Google को टक्कर दे रहा है ChatGPT सवालों का देता है सटीक जवाब

इंटरनेट पर किसी भी जानकारी को सर्च करना हो तो हम गूगल का इस्तेमाल करते हैं, गूगल पलक झपकते ही हमारे उस पूछे गए सवाल का या मांगी गई जानकारी का जवाब भी दे देता है. लेकिन अब एक ऐसा टूल या फिर कहे एक ऐसा AI Bot आ रहा है जो आपको गूगल से भी ज्यादा सटीक और अच्छे जवाब देगा. मतलब आप इससे जो पूछेंगे ये सिर्फ उसी का जवाब देगा. इसका नाम ChatGPT है और इन दिनों ये तेजी से पॉपुलर हो रहा है. 

गूगल पर जब हम किसी जानकारी को या किसी सवाल को सर्च करते हैं तो Google हमें झट से उसका उत्तर दे देता है लेकिन उत्तर देने का तरीका ऐसा है जो कभी-कभी हमारे मन को संतुष्ट नहीं कर पाता. 

जैसे आपने किसी सवाल को गूगल पर खोजा तो गूगल खुद से उसका उत्तर नहीं देता है बल्कि आपने सामने ढेरों लिंक ओपन कर देता है, जिसमें जाकर आपको अपना उत्तर खोजना होता है. ये प्रोसेस ठीक-ठाक है लेकिन इसमें समय काफी ज्यादा लगता है. 

कई बार तो ऐसा होता है कि आप जो खोजने आए थे उसे नहीं खोज पाते हैं और समय बर्बाद होता है, मतलब आप दूसरी चीजों में उलझ जाते हैं. ऐसा होने पर हमारा समय बर्बाद हो जाता है और हम जिस इनफार्मेशन की तलाश में आए थे वो भी नहीं मिल पाई. 

इस समस्या का समाधान लेकर एक नया AI Bot आया है जिसका नाम Chat GPT है. ये आपको वही जवाब देगा जिसकी आपको जरूरत होगी. 

ChatGPT क्या है?

ये एक Chat Bot है मतलब आप इससे बात कर सकते हैं और अपने सवाल का जवाब ले सकते हैं. ChatGPT एक मशीन या एक AI Based Software है जो अपने अंदर मौजूद जानकारी के आधार पर आपको इनफार्मेशन देता है. 

ChatGPT में GPT का मतलब Generative Pretend Transformer होता है. इससे आप इंसानों की तरह बातचीत कर सकते हैं और सटीक उत्तर पा सकते हैं. 

ये एक AI Based Chatbot है जो आपके द्वारा पूछे गए सवाल का सही-सही जवाब देता है. ये आपको उत्तर खोजने के लिए किसी लिंक पर रेफर नहीं करता है. बल्कि खुद से लिखकर जवाब देता है. इस पर दी गई जानकारी पर आप भरोसा भी कर सकते हैं. 

ये दुनिया में काफी तेजी से पॉपुलर हुआ है. पिछले महीने ही 30 नवंबर 2022 को इसे लांच किया गया था और इसने 5 दिन में 10 लाख यूजर्स बनाए हैं. जो अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के मुकाबले काफी ज्यादा है.   

ChatGPT कैसे काम करता है?

ChatGPT के काम करने का तरीका गूगल से बिल्कुल अलग है. एक तरफ गूगल आपको ढेर सारी लिंक देता है जानकारी को देखने के लिए वहीं ChatGPT आपके पूछे गए सवाल का एक दम सटीक जवाब देता है. मतलब ये आपको लिंक्स के जाल में उलझा के नहीं रखता है.

ChatGPT पर बस आपको टाइप करके सवाल पूछना होता है जैसे आप गूगल पर पूछते हैं ठीक वैसे ही. इसके बाद ये खुद टेक्स्ट के रूप में आपको उस सवाल का पूरा जवाब लिखकर देता है. इसे आप कई सारे कामों के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. 

1) आप इसका इस्तेमाल पढ़ाई में कर सकते हैं. आपको कोई मुश्किल सवाल समझ में नहीं आ रहा है या आप किसी खास प्रश्न का उत्तर जानना चाहते हैं तो ये आपके बहुत काम आ सकता है.1 

2) आपको किसी विषय पर निबंध (Essay) लिखना है तो आपको सिर्फ इससे कहना है ये आपको खुद से पूरा निबंध लिखकर दे देगा. इसे आप प्रिन्ट कर सकते हैं या फिर खुद से अपनी कॉपी में नोट कर सकते हैं।

3) आप एप्लीकेशन लिखने के लिए भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आपको बस एप्लीकेशन का टॉपिक लिखना है और पूरी एप्लीकेशन आपके सामने आ जाएगी. 

4) आपको यदि किसी खास को प्यार भरा खत लिखना है या आप उन्हें कोई स्पेशल मैसेज भेजना चाहते हैं और आपको समझ नहीं आ रहा है कि क्या भेजे तो आप इसकी मदद ले सकते हैं. 

5) गणित का कोई सवाल है और वो आपको बिल्कुल भी समझ नहीं आ रहा है तो आप उस सवाल को इस पर लिखकर सर्च कर सकते हैं ये पूरा उत्तर आपको बता देगा, साथ ही इसे हल करने का तरीका भी बताएगा. 

6) ऑफिस में बॉस को यदि किसी विशेष कार्य के लिए ईमेल भेजना है तो आप इसकी मदद लेकर वो ईमेल तैयार कर सकते हैं.1 

7) किसी विशेष मौके पर बोलने के लिए आपको किसी टॉपिक पर स्पीच तैयार करनी है तो उसमें ये टूल आपकी मदद कर सकता है. 

8)  ये आपको सभी जानकारी देता है लेकिन कोई ऐसी जानकारी नहीं देता जिससे नुकसान हो जाए. मतलब प्रतिबंधित जानकारियों को देने से ये मना कर देता है वहीं गूगल के साथ ऐसा कुछ नहीं है. 

ChatGPT पर अकाउंट कैसे बनाएं?

आप यदि ChatGPT का उपयोग करना चाहते हैं तो आप वेबसाइट के रूप में इसका उपयोग कर सकते हैं. उपयोग करने के लिए नीचे दिया गया प्रोसेस फॉलो करें. 

– सबसे पहले इस लिंक को ओपन करें.  (https://chat.openai.com/)

– इसके होमपेज पर आपको Try नाम का ऑप्शन दिखाई देगा. उस पर क्लिक करें. 

– आगे आपको Log in या Sign up करने के लिए कहा जाएगा. आप नए यूजर हैं तो Sign Up करें. 

– आगे आप अपनी Gmail ID के आधार पर Sign up कर सकते हैं. 

– आगे आपको अपना मोबाइल नंबर इसमें एंटर करना है ताकि यूजर को वेरीफाई किया जा सके.  

– मोबाईल नंबर डालने के बाद आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा, उसे यहाँ एंटर करें और इस ChatGPT का इस्तेमाल करें. 

 अपना रजिस्ट्रेशन पूरा करके आप ChatGPT का इस्तेमाल कर सकते हैं. इस पर आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है जैसे आप गूगल पर अपना सवाल सर्च करते हैं वैसे ही आप इस पर अपना सवाल सर्च कर सकते हैं और तुरंत, बिना भटके और बिना किसी लिंक पर क्लिक करके अपना जवाब पा सकते हैं. 

Similarweb क्या है? सिमिलर वेब के प्रमुख फीचर्स कौन से हैं?

DVR एवं NVR क्या है, दोनों में क्या अंतर है?

आप यदि हिन्दी में इसका इस्तेमाल करना चाहते हैं तो हिन्दी में भी इस्तेमाल कर सकते हैं. आप इससे अपना सवाल हिन्दी में या Hinglish में पूछ सकते हैं. आप जिस भी भाषा में इससे सवाल पूछेंगे ये उसी भाषा में जवाब देगा.   

Related Posts

image processing in hindi

Image processing क्या है, जानिए इमेज प्रोसेसिंग तकनीक के बारे में?

आप यदि कंप्यूटर पर ग्राफिक्स या फ़ोटो से संबंधित कार्य करते हैं तो आपने इमेज प्रोसेसिंग (Image Processing) के बारे में जरूर सुना होगा. सामान्य लोगों के…

what is protocol

Protocol क्या होता है, जानिए कैसे काम करता है Internet Protocol? 

कभी आपने सोचा है कि आपके डिवाइस पर आप दुनियाभर की जानकारी कैसे खोज पाते हो, आप एक डिवाइस से दूसरी डिवाइस तक अपना मैसेज या अपनी…

workstation computer kya hai

Workstation क्या होता है, जानिए Workstation के प्रयोग?

कंप्यूटर कई तरह के होते हैं जैसे लैपटॉप, पर्सनल कंप्यूटर (डेस्कटॉप) सुपर कंप्यूटर और वर्क स्टेशन. इनमें वर्क स्टेशन (Workstation computer in hindi) काफी खास है क्योंकि…

bitmap and svg

SVG और Bitmap क्या है, दोनों में क्या अंतर है?

इंटरनेट से आप यदि फ़ोटो डाउनलोड करते हैं तो आपने देखा होगा कि कई तरह Extension वाले फ़ोटो आपको मिलते हैं. जिनमें JPG, PNG, SVG आदि होते…

OSI Model

OSI Model क्या होता है, जानिए कैसे काम करती हैं OSI Model की सात लेयर्स?

नेटवर्किंग की दुनिया में कई ऐसे शब्द होते हैं जो हमारी समझ से बाहर होते हैं, न ही हम सीधे तौर पर इनका उपयोग करते हैं फिर…

TROJAN HORSE

Trojan Horse क्या है? Trojan Horse कैसे कंप्यूटर में घुसता है? 

What is Trojan Horse? ये सवाल हमेशा कंप्यूटर यूजर्स को परेशान करता है. Trojen Horse मालवेयर से जुड़ी एक टर्म है जिसके कारण काफी लोग परेशान है. …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *