ATM Card पर छपे 16 Digit में होती है खास जानकारी, ऐसे करें चेक

Online Payment करना हो या फिर अपने Bank Account से पैसे निकालना हो. हर काम के लिए ATM Card उपयोग में आता है. एटीएम कार्ड जिसे हम डेबिट कार्ड (Debit Card) भी कहते हैं उसके फ्रंट में आपको हर कार्ड में अलग-अलग तरह के 16 डिजिट दिखते हैं. कई लोग सोचते हैं कि ये एक खास अंक है जो आपके खाते से जुड़ा है. लेकिन ये पूरी तरह सच नहीं है. इस 16 अंक के कोड (ATM Card Number) में बहुत सारी जानकारी छिपी होती है जिसके बारे में आपको जरूर जानना चाहिए.

डेबिट कार्ड पर 16 डिजिट का क्या मतलब है?

डेबिट कार्ड अलग-अलग बैंक द्वारा दिये जाते हैं और उन पर अलग-अलग तरह के कोड लिखे होते हैं. लेकिन हर कार्ड पर 16 अंक का डिजिट जरूर होता है. इन 16 डिजिट के अलावा एक डेबिट कार्ड (16 Digit Number on atm card) पर बैंक का नाम, कार्ड धारक का नाम, स्मार्ट चिप, कार्ड एक्सपायर होने की तिथि, कार्ड बनाने वाली कंपनी का लोगो होता है. ये सभी जानकारी हमें देखने से समझ में आ जाती है लेकिन जो 16 डिजिट का नंबर होता है उसे हम देखकर ये पता नहीं लगा पाते कि उस नंबर का क्या इस्तेमाल है. तो चलिये जानते हैं कि डेबिट कार्ड पर 16 डिजिट का क्या मतलब होता है? या फिर डेबिट कार्ड पर 16 अंकों का कोड क्यों दिया जाता है.

आपको जो 16 डिजिट का नंबर दिया जाता है उसे चार भागों में बांटा जाता है. ऐसा इसलिए ताकि आप इन्हें आसानी से देख पाये. लेकिन इन्हें समझने के लिए भी आपको इन्हें चार हिस्सों में बांटना होगा. अब इसमें ऐसा जरूरी नहीं कि हर हिस्से में चार-चार अंक ही आए.

डेबिट कार्ड पर पहले डिजिट का मतलब

डेबिट कार्ड पर जो सबसे पहला अंक होता है उससे ये पता किया जा सकता है कि किस तरह की इंडस्ट्री ने इस कार्ड को जारी किया है. इसे मेजर इंडस्ट्री इडेंटिफ़ाई कहा जाता है. ये हर तरह की इंडस्ट्री के लिए अलग-अलग होता है. जैसे

1 होता है Airlines के लिए
2 होता Airlines और Financial इंडस्ट्री के लिए
3 होता है travel, entertainment और American express के लिए
4 होता है Visa के लिए जो एक कंपनी है.
5 होता है Mastercard के लिए जो एक डेबिट कार्ड बनाने वाली कंपनी है.
6 होता है Discover इंडस्ट्री के लिए
7 होता है पेट्रोलियम इंडस्ट्री के लिए
8 होता है Healthcare and communication इंडस्ट्री के लिए
9 होता है government institute के लिए

पहले 6 डिजिट का मतलब

पहले डिजिट से आप इसे इशू करने के वाली इंडस्ट्री के बारे में समझ सकते हैं. वहीं शुरू से लेकर 6 अंक से आप ये समझ सकते हैं कि किस कंपनी ने कार्ड को जारी किया है. जैसे भारत में अधिकतर कार्ड पर शुरुवात 4 या 5 नंबर से होती है. शुरू के अंक को छोड़कर उसके बाद के 5 अंक इश्यूअर आईडी होती है. जो कार्ड इशू करने वाली कंपनियों की होती है.

छठे अंक के बाद से आखिरी के 14वे अंक वो नंबर होते हैं जो कस्टमर के बैंक अकाउंट से जुड़े होते हैं. ये कस्टमर का बैंक अकाउंट नंबर नहीं होते लेकिन इन नंबरों को कस्टमर के बैंक अकाउंट से लिंक किया जाता है. ताकि मशीन ये पता लगा सके कि कार्ड किस अकाउंट का है. ये एक यूनिक नंबर होता है और कोई भी व्यक्ति इस नंबर के जरिये आपके बैंक अकाउंट नंबर के बारे में पता नहीं लगा सकता.

Debit और Credit Card क्या होते हैं, Debit और Credit कार्ड में क्या अंतर होता है?

Bajaj Emi Card कैसे बनवाएं, No Cost Emi Card क्या होता है

VISA, Maestro और Rupay Card क्या है, इनके क्या फायदे हैं?

आखिरी में दिया गया नंबर एक चेक सम नंबर होता है जिसकी मदद से ये पता लगाया जाता है कि आपका कार्ड वैलिड है या नहीं है. अब आप समझ गए होंगे कि कार्ड पर ये 16 अंक क्यों दिये जाते हैं और इनमें क्या जानकारी छिपी होती है.

Related Posts

1 अप्रैल से बदल जाएंगे क्रेडिट कार्ड के नियम, जान लीजिए ये नियम

क्रेडिट कार्ड जरूरत कम और फैशन बहुत ज्यादा बन गया है आज के समय में अधिकतर व्यक्ति एक से अधिक क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते हैं हालांकि…

UPI Credit Line Service)

अकाउंट में नहीं है पैसे फिर भी ऐसे कर सकते हैं Online Payment

हम किसी दुकान पर कुछ सामान लेने जाते हैं तो कई बार अनजाने में हम पैसे ले जाना भूल जाते हैं उस समय हम अपने मोबाइल से…

payment fails on Google Pay how you will get refund

Google Pay पर पेमेंट हुआ फेल तो ऐसे मिलेगा रिफ़ंड

भारत में काफी सारे लोग गूगल पे का उपयोग करते हैं. कई बार जब आप Google Pay का उपयोग करते हैं और किसी को Payment करते हैं…

systematic-investment-plan-sip-kya-hai-kaise-sip-mai-paisa-investment-kare

SIP क्या है सिप में निवेश के फायदे Investment का तरीका

क्या आपने म्यूचुअल फ़ंड (Mutual Fund) का नाम सुना है? अगर सुना है तो आपने सिप (SIP) नाम भी सुना होगा. आजकल म्यूचुअल फ़ंड और सिप ये…

home credit personal loan

Home Credit Personal Loan के लिए कैसे अप्लाई करें?

बुरा समय आने पर उधार की जरूरत कई बार पड़ती है. ऐसे में कई बार कुछ लोग हमारी मदद कर देते हैं लेकिन कई बार हमें उधार…

digital marketing

Digital Marketing क्या है, Digital Marketing में Career कैसे बनाएं?

आज के समय में सबके पास स्मार्टफोन और इंटरनेट है. कोई भी व्यक्ति यदि कोई चीज खरीदना चाहता है तो वो सबसे पहले उसे इंटरनेट पर सर्च…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *