Best Steam Iron in India : स्टीम प्रेस कैसे काम करती है, स्टीम प्रेस की कीमत?

कपड़ों को व्यवस्थित रखने के लिए हम सभी उन पर प्रेस करते हैं. पहले भारी-भरकम प्रेस से कपड़े प्रेस किए जाते थे लेकिन आजकल काफी हल्की और ऑटोमैटिक प्रेस (automatic iron) आने लगी हैं जिनसे आप आसानी से कपड़ों पर प्रेस कर सकते हैं. लेकिन इन प्रेस से आप उतनी अच्छी प्रेस नहीं कर पाते जितनी भारी-भरकम प्रेस से कर पाते थे. इसी समस्या के निजात के लिए स्टीम प्रेस (steam iron) का उपयोग आप कर सकते हैं. ये काफी हल्की होती है और इससे कपड़ों की सिलवटें मिटाना आसान होता है. 

स्टीम प्रेस कैसे काम करती है? (How does steam iron work?) 

स्टीम आइरन को पानी वाली प्रेस या भाप वाली प्रेस भी कहा जाता है. ये दिखने में एक आम प्रेस की तरह ही होती है लेकिन फर्क इतना होता है कि इसमें पानी का प्रयोग भी किया जाता है.

कपड़ों पर प्रेस करते समय पानी का छिड़काव किया जाता है ताकि उन पर दिख रही सिलवटें हट जाये. अन्य प्रेस में आप पानी का छिड़काव अलग से करते हैं लेकिन स्टीम प्रेस में पानी के साथ ही प्रेस की जाती है. जिससे प्रेस काफी अच्छी होती है और कपड़े साफ, सुथरे और चमकदार दिखते हैं. 

स्टीम प्रेस में वाटर टैंक दिया होता है जिसमें आपको पहले पानी भरना होता है. इसके बाद आप इसका टेम्परेचर सेट करके इसे ऑन कर सकते हैं और प्रेस कर सकते हैं. जब आप प्रेस करेंगे तो अपने आप कपड़ों पर पानी का छिड़काव होगा और आप कपड़े प्रेस करते रहेंगे. 

 स्टीम प्रेस की कीमत कितनी होती है? (Steam iron/press price in India) 

Steam press की कीमत आपकी जरूरत पर निर्भर करती है. आप अपने घर में खुद के कपड़ों को प्रेस करें के लिए स्टीम प्रेस लेना चाहते हैं या फिर व्यावसायिक तौर पर उपयोग करने के लिए स्टीम प्रेस का उपयोग करना चाहते हैं. अगर आप अपने घर के लिए स्टीम प्रेस लेना चाहते हैं तो आप 1200 रुपये से लेकर 4000 रुपये के बीच अच्छी स्टीम प्रेस खरीद सकते हैं. वहीं इंडस्ट्रियल उपयोग के लिए आपको इसका सेटअप अलग से लगवाना पड़ता है. इसे आप 5000 रुपये तक लगवा सकते हैं. 

बेस्ट स्टीम प्रेस (Best Steam Iron/Press in India) 

भारत में कई तरह की स्टीम प्रेस आपको देखने को मिल सकती है. लेकिन यदि आप अपने घर के लिए एक अच्छी स्टीम प्रेस लेना चाहते हैं तो आप नीचे दी गई प्रेस में से किसी एक को चुन सकते हैं. 

1) Philips GC 1905 Steam Press

Philips काफी पुरानी Electronic company है और काफी बेहतरीन प्रॉडक्ट इंडिया में लांच कर चुकी है. अगर आप Philips पर भरोसा करते हैं तो आप इनकी स्टीम प्रेस को खरीद सकते हैं. ये 1440 वॉट की है और इसमें आप 180 मिली लीटर पानी भर सकते हैं. इसमें दो साल की गारंटी भी मिलती है. साथ ही इसमें प्रेस करने के कई सारे मोड भी मिलते हैं. इसकी कीमत लगभग 1500 रुपये है. 

2) Bajaj MX-3 Steam Press

बजाज भारत की सबसे पुरानी कंपनियों में शुमार है. पहले इनके स्कूटर चलते थे लेकिन आज के समय में ये काफी सारी फील्ड में उतर चुके हैं. इलेक्ट्रोनिक सेगमेंट में अपने काफी सारे प्रॉडक्ट उतार चुके हैं. इनमें एक प्रमुख प्रॉडक्ट स्टीम प्रेस भी है. बजाज एमएक्स 3 स्टीम प्रेस 1250 वॉट के साथ आती है. इसमें आप 150 मिली लीटर तक पानी भर सकते हैं. इसमें आपको दो साल की गारंटी मिलती है. इसमें भी प्रेस करें के लिए काफी सारे मोड मिलते हैं. इसकी कीमत लगभग 1300 रुपये है.

3) Usha Steam Press

उषा भी अपने काफी सारे इलेक्ट्रोनिक प्रॉडक्ट इंडिया में लांच कर चुकी है. इसके प्रॉडक्ट के रिव्यू भी काफी अच्छे हैं. अगर आप उषा कंपनी की स्टीम प्रेस लेना चाहते हैं तो इनकी Aqua Glow Steam Press खरीद सकते हैं. जो कीमत में थोड़ी महंगी तो है लेकिन अच्छी है. ये 2000 Watt के साथ आती है. इसमें आप 300 ML तक पानी स्टोर कर सकते हैं. प्रेस करने के लिए काफी सारे मोड मिलते हैं. आप इसे बिना स्टीम के भी उपयोग कर सकते हैं. इसमें दो साल की वारंटी भी आपको मिलती है. इसकी कीमत लगभग 2200 रुपये है. 

4) Havells Steam Press

Havells अपने बेस्ट प्रॉडक्ट के कारण  भारत में अपनी पकड़ बनाए हुए है. अगर आप Havells पर भरोसा करते हैं तो आप Havells की Steam Press को खरीद सकते हैं. इसमें काफी सारी वेरायटी आपको मिलती है. लेकिन इसमें यदि आप अच्छी प्रेस पर अपना पैसा इन्वेस्ट करना चाहते हैं तो आप Havells Plush को खरीद सकते हैं. ये प्रेस 1600 Watt के साथ आती है. इसमें आप 230 ml पानी स्टोर कर सकते हैं. अलग-अलग कपड़ों पर प्रेस करने के अलग-अलग मोड दिये गए हैं. प्रेस ऑटोमैटिक है. यानि ज्यादा गर्म होने पर खुद ही बंद हो जाएगी. ये दो साल की वारंटी के साथ आती है. इसकी कीमत लगभग 1800 रुपये है. 

5) Crompton Steam Press

Crompton भी पिछले काफी सालों से भारत में अपने प्रॉडक्ट को लांच कर रहा है. अपने अच्छे प्रॉडक्ट की बदौलत इसमें भारतीय ग्राहकों का भरोसा जीता है. अगर आप Crompton की प्रेस खरीदना चाहते हैं तो आप Crompton Fabrismart Steam Iron खरीद सकते हैं. ये 1600 Watt के साथ आती है. इसमे आप 200 ML पानी स्टोर कर सकते हैं. कपड़ों पर प्रेस करने के लिए अलग-अलग मोड दिये गए हैं. इसमें आपको दो साल की वारंटी मिलती है. इसकी कीमत लगभग 1600 रुपये है.

स्टीम प्रेस इन सभी प्रेस के अलावा भी काफी सारी है. लेकिन आपके घर के लिए आप इनमें से कोई एक स्टीम प्रेस खरीद सकते हैं. ये सभी ब्रांडेड स्टीम प्रेस है. इनकी कीमत भी कम है और इनकी क्षमता भी ज्यादा है.

SMPS क्या होता है ? SMPS कैसे काम करता है ?

Reverse Charging फीचर क्या है? रिवर्स चार्जिंग कैसे काम करता है ?

सुरक्षा में कमाल है PM Modi की New Car, जानिए कितनी है कीमत?

अगर आप कमर्शियल काम के लिए स्टीम प्रेस चाहते हैं तो इन प्रेस से आपका काम नहीं चलेगा. इसकी जगह आप अपने वर्कप्लेस पर स्टीम प्रेस का सेटअप लगवा लें जो आपको सस्ता ही पड़ेगा. कमर्शियल रूप में इसका इस्तेमाल ज्यादा कारगर साबित नहीं होगा. घर के लिए ये सभी प्रेस अच्छी है. यदि आपके घर पर पुरानी कोई प्रेस है तो आप उसी का उपयोग कर सकते हैं. इसमें कुछ अलग नहीं है बस पानी का छिड़काव अपने आप होगा जिसे आप खुद भी कर सकते हैं. 

Related Posts

वैलेंटाइन डे पर इन गैजेट्स से करे अपने पार्टनर को खुश

7 तारीख से ही वेलेंटाइन वीक शुरू हो जाता है ऐसे में लड़का हो या फिर लड़की दोनों ही एक दूसरे को कई तरह के सरप्राइज गिफ्ट दे कर उन्हे खुश करना चाहते है, लेकिन कई बार वह इस दुविधा मे पढ़ जाते है की वह अपने प्यार को क्या सरप्राइज गिफ्ट दे की वह यादगार बन जाए।

best 5 smart watch

सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली 5 Smart Watch

Best Smartwatch :- Coronavirus के बाद से ही Smart Watch Market में बहुत तेजी देखने को मिली है शुरुआत के समय में यह Smart Watch सिर्फ Step…

graphic tablet

Graphic Tablet क्या होता है, कितनी होती है Pen Tab की कीमत?

Graphic Designing हो या फिर Online Classes हर जगह आजकल Graphic tablet का उपयोग होने लगा है. Graphic tablet एक तरह का Computer Accessory है जो सीधे…

bitmap and svg

SVG और Bitmap क्या है, दोनों में क्या अंतर है?

इंटरनेट से आप यदि फ़ोटो डाउनलोड करते हैं तो आपने देखा होगा कि कई तरह Extension वाले फ़ोटो आपको मिलते हैं. जिनमें JPG, PNG, SVG आदि होते…

What is a DVR for CCTV

DVR क्या होता है, डीवीआर के प्रकार और कार्य?

घरों, ऑफिस और कंपनियों में आपने सीसीटीवी को लगा हुआ देखा होगा. इनके Set-up को आपने ठीक से देखा हो तो इसमें कैमरे के अलावा भी कुछ…

ups kaise kaam karta hai

UPS कंप्यूटर के लिए कितना जरूरी है, UPS कैसे काम करता है?

कंप्यूटर पर काम करते समय अचानक बिजली चली जाती है. इस वजह से आप कंप्यूटर पर जो भी काम कर रहे होते हैं वो सेव नहीं होता…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *