TVS Raider : कम बजट में पूरा होगा Stylish Bike का सपना, 125 CC Engine के साथ खरीदें ये बाइक

टीवीएस भारत की एक बेहतरीन मोटरबाइक निर्माता कंपनी है. इसका इतिहास कई दशक पुराना है और काफी लंबे समय से ये भारत के लिए मोटरबाइक बनाती आई है. अगर आप टीवीएस की कोई स्टायलिश और सस्ती बाइक खरीदना चाहते हैं तो आप हाल ही में लांच हुई TVS Raider को खरीद सकते हैं. ये काफी स्टायलिश बाइक है और लो बजट बाइक है.

TVS Raider Review

TVS Raider टीवीएस द्वारा लांच की गई एक नई बाइक है. ये अपने बेहतरीन लुक और कम बजट के कारण आजकल काफी चर्चा में बनी हुई है. इसका डिज़ाइन देखकर आप इसकी बराबरी बजाज पलसर से भी कर सकते हैं. जिस बजट में TVS Raider आ रही है उस बजट में कोई और स्टायलिश बाइक मार्केट में नहीं है. इसमें काफी सारे फीचर्स हैं जो आपको लुभा सकते हैं.

TVS Raider Design

टीवीएस रैडर को पहली बार देखने भर से इससे प्यार हो जाता है क्योंकि इसका लुक काफी प्यारा है. जो स्पोर्ट्स बाइक के दीवाने हैं और ज्यादा बजट के कारण स्पोर्ट्स बाइक नहीं खरीद पाते हैं उनके लिए ये बाइक किसी वरदान से कम नहीं है. ये स्पोर्टी लुक के साथ आती है.

125 सीसी सेगमेंट में जो बाइक हमें मार्केट में देखने को मिलती है वो ज्यादा स्टायलिश नहीं होती हैं. मतलब उनका लुक स्पोर्टी नहीं होता है. 125 सेगमेंट में कई बाइक मार्केट में बिक रही है जैसे Honda SP 125, Honda Shine, Bajaj Pulsar 125, Hero Glamour, Hero Passion Pro आदि. लेकिन इन सभी बाइक के लुक में वो बात नहीं है जो TVS Raider के लुक में है.

इसमें नए हेडलैंप जो LED हैं वो बाइक को अलग ही पहचान देते हैं. इसके अलावा इसके टैंक पर काले रंग की फिनिशिंग दी गई है जो किसी रेसिंग बाइक की तरह दिख रही है. ये आपको 4 कलर पीला, लाल, नीला और काला में मिल जाती है.

TVS Raider Technology

टीवीएस रैडर एक नई टेक्नोलॉजी के साथ मार्केट में आई है. इसमें कंपनी ने रिवर्स एलसीडी डिस्प्ले दी है जिसमें वो सभी जानकारी आपको मिलती है जो एक प्रीमियम बाइक में मिलती है. इसमें ट्रिप मीटर्स, डिस्टेन्स, इंडिकेटर, एवरेज स्पीड रिकॉर्ड. इसके बेस वेरिएंट में कुछ फीचर्स ही दिये गए हैं. लेकिन इसके टॉप वेरिएंट में आपको Bluetooth Function भी मिलने वाला है. इसके अलावा Call, SMS Alert, Navigation और अन्य फीचर्स भी देखने को मिलेंगे.

TVS Raider Specification

टीवीएस रैडर के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो कंपनी ने इसमें 125 सीसी का इंजन दिया है जो 3 वाल्व वाला है. ये इंजन 7500 आरपीएम पर 11.2 bhp की पावर और 6000 RPM पर 11.2 Nm टोर्क जनरेट करता है. इसमें 5 गियर दिये हैं जिंका ट्रांसमिशन काफी बढ़िया तरीके से काम करता है. कंपनी का कहना है कि इसकी टॉप स्पीड 99 KMPH है.

इस बाइक में दो मोड्स हैं. एक Eco है और दूसरा Power है. ये किसी Petrol Bike में शायद बहुत कम ऑफर किए जाते हैं. आमतौर पर इन्हें कार में ही दिया जाता है. इनमें ज्यादा फर्क तो नहीं है लेकिन यदि आप Eco Mode पर बाइक चलाएँगे तो आपको बढ़िया माइलेज मिलेगा. वहीं अगर आप Power Mode पर चलाएँगे तो आपको माइलेज कम मिलेगा.

Eco Mode में आपको Speed का भी फर्क मिलेगा. इसमें गाड़ी को स्पीड पकड़ने में टाइम लगेगा और आप टॉप स्पीड तक जल्दी नहीं पहुँच पाएंगे. वहीं Power Mode में आपको माइलेज तो कम मिलेगा लेकिन गाड़ी स्पीड बहुत जल्दी पकड़ेगी. Highway पर लंबे सफर के दौरान आप इस मोड का इस्तेमाल कर सकते हैं. बाकी शहर के लिए आप Eco Mode का इस्तेमाल कर सकते हैं.

TVS Raider Mileage

इस बाइक के माइलेज की बात करें तो कंपनी की ओर से Oil Start/Stop Technology के चलते ये बताया गया है कि इसका माइलेज 60 KMPL है. हालांकि इसका सही अंदाजा तो आप बाइक को इस्तेमाल करने के बाद ही लगा सकते हैं. लेकिन इस तरह की बाइक यदि 60 का माइलेज दे रही है तो इससे बढ़कर कुछ नहीं हो सकता. क्योंकि आजकल पेट्रोल काफी ज्यादा महंगा है.

TVS Raider Break System

इस बाइक में फ्रंट मे डिस्क ब्रेक दिया है और रियर में ड्रम ब्रेक है. इसके बेस वेरिएंट में आपको फ्रंट और रियर में सिर्फ ड्रम ब्रेक मिलते हैं. लेकिन यदि आप तेज स्पीड में बाइक चलाने के लिए ले रहे हैं तो आपको डिस्क ब्रेक के साथ ही बाइक को लेना चाहिए. ब्रेकिंग सेगमेंट में ये एक बढ़िया बाइक है. इसकी ब्रेकिंग टेक्नोलॉजी बढ़िया है. ये तेज स्पीड में ब्रेक लगाने पर भी अपना संतुलन नहीं खोती है.

TVS Raider Price

इस लेख में हम शुरू से ये कह रहे हैं कि TVS Raider एक कम बजट वाली बाइक है. इसके लुक्स और इसके स्पेसिफिकेशन को देखने के बाद आप ये तो अंदाजा लगा पाये होंगे कि इसकी कीमत कितनी होनी चाहिए. बजाज ने इसके बेस वेरिएंट को 77,500 रुपये की कीमत पर लांच किया है. ये दिल्ली का Ex Showroom price है. अलग-अलग राज्यों में ये इसकी कीमत और भी ज्यादा हो सकती है. इसके टॉप वेरिएंट की कीमत की बात करें तो 85,469 रुपये है. ये कीमत भी दिल्ली की एक्स शोरूम कीमत है.

कीमत के मामले में ये गाड़ी होंडा और बजाज की 125 सीसी की गाड़ियों को टक्कर दे रही है. इसका मुक़ाबला सीधे तौर पर बजाज पलसर से किया जाए तो कम नहीं होगा. 125 CC की रेसिंग बाइक की ही बात करें तो वो 80 हजार से 1 लाख रुपये या उससे भी ज्यादा कीमत पर आती है. लेकिन इस बाइक को आप लगभग 85,000 रुपये की कीमत में दिल्ली में खरीद सकते हैं.

Low Price Best Mileage Bikes 50 हजार से कम कीमत पर दमदार माइलेज वाली बाइक

वाहन रजिस्ट्रेशन कैसे ट्रांसफर करवाएँ, बाइक RC दूसरे के नाम करने का तरीका?

Indian AI Bike : बोलकर स्टार्ट होने वाली बाइक, राहुल शर्मा की एआई बाइक कंपनी

₹499 रुपये में बुक करें OLA e-Scooter, सरकार देगी Subsidy

स्टाइल और बजट दोनों के मामले में TVS Raider बेहतरीन है. अगर आप इसे खरीदते हैं तो आपको काफी स्पोर्टी लुक मिलेगा और देखने वाला आपकी बाइक की तारीफ जरूर करेगा. TVS Raider का फ्रंट लुक काफी हद तक TVS Apache की याद दिलाता है. पहली नजर में देखने में ही ये एक स्पोर्ट बाइक नजर आती है.

Related Posts

1 अप्रैल से बदल जाएंगे क्रेडिट कार्ड के नियम, जान लीजिए ये नियम

क्रेडिट कार्ड जरूरत कम और फैशन बहुत ज्यादा बन गया है आज के समय में अधिकतर व्यक्ति एक से अधिक क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते हैं हालांकि…

UPI Credit Line Service)

अकाउंट में नहीं है पैसे फिर भी ऐसे कर सकते हैं Online Payment

हम किसी दुकान पर कुछ सामान लेने जाते हैं तो कई बार अनजाने में हम पैसे ले जाना भूल जाते हैं उस समय हम अपने मोबाइल से…

Ayushman Card Apply Online

Ayushman Card Apply Online घर बैठे स्मार्टफोन से बनाएं आयुष्मान कार्ड

Ayushman Card Kaise Banaye In Hindi :- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत भारत सरकार ने आयुष्मान कार्ड योजना को प्रारंभ किया है. आयुष्मान कार्ड योजना के…

Whatsapp Channel Kaise Banaye Full Details In Hindi

WhatsApp Channel कैसे बनाएं? जानिए पूरी प्रोसेस

Whatsapp Channel Kaise Banaye Full Details In Hindi :- अब आप व्हाट्सप्प पर भी Channel बना सकते हैं. व्हाट्सप्प ने अपने Application में अपडेट देते हुए Channel…

payment fails on Google Pay how you will get refund

Google Pay पर पेमेंट हुआ फेल तो ऐसे मिलेगा रिफ़ंड

भारत में काफी सारे लोग गूगल पे का उपयोग करते हैं. कई बार जब आप Google Pay का उपयोग करते हैं और किसी को Payment करते हैं…

systematic-investment-plan-sip-kya-hai-kaise-sip-mai-paisa-investment-kare

SIP क्या है सिप में निवेश के फायदे Investment का तरीका

क्या आपने म्यूचुअल फ़ंड (Mutual Fund) का नाम सुना है? अगर सुना है तो आपने सिप (SIP) नाम भी सुना होगा. आजकल म्यूचुअल फ़ंड और सिप ये…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *