क्या कभी अपने किसी स्मार्टफोन के डिजाइन में Gorilla Glass के बारे में पढ़ा होगा। तो हम आपको बता दे कोरनिंग ग्लास Smartphone की डिस्प्ले को सुरक्षा देने के काम आता है। जिसके कारण स्मार्टफोन के गिर जाने पर डिस्प्ले को जल्दी से टूटने से बचाता है. आज हम आपको कोरनिंग ग्लास के बारे में पहले कभी ना सुनी जानकरी बताने वाले है.
Corning ग्लास को आधुनिक और मजबूत ग्लास की श्रेणी में रखा जाता है। जिसको कोरनिंग नामक कंपनी कंपनी बनाती है.
आपको बता दे इस तरह के ड्रैगन ग्लास से भी इस तरह के ग्लास का निर्माण किया जाता है। लेकिन इनमे Gorilla Glass फेमस है। ताजा खबर की माने तो गोरिल्ला ग्लास की 5 जनरेशन हाल ही में लांच हुई है।
इसका वजन बहुत हल्का और पतला होने के साथ-साथ डैमेज रेजिस्टेंस भी है। वैसे, यह Glass Aluminum से तैयार किया जाता है। Gorilla Glass स्मार्टफोन के अलावा टीवी, पर्सनल कंप्यूटर, नोटबुक, स्मार्टवॉच आदि गैजेट की डिस्प्ले में भी उपयोग में लिया जाता है। इन ग्लास का निर्माण अमेरिका, कोरिया और ताइवान अदि देशो में किया जाता है। गोरिल्ला ग्लास सबसे पहले 2008 में लांच हुआ था। इसका इस्तेमाल सबसे पहले साउथ कोरियन कंपनी सैमसंग ने अपने स्मार्टफोन गैलेक्सी नोट 7 में किया था।
Contents