स ऑफिसर अच्छी सैलरी वाली नौकरी है. अगर आप Income tax officer बनने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको पता होना चाहिए की (How to Become Income Tax Officer) इनकम टैक्स ऑफिसर कैसे बनते हैं, इसके लिए कौन सी परीक्षा होती है, इनकम टैक्स ऑफिसर बनने के लिए कौन सी पढ़ाई करनी पड़ती है.

इनकम टैक्स ऑफिसर के काम Income Tax Officer Work

Income Tax Officer के नाम से ही स्पष्ट है की इनका काम Income Tax से संबन्धित है. इनकम टैक्स अधिकारी का काम उन लोगों के खिलाफ कार्यवाही करना होता है जो इनकम टैक्स का भुगतान नहीं करते हैं. यानि जिनकी आय इनकम टैक्स के दायरे में आती है और फिर भी वे इनकम टैक्स का भुगतान नहीं करते हैं. इसके अलावा इनका काम डिफ़ाल्टर लोगों को पकड़ना भी होता है. एक इनकम टैक्स ऑफिसर लोगों द्वारा कमाई गई काली कमाई को भी उजागर करता है.

इनकम टैक्स ऑफिसर कैसे बनें? How to Become Income Tax Officer

इनकम टैक्स बनने के लिए सबसे पहले आपका ग्रेजुएट होना जरूरी है. आप तीन साल का Graduation किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से करें. इसके बाद आप इनकम टैक्स ऑफिसर बनने के लिए अप्लाई कर सकते हैं. हालांकि आप यदि ग्रेजुएट होने के बाद सीधे नौकरी चाहते हैं तो आप ग्रेजुएशन के साथ ही इसकी तैयारी शुरू कर दें. आप तीन सालों में काफी अच्छी तैयारी कर सकते हैं और ग्रेजुएट होने के साथ ही इनकम टैक्स ऑफिसर बन सकते हैं. इनकम टैक्स ऑफिसर बनने के लिए आपको ये पता होना चाहिए की आपको कौन सी Exam देना है.

इनकम टैक्स ऑफिसर बनने के लिए परीक्षा Examination to Become an Income Tax Officer

इनकम टैक्स बनने के लिए आप सीधे चयनित नहीं होते हैं बल्कि आपको सरकार द्वारा आयोजित प्रतियोगी परीक्षा में भाग लेना पड़ता है. इनकम टैक्स ऑफिसर बनने के लिए भारत में हर साल कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से परीक्षा ली जाती है. इस परीक्षा का नाम SSC CGL है. इस परीक्षा के माध्यम से ही इनकम टैक्स ऑफिसर तथा अन्य ऑफिसर के चयन होते हैं जो सरकारी विभागों में नियुक्त होते हैं.

इनकम टैक्स ऑफिसर बनने के लिए योग्यता Income Tax Officer Eligibility

Educational Qualifications For Income Tax Officer

इनकम टैक्स बनने के लिए सबसे पहले तो आपका ग्रेजुएट होना जरूरी है.

Physical Ability

इसके अलावा कुछ शारीरिक मापदंड भी होते हैं जिन्हें आपको पूरा करना होता है. अगर आप पुरुष हैं तो आपकी ऊंचाई 157.5 सेमी और सीना फुलाकर 81 सेमी होना चाहिए. आपको पैदल 15 मिनट में 1600 मीटर चलना होता है तथा साइकिल से 30 मिनट में 8 किमी की दूरी तय करना होती है. अगर आप महिला है तो आपकी ऊंचाई 152 सेमी होना चाहिए तथा आपका वजन 48 KG होना चाहिए. आपको 20 मिनिट में 1 किमी चलना होता है और साइकिल से 20 मिनट में 3 किमी की दूरी तय करनी होती है. इन शारीरिक योग्यताओं को पूरा करने वाले ही इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं.

Age Range

इस पद पर आवेदन करने के लिए आपकी उम्र 18 से 30 साल के बीच होनी चाहिए.

इनकम टैक्स ऑफिसर बनने के लिए आवेदन कैसे करें? How to Apply Income Tax Officer Application

इनकम टैक्स ऑफिसर बनने के लिए हर साल एसएससी के द्वारा आवेदन लिए जाते हैं. SSC CGL के notification आने के बाद आप इनके लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. अप्लाई करने के लिए आपको कुछ जरूरी जानकारी देनी होती है. अपने Photo, Signature और Declaration को स्कैन करके रखें. इन्हें अपलोड करना पड़ता है. इसके बाद आप फीस जमा करके इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. एसएससी सीजीएल की फीस के रूप में 100 रुपये देना होते हैं अगर आप जनरल या ओबीसी कैटेगरी से हैं. अगर आप महिला है या एसटी, एससी कैटेगरी के हैं तो आपको फीस नहीं देना होती है.

इनकम टैक्स ऑफिसर एक्जाम पैटर्न Income Tax Officer Exam Pattern

इनकम टैक्स ऑफिसर बनने के लिए आपको SSC CGL (Income Tax Syllabus) एक्जाम देना है. ये एक्जाम 3 चरणों में होता है.

SSC CGL Tier-1

टियर 1 एक घंटे का ऑनलाइन पेपर होता है. इसमें चार विषयों से संबन्धित 100 प्रश्न पूछे जाते हैं. इसमें रिजनिंग, जनरल अवेयरनेस, क्वॉंटिटेटिव एप्टिट्यूड, इंग्लिश से प्रश्न पूछे जाते हैं. इन 100 प्रश्नों के लिए 200 अंक होते हैं यानि प्रत्येक प्रश्न के लिए 2 अंक निर्धारित होते हैं. अगर आप कोई उत्तर गलत देते हैं तो आपके 0.5 अंक काट लिए जाते हैं.

SSC CGL Tier-2

टियर 2 में कुल चार पेपर होते हैं हर पेपर के लिए 2 घंटे का समय दिया जाता है. पूरा Paper online होता है और इसमें वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाते हैं.

पहला पेपर क्वॉंटिटेटिव एबिलिटी का होता है. इसमें 200 अंकों के 100 प्रश्न होते हैं.

दूसरा पेपर इंग्लिश का होता है. इसमें 200 अंकों के 200 प्रश्न पूछे जाते हैं.

तीसरा पेपर स्टेटिस्टिक्स का होता है. इसमें 200 अंकों के 100 प्रश्न होते हैं.

चौथा पेपर जनरल स्टडीज का होता है. इसमें Finance और Economic से संबन्धित 100 प्रश्न 200 अंकों के होते हैं.

SSC CGL Tier 3

इसके तीसरे टियर में Descriptive Paper होता है. इसे आप इंग्लिश या हिन्दी किसी एक भाषा में दे सकते हैं. ये ऑनलाइन नहीं होता है. इसमें आपको पेन की मदद से लिखना होता है. इसमें आपसे निबंध, लेटर और एप्लिकेशन लिखवाये जाते हैं. पेपर 100 मार्क्स का होता है जिसे करने के लिए आपको 1 घंटे का समय दिया जाता है.

SSC CGL Tier- 4

इसका टियर 4 Skill test कहलाता है. इसमें आपकी कम्प्युटर दक्षता का टेस्ट लिया जाता है जिसमें आपकी कम्प्युटर की स्किल देखी जाती है.

इन सभी स्टेज को पार करने के बाद पास होने वाले आवेदकों को Physical Test, Document Verificationऔर इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है. यदि सब कुछ सही पाया जाता है तो आपकी नौकरी पक्की हो जाती है और आप इनकम टैक्स ऑफिसर बन जाते हैं.

इनकम टैक्स पद जितना बड़ा है उतना ही बड़ा काम है इसे पाने का. आपको काफी ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है एक इनकम टैक्स ऑफिसर बनने के लिए. कई मुश्किल परीक्षाओं से गुजरकर आखिर में आप एक इनकम टैक्स ऑफिसर बनते हैं.

Related Posts

9 Best Apps for Learning English Grammar

English Grammar सीखने के लिए Best Apps कौन से हैं?

9 Best Apps for Learning English Grammar – Professional life हो या Personal life हो इंग्लिश बोलने की जरूरत हर जगह पड़ती है. English Speaking के लिए…

bba course details in hindi

BBA Course Detail कैसे करें, फीस, योग्यता, BBA के विषय और सिलेबस 

12th के बाद यदि आप बिजनेस के क्षेत्र में जाना चाहते हैं या खुद का बिजनेस करना चाहते हैं तो आपके लिए एक बढ़िया कोर्स BBA है…

mobile engineer kaise bane course details

Mobile Engineer कैसे बनें, मोबाइल इंजीनियरिंग के लिए कोर्स

अमीर हो या गरीब स्मार्टफोन का उपयोग हर व्यक्ति करता है. दुनिया में जितने लोग नहीं है उससे ज्यादा स्मार्टफोन हैं. इतने ज्यादा स्मार्टफोन हैं तो इन्हें…

How to become a nurse after 12th GNM Course in Hindi

12th के बाद नर्स कैसे बनें GNM Course Details in Hindi

After 12th GNM Course in Hindi 12वी के बाद कई स्टूडेंट मेडिकल की फील्ड में करियर बनाना चाहते हैं. इसमें Career के कई ऑप्शन है जिसमें नर्सिंग…

PHD Full Details in Hindi

PhD क्या है (What is Phd in Hindi) पीएचडी कैसे करें?

What is PhD in Hindi जब लोग ज्यादा ज्ञान की बात करते हैं तो कहा जाता है कि आपने क्या PHD (Doctor of Philosophy) कर रखी है….

B.Com complete information in hindi

कॉमर्स (Commerce) में क्या है करियर स्कोप, Commerce Student के लिए Course?

कॉमर्स (Commerce) Bachelor of Commerce को लेकर लोगों की अवधारणा रही है की जो बच्चे पढ़ने में ज्यादा अच्छे नहीं होते हैं वो Commerce ले लेते हैं….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *