TVS का Full Form क्या है, TVS का मालिक कौन है?

TVS भारत की एक फेमस Bike Manufacturing Company है. ये अलग-अलग वेरिएंट की बाइक काफी कम कीमत में लाने के लिए फेमस है. तकनीक के मामले में भी ये दूसरी कंपनियों से आगे रहती है. आपमें से भी कई लोगों के पास टीवीएस की बाइक या स्कूटर जरूर होगा. टीवीएस के बारे में आज भी लोग ज्यादा नहीं जानते हैं. कई लोगों को पता नहीं है कि टीवीएस कहाँ की कंपनी है? टीवीएस का पूरा नाम क्या है? टीवीएस के मालिक कौन हैं? टीवीएस कौन से प्रॉडक्ट बनाती है?

कैसे शुरू हुई TVS Motors?

टीवीएस आज भारत की टॉप 3 ऑटोमोबाइल कंपनियों में शुमार है. और भारत में ये काफी फेमस भी है. इसकी रेसिंग सेगमेंट बाइक अपाचे को भारत में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. इस कंपनी की शुरुवात (TVS Success Story) की बात करें तो ये एक आटोमोबाइल कंपनी के रूप में शुरू नहीं हुई थी.

टीवीएस कंपनी को शुरू करने का श्रेय टी वी सुंदरम अयंगर (T.V. Sundaram Iyengar) को जाता है. 1910 के दशक में भारतीयों के लिए बस की यात्रा करना एक सपने जैसा था. ऐसे में टी वी सुंदरम ने साल 1911 में एक बस सर्विस की शुरुवात की जो मदुरै की पहली बस सर्विस थी. आगे चलकर इस बस कंपनी के अंडर कई बस और ट्रक शुरू किए गए. इस कंपनी को Southern Roadways नाम दिया गया.

साल 1962 में Sundaram Clayton कंपनी शुरू की गई. जिसे ब्रिटेन की कंपनी Clayton Dewandre Holdings के साथ शुरू किया था. ये कंपनी Brakes, Exhausts, Compressors और अन्य automotive parts बनाती थी.

साल 1976 में इस कंपनी ने अपना एक प्लांट होसुर में लगाया जहां इस कंपनी ने Moped बनाया और साल 1980 में देश का पहला टू सीटर मोपेड TVS 50 लांच किया. टीवीएस ने जापानी ऑटोमोबाइल कंपनी सुजुकी के साथ भी हाथ मिलाया और उनके सहयोग से भारत में साल 1989 में बाइक का प्रॉडक्शन शुरू किया. दोनों के सहयोग से भारत में Suzuki Supra, Suzuki Samurai, Suzuki Shogun, Suzuki Shaolin नाम की बाइक लांच की गई.

साल 2001 में सुज़ुकी और टीवीएस अलग-अलग हो गए. दोनों के बीच ये तय हुआ कि Suzuki 30 महीने तक भारत के Two Wheeler market में अपनी कोई भी बाइक नहीं लाएगा. इन दोनों के अलग होने के बाद कंपनी का नाम TVS Motors रखा गया.

TVS कहाँ की कंपनी है?

TVS किसी और देश की नहीं बल्कि भारत की ही कंपनी है. हालांकि इसने कुछ सालों तक तकनीक का ज्ञान लेने के लिए कुछ विदेशी कंपनियों की मदद जरूर ली थी लेकिन ये एक भारतीय कंपनी ही है. टीवीएस का मुख्यालय चेन्नई में है. 

टीवीएस के मालिक कौन हैं?

टीवीएस की स्थापना का श्रेय टी वी सुंदरम अयंगर (TVS company owner) को जाता है. उनके द्वारा ही ये कंपनी शुरू की गई थी जिसे बाद में उनके बेटों द्वारा आगे बढ़ाया गया. वर्तमान में वेणु श्रीनिवासन इस कंपनी के chairman और Managing Director हैं.

टीवीएस का पूरा नाम क्या है?

जब से हमने टीवीएस को देखा है तब से हम सिर्फ टीवीएस ही सुनते आ रहे हैं. इसका पूरा नाम जानने की हमने कभी कोशिश भी नहीं की क्योंकि हर किसी को लगता है कि टीवीएस का कोई फुल फॉर्म नहीं है. लेकिन टीवीएस का फुल फॉर्म (TVS Full Form) है जो Thirukkurungudi Vengaram Sundaram है.

TVS कैसे सफल हुआ?

TVS काफी लंबे समय से भारत में है और वर्तमान समय में काफी सफल (TVS Success Story) भी है. लेकिन इस सफलता के पीछे क्या राज है. इसे हम कुछ बिन्दुओं के माध्यम से समझ सकते हैं.

– टीवीएस ने शुरू से ही एक आम आदमी की जरूरत को समझा है और उसी के हिसाब से अपनी बाइक को बनाया है. एक आम व्यक्ति के लिए बाइक लेना एक सपने जैसा होता है लेकिन वो उसके बजट में आनी चाहिए. इसके लिए टीवीएस ने काफी सस्ती बाइक बनाने पर फोकस किया.

– वर्तमान में ही देखे तो मार्केट में सबसे सस्ती बाइक टीवीएस की ही है जो TVS स्पोर्ट्स है. इसकी कीमत 50 हजार रुपये से भी कम है जिसे ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में काफी पसंद किया जाता है.

– टीवीएस ने जहां सस्ती बाइक बनाने पर फोकस किया है वहीं नई तकनीक लाने का भी प्रयास किया है. टीवीएस कुछ सालों पहले ही TVS Jive बाइक लेकर आया था जो बिना Clutch की बाइक थी.

– टीवीएस ने बाइक के अलावा Moped पर भी अच्छा मार्केट कैप्चर किया है. भारत का पहला मोपेड टीवीएस ही लेकर आया था. और वर्तमान में TVS XL को काफी पसंद किया जा रहा है. कम रेंज में ये काफी अच्छा moped है.

– टीवीएस की अधिकतर बाइक को देखकर लगता है कि ये सिर्फ सस्ती बाइक बनाने पर ही फोकस करते हैं लेकिन ऐसा नहीं है. इनहोने रेसिंग के दीवानों के लिए Apache Series की बाइक भी लांच की है जो आज युवाओं की पसंद बन चुकी है.

– टीवीएस ने अपना हाथ थ्री व्हीलर में भी अपनाया है. वे मार्केट में रिक्शा लेकर आए जिसे काफी पसंद किया गया.

– टीवीएस अपने हर प्रॉडक्ट को इस तरह बनाता है कि वो लंबे समय तक चले और उसकी कीमत भी कम हो और वो दिखने में अच्छा हो. यही बाते हैं जो टीवीएस को सफल बनाती हैं.

विदेशी कंपनी को खरीदा

टीवीएस का बोलबाला भारतीय मार्केट में काफी ज्यादा है जिसके चलते टीवीएस ने ब्रिटेन की 122 साल पुरानी कंपनी Norton को खरीदा. इस कंपनी के स्कूटर भारत में अब टीवीएस ही बनाकर बेच रही है. टीवीएस के लिए ये सबसे बड़ा अचीवमेंट है. टीवीएस ने ये कंपनी अपनी विदेशी सब्सिडरी कंपनी के जरिये करीब 153 करोड़ रुपये में खरीदी.

टीवीएस के प्रॉडक्ट

टीवीएस के कई प्रॉडक्ट (TVS Best products) मार्केट में है जैसे स्कूटर, बाइक, मोपेड, इलेक्ट्रिक व्हिकल, थ्री व्हीलर. स्कूटर में सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर TVS Jupiter और Scooty Pep है. वहीं बाइक में TVS apache, Radeon, star city और sport है.

टीवीएस मोटर की अन्य कंपनियाँ

टीवीएस मोटर्स की कुछ अन्य कंपनियाँ (TVS Subsidiary Company) भी हैं जो TVS Motor Company, Sundaram Fasteners, Sundaram Clayton, TVS Srichakra, Wheels India, India motors Parts & Accessories, India Nippon Electricals, TVS Electronics, Sundaram Brake Linings हैं.

HDFC Case Study : गोडाउन से शुरू हुआ था, कैसे बना देश का सबसे बड़ा बैंक

Amul Success Story : कैसे बनी देश की सबसे बड़ी दूध कंपनी ‘AMUL’

IBM Success Story : आईबीएम का पूरा नाम क्या है, आईबीएम कहाँ की कंपनी है?

टीवीएस मोटर्स भारत की तीसरी सबसे बड़ी टू व्हीलर कंपनी है. वहीं ये दूसरी सबसे बड़ी exporter कंपनी है जो 60 देशों में अपने प्रॉडक्ट को एक्सपोर्ट करती है. टीवीएस सालभर में 4.95 मिलियन 2 व्हीलर का प्रॉडक्शन करती है.

Related Posts

1 अप्रैल से बदल जाएंगे क्रेडिट कार्ड के नियम, जान लीजिए ये नियम

क्रेडिट कार्ड जरूरत कम और फैशन बहुत ज्यादा बन गया है आज के समय में अधिकतर व्यक्ति एक से अधिक क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते हैं हालांकि…

UPI Credit Line Service)

अकाउंट में नहीं है पैसे फिर भी ऐसे कर सकते हैं Online Payment

हम किसी दुकान पर कुछ सामान लेने जाते हैं तो कई बार अनजाने में हम पैसे ले जाना भूल जाते हैं उस समय हम अपने मोबाइल से…

payment fails on Google Pay how you will get refund

Google Pay पर पेमेंट हुआ फेल तो ऐसे मिलेगा रिफ़ंड

भारत में काफी सारे लोग गूगल पे का उपयोग करते हैं. कई बार जब आप Google Pay का उपयोग करते हैं और किसी को Payment करते हैं…

systematic-investment-plan-sip-kya-hai-kaise-sip-mai-paisa-investment-kare

SIP क्या है सिप में निवेश के फायदे Investment का तरीका

क्या आपने म्यूचुअल फ़ंड (Mutual Fund) का नाम सुना है? अगर सुना है तो आपने सिप (SIP) नाम भी सुना होगा. आजकल म्यूचुअल फ़ंड और सिप ये…

home credit personal loan

Home Credit Personal Loan के लिए कैसे अप्लाई करें?

बुरा समय आने पर उधार की जरूरत कई बार पड़ती है. ऐसे में कई बार कुछ लोग हमारी मदद कर देते हैं लेकिन कई बार हमें उधार…

digital marketing

Digital Marketing क्या है, Digital Marketing में Career कैसे बनाएं?

आज के समय में सबके पास स्मार्टफोन और इंटरनेट है. कोई भी व्यक्ति यदि कोई चीज खरीदना चाहता है तो वो सबसे पहले उसे इंटरनेट पर सर्च…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *